Wednesday 30 January 2019

दस दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन


पूर्ण मनोयोग के साथ शोध करे शोधार्थी - कुलपति प्रो आद्या प्रसाद 

 विश्वविद्यालय के संकाय भवन में बुधवार को सामाजिक विज्ञान के शोधार्थियों के लिए शोध प्रविधियां विषयक 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। उक्त कार्यशाला भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। 
समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आद्या प्रसाद पांडे ने कहा कि भारत में गहन शोध की आवश्यकता है विदेशों में शोध का स्तर और अपने देश के शोध के स्तर में काफी अंतर है। हमारे पूर्वज अच्छे शोधार्थी थे हर कार्य में उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक था।
उन्होंने कहा कि शोधार्थी जिस भी क्षेत्र में शोध कर रहे हैं पूर्ण मनोयोग के साथ शोध करें। अपने  पुरातन ज्ञान का अध्ययन कर बहुत कुछ नवीनता के साथ समाज को दे सकते हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला शोधार्थियों द्वारा किये जाने वाले  कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाएगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो अविनाश पाथर्डीकर मौजूद रहे। 
कार्यशाला के निदेशक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं धन्यवाद् ज्ञापन किया। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।  
इस अवसर पर डॉ वीणा पांडेय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सचिन अग्रवाल,  डॉ मनोज पांडे,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी  समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Friday 25 January 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस





 विश्वविद्यालय में 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  सरस्वती  सदन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबको मिल कर कार्य करना होगा।  उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विश्व के बदलते परिवेश में हमने और भी मजबूती पाई है। विश्वविद्यालय को नए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और उसको पूरा करने के लिए सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को और विशेषकर विद्यार्थियों को तन-मन-धन से देश के उत्थान के लिए सक्रिय  होना  होगा।  इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल  ,वित्त अधिकारी एम के सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Thursday 24 January 2019

दृढ संकल्प के साथ आगे बढ़े बालिकाएं - कुलपति

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्राओं ने निकाली  रैली 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर  रेंजर्स  इकाई द्वारा गुरुवार को  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं ने रैली निकाला। इसके साथ ही बेटी देश की शान है, इस पर हम सब हम सब को अभिमान है नारे लगाए।
सरस्वती सदन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि बालिकाएं जिस  भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़े। उन्होंने कल्पना चावला, पीटी ऊषा, झाँसी की रानी, स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदिनल्यू के समर्पण पर भी प्रकाश डाला।
रोवर्स रेंजर्स भवन में रैली के समापन अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वंदना राय ने छात्राओं को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि बेटियां अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में शीर्ष  स्थान पर पहुंच चुकी है। प्रकृति ने उन्हें जो शक्ति दी है उसके बल पर निरंतर आगे बढ़ते रहे। 
रेंजर्स लीडर डॉ झांसी मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह, महामंत्री डॉ विजय कुमार  सिंह, डॉ के एस  तोमर, संजय श्रीवास्तव, शील निधि सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य समेत तमाम लोगों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 

Attachments area

Tuesday 22 January 2019

विश्वविद्यालय में मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती


विश्वविद्यालय परिसर के रोवर्स रेंजर्स  भवन में बुधवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस  की 122 वीं जयंती मनाई गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि नेता जी का व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। उनमें नेतृत्व की अद्वितीय क्षमता थी। उन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। उनका देश के प्रति त्याग, बलिदान और समर्पण विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना पैदा करता है। 
विश्वविद्यालय परिसर के रोवर्स रेंजर्स  के कैडेटों ने देश भक्ति के नारे लगा कर नेता जी को नमन किया। कैडेटों ने भी नेता जी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  जिला संयोजक डॉ मनोज तिवारी, डॉ के एस तोमर, रेंजर लीडर डॉ झांसी मिश्रा, डॉ आलोक दास, विनय वर्मा, संजय श्रीवास्तव, भरत कुंवर, अंजनी कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Monday 21 January 2019

शोध में उत्साह के साथ समर्पण भी जरूरी


विश्वविद्यालय के संकाय भवन में सोमवार को सामाजिक विज्ञान के शोधार्थियों के लिए शोध प्रविधियां विषयक 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।  उक्त कार्यशाला भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की गई है। 
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने कहा कि शोधार्थी बहुत उत्साहित होता है शोध में उत्साह के साथ समर्पण का होना भी बहुत जरूरी है। शोधार्थी को  विषय का समग्र अध्ययन करना चाहिए । शोध समाज को प्रभावित करें यह सबसे महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि इंटरनेट के युग में ऑनलाइन सामग्रियों का शोध में दुरुपयोग बढ़ा है। 

