Wednesday 27 February 2019

जॉब फेयर में 830 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

120 विद्यार्थियों को मिला 4.5 लाख  का सालाना  पैकेज 

विश्वविद्यालय में संपन्न हुए दो दिवसीय जॉब फेयर में 830 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर विभिन्न कंपनियों द्वारा  दिया गया ।  एटीएस कंपनी द्वारा सर्वाधिक चार लाख पचास हजार का  सालाना पैकेज  120 विद्यार्थियों को दिया गया। दो दिवसीय जॉब फेयर में 2250 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कुलपति कक्ष में चयनित विद्यार्थियों की सूची कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव को सौंपी। कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सदैव रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उनकी मंजिल मिले इसलिए सतत सक्रिय है।  केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि इस सत्र में 5 सितंबर से 21 फरवरी के मध्य विभिन्न विभागों के 250 एवं जॉब फेयर में कुल 830 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया गया है। इस सत्र में अभी तक विश्वविद्यालय के 1080 विद्यार्थियों को रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा चयनित करना खुशी की बात है। 25- 26 फ़रवरी जो आयोजित जॉब फेयर में परिसर पाठ्यक्रमों के अलावा  महाविद्यालयों के 124 विद्यार्थी भी  चयनित हुए है। 
इस अवसर पर प्रो विलास तभाने,प्रो हरि प्रकाश, प्रो बीबी तिवारी, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार,  प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो बीडी शर्मा, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ  मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रमोद यादव, श्याम त्रिपाठी, कपिल त्यागी आदि  मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन


विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिताएं 


विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में बुधवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ हुआ। पहले दिन विद्यार्थियों के लिए क्विज, रंगोली एवं मॉडल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

रंगोली प्रतियोगिता में 75 विद्यार्थियों ने अपने सृजन क्षमता प्रदर्शित की। उन्होंने साइबरक्राइम, मिराज, सीवी रमन, ग्लोबल वार्मिंग, सेव वाटर, तकनीकी प्रयोग आदि विषय पर रंगो से संदेश दिया। विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 117 विद्यार्थी शामिल हुए।  साइंस एवं टेक्नोलॉजी विषय पर यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके साथ ही फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने सोलर एनर्जी, बीपी मशीन, स्मार्ट सिटी, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रॉलिक लिफ्ट आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।


निर्णायक मंडल में अनु त्यागी, पूजा सक्सेना, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ कमलेश पाल, डॉ राजकुमार, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, नितेश जायसवाल, इंद्रेश कुमार शामिल रहे। इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रो ए के श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

प्रो बीबी तिवारी ने बताया कि 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के दूसरे दिन देश के विख्यात वैज्ञानिकों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया है जिसमें अनुसंधान एवं विज्ञान संगठन के प्रो के एन पांडे, आईआईटी के प्रो एस राम, खड़कपुर पूना विश्वविद्यालय के प्रो विलास तभाने,वैदिक गणित के विद्वान डॉ कैलाश वैदिक शामिल है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समन्वयक रवि प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डॉ शैलेश कुमार प्रजापति ने किया।

Monday 25 February 2019

दो दिवसीय जॉब फेयर का हुआ आयोजन


 विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हर परिस्थितियों में कार्य करने में  है सक्षम- कुलपति 

