Thursday 30 August 2018

राज्यपाल के हाथों 41 खिलाड़ी, 10 टीम कोच, टीम प्रबंधक हुए सम्मानित


पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,फैज़ाबाद एवं  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में  बुधवार को राजभवन लखनऊ केगांधी सभागार में  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खिलाडी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया। इसके साथ ही 10 टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को आज लगातार पाँचवी बार राजभवन मेंसम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नाईक ने कहा कि विजयी होने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके शिक्षकों का हाथ  है। प्रगति के लिए मनोयोग एवं टीम वर्क की जरूरत है।और गति से आगे बढ़ने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद  का जन्मदिवस है। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने  तीन बार  ओलंपिक में  जीत दर्ज कराकर देश का मान बढ़ाया। आज का यह दिन संकल्प का दिन है और इस दिन कुछ और पाने के लिए संकल्प लेना होगा।
उन्होंने अपनी पुस्तक चरैवेति चरैवेति की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में जर्मन, फारसी, अरबी  और सिंधी भाषा में भी यह पुस्तक शीघ्र उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि जो चलता है उसका भाग्य चलने लगता है आपको भी जगत बंधु बनने के लिए सदा चलना पड़ेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि क्रीडा के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पूर्वी अंचल, अंतर विश्वविद्यालयीय तथा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओंमें अपेक्षित गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है । पूर्व वर्ष 2017  में भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय स्तर पर हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 29 पदक हासिल किए थे इस वर्ष पदकोंकी संख्या बढ़कर 41 हो गई है।उन्होंने कहा कि क्रीड़ा के क्षेत्र में आपकी सफलता संसाधनों का समायोजन नहीं है बल्कि खेल भावनाओं की ज्योति को प्रज्जवलित  कर सफल एवं स्वस्थ जीवन शैली की एक विधा है यह पूरे राष्ट्र एवं मानव को एक साथ पिरोती है।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर टी एन सिंह ने सम्मानित होने वाले  खिलाड़ियों का संक्षिप्त  परिचय प्रस्तुत किया।

राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति  प्रो  मनोज दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने खेल परिषद की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के साथ खिलाड़ियों शिक्षकों एवं अधिकारियों की ग्रुप फोटोग्राफी हुई। समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष  डॉ मनोजमिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव कुलाधिपति हेमंत राव, अध्यक्ष खेलकूद डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव,वित्त अधिकारी एम के सिंह, डॉ राजीव सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ राकेश यादव, प्रो बी बी तिवारी, प्रो बी डी शर्मा, प्रो वंदना राय, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय प्रताप सिंह, सचिव खेलकूद डॉ शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ विजय तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, कार्य परिषद, वित्त समिति एवं खेलकूद परिषद के सदस्यगण समेत तमाम लोग शामिल रहे।

इन्हें मिला सम्मान 

सम्मानित होने वाले  खिलाडियों में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला में पूर्वांचल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें पूनम खेमनार,ज्योति गोस्वामी,शेफाली साहू,कौम्या तिवारी,पूजा निमवात,बबिता मीना,पूनम मौर्या,पंकुल तोमर,आरजू सिंह,साधना यादव,चांदनी प्रजापति,सरिता यादव,शानवी अनिल भावना,प्रिया यादव,अंजली चौहान शामिल है जिन्हें राज्यपाल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया । टीम प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह,भानू प्रताप शर्मा, टीम कोच,गुलाब निषाद, सहायक टीम कोच सम्मानित हुए। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हॉकी पुरुष में  द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम के खिलाड़ी गुरमीत सिंह,अनिल कमार बिन्द्रा,राज कुमार पाल,मनीष कुमार,दीपक सिंह,शुभम सिंह,देवब्रत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश पाल,रामराज राम,शिवानन्द मौर्य,आदित्य यादव,मुकेश गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,कमलेश यादव,अंकित नाथ,प्रभाकर सिंह,अमित राजभर एवं रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रबन्धक,इन्द्रदेव, टीम कोच,डॉ0 नागेन्द्र पाठक, सहायक टीम कोच को सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय भारोत्तोलन (पु0/म0) प्रतियोगिता में गौरी पाण्डेय को प्रथम,राव बिलाल को द्वितीय अवं दीपक यादव को तृतीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया जायेगा। इनके टीम प्रबंधक डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संजय राय बतौर टीम कोच सम्मानित हुए।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय वुशू पुरुष में विनीत कुमार यादव को द्वितीय,धर्मेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,शैलेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,सुशील यादव को तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया गया। इनके मोहन चन्द्र पाण्डेय टीम प्रबन्धक व  शकील अहमद टीम कोच भी सम्मानित हुए।