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि शोधार्थी के लिए शोध कार्य एक साधना है।  शोधार्थी अपने परिश्रम से ज्ञान के समुद्र में एक बूँद डालता है। उन्होंने कहा कि देश और सामजिक जरूरतों के मुताबिक शोध होने चाहिए। यह कार्यशाला शोधार्थियों को एक नया नजरिया देगी। 
इसी क्रम में  भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद के पर्वेक्षक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निजामुद्दीन ने कहा कि किसी भी देश के प्रगति की पहचान  शोध से होती है। रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य प्रो आर एस सिंह ने वैज्ञानिक शोध प्रविधियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक प्रो अजय द्विवेदी ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों का स्वागत किया।   धन्यवाद् ज्ञापन डॉ आशुतोष सिंह एवं संचालन अन्नू त्यागी ने किया।  
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, प्रोफेसर बीडी शर्मा, प्रोफेसर वंदना राय, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, सह संयोजक डॉ मनोज पांडेय, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, सुधीर उपाध्याय, डॉ जान्हवी  श्रीवास्तव समेत प्रतिभागी मौजूद रहे। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में सोमवार को सामाजिक विज्ञान के शोधार्थियों के लिए शोध प्रविधियां विषयक 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।  उक्त कार्यशाला भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की गई है। 

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने कहा कि शोधार्थी बहुत उत्साहित होता है शोध में उत्साह के साथ समर्पण का होना भी बहुत जरूरी है। शोधार्थी को  विषय का समग्र अध्ययन करना चाहिए । शोध समाज को प्रभावित करें यह सबसे महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि इंटरनेट के युग में ऑनलाइन सामग्रियों का शोध में दुरुपयोग बढ़ा है। 

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि शोधार्थी के लिए शोध कार्य एक साधना है।  शोधार्थी अपने परिश्रम से ज्ञान के समुद्र में एक बूँद डालता है। उन्होंने कहा कि देश और सामजिक जरूरतों के मुताबिक शोध होने चाहिए। यह कार्यशाला शोधार्थियों को एक नया नजरिया देगी। 
इसी क्रम में  भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद के पर्वेक्षक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निजामुद्दीन ने कहा कि किसी भी देश के प्रगति की पहचान  शोध से होती है। रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य प्रो आर एस सिंह ने वैज्ञानिक शोध प्रविधियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक प्रो अजय द्विवेदी ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों का स्वागत किया।   धन्यवाद् ज्ञापन डॉ आशुतोष सिंह एवं संचालन अन्नू त्यागी ने किया।  
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, प्रोफेसर बीडी शर्मा, प्रोफेसर वंदना राय, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, सह संयोजक डॉ मनोज पांडेय, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, सुधीर उपाध्याय, डॉ जान्हवी  श्रीवास्तव समेत प्रतिभागी मौजूद रहे।

Thursday 17 January 2019

युवा संसद पर्व के लिए किया प्रोत्साहित


18 जनवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के नवाचार केंद्र में खेल मंत्रालय की ओर से युवा संसद पर्व का आयोजन किया गया है । इस आयोजन में 18 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म विद्यार्थी भर सकते हैं । इसके आवेदन के लिए 18 से 25 वर्ष आयु सीमा तय की गई। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख द्वितीय पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख और तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा।
समन्वय राकेश कुमार यादव ने बताया कि डिजिटल स्क्रीनिंग केंद्र के अंतर्गत आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और इलाहाबाद के 10 और पूर्वांचल के जिलों के प्रतिभागियों के लिए डिजिटल स्क्रीनिंग जूरी मेंबर के 4 सदस्य का चयन किया गया है। जिनके माध्यम से डिजिटल स्क्रीनिंग द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से 12 से 18 जनवरी तक 15 जिलों का होगा। प्रतिभागियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होगी , वही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब के माध्यम से माई गवर्नमेंट पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। 
ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले प्रतिभागियों का स्क्रीन ऑनलाइन से होकर 12 से 18 जनवरी को गुजरना होगा, ऑफलाइन स्क्रीन 17 से 19 जनवरी 2019 को टीडी महिला महाविद्यालय जौनपुर में होगा युवा संसद कार्यक्रम इस प्रकार की कृत्रिम संसद का रूप होगी जिसमें  प्रतिभागी सांसद की भूमिका का निर्वहन करेंगे। डिस्टल स्क्रीनिंग के चार विषय है प्रथम स्वच्छता और गिव इट अप प्रेरक परिवर्तन दूसरा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति तीसरा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के माध्यम से गरीबी को कम करना जन धन और मुद्रा योजना , चतुर्थ बीज से बाजार तक और भूमि पर प्रयोगशाला। जिससे किसानों की आय दोगुनी की जा सके उक्त विषय में अभ्यर्थी अपना वीडियो स्क्रिप्ट तैयार करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  वेबसाइट पर अपलोड करेंगे इसके बाद उस वीडियो स्क्रिप्ट के माध्यम से उनका स्क्रीनिंग किया जाएगा और अग्रिम कार्यक्रम में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में प्रतिभाग के लिए चयन किया जाएगा।इस अवसर पर डाँ. राजीव कुमार, डाँ.सुनील कुमार,डाँ.झासी मिश्रा,डाँ आलोक दास, डाँ विवेक पाँडेय आदि ने कार्यक्रम के सँबँध मेँ बताया। अभिनव गुप्ता, दीपक यादव, प्रशांत गुप्ता प्रशांत सक्सैना, अवनीश वर्मा ने ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने विनय वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया 