  विश्वविद्यालय परिसर में  सोमवार को दो दिवसीय विशाल जाँब फेयर का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ  राजाराम यादव ने  किया। विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध और संकाय भवन में कैंपस प्लेसमेंट के लिए  विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों  द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू हुई । कैंपस प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों ने काफी उत्साह रहा। 
उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो.डाँ. राजाराम यादव  कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने सृजनधर्मिता से कंपनियों के लिए संपत्ति बनेंगे । उन्होंने कहा कि  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हर परिस्थितियों में बेहतरीन कार्य करने में सक्षम है क्योंकि उनके अंदर परिश्रम एवं आगे बढ़ने की ललक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बड़े स्तर पर  विद्यार्थियों को कैंपस सलेक्शन के माध्यम से रोजगार  उपलब्ध कराया गया है। कंपनियों द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के कामों की प्रशंसा सुनने को मिलती है तो अच्छा लगता है। 
प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के गठन के विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए किया गया। सेल ने इस दिशा में निरंतर प्रयास किया है औ इस  जॉब फेयर में 28 कंपनियां आई है, हमारी पूरी कोशिश होगी कि दो दिवसीय इस फेयर में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार  को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, सत्या माइक्रो फाइनेन्स और जी आई पी यल के लिए चयन प्रक्रिया होगी। 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा की इस जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी और जिम्मेदार लोगों ने एकजुट होकर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया है इससे यह संभावना दिखती है कि हमारा विश्वविद्यालय प्रदेश में रोजगार दिलाने वाला  पहला विश्वविद्यालय है ।
जॉब फेयर में  पेटीएम,अवसर वेंचर्स,स्वीगी ,हाइपर फिल्ट्रेशन,रिसर्च पैनल इंश्योरेंस,जोमाटो, केंट आरो,कार्स 24 ,स्नैपडील,  इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका  फोर्ब्स, सत्य माइक्रो कैपिटल, इसाफ्ट  इण्डिया , मैक्स लाइफ,  अमेरिकन एक्सप्रेस,  सिग्निटी  कारपोरेट, जीआईपीएल ,एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स  आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया की। कुलपति प्रो राजाराम यादव ने जॉब फेयर में आई कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। जॉब फेयर में विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों एवं  सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग दो हजार  विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। 

कार्यक्रम का संचालन  प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार चौधरी, प्रो हरि प्रकाश, प्रो एल एन हाजरा, आर के उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, अनिमेश बिशारिया, अनिरुद्ध सिंह,  प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह प्रो.वंदना  राय, प्रो. रामनारायण, प्रो. बीडी शर्मा , प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ संजीव गंगवार,  डॉ राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ नृपेन्द्र सिंह,डॉ प्रवीण सिंह, डॉ एसपी तिवारी,डॉ अवध बिहारी सिंह, श्याम  त्रिपाठी  आदि लोग उपस्थित रहे।

दूर संचार के कारण हो रही है सामाजिक क्रांति-जी के उपाध्याय


पूर्व दूरसंचार सचिव भारत सरकार का विशेष व्याख्यान आयोजित 
विश्वविद्यालय के प्रो राजेंद्र सिंह भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान  में विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। बतौर वक्ता  पूर्व सचिव दूरसंचार भारत सरकार जी के उपाध्याय  ने  सरकार के दूरसंचार नीति पर प्रकाश डाला।  कहा  कि भारत संचार नेट सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी  योजना है जिसका मकसद गांव गांव में इंटरनेट पहुंचाना है। इस प्रोजेक्ट की वजह से बहुत सारे रोजगार पैदा हुए हैं। भारत संचार पालिसी 2018 में सभी लोगों तक 2022 तक   इंटरनेट पहुंचाना है। भारत में अधिकांश  लोगों के पास मोबाइल है और इसमें डाटा है, अति गोपनीय जानकारी अगर कोई जान ले तो उनको आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि दूर संचार के कारण सामाजिक क्रांति हो रही है और आने वाले समय में और बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में 4 मिलीयन डिजिटल जॉब इन डिजिटल कम्युनिकेशन सेक्टर में पैदा करना है। उन्होंने कहा कि  टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर का कंट्रीब्यूशन भारत की जीडीपी में आठ प्रतिशत है ।
इस मौके पर टेकिप समन्वयक  प्रो बी बी तिवारी,  डॉ रवि प्रकाश, जे पी लाल, प्रवीण सिंह,  रीतेश बरनवाल, प्रीति शर्मा ,पी सी यादव , दीपक सिंह, पारुल त्रिवेदी,संतोष त्रिपाठी  आदि शिक्षक  एवं छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉo शैलेश कुमार प्रजापति ने किया l

इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार बने पाठ्यक्रम

कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में  पाठ्यक्रम की  गुणवत्ता में सुधार और रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर चर्चा की गई।  
इस अवसर पर  बैठक में उद्योग जगत से  विशेष आमंत्रित सदस्य जेएसडब्लू  स्टील गाज़ियाबाद  के  प्रेसिडेंट  अनिरुद्ध सिंह  ने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को  कंपनी के मांग के अनुसार बनाने की जरूरत है। इससे रोजगार सृजन के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। आज शैक्षिक संस्थानों का इंडस्ट्री के साथ जुड़ाव  होना जरूरी है।  इंडस्ट्री के साथ पाठ्यक्रम बनाने से रोजगार सृजन के  अवसर बढ़ेंगे । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों  को प्रोफेशनल बनाने के लिए हर विभाग  में क्लब का गठन करना चाहिए जो कंपनियों के बेहतर तालमेल कर सकेंगे। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा  कि  अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर इंडस्ट्री के लिए तैयार करने की पहल  शिक्षकों को करनी चाहिए। विश्वविद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा समय की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा  कि   विश्वविद्यालय के शिक्षक पाठ्यक्रम  की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में और सक्रिय हों ।  संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर मानस पांडेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,प्रो अशोक श्रीवास्तव ,प्रो वंदना राय ,प्रो वीडी शर्मा,प्रो राजेश शर्मा ,डॉ मनोज मिश्र,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ सौरभ पाल ,डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित शिक्षक उपस्थित रहे। 

Sunday 24 February 2019

25 -26 फरवरी को विशाल जॉब फेयर को लेकर तैयारियां पूरी


जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल  में  25 -26 फरवरी को आयोजित हो रहे विशाल जॉब फेयर को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार तक परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन जॉब फेयर के लिए हो चुका  है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सोमवार को भी इंजीनियरिंग संस्थान में प्रातः नौ बजे से अपराह्न बारह बजे तक  रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रविवार को विश्वेश्वरैया सभागार में तैयारियों के मद्देनजर आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में  जानकारी देते हुए  प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने  बताया कि  इस विशाल  जॉब फेयर में बीटेक, एमसीए, एमबीए,एमए (जनसंचार, व्यावहारिक मनोविज्ञान, डिफेन्स स्टडीज,अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल), बी.फार्मा ,एमएससी (बायो केमस्ट्री, ,माइक्रोबायलॉजी,बायोटेक्नॉलाजी,पर्यावरण विज्ञान,फिजिक्स ,मैथमेटिक्स,केमस्ट्री,अर्थ एवं प्लेनेटरी साइंस ,होम साइंस,फ़ूड टेक्नोलॉजी ) बीए (भूगोल, इतिहास ,अंग्रेजी एवं मनोविज्ञान ) बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी (मैथ, फिजिक्स, केमस्ट्री, होम साइंस) के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी  भाग ले सकते हैं। परिसर में आ रही कंपनियों में पेटीएम,अवसर वेंचर्स,स्वीगी ,हाइपर फिल्ट्रेशन,रिसर्च पैनल इंश्योरेंस,जोमाटो, केंट आरो,कार्स 24 ,स्नैपडील,  इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका  फोर्ब्स, सत्य माइक्रो कैपिटल, इसाफ्ट  इण्डिया , मैक्स लाइफ,  अमेरिकन एक्सप्रेस,  सिग्निटी  कारपोरेट, जीआईपीएल ,एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स  आदि प्रमुख रूप से  हैं । इन सभी कंपनियों के अधिकारी देर  शाम  विश्वविद्यालय परिसर में आ जायेंगे।उन्होंने बताया कंपनियों द्वारा घोषित विद्यार्थियों की  शैक्षिक  योग्यता संबंधी आवश्यकता  विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध  है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियों एवं  शैक्षिक  योग्यता संबंधी जरूरत  के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।  इससे उन्हें उन कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार में  प्रस्तुत होने से पहले ही सारी  आवश्यक तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि  विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इंजीनियरिंग संस्थान में हेल्प डेस्क की सुविधा दी  गई है जहां से उन्हें जानकारी मिलती रहेगी।  उन्होंने कहा  कि महाविद्यालय और परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अपने बायोडाटा, पहचान पत्र एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 25 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे  विश्वविद्यालय परिसर में अवश्य उपस्थित रहे। प्रातः दस बजे इंजीनियरिंग संस्थान में  विशाल जॉब फेयर का शुभारम्भ  कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव करेंगे।इस अवसर प्रो.बीबी तिवारी,प्रो मानस पांडेय , प्रो  वीडी शर्मा ,प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,प्रो अजय प्रताप सिंह ,डॉ मनोज मिश्र, डॉ. राजकुमार, डॉ प्रमोद कुमार यादव डॉ आशुतोष सिंह ,  डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुशील सिंह,अन्नू त्यागी,डॉ मनोज पांडेय , डॉ पूजा सक्सेना ,डॉ धर्मेंद्र सिंह ,डॉ महेंद्र यादव , डॉ राजीव कुमार ,डॉ आलोक दास, डॉ विवेक पांडेय, श्याम त्रिपाठी, पंकज  सिंह ,आशुतोष सिंह ,ऋषि सिंह   समेत  शिक्षक   उपस्थित रहे।  

