Friday 27 July 2018

कर्मचारी के निधन पर पीयू में शोक सभा

विश्वविद्यालय में माली के पद पर कार्यरत सभाराम की मृत्यु पर प्रशासनिक भवन के बाहर शुक्रवार को शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि सभा राम कर्मठ कर्मचारी थे ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।देवकली निवासी सभा राम की मृत्यु गुरुवार को बीमारी के कारण हुई थी। शोक सभा में वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डॉ के एस तोमर, रहमतुल्ला समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहें।

पीयू के महाविद्यालयों को 344 इकाइयां हुई आवंटित

विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों के लिए शासन ने पहले चरण में 344 इकाइयों का आवंटन किया है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में एनएसएस इकाइयों के आवंटन से इसकी गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो पाएंगीं। इसमें 54000 विद्यार्थी जुड़ेंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने बताया कि पहले चरण में जिन महाविद्यालयों में इकाइयों का आवंटन हुआ है वहां एनएसएस की गतिविधियां समय से और प्रभावी तरीके से प्रारंभ होंगी। जिसके अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण जैसे मुद्दों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं  गांव में जाकर ग्रामीणों को शौचालय प्रयोग के लिए जागरूक भी करेंगे।
शीघ्र ही अन्य महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाएं है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बापू बाजार जैसी योजना संचालित होती है जिसमें पूरे देश में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एक अलग छवि बनाई है।

Wednesday 25 July 2018

राम नाईक जी का व्यक्तित्व हमारे शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने गुरुवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ के के तिवारी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा लिखित पुस्तक चरैवेति चरैवेति भेंट की।
कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने चरैवेति चरैवेति पुस्तक पर चर्चा करते हुए कहा कि  राम नाईक जी का व्यक्तित्व हमारे शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने बहुत ही परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है कैंसर जैसी दुसाध्य बीमारी को मात दी और नई ऊर्जा के साथ काम किया। उन्होंने सदैव दूसरों को अवसर दिया है। आज भी वह इस उम्र में 12- 12 घंटे काम करते हैं जो हमारे लिए ऊर्जा एवं प्रेरणा के स्रोत है।

कुलपति ने परिसर के शोध संस्थानों का किया दौरा


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव ने मंगलवार  को परिसर में नवनिर्मित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह(रज्जू भैया) भौतिकीय  विज्ञान एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया। परिसर में शीघ्र ही बेसिक साइंस की कक्षाएं संचालित होनी है जिसमें एमएससी भौतिक,रसायन,गणित एवं अनुप्रयुक्त भूगर्भ विज्ञान की कक्षाएं चलेंगी। जिसके  लिए उच्च स्तर की सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध कराई जाएंगी।कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल डी शुक्ला के साथ प्रयोगशाला की स्थापना,शिक्षण पद्धति एवं अनुसंधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रो  शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर अपनी राय दी.इसके साथ ही संकाय भवन  में स्थापित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान का भी कुलपति ने निरीक्षण किया।बायो टेक्नोलॉजी विभाग के मशरूम उत्पादन एवं शोध केंद्र एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रयोगशालाओं में कुलपति ने विद्यार्थियों से बातचीत की।
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,वित्त अधिकारी एमके सिंह,प्रो मानस पांडे,प्रो रामनारायण, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।  

भेंट की पुस्तक 
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने  भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल डी शुक्ला को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक चरैवेति चरैवेति  भेंट की ।

Wednesday 4 July 2018

खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए कुलपतियों की हुई बैठक

29 अगस्त को राजभवन लखनऊ में आयोजित होगा समारोह

तीन विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन के लिए होंगे सम्मानित


राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को विश्वविद्यालय के  खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए राज भवन लखनऊ में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के खिलाड़ी सम्मानित होंगे।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी पिछले 4 वर्षों से राज भवन लखनऊ में खेल दिवस के अवसर पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होते आ रहे हैं।
खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक अतिथि गृह में बुधवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टी एन सिंह एवं राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने बैठक कर खिलाड़ी सम्मान समारोह के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने कुलपतिद्वय को कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। राजभवन में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, टीम प्रबंधकों एवं कोच की सूची एवं व्यवस्था  पर चर्चा हुई। पिछले बार खिलाड़ी सम्मान समारोह के अवसर पर पूर्वांचल एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के  खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए थे। इस बार राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा  में स्थान प्राप्त किए हैं। 
बैठक में वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिवद्वय  सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो एस एन शुक्ला,डॉ मनोज मिश्र, डॉ बृजेश सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ संतोष कुमार, रजनीश सिंह, अशोक सिंह  मौजूद रहे।