Monday 14 January 2019

सफलता के लिए व्यावहारिक ज्ञान जरूरी - कुलपति


विश्वविद्यालय मेँ चल रहे प्रादेशिक स्तर का पांच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स मूट के चौथे दिन सोमवार को परिसर स्थित मुक्तांगन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोवर्स/ रेंजर्स मूट में  प्रदेश के 15 मंडलों के रोवर्स/ रेंजर शामिल हुए। रोवर्स रेंजर्स को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो डॉ राजाराम  यादव ने कहा कि जीवन के हम कितना भी अध्ययन कर ले व्यावहारिक ज्ञान नहीं के बिना हम सफल नहीं हो सकते।  रोवर्स रेंजर्स से जुड़ने के बाद विद्यार्थियों को कठिन परिस्थियों में रास्ता निकालने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी काम को करते समय छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

प्रादेशिक मंडल कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार प्रादेशिक स्तर का रोवर्स रेंजर का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। गाइड कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मूट में पोस्टर, निबंध, प्रश्नोत्तरी, प्राथमिक सहायता, कैम्प फायर, प्रोजेक्ट, झांकी समेत तेरह प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। रेंजर्स की प्रतियोगिताओं में  गाज़ीपुर प्रथम, आज़मगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय एवं रोवर्स में आज़मगढ़ जनपद को प्रथम, जौनपुर को द्वितीय एवं वाराणसी को तृतीय स्थान मिला। दोनों संवर्ग में चैम्पियन का ख़िताब आज़मगढ़ जनपद को मिला। कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। 

धन्यवाद ज्ञापन  डॉ जगदेव एवं सञ्चालन घनश्याम दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, राकेश यादव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुरेश प्रताप तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुधीर उपाध्याय, डॉ शफ़ीउज़्ज्मा, रविंद्र कौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज तिवारी, डॉ शशि कुमार मिश्र, डॉ कृष्णा सिंह ,मोहम्मद सादिक,एम एम भट्ट,संजय श्रीवास्तव, आरके जैन, समेत विभिन्न जनपदों के रोवर्स रेंजर के लोग मौजूद रहे। 

Saturday 12 January 2019

पीयू में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह















बने चरित्रवान तब होगा देश  महान-स्वामी रामदेव 

---उमड़ी युवाशक्ति -देश भक्ति के नारों से  गूंजा परिसर 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस में बड़ी तादात में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिरकत की। योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ विद्यार्थी योग कर आनंदित हो  उठे।  देश भक्ति के नारों से  पूरा विश्वविद्यालय परिसर गूंज रहा था। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर के आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि युवा सच्चे मार्ग पर चले और इतना ही नहीं सच्चे मार्ग पर चलने वालों को ताकत दे। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि शरीर से बलवान, मस्तिष्क से प्रज्ञावान, हृदय से श्रद्धावान, ऐश्वर्य से धनवान और आचरण से चरित्रवान, तब होगा मेरा भारत महान। देश में ज्ञान, विज्ञान, अनुसन्धान की कमी नहीं है लेकिन विश्वगुरु बनने के लिए हमें अखंड, प्रचंड पुरुषार्थ की जरूरत  है। यह युवा ही दे सकते है।  इसके लिए हमें  विवेकानंद के ध्येय वाक्य उठो, जागों और तब तक चलते रहो जब तक मंजिल न मिल जाये के अनुसरण की जरूरत है । यह कार्य  योग से मजबूत किये शरीर   बिना संभव नहीं। उन्होंने युवाओं को संकल्प दिलाया कि  हम कभी जात -पात ,मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे। 
विशिष्ट अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि बाबा रामदेव के योग से एक असंस्कारिक व्यक्ति जिसको डाक्टरों ने जवाब दे दिया था वह ठीक हो गया क्योंकि योग ही संसार की भोगवृत्ति को मिटाता है।  हमारे देश के युवाओं में आत्मबल और चरित्रबल है जिसमें हमारी पहचान है। जबकि पाश्चात्य संस्कृति की पहचान सुन्दर पैकिंग में है।  उन्होंने कहा कि युवा नौकरी के पीछे भागना छोड़ कर मालिक बने।  स्वरोजगार को अपनाएं। 

कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने स्वामी रामदेव का स्वागत अपने  गीत जयति  जयति से किया। उन्होंने कहा कि भारत आध्यात्मिक राष्ट्र है लेकिन पश्चिम के देश आर्थिक प्रगति कर रहे है। इसके लिए हमने स्वामी विवेकानंद के विचारों से सीख लेने की जरुरत है। उन्होंने देश भक्ति के गीत सुनाये। उन्होंने  कहा कि हमारे यहां  के विद्यार्थियों में वसुधैव कुटुंबकम की भावना होनी चाहिए तभी हम विश्व का नेतृत्व कर सकेंगे। 
कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजन के समन्वयक राकेश यादव ने स्वागत भाषण के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों को गिनाया। रोवर्स रेंजर के समन्वयक डॉ जगदेव ने भी सम्बोधित किया। समारोह का सञ्चालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने किया। 

समारोह में स्वामी रामदेव ने मंच से विद्यार्थियों को योग कराया। योग के साथ साथ वे जोश भी भरते रहे।  ताड़ासन, शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन, पश्चिमी ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, कपाल भाति एवं अनुलोम विलोम कराया। हाथों के बल पर चल कर दिखाया तो तालियों से समारोह गूंज उठा।  
समारोह में आजमगढ़ मऊ गाजीपुर जौनपुर जनपद के महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाए भारी संख्या में शामिल हुए। इसके साथ ही रोवर्स रेंजर्स के कैडेटों ने  तालियों की गड़गड़ाहट से स्वामी रामदेव का स्वागत किया।
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल, वित्त अधिकारी श्री एम०के० सिंह, डॉ अंशुमाली जी, मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश जी , प्रो बी बी तिवारी, प्रो रंजना प्रकाश, प्रो  हरि प्रकाश,डॉ राजीव प्रकाश सिंह,डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह,प्रो०अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार,डॉ उदय भान,डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव,डॉ मनराज यादव, आचार्य संजीव जी, अचल हरिमूर्ति, दुर्गेश ,रामाशीष,सुनीता, संदेश योगी, के०एस०तोमर, संजय श्रीवास्तव समेत तमाम महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक, विद्यार्थी मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सम्मान 

- उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों को सम्मानित किया गया 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी महाराज  एवं कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने स्वामी विवेकानंद पुरस्कार 2017 -18  उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों को दिया गया।  
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में आज़मगढ़ जनपद के  गया प्रसाद राजकीय स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की सत्या पांडे, नैना देवी महाविद्यालय के उत्तम पटेल, ओम प्रकाश मिश्रा स्मारक पीजी कॉलेज के नीरज यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जौनपुर जनपद के आर एस के डी पी जी कॉलेज के सत्यम सुंदरम मौर्य, शिया कॉलेज की शरीयत फातिमा एवं सहकारी पीजी कॉलेज  के विवेक कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गाजीपुर जनपद के सुखदेव किसान महाविद्यालय  के विनय गोस्वामी एवं राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रीतम खरवार सम्मानित हुई।
मऊ जनपद के राम बचन सिंह राजकीय महिलाविद्यालय की जया सिंह एवं लालसर कृषक महाविद्यालय की संदीप कुमार चौहान को प्रशस्ति पत्र मिला।
इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारियों को भी  उत्कृष्ट कार्य के लिए  प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया।आजमगढ़ जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय ज्योति कुमारी शिवा डिग्री कॉलेज के डॉ अवधेश गिरी एवं गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज की डॉ दीपा वर्मा को प्रशस्ति पत्र मिला।
जौनपुर जनपद से डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के डॉ अवधेश कुमार, तिलकधारी महिला महाविद्यालय की डॉ मधुलिका सिंह एवं फार्मेसी संस्थान के डॉक्टर विनय कुमार सम्मानित हुए।
गाजीपुर जनपद से स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के डॉ विनय  कुमार ओझा एवं हिंदू पीजी कॉलेज के डॉ अखिलेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
मऊ जनपद के पब्लिक शहर पीजी कॉलेज की डॉ दीपशिखा शुक्ला एवं राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की डॉ जोहरा जमाल को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही आजमगढ़ के अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, गंगा गौरी पीजी कॉलेज, आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।जौनपुर जनपद के फरीद उल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज तिलकधारी महिला महाविद्यालय एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ,गाजीपुर जनपद के आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्यालय एवं राजकीय महिला पीजी कॉलेज को पुरस्कृत किया गया।मऊ जनपद के राजीव गांधी महिला महाविद्यालय एवं शहीद और अक्षयबर मल्ल महिला विद्यालय को पुरस्कृत किया गया।इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योदान के लिए  डॉ गीता सिंह, डॉ राकेश यादव और डॉ अनुराग मिश्रा,डॉ झाँसी मिश्रा  सामजिक क्षेत्र में योगदान क लिए शीलनिधि सिंह, राजन गुप्ता, अशोक कुमार यादव, युवा कवि विशाल  चौबे,  रोवर्स रेंजर के पार्थ, साथ ही प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग के छात्र छात्राओं एवं  खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। 


समारोह  में  बने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड 

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  महर्षि पतंजलि स्वदेशी प्रांगण मेँ शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बने । यह घोषणा गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के एमडी आलोक सिंह ने की । उनके अनुसार विश्वविद्यालय के इस प्रांगण में एक लाख से अधिक लोगों ने शनिवार को एक साथ ताड़ासन, अर्ध चक्रासन और पादहस्तासन कर यह नया रिकार्ड बनाया है । समारोह के अंत में उन्होंने मंच से इस आशय  की घोषणा की। 

कुलपति ने पढ़ा राज्यपाल का सन्देश 

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने सन्देश को कुलपति प्रो डॉ राजाराम ने पढ़ा।  30 दिसंबर को प्रेषित सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण युवा दिवस में आना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 

सांदीपनि महिला छात्रावास का शिलान्यास

जौनपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में  योग गुरु स्वामी रामदेव ने सांदीपनि महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर  जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी महाराज, कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल, वित्त अधिकारी श्री एम०के० सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार की सुबह पतंजलि पीठ के अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें योग ऋषि बाबा रामदेव ने कहा कि हमें ऐसे व्यकतित्वा का निर्माण करना है जो राष्ट्र धर्म में सहायक हो। 

प्रांगण का हुआ नामकरण 

विश्वविद्यालय परिसर के जिस प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने योग किया उसका नाम अब महर्षि पतंजलि स्वदेशी प्रांगण होगा।  कुलपति प्रो राजाराम यादव ने इसकी घोषणा  की। 

Friday 11 January 2019

राष्ट्रीय युवा महोत्सव की पूर्व संध्या पर हुआ रोवर रेंजर मूट का उद्घाटन

रोवर्स/ रेंजर्स  के स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रृंखला


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मेँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव की पूर्व संध्या पर पांच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स मूट का उद्घाटन शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने किया । इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाई। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर रोवर रेंजर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि रोवर रेंजर के स्वयं सेवकों में देशभक्ति का जज्बा होता है। ऐसे लोग हमेशा अपनी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं। कुलपति जी पन्ना धाय का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में समर्पण की भावना होनी जरूरी है तभी देश उन्नति कर सकता है।
इसके पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत पोस्टर, निबंध ,क्वीज ,कैंप फायर, वर्दी ,किम्स गेम, स्किल ओ रामा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंडलो से 502 रोवर्स/ रेंजर्स प्रतिभाग करेंगे।  समारोह का संचालन डॉक्टर हीरालाल और धन्यवाद ज्ञापन रोवर रेंजर के संबंध डॉक्टर जगदेव ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , वित्त अधिकारी एमके सिंह, मनोज तिवारी, मोहम्मद सादिक, राकेश कुमार, डॉक्टर सफी उजमा, सुरेश प्रसाद तिवारी, रविंद्र कौर ,मोहम्मद सादिक, राकेश कुमार मिश्रा, शिव प्रताप सिंह , भरत कुमार तथा अंजनी तिवारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियां पूरी, आयोजन के लिए तैयार विश्वविद्यालय