Friday 22 February 2019

स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की मनाई गई जयंती



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जयंती के अवसर पर रोवर्स रेंजर्स  भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस गोष्ठी में लार्ड बेडेन पावेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम गोष्ठी का  शुभारंभ लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।    
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल  का जीवन-दर्शन हमें आदर्श मानवता की ओर अभिप्रेरित करता है। उन्होंने  स्काउटिंग के जरिये युवा पीढ़ी को मानवता ,संस्कार और  सेवा का महत्व बतलाया। उनके विचार समाज के लिए सदैव अनुकरणीय हैं। उन्होंने  रोवर्स रेंजर्स के ध्येय वाक्य सेवा करो पर चर्चा करते हुए समाज में इसके योगदान को रेखांकित किया।   विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थी स्काउट से जुड़ कर आपात स्थिति में सेवा भाव,पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय धरोहरों को सहेजने में अपनी भूमिका अदा  करते हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार समन्वयक रोवर्स रेंजर्स डॉ  जगदेव ने किया।  इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ झांसी मिश्रा, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव,भरत  कुंवर सिंह ,अंजनी तिवारी  सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

25 -26 फरवरी को विशाल जॉब फेयर को लेकर हुई बैठक


जॉब - फेयर में नामी -गिरामी कंपनियों  का होगा जमावड़ा 
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल  में शुक्रवार को विशाल जॉब फेयर को लेकर एक बैठक हुई । बैठक में 25 -26 फरवरी को होने वाले विशाल जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श हुआ । प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने परिसर पाठ्यक्रम के  सभी  विभागाध्यक्षों से 25 -26 फरवरी को विद्यार्थियों  की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि  विद्यार्थी अपने  बायोडाटा और साक्षात्कार की तैयारी को लेकर  सभी  विभागाध्यक्ष  तथा  विषय विशेषज्ञों  की उपस्थिति में उसका रिहर्सल कर लें। यह दायित्व विभागाध्यक्ष अपने स्तर से सुनिश्चित करें। उन्होंने   कहा कि साफ -सफाई एवं अन्य व्यवस्था के मद्देनजर  रविवार को भी विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग खोले जाएंगे। उन्होंने आयोजन समिति को बताया कि जॉब फेयर में लगभग दो दर्जन से अधिक  कंपनियों के अधिकारी  आ रहे हैं । आने वाली कंपनियों में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका  फोर्ब्स, सत्य माइक्रोकैपिटल,  रिसर्च पैनल  इंश्योरेंस एडवाइजर,  मैक्स लाइफ,  अमेरिकन एक्सप्रेस,  एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स  आदि प्रमुख रूप से  हैं । इस अवसर प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार ,डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ मुराद अली , डॉ. राजकुमार,  डॉ रजनीश भास्कर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ नृपेंद्र सिंह ,डॉ अमरेंद्र सिंह ,डॉ. एसपी तिवारी, डॉ प्रवीण सिंह,डॉ आलोक  दास,श्याम त्रिपाठी  आदि उपस्थित थे। 