Monday 27 August 2018

राजभवन में सम्मानित होने के लिए खिलाड़ी हुए रवाना


कुलसचिव ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी राजभवन में 29 अगस्त को होंगे सम्मानित  

विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी और 10 टीम कोच,  टीम प्रबंधक  29 अगस्त को राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह में राज्यपाल राम नाईक के हाथों सम्मानित होंगें। सोमवार को कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने खिलाड़ियों टीम कोच एवं टीम कोच को बधाई दी है।कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय का मान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है इसके लिए विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है।
खेल दिवस के अवसर पर इस बार राजभवन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए संयुक्त रुप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्रा, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ विजय तिवारी, डॉ के एस तोमर, संजय श्रीवास्तव,रजनीश सिंह, अशोक सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

41 खिलाड़ी, 10 टीम कोच, टीम प्रबंधक होंगे सम्मानित

इस वर्ष  सम्मानित होने वाले  खिलाडियों में  अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हॉकी पुरुष में  द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम के खिलाड़ी गुरमीत सिंह,अनिल कमार बिन्द्रा,राज कुमार पाल,मनीष कुमार,दीपक सिंह,शुभम सिंह,देवब्रत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश पाल,रामराज राम,शिवानन्द मौर्य,आदित्य यादव,मुकेश गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,कमलेश यादव,अंकित नाथ,प्रभाकर सिंह,अमित राजभर एवं रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रबन्धक,इन्द्रदेव, टीम कोच,डॉ0 नागेन्द्र पाठक, सहायक टीम कोच को सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला में पूर्वांचल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिसके खिलाडी भी सम्मानित होंगे। जिसमें पूनम खेमनार,ज्योति गोस्वामी,शेफाली साहू,कौम्या तिवारी,पूजा निमवात,बबिता मीना,पूनम मौर्या,पंकुल तोमर,आरजू सिंह,साधना यादव,चांदनी प्रजापति,सरिता यादव,शानवी अनिल भावना,प्रिया यादव,अंजली चौहान शामिल है। टीम प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह,भानू प्रताप शर्मा, टीम कोच,गुलाब निषाद, सहायक टीम कोच भी सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय भारोत्तोलन (पु0/म0) प्रतियोगिता में गौरी पाण्डेय को प्रथम,राव बिलाल को द्वितीय अवं दीपक यादव कोतृतीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया जायेगा। इनके टीम प्रबंधक डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संजय राय बतौर टीम कोच सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय वुशू पुरुष में विनीत कुमार यादव को द्वितीय,धर्मेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,शैलेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,सुशील यादव को तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया जाएगा। इनके मोहन चन्द्र पाण्डेय टीम प्रबन्धक व  शकील अहमद टीम कोच भी होंगे। 

Friday 24 August 2018

पत्रकारिता व्‍यावसायिक होने के बावजूद जनसरोकार को देती है अहमियत --प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह

विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में गुरुवार को पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकार विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह ने बतौर वक्ता  कहा कि आज की पत्रकारिता व्यवसायिक होने के बावजूद जनसरोकार को अहमियत देती है। आम से लेकर खास आदमी पत्रकारिता करने वालों से उम्मीद लिए बैठा है। नए दौर की चुनौतियों से निपटने हुए पत्रकार को आम जन भावना के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक मीडिया के बढ़ते चलन से पत्रकारिता करने वालों को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि भारत में हिंदी के समाचारपत्र अहिन्दीभाषी क्षेत्रों में भी प्रकाशित हो रहे है। पत्रकारिता में शब्द और लेखन शैली के माध्यम से आप अच्छे लेखक और साहित्यकार भी बन सकते हैं।  आज जिसके पास शब्द है और हिंदी का अच्छा ज्ञान है उसके लिए हिंदी भाषा और अन्य क्षेत्रों में समाचार पत्र में रोजगार के अच्छे अवसर हैं।
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता ने अपने सामाजिक सरोकार के कारण ही एक अलग छवि समाज में बनाई है।
व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय प्रताप सिंह ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ रुश्दा आज़मी, पंकज सिंह समेत विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