स्वस्थ मस्तिष्क के लिए आध्यात्मिक और  नैतिक संचार जरूरी - कुलपति 

 विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस की  तैयारी पूरी हो चुकी है। कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों  के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी महाराज के सम्बोधन से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए आध्यात्मिक एवं नैतिक संचार आज की आवश्यकता  है।  विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए तत्पर है।उन्होंने  कहा कि विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नई ऊर्जा देगा।  कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वयक डॉ राकेश यादव एवं सह समन्वयक डॉ राजकुमार सोनी के साथ विभिन्न समितियों के संयोजकों की बैठक हुई। बैठक में डॉ राकेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस में विभिन्न जनपदों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गई है। जौनपुर और सुल्तानपुर मार्ग से आने वाले वाहन आईटीआई सिद्दीकपुर परिसर में, आजमगढ़, वाराणसी से आने वाले वाहन जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर, गाजीपुर, मऊ और  प्रयागराज से आने वाले वाहन पुलिस चौकी विश्वविद्यालय परिसर में खड़े होंगे।  शाहगंज की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए  सूर्यबली महाविद्यालय देवकली चिन्हित है। भीड़ बढ़ने पर गुलाबी देवी महिला महाविद्यालय सिद्दीकपुर परिसर को वाहनों निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम के बगल के मैदान में शनिवार को 11:00 बजे सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज युवाओं को योग भी कराएंगे।उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपद के स्वयंसेवक सेविकाएं कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश जी  ने भी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसे  ऐतिहासिक समारोह का आयोजन अपने आप में गौरव की बात है।  
इस बीच दूसरी तरफ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया जिसमे प्रमुखरूप से एसपी शहर डॉ अनिल पांडेय, एसडीएम सदर मंगलेश दूबे, सीओ सदर विनय द्विवेदी शामिल थे। 
 विभिन्न गतिविधियों और बैठकों में वित्त अधिकारी एमके सिंह ,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल  आदि  शामिल रहे।
Attachments area

Thursday 10 January 2019

सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों को कंपनियों की मांग के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से चल रही कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ।सात दिवसीय कार्यशाला में प्रबंध इंजीनियरिंग एमसीए विज्ञान एवं बी फार्मा के 850 विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निर्देशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आयोजित किया गया था। विद्यार्थियों को कंपनियों के मांग के अनुरूप तैयार किया जा सके इसके लिए प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई। 
विप्रो सर्टिफाइड ट्रेनर सनी सचदेवा ने बी टेक एवं एमसीए के विद्यार्थियों को रोजगार पर कार्यक्रम, ग्रुप डिस्कशन, व्यक्तिगत साक्षात्कार, बॉडी लैंग्वेज आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार में बहुत तेजी से बदलाव आ रहे है। इस बदलाव को सकारात्मक रूप से लेते हुए हमें तैयार होना है। विद्यार्थी ज्ञान अर्जन के साथ अपने को अच्छे तरह  प्रस्तुत करे यह जरुरी है। 


वहीं जयपुर से आए अपलव सक्सेना सौरभ एवं काजल सिंह ने फार्मेसी एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को प्रस्तुतीकरण से लेकर रिज्यूम लेखन की विभिन्न बारीकियों से परिचित कराया।एमसीए के विद्यार्थियों को प्रशिक्षक सौरभ सिंह सूरज पांडे एवं नीलाद्री दास ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एवं कंप्यूटर से जुड़े विभिन्न पक्षों की जानकारी दी।

पीएचडी के लिए अब 31 तक दे सकेंगे आवेदन

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश  परीक्षा 2018 में अर्ह  अभ्यर्थी एवं प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान किए गए समस्त अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है।  महाविद्यालय द्वारा विभागीय शोध समिति संपन्न कराने की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी की गई है।  इसके साथ ही प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों का आवेदन महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय  में 20 मार्च तक प्रस्तुत करेगें। यह निर्णय पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति  की बैठक में गुरुवार को लिया गया। 

राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में

भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे  विद्यार्थी: कुलपति 
दो लाख से भी अधिक लोग लेंगे भाग 
विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियां अंतिम चरणों में है।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी महाराज अतिथि के रूप में आ रहे हैं। स्वामी रामदेव महाराज युवाओं को योग भी कराएंगे।
परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम के बगल के मैदान में कार्यक्रम 11:00 बजे सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक होगा कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं गाजीपुर जनपद के महाविद्यालयों के 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों समेत अन्य लोगो के शामिल होने की तैयारियां की जा रही है।
कुलपति सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में संयोजकों की बैठक हुई । कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हुए योग ऋषि से योग सीखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव तत्पर है।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक समारोह आयोजित हो रहा है जिसमें स्वामी रामदेव जी महाराज विद्यार्थियों से रूबरू होंगे।.
कार्यक्रम संयोजक  एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपद के स्वयंसेवक सेविकाएं कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
विभिन्न जनपद से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई। है। वित्त अधिकारी एमके सिंह  एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने समिति के संयोजकों से प्रगति पर चर्चा की। संचालन डॉ राज कुमार सोनी ने किया। बैठक में पतंजलि योगपीठ के प्रांत प्रभारी आचार्य संजीव,प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी, प्रोफेसर एके श्रीवास्तव, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर बंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ. सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह,डॉ उदयभान, डॉ के एस तोमर, संजय श्रीवास्तव समेत संयोजक मौजूद रहे।

जौनपुर ।राष्ट्रीय युवा दिवस में विभिन्न जनपदों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गई है। जौनपुर और सुल्तानपुर मार्ग से  आने वाले वाहन आईटीआई सिद्दीकपुर परिसर में, आजमगढ़, वाराणसी से आने वाले वाहन जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर, गाजीपुर, मऊ और  प्रयागराज से आने वाले वाहन पुलिस चौकी विश्वविद्यालय परिसर में खड़े होंगे।  शाहगंज की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए  सूर्यबली महाविद्यालय देवकली चिन्हित है। भीड़ बढ़ने पर गुलाबी देवी महिला महाविद्यालय सिद्दीकपुर परिसर को वाहनों निर्धारित किया गया है। 

Saturday 5 January 2019

विजयी टीम का हुआ भव्य स्वागत -- खिलाडियों ने कुलपति को सौपी विजयी ट्राफी










अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम का विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। खिलाडियों और टीम कोच को माला पहनाकर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने स्वागत किया। खिलाडियों ने कुलपति को विजयी ट्राफी सौपी। 

खिलाडियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में विश्वविद्यालय की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर पहुँचना और स्वर्ण पदक लाना गौरव  की बात है। विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने टीम कोच इन्द्रदेव को व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की टीम की सफलता के पीछे आप सबका कठिन परिश्रम है। खिलाडियों और टीम प्रशिक्षक ने मुख्य द्वार पर ट्राफी को कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव को सौंपा। 
गौरतलब है कि 03 जनवरी  को एल0 एन0 आई0 पी0 ई0 ग्वालियर द्वारा नेहरू हाकी सोसाइटी के तत्वावधान  में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने मद्रास विश्वविद्यालय मद्रास को 4-2 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पिछले 2 वर्षां से विश्वविद्यालय की टीम उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता रही है। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हर्षल शर्मा को प्रदान किया गया। 

विश्वविद्यालय की टीम में प्रभाकर सिंह,अंकित नाथ,अमित राजभर,वसीम खान,राज कुमार पाल,अनिल कुमार विंद्रा,राहुल य़ादव,संजय पासवान,रोशन कुमार,दीपक सिंह,कमलेश यादव,जुबेर खान,शाकिब मेवाती,स्वमेव नाथ, बृजेश कुमार, आयुष द्विवेदी, हर्षल शर्मा एवं शुभम  सिंह शामिल रहे। 
टीम प्रबन्धक रजनीश कुमार सिंह, डॉ0 राजेश सिंह टीम प्रशिक्षक इन्द्रदेव थे । 
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ राम आसरे शर्मा, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ विजय प्रताप तिवारी, राकेश यादव, डॉ अनुराग मिश्रा,  डॉ जगदेव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ के एस  तोमर, आर के जैन, संजय श्रीवास्तव, डॉ पी के कौशिक, अशोक सिंह समेत विश्विविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी मौजूद रहे। 

बॉक्स 
विश्वविद्यालय की क्रिकेट महिला टीम को  भी स्वर्ण पदक मिला है।  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोच अलका एवं रजनीश सिंह ने विजयी ट्राफी विश्वविद्यालय को दी। 