Wednesday 20 February 2019

मतदाता साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन




  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब जौनपुर  द्वारा मतदाता साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि देश व समाज के उद्धार के लिए अपना स्वार्थ का त्याग कर हमें मतदान करना होगा।  उन्होंने कहा कि जौनपुर जनपद में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम है। इस बार सभी मतदाताओं को समग्र रूप से जागरूक करना है।  उन्होंने कहा कि यदि मतदाता अज्ञानता, भ्रम के कारण गलत व्यक्ति का चयन करते हैं तो उन्हें जागरुक करने की जिम्मेदारी राष्ट्र भक्तों की है।  उन्होंने अपील की कि जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान करें।  प्रजातंत्र में सबके लिए कानून समान है लेकिन जाति के प्रदूषण से लोग न्याय से वंचित हो जाते हैं।  जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने  निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।  इसके साथ ही सात  सामाजिक पाप कर्मों चर्चा की तथा मतदान के लिए शपथ दिलवाया। 

 राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  राकेश यादव ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में साठ हजार  राष्ट्रीय स्वयं सेवक सेविकाएं है जो निरंतर मतदान जागरूकता के लिए प्रयासरत हैं।  कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि यदि समाज का हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों  पर  ध्यान दें तो स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होगा।कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों में तृप्ति श्रीवास्तव, धीरज कुमार यादव, खुशबू गुप्ता, ममता चौबे एवं सत्यम  सुंदर मौर्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए।   कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवक -सेविकाए, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में स्वीप  प्रभारी बृजेश मिश्र ने स्वागत एवं संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार चौधरी, एसडीएम मंगलेश दुबे, प्रो ए के श्रीवास्तव, प्रो बीडी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, सभाजीत  द्विवेदी प्रखर, विनय वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

Monday 18 February 2019

चुनाव में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण

विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में चुनावी साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला के अंतर्गत सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी अभियान के अंतर्गत हुआ। 
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के विद्यार्थियों को नोडल ऑफिसर डॉ मनोज कुमार पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनाव में हर व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण है। हमें मतदान करने के साथ-साथ मतदान के लिए समाज के लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण है और कोई मतदाता इस महापर्व में भाग लेने से न छूटे इस दिशा हर स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने निर्वाचन साक्षरता क्लब के उदेश्यों  पर भी प्रकाश डाला और कहा कि अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब इन उद्देश्यों को पूरा करेगा। हम भारत के मतदाता, देश हमारी शान है गीत सुनाकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम में संकाय अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, अनु त्यागी, डॉ अवध बिहारी सिंह डॉ चंदन सिंह समेत विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Saturday 16 February 2019

विश्वविद्यालय में लगेगा जॉब फेयर ---आ रही हैं कई नामी-गिरामी कंपनियां


 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल  आगामी 20 -21  एवं 25 -26 फरवरी को परिसर में विशाल जॉब  फेयर का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की  निदेशक प्रो रंजना प्रकाश ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सतत सक्रिय है।  विश्वविद्यालय परिसर में  आगामी 20 -21 फरवरी को रैप्स टेक्नालॉजी,जिरिफ्को ,सिलारिस  एवं  जारो कम्पनी कैम्पस में प्लेसमेन्ट के लिए आ  रही हैं। इसी तरह  25 -26 फरवरी को अवसर वेंचर डॉट कॉम  के सहयोग से विशाल जॉब  फेयर का आयोजन किया जा रहा  है जिसमें लगभग 20 बड़ी कंपनियां कैम्पस  प्लेसमेन्ट के लिए आ रही हैं। उन्होंने कहा  कि  जारो कपंनी का पैकेज  काफी बड़ा है। विद्यार्थी इस जॉब फेयर में  बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लें। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित  पाठ्यक्रमों बीटेक  (इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एमसीए, एमबीए (एच आर डी, बिज़नेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल स्टडीज, बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन), एम ए (जनसंचार, व्यवहारिक मनोविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल), बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी (होम साइंस, फूड टेक्नोलॉजी) के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी  अपने साथ पहचान पत्र, बायोडाटा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ  के साथ 20 तथा 21 और 25 एवं 26 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 9:00 बजे  उपस्थित हो। कॉलेज अपने विद्यार्थियों को अपने प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में भेजें। 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित हो रहे मेगा जॉब फेयर में   एनआईआईटी, इंडिया बुल्स, एक्सिस बैंक, ग्रीन सफायर क्लब, क्लब जेबी, जस्ट डायल सहित लगभग 20 बड़ी कंपनियां विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।  इस अवसर पर प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,प्रो अजय  द्विवेदी ,डॉ मनोज मिश्र, प्रो रामनारायण ,डॉ रजनीश भास्कर ,डॉ संजीव गंगवार,डॉ राज कुमार सोनी,डॉ मनीष गुप्ता ,डॉ सुशील सिंह ,डॉ झाँसी मिश्रा ,डॉ मनोज पांडेय ,डॉ सचिन अग्रवाल , डॉ आशुतोष सिंह , डॉ विवेक पांडेय , डॉ दिव्येंदु मिश्रा ,श्याम त्रिपाठी एवं ऋषि सिंह उपस्थित रहे। 