केरल आपदा में मदद को आगे आया विश्वविद्यालय


पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए नेक पहल की है।  विश्वविद्यालय के सभी  शिक्षक, कर्मचारी एवं  अधिकारी केरल वासियों की मदद करने के लिए उनके साथ एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद किए हैं।विश्वविद्यालय के  शिक्षक  एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया है।
उक्त हेतु कुलपति सभागार में मंगलवार को आपात बैठक बुलाई गई।  कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा में हम सब को अंदर से झकझोर दिया है।  पूरा देश एक परिवार है और अगर परिवार का कोई व्यक्ति कष्ट में है तो इसमें हम सभी को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया । इस सम्बन्ध उन्होंने बताया कि परिसर शिक्षक संघ  एवं विश्वविद्यालय परिसर कर्मचारी संघ ने इस आशय  का पत्र मुझे दे दिया है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह , प्रो वीडी शर्मा , प्रो मानस पांडेय ,प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,डॉ मनोज मिश्र ,प्रो अजय प्रताप  सिंह ,प्रो अशोक श्रीवास्तव ,प्रो वंदना राय,डॉ संतोष कुमार ,डॉ राजकुमार सोनी , अमलदार यादव ,स्वतंत्र कुमार,डॉ केएस तोमर ,संजय श्रीवास्तव ,रहमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे। 

Thursday 23 August 2018

छात्रावास में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्रौपदी एवं मीराबाई महिला छात्रावास में छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भारत माँ की रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से अटल बिहारी बाजपेई जी को याद किया । इसके साथ ही उन्होंने उनके आदर्श पथ पर चलने का प्रण किया।


चीफ वार्डन डॉ राजकुमार सोनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी ने भारत को एक नई दिशा दी। वह सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। इस अवसर पर वार्डन डॉ जान्हवी श्रीवास्तव एवं अनु त्यागी समेत छात्राएं उपस्थित रही।

Tuesday 21 August 2018

सफलता के लिए टीम वर्क जरुरी

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत  बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। मंगलवार को विद्यार्थी योग के विभिन्न आयामों से परिचित हुए।  
विक्टोरिया ट्रेनिंग फाउंडेशन ,चेन्नई की निदेशक   डॉ छाया सिंह द्वारा इंजीनयरिंग संस्थान के सभागार में प्राकृतिक  चिकित्सा से रोगों के  उपचार के बारे में बताया गया।उन्होंने कहा कि  जब तक हमारा तनाव रहित मन और हिंसा रहित समाज नहीं होगा तो हम इस संसार में शांति नहीं प्राप्त कर सकेंगे। विषय विशेषज्ञ निदेशक सी बी आई टी ,हैदराबाद डॉ रामचंद्रन रेड्डी  ने कहा कि  विद्यार्थियों को  अपने जीवन में निराश नहीं होना चाहिए । प्रतिस्पर्धा के इस युग में जहां कदम  कदम पर बहुत रुकावटें है। वहां हम कैसे अपने को कैसे प्रेरित कर  सकते है। 
मानव संसाधन और कॉरपोरेट ट्रेनिंग ,हैदराबाद की  डॉ अनुराधा धारा  ने कॉरपोरेट इथिक्स के बारे में बताया ।कहा कि हमें अपने प्रोफेशनल लाइफ में क्या सही है ? क्या सही नहीं है ? इसका फैसला अपने अंतरात्मा से करना चाहिए । हमें अगर सफल बनना है तो टीम वर्क में काम करना पड़ेगा।  अगर अपने अहंकार को काम में लाएंगे तो टीम वर्क में काम नहीं कर पाएंगे और सफल नहीं हो पाएंगे। इस अवसर पर शैलेश प्रजापति,संजय श्रीवास्तव ,रीतेश बरनवाल,,तुषार,अजय,वंदना,विशाल,पूनम आदि रहे । यह  कार्यक्रम टी आई क्यू आई पी – 3  के कोऑर्डिनेटर प्रो बी बी तिवारी के संयोजकत्व में आयोजित हुआ। 

Saturday 18 August 2018

पीयू में अटल जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि



मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा कूंच से क्यों डरूँ


भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के महाप्रयाण पर विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार की शाम श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया । 

