Wednesday 30 September 2015

रक्तदान के साथ हुई झंकार 2015 की शुरूआत


विश्वविद्यालय में अंतर संकाय एवं विभाग सांस्कृतिक प्रतियोगिता झंकार 2015 के अन्तर्गत लायंस क्लब जौनपुर द्वारा विश्व स्वैछिक रक्तदान की पूर्व संध्या पर बुधवार को फार्मेसी संस्थान में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में दो दर्जन विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने रक्तदान किया। शिविर में 75 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। झंकार 2015 के दूसरे दिन आईबीएम भवन में रंगोली, फेस पेटिंग एवं कोलाज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

शिविर का शुभारम्भ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस एवं महात्मा गांधी जी की जयंती है। उसके पूर्व यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर यहां के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस मानवीय सेवाधर्म के लिए विश्वविद्यालय परिवार लायंस क्लब का आभारी है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वैछिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया एवं रक्तदान से होने वाले लाभों के बारे में बताया। 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डा. क्षितिज शर्मा एवं डा. एस दास ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसी जागरूकता के लिए एक अक्टूबर को विश्व स्वैछिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। डा. एस दास ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से रक्तदान करने की अपील की। स्वागत चेयरपर्सन एसएम मुस्तफा, धन्यवाद ज्ञापन लायन अमित पाण्डेय, संचालन डा. एचसी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. एसपी तिवारी, डा. राजेश शर्मा, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. विनय वर्मा, आशीष गुप्ता, अशोक मौर्य, विवेक पाण्डेय, महेंद्र सेठ, पंकज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।