Friday 15 February 2019

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय  हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को हुई।  इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों से 15 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेने आई है।  प्रतियोगिता 20 फरवरी तक चलेगी। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल ने किया।

 प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुंदरलाल ने कहा कि जीवन एवं खेल में जीतने का  बस एक ही मंत्र है कैसी भी विषम परिस्थिति हो बस खेलना है।  खेल में कोई जीतता  है तो कोई हारता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि उसने कितनी मेहनत की। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पदकों की संख्या बढ़े इसके लिए सरकार को गंभीर चिंतन  करना होगा।  

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत से खेल जगत में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।  उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिद्वंदी एक दूसरे से बिना किसी राग द्वेष के खेलते हैं खिलाड़ियों के आपसी तालमेल से ही  जीत का रास्ता तय होता है।अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में  झंडारोहण किया गया एवं भाग लेने आई टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। टीम कोच एवं प्रबंधकों का  अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने पुष्प देकर स्वागत किया। 

स्वागत आयोजन सचिव डॉ प्रशांत कुमार राय एवं खेलकूद परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र विक्रम यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में पुलवामा से आतंकी हमले में शहीदों के लिए २ मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।  इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह , प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ रामाश्रय शर्मा, डॉ विजय सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रमोद यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ आलोक सिंह, डॉ विजय प्रताप  तिवारी, डॉ अनुराग मिश्र, रजनीश सिंह,  समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 


देश के 15 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेने पहुंची 

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय  हैंडबॉल महिलाप्रतियोगिता में कालीकट विश्वविद्यालय, केरल, मैसूर विश्वविद्यालय, कर्नाटक,अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई,एसबी पी विश्वविद्यालय पुणे, एल एन पीई विश्वविद्यालय ग्वालियर, राजस्थान विश्वविद्यालय, आर.टी.एम.यूनिवर्सिटी, नागपुर, जी एन  विश्वविद्यालय , हिसार, आई आर एस विश्वविद्यालय  जींद,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र,यच पी विश्वविद्यालय  शिमला,एच.सी.वाई.दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग, एल.एन.एम.यूनिवर्सिटी, दरभंगा, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की भाग लेने आई है। 



हजारों विद्यार्थियों संग कुलपति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में भारतीय सैनिको पर हुए आतंकी हमले से आहत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने अमर शहीद जवानो‌ं की शहादत  पर कैंडिल मार्च निकाल कर परिसर में श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कैंडिल मार्च की शुरुआत सरस्वती सदन से होते हुए इंजीनियरिंग संस्थान के रास्तें एकलव्य स्टेडियम पहुंचीं। कैंडिल मार्च में विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों  के साथ कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,वित्त अधिकारी एमके सिंह,प्रो मानस पांडेय,प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अशोक श्रीवास्तव,प्रो अविनाश पाथर्डिकर,डॉ मनोज मिश्र,डॉ राजकुमार सोनी,  डॉ प्रमोद यादव,डॉ पुनीत धवन,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, शील निधि सिंह, नितिन चौहान  ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Thursday 14 February 2019