श्रद्धांजलि सभा में कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि  भारत रत्न अटल जी ने सिद्ध कर दिया कि राजनीति में काम करते हुए भी सबका प्रिय बना जा सकता है।  अपने विपक्षियों को भी अपना प्रशंसक बना लिया था।  कुलपति ने कहा कि उन्होंने  स्कूल में पढ़ाई के समय होने वाले नाटकों में अटल जी का किरदार निभाया था  । अटल जी से हुई अपनी मुलाकातों की भी चर्चा की।उन्होंने विद्यार्थियों से अटल जी गुणों को सीखने की सलाह दी। 

प्रो बी बी तिवारी ने कहा कि युग पुरुष अटल जी अकेले ऐसे शख्स थे जो भारत को निरूपित करते थे। प्रबंध अध्य्यन संकाय के अध्यक्ष डॉ वी डी शर्मा ने कहा कि अटल जी ने देश के विकास को एक नई दिशा दी।जनसंचार विभाग की छात्रा सौम्या तिवारी ने अटल जी कविता मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा कूंच से क्यों डरूँ सुना कर नमन किया।
डॉ के एस तोमर ने कहा कि हमने एक हीरा खोया है जो सदैव हमें याद आते रहेंगे। 
श्रद्धांजलि सभा में अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित  किया।संचालन  जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने किया।


 इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो मानस पांडेय,प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो वंदना राय, प्रो राम नारायण, डॉ संदीप सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ संजीव गंगवार, राकेश यादव, संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ महेंद्र यादव ,डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ पुनीत धवन, राजीव कुमार,अमलदार यादव, समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी मौजूद रहे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी राजभवन में 29 अगस्त को होंगे सम्मानित



- विश्वविद्यालय   खिलाड़ी सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटा 


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी और 10 टीम कोच, प्रबंधक  29 अगस्त को राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह में राज्यपाल राम नाईक के हाथों सम्मानित होंगें। सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां में तेजी कर दी है।  कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने खिलाड़ी सम्मान समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।  सम्मानित होने वाले  खिलाडियों में  अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हॉकी पुरुष में  द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम के खिलाडी 
गुरमीत सिंह,अनिल कमार बिन्द्रा,राज कुमार पाल,मनीष कुमार,दीपक सिंह,शुभम सिंह,देवब्रत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश पाल,रामराज राम,शिवानन्द मौर्य,आदित्य यादव,मुकेश गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,कमलेश यादव,अंकित नाथ,प्रभाकर सिंह,अमित राजभर एवं रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रबन्धक,इन्द्रदेव, टीम कोच,डॉ0 नागेन्द्र पाठक, सहायक टीम कोच को सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला में पूर्वांचल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिसके खिलाडी भी सम्मानित होंगे। जिसमें 
पूनम खेमनार,ज्योति गोस्वामी ,शेफाली साहू,कौम्या तिवारी,पूजा निमवात,बबिता मीना,पूनम मौर्या,पंकुल तोमर,आरजू सिंह,साधना यादव,चांदनी प्रजापति,सरिता यादव,शानवी अनिल भावना,प्रिया यादव,अंजली चौहान शामिल है। टीम प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह,भानू प्रताप शर्मा, टीम कोच,गुलाब निषाद, सहायक टीम कोच भी सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय भारोत्तोलन (पु0/म0) प्रतियोगिता में गौरी पाण्डेय को प्रथम,राव बिलाल को द्वितीय अवं दीपक यादव कोतृतीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया जायेगा। इनके टीम प्रबंधक डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संजय राय बतौर टीम कोच सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय वुशू पुरुष में विनीत कुमार यादव को द्वितीय,धर्मेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,शैलेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,सुशील यादव को तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया जाएगा। इनके मोहन चन्द्र पाण्डेय टीम प्रबन्धक व  शकील अहमद टीम कोच भी सम्मनित होंगे।

शनिवार को हुई बैठक में वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,खेल सचिव शेखर सिंह, डॉ मनोज मिश्रा,डॉ राज कुमार, डॉ रामाश्रय शर्मा, देवेंद्र कुमार सिंह,विपिन चंद अस्थाना, डॉ अन्नू त्यागी, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ के एस तोमर, डॉ संजय श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, मोहन चद्र पांडेय, राजेश सिंह, अशोक सिंह  व अरुण सिंह मौजूद रहे। 