शोध प्रविधि पर 10 दिवसीय कार्यशाला


वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय समाज विज्ञान शोध परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से दस दिवसीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के निर्देशक प्रो0 अजय द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के पी.एच.डी. एवं पी. डी.एफ  भाग ले सकते है। ऐसे शोधार्थी जो सामाजिक विज्ञान में शोध कर रहे हैं, वह प्रतिभाग के लिए  आवेदन कर सकते है। उपरोक्त कार्यशाला के लिए कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं है। बाह्य अभ्यार्थियों के लिए यात्रा भत्ता एवं आवासीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। इस कार्यशाला के लिए 30 सीटें निर्धारित है, जिसमें से 10 सीटें बिहार के शोधार्थियों के लिए आरक्षित है। इस कार्यशाला में शोध पद्धतियों से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे शोध अभिकल्प, शोध संरचना, सांख्यकीय विश्लेषण, प्रतिदर्शन प्रविधियाँ, शोध में कम्प्यूटर  का उपयोग एवं सांख्यकीय विश्लेषण इत्यादि विषयों पर देश के विभिन्न केन्द्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों और प्रबंधन संस्थानों से विषय विशेषज्ञ शोधार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन  लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध फार्म को भर कर 15 जनवरी  तक भेज सकते है।

Friday 4 January 2019

राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों पर हुआ मंथन




वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समन्वयकों की बैठक हुई।
समारोह में देश के ख्यातिलब्ध व्यक्ति विद्यार्थियों से रूबरू होंगे।
कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि 12 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय युवा दिवस विश्वविद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय  विद्याथियों को इस समारोह में प्रतिभाग के लिए भेजे। 

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने समिति के समन्वयकों की जिम्मेदारियों की चर्चा की।उन्होंने बताया कि आज़मगढ़, मऊ, गाजीपुर और जौनपुर जनपद के स्वयं सेवक सेविकाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने कहा कि युवा दिवस समारोह विश्वविद्यालय  के विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करेगा।

वित्त अधिकारी एम के सिंह एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने तैयारियों के संबंध में सुझाव दिए।
इस अवसर पर प्रो बी बी तिवारी, प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो राम नारायण, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राज कुमार सोनी, डॉ संदीप सिंह,डॉ रजनीश भास्कर, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ नूपुर तिवारी,डॉ सुनील कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर समेत समन्वयक मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान -कुलपति विश्वविद्यालय की टीम को अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी पुरूष प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक



अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम को विजयी होने पर कुलपति प्रो डॉ राजाराम ने बधाई दी है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने पुरे देश में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी पुरूष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। 

03 जनवरी  को एल0 एन0 आई0 पी0 ई0 ग्वालियर द्वारा नेहरू हाकी सोसाइटी के तत्वावधान  में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने मद्रास विश्वविद्यालय मद्रास को 4-2 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पिछले 2 वर्षां से विश्वविद्यालय की टीम उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता रही है। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हर्षल शर्मा को प्रदान किया गया। 
विश्वविद्यालय की टीम में प्रभाकर सिंह,अंकित नाथ,अमित राजभर,वसीम खान,राज कुमार पाल,अनिल कुमार विंद्रा,राहुल य़ादव,संजय पासवान,रोशन कुमार,दीपक सिंह,कमलेश यादव,जुबेर खान,शाकिब मेवाती,स्वमेव नाथ, बृजेश कुमार, आयुष द्विवेदी, हर्षल शर्मा एवं सुभम सिंह शामिल रहे। 
टीम प्रबन्धक रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रशिक्षक इन्द्रदेव एवं डॉ0 राजेश सिंह थे । विश्वविद्यालय के  अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने  बधाई दी

हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क जरूरी सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू





वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों को कंपनियों की मांग के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 

ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल की निर्देशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि विद्यार्थियों को संचार कौशल, समूह चर्चा, व्यक्तित्व विकास एवं कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रबंध, इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं विज्ञान विषयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है. प्रशिक्षकों ने विश्वेश्वरैया हाल एवं फार्मेसी संस्थान में प्रशिक्षण दिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विश्वेश्वराया हाल में सर्टिफाइड ट्रेनर सनी सचदेवा ने इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कामयाबी के लिए हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है. उन्होंने बीटेक एवं एमसीए के विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार की बारीकियों से परिचित कराया.

फार्मेसी संस्थान में फार्मेसी एवं विज्ञान के विद्यार्थियों को प्रशिक्षक सौरभ, अप्लव श्रीवास्तव एवं काजल सिंह ने विद्यार्थियों को बॉडी लैंग्वेज एवं प्रस्तुति पर विस्तारपूर्वक बताया। प्रबंध के विद्यार्थियों को प्रशिक्षक नीलाद्री दास एवं सूरज चौहान ने कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारी के साथ-साथ एमएस ऑफिस से परिचित कराया।