पूर्व कुलपति प्रो सूंदर लाल ने दिया व्याख्यान


विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान स्थित विश्वेश्वरैया हाल में गुरुवार को 'नंबर फ्रॉम काउंटिंग टू  साइबर सिक्योरिटी' विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  इसमें विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल ने कहा कि  गणित के बारे में हमारे शास्त्रों में लिखा है कि जिस प्रकार मोर के सिर पर शिखा होती है, नाग के मस्तिष्क पर मणि  होती है उसी प्रकार सभी शास्त्रों में गणित सर्वोच्च स्थान पर है।  हमारे ऋषि-मुनियों की गणित के क्षेत्र में बहुत उपलब्धियां रही हैं।  उन्होंने 'पब्लिक की क्रिप्टोग्राफी' एवं इंक्रिप्शन पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। व्याख्यान सुनने के लिए सभागार में भारी संख्या में विद्यार्थी आये और विषय सम्बंधित शंकाओं को दूर किया। पूर्व कुलपति प्रो सुंदर  लाल ने संचार युग में गणित के योगदान पर भी बात की।

 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने अध्यक्षीय सम्बोधन में  कहा कि प्रोफेसर सुंदरलाल ने बड़े सरल तरीके से गणित विषय की  गूढ़ जानकारियां  दी है।  गणित विषयकी महत्ता  भौतिकी, कंप्यूटर एवं अन्य विषयों के लिए भी बहुत अधिक है। उन्होंने प्रोफेसर सुंदरलाल को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर प्रोफेसर अजय द्विवेदी, डॉ डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार सोनी, राकेश यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ संजीव गंगवार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

कुलपति ने भेंट की पुस्तक
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव से कुलपति कार्यालय में पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल ने  शिष्टाचार मुलाकात की।  प्रोफेसर सुंदरलाल अपने कुलपति पद के कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात पहली बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय आए हुए हैं।  इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका गतिमान एवं राज्यपाल की पुस्तक चरैवेति चरैवेति को प्रोफेसर सुंदरलाल को भेंट किया।

Saturday 9 February 2019

खुश रहने के लिए न खोजे कारण - अनुराग

आर्ट आफ लिविंग के उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम समन्वयक अनुराग सिंह ने कहा कि जीवन में खुश रहने के लिए किसी कारण की जरूरत नहीं पड़ती है।  खुशी हमारा स्वभाव है, खुशी हम कहीं बाहर से नहीं लाते, यह  हमारे भीतर ही  मौजूद रहती है। हमें स्थिति से परे होकर खुश रहना चाहिए।
उक्त बातें उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग  संस्थान में चल रहे  स्टूडेंट एक्सीलेंस लर्निंग प्रोग्राम में शनिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि हम अपनी खुशियों को इच्छाओं की पूर्ति से जोड़ दिए हैं जिसके पूरा होने पर हम खुश होते  हैं और जब एक इच्छा पूरी होती है तो पुनः मन  उदास हो जाता है। जो व्यक्ति सदैव खुश रहते है वो सकारात्मकता के साथ सदैव सृजन करते रहते है। उन्होंने कहा कि हम जो भी काम करें वो पुरे मनोयोग से करे। अधूरे मन से किये गए काम से वास्तविक संतुष्टि नहीं मिलती है। 
आर्ट आफ लिविंग की विशेषज्ञ निहारिका ने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को सुदर्शन क्रिया के बारे बताया। उन्होंने कहा कि सुदर्शन क्रिया से  शरीर, मन और भावनाओं में सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने एकाग्रता और तनाव मुक्त तरीके से जीवन जीने के सूत्र बताये।  उन्होंने कहा कि हम दूसरे की बातों को सुनकर विचलित हो जाते हैं और वास्तविक रूप में जो करना है वह नहीं कर पाते।  हमें अपने अंतरात्मा की आवाज सुनना चाहिए और जो सही है उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इसी क्रम में आर्ट आफ लिविंग के नेशनल फैकेल्टी अनूप ने भी विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला सिखाई। कार्यशाला में  इंजीनियरिंग  संस्थान के विभिन्न विभागों के विद्यार्थीं प्रतिभाग किये। 