पीयू में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

                                                                     

विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने सरस्वती सदन पर झंडारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। भारत के नागरिक होने के कारण हम जहां भी जैसी स्थिति में  हो  सदैव राष्ट्र भावना के अनुरुप कार्य करना चाहिए। 
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो बी बी तिवारी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो वंदना राय, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ संतोष कुमार डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ पुनीत धवन, डॉ के एस तोमर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कुलपति ने 15 कर्मचारियों को किया सम्मानित

विश्वविद्यालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय के 15 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि सम्मानित होने वाले कर्मचारियों ने प्रदत्त कर्तव्य एवं दायित्वों को पूर्ण  जिम्मेदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया। उन्हें विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार  रुपए दिया गया. सम्मानित  होने वाले कर्मचारियों में एम एम भट्ट, रहमतुल्लाह, संजय श्रीवास्तव, रमेश पाल, श्याम श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, ओपी गुप्ता, सुशील प्रजापति, मोहम्मद अफसर, सितेश श्रीवास्तव, इसरार, केदार सिंह नेगी, कृष्ण कवल पांडे, सुरेश राम एवं मानजीत यादव रहे।

परिसर में हुआ पौधरोपण

मीराबाई छात्रावास में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने जामुन का पेड़ लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसकी रक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुक्तांगन में पौधरोपण किया इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए गए। छात्रावास में विद्यार्थियों द्वारा  हाथों में तख्तियां लिए
पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. महिला छात्रावास की वार्डन डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव एवं अनु त्यागी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव एवं विनय वर्मा की देखरेख में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Tuesday 14 August 2018

विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास



विश्वविधालय के एकलव्य स्टेडियम में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।  विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल , बैडमिंटन , खो – खो आदि खेलो में भी अपना प्रतिभाग किया । वहीं बीटेक  प्रथम वर्ष के कंप्यूटर साइंस , इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट के तहत सतहरिया गए। वहां  विद्यार्थियों ने लघु उद्योगों जैसे ऑयल इंडस्ट्री, न्योत्रिला रिफाइन, पी सी आई, पेस्ट कंट्रोल ,नेट वायर के बारे में जानकारी ली । इंजीनियरिंग राज्य विश्वविदयालय,इलाहाबाद के  प्रो प्रवीण प्रकाश  ने विद्यार्थियों  को अंग्रेजी भाषा में पत्राचार  तथा उद्बोधन के विषय पर चर्चा की । डॉ राजकुमार सोनी ने विद्यार्थियों को  बेसिक  गणित के बारे में ,  जानकारी दी । टी क्यू आई पी फेस – 3 के  कोऑर्डिनेटर प्रो बी बी तिवारी  के निर्देशन में विद्यार्थियों ने तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर  श्री सौरभ कुमार ,  सत्यम उपाध्याय ,वंदना सिंह ,जया शुक्ला, अजय मौर्य एवं  विशाल आदि उपस्थित रहे। 








एकता और समरसता का सन्देश, विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

हमारा घर आजायब घर बना है, सपोले आस्तीनों में पलें हैं....... 


पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक एकता और समरसता का सन्देश देने के लिए विद्यार्थियों ने  मानव श्रृंखला बनाई । जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  मुख्य द्वार से संकाय भवन तक दोनों तरफ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हाथ पकड़ कर राष्ट्र एकता के लिए संकल्पित हुए। 
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय  के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। पूरी दुनिया की नजर हमारे देश के हर घटनाक्रम पर है। ऐसे में एक सशक्त राष्ट्र के लिए आपसी भाईचारा और सौहार्द हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सबसे बड़ा राष्ट्र वंदन हमारी आपसी तालमेल और प्रेम में है। स्वतंत्रता  दिवस की वर्षगांठ पर देश की एकता के लिए हम सभी एकजुट हो। उन्होंने कविता के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति  पर विद्यार्थियों को सोचने पर  विवश किया।  उन्होंने कहा कि  हमारा घर आजायब घर बना है, सपोले आस्तीनों में पलें हैं। हमारा देश है  खूनों  नहाया,  यहां के लोग नाखूनों फलें हैं। मानव श्रृंखला में जनसंचार , व्यावहारिक मनोविज्ञान,माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ एसपी तिवारी, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ जान्हवी  श्रीवास्तव, डॉ मनोज पांडे, अन्नू त्यागी, सुधांशु यादव, विवेक पांडे, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ प्रभाकर सिंह  आदि  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर ने किया।



Friday 10 August 2018

21 दिवसीय अभिप्रेरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ



टेकिप-3 कार्य कलापों के परफॉरमेंस ऑडिट करने  पहुंचे प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागारमें  बी० टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु तीन सप्ताह तक चलने वाले अभिप्रेरण कार्यक्रम की शुरुआत हुईI  कार्यक्रम में  एन० आई० टी०  सूरथकल के प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन ने छात्रों को सफलता के अनेक गुर सिखाये I उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में  मानवीय मूल्यों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस  बात को आत्मसात करने  आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी०सी० पातंजलि  व्यक्तिव विकास पर  विद्यार्थियों से बात चीत की। 

 इसके पूर्व उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान में टेकिप-3 कार्य कलापों के परफॉरमेंस ऑडिट हेतु एन० आई० टी० सूरथकल, कर्नाटका से  प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन द्वारा ऑडिट के प्रथम दिन शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं  टेकिप कोर टीम के सदस्यों से गहन विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में टेकिप-3 के संस्थान के समन्वयक प्रोफेसर बी० बी० तिवारी ने  संस्थान की  प्रगति आख्या एवं टेकिप-3 के कार्य कलापों  को  प्रस्तुत किया I  इस अवसर पर डीन प्रोफेसर ए० के ० श्रीवास्तव ने   स्वागत  कियाI    प्रोफेसर गंगाधरन ने  शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से  वार्ता कर टेकिप गतिविधियों की जानकारियां हासिल की I ज्ञातव्य है कि प्रोफेसर गंगाधरन अपने इस त्रिदिवसीय दौरे में टेकिप के कार्यान्वयन के विविध आयामों पर जानकारी प्राप्त करेंगेI द्वितीय सत्र में प्रोफेसर गंगाधरन नें दस्तावेजों का अवलोकन किया  तथा प्रगति पर संतुष्टि जाहिर कीI  प्रोफेसर गंगाधरन नें प्रसन्नता व्यक्त किया कि संस्थान में प्लेसमेंट, वर्कशॉप, इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल विजिट, ट्रेनिंग आदि  सराहनीय है। अंतिम दिन प्रोफेसर गंगाधरन द्वारा संस्थान का भ्रमण, विभागाध्यक्षों से वार्ता एवं अपनी रिपोर्ट तैयार की जायेगीI इन समस्त गतिविधियों में प्रोफेसर ए० के ० श्रीवास्तव, डा० रजनीश भास्कर, डा० संतोष कुमार, डा० सौरभ पाल, डा० संजीव गंगवार, डा० कमलेश पाल, डा० अमरेन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थेI

रोवर्स रेंजर्स ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार किया- कुलपति

परिसर में  पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स  भवन में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने पौधरोपित  कर विश्वविद्यालय परिसर में  पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधरोपण कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स    के कैडेटों ने आंवला, नीम, बरगद, पीपल आदि के सौ  से अधिक पौधे रोपित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि पौधे रोपित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उनकी रक्षा करना है।   वृक्षों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है।  उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स  ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार किया है।  संस्थापक  लार्ड बेडेन पावेल ने  जो शुरुआत की थी आज वह वट वृक्ष का रूप ले चुका है।  उन्होंने कहा कि हमारे छात्र हर क्षेत्र का नेतृत्व कर रहें है। रोवर्स रेंजर्स   के समन्वयक डॉ जगदेव ने कहा कि पौधरोपण अभियान से हर महाविद्यालय को जोड़ा जाएगा।  इसके साथ ही आने वाले समय में रोवर्स रेंजर्स  की इकाइयों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर पौधरोपण की शुरुआत हो गई है जिसके अंतर्गत दस हजार पौधे विश्वविद्यालय एवं  महाविद्यालय में रोपित किए जाएंगे। कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त  अधिकारी एम के सिंह, डॉ के एस तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्र, हीरालाल यादव,डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ मनोज तिवारी, डॉ शशि मिश्रा,डॉ विजय तिवारी, डॉ अनुराग मिश्र, संजय श्रीवास्तव, भरत कुंवर समेत विभिन्न जनपदों के रोवर्स-रेंजर्स के पदाधिकारी व कैडेट मौजूद रहे।