Saturday 2 February 2019

रोवर्स रेंजर्स में सदैव बना रहता है सेवा का भाव - सुजीत


दो दिवसीय 28 वां अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर्स  समागम का हुआ आयोजन 
पहले दिन आयोजित हुई प्रतियोगिताएं 
विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को दो दिवसीय 28 वां अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर्स  समागम की शुरुआत  हुई।  समागम में विभिन्न जनपदों के रोवर रेंजर्स की टीमों ने  प्रतिभाग किया।समागम की शुरुआत में महाविद्यालय की टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। पहले 
दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़ - चढ़ कर प्रस्तुति दी। 
समागम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में सेवा भाव बनाए रखना सामान्य बात नहीं है।  रोवर रेंजर्स  से जुड़ने  वाले विद्यार्थियों के मन में जीवन पर्यंत सेवा का भाव बना रहता है।  यही सेवा का भाव रोवर्स रेंजर्स को अन्य विद्यार्थियों से सदैव अलग रखता है।  
बतौर विशिष्ट अतिथि सामाजिक अनुप्रयुक्त संकाय के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स वसुधैव कुटुंबकम की प्राचीन अवधारणा को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि रोवर रेंजर्स  सर्वे भवंतु सुखीनः  के संवाहक है। समन्वयक डॉ जगदेव ने  स्वागत भाषण एवं समागम के  उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मनराज यादव ने कहा कि हमें अपने पुराने मनीषियों विशेषकर गौतम बुद्ध के विचारों से सीख लेने की जरूरत है।  कहीं कहा गया है, कोई कह रहा है, उससे प्रभावित ना हो कर अपने अंतर्मन से सत्य क्या है उस पर कायम रहना चाहिए।  धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार तिवारी ने किया।  पहले दिन वर्दी एवं मार्च पास्ट,पोस्टर, निबंध, क्विज, इको, रेस्टोरेशन, सैंड स्टोरी, हस्तशिल्प, नृत्य एवं समूह गीत, किम्स  गेम्स एवं रोल प्ले प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।समागम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में  19 टीमों के रोवर्स रेंजर्स ने  प्रतिभाग किया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त रविंद्र कौर, सुरेश प्रसाद तिवारी एवं प्रदीप गुप्ता ने रोवर्स रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम दुबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज तिवारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ शशि मिश्रा, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ सतीश  राय, डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ शिव कुमार, डॉ प्रदीप कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Friday 1 February 2019

पूविवि के 63 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय कैंपस सलेक्शन में 63 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर मिला। इसमें  एमबीए, बी टेक, बी फार्मा, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, बायो केमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी के साथ ही सम्बद्ध  महाविद्यालय के बीएससी के विद्यार्थी शामिल हुए। जिन्हें  4 लाख तक के वेतन का ऑफर मिला है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है और कहा कि विद्यार्थी जिस भी संस्था में जाएं पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
पुखराज हेल्थ केयर जालंधर के एचआर  जसविंदर सिंह एवं निदेशक सतनाम सिंह ने विज्ञान के 17 विद्यार्थियों का चयन किया। इसमें मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के 2 विद्यार्थियों का भी चयन हुआ। जेबी क्लब के निदेशक अभिषेक अग्रवाल द्वारा 17  विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया गया।  वहीं जस्ट डायल  के यूपी हेड प्रभांशु श्रीवास्तव ने एमबीए के 13 विद्यार्थियों को चयनित किया।  डूफेल हेल्थ केयर जयपुर के प्रबंधक अपलव सक्सेना द्वारा विज्ञान संकाय एवं फार्मेसी के 11 छात्रों को चयन किया गया। 
एक्वाट्रोनिक्स  सिस्टम दिल्ली के प्रमुख राहुल अरोरा एवं यूरोप के कंट्री हेड अनूप सिंह सोलंकी   द्वारा बीटेक के 5 छात्रों को चयनित किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र अगर बढ़िया कार्य करेंगे तो उन्हें विदेशों में भी सेवा का मौका मिलेगा।
प्लेसमेंट सेल की निर्देशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों एवं उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के लिए सेल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। फरवरी माह में बड़े स्तर पर कंपनियों को रोजगार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया है।