Monday 30 September 2019

राम कथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दूसरा दिन







विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ  संगोष्ठी भवन  में चल रही श्री राम कथा अमृत वर्षा के दूसरे दिन सोमवार को  कथावाचक आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि परिवार प्रेम, स्नेह, समझ, त्याग से चलता है। पत्नी को पति की मौन भाषा को समझना चाहिए। भगवान राम के हर भाव को माँ सीता समझ जाती थी। परिवार महिलाओं के सम्मान से आगे बढ़ता है. आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि राम,कथा,ब्रह्म,सगुन जिज्ञासा का विषय है,तर्क का नहीं।  ‌ उन्होंने कहा कि समाधि योग का विषय है और गोपियां समाधि का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि  सगुनहि अगुनहि नहिं कछु भेदा। गावहिं मुनि पुरान बुध बेदा॥अगुन अरूप अलख अज जोई। भगत प्रेम बस सगुन सो होई॥ सगुण और निर्गुण में कुछ भी भेद नहीं है - मुनि, पुराण, पंडित और वेद सभी ऐसा कहते हैं। जो निर्गुण, अरूप (निराकार), अलख (अव्यक्त) और अजन्मा है, वही भक्तों के प्रेम वश सगुण हो जाता है। उन्होंने कथा में शिव पार्वती के भी संवाद का बड़े रोचक ढंग से वर्णन किया।
व्यासपीठ का पूजन प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. बी बी तिवारी, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, सत्येंद्र प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ.सुनील कुमार, डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ. जान्हवी  श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, पी.के. कौशिक, श्याम त्रिपाठी, जगदंबा मिश्र, डॉ संजय श्रीवास्तव आदि ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,  बी एन सिंह, परिक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, दरबारी लाल यादव, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अजय प्रताप सिंह,प्रो मानस पांडेय, प्रो बी डी शर्मा, डॉ प्रमोद यादव, डॉ आशुतोष  राकेश यादव, डॉ उदय भान यादव, डॉ अनुराग मिश्र, रवि सिंह, आर के जैन समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया।

Sunday 29 September 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राम कथा की हुई शुरुआत

विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सात दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा की शुरुआत रविवार को हुई।  विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों में नैतिक एवं सांस्कृतिक संचार के लिए तीसरी बार रामकथा का आयोजन किया गया है।
राम कथा अमृत वर्षा में प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि राम कथा सुनने से मन का टॉक्सिन निकलता है। भक्ति और अध्यात्म के मार्ग पर आना कठिन है। जो इस मार्ग पर आते है वह विशेष कृपा से आते है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित इस कथा में माँ दुर्गा की स्तुति की। उन्होंने कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कथा में  सातों शगुन एक साथ उपस्थित रहते है।
कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने आचार्य शांतनु जी महाराज का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से प्रेरणा लेकर अपने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को भगवान राम के आदर्श चरित्र को पहुँचाने के लिए राम कथा का आयोजन करते है। संगीत राम कथा के माध्यम से सभी में सकारात्मकता का संचार हुआ है। रामकथा की शुरुआत में व्यासपीठ का पूजन किया गया।
संगीत में रामकथा में हारमोनियम पर अमन मिश्र, तबला पर शंकर दा, वायलिन पर सुरेश, बांसुरी पर सुनील, सह गायक अंकित पाठक, सर्वेश तिवारी एवं प्रदीप ने रामकथा को संगीतमय बना दिया। आचार्य पूजन सौरभ शास्त्री ने किया। संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने  किया।
इसके पूर्व अतिथिगृह में शांतनु जी महाराज का कुल सचिव सुजीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंता बी एन सिंह, प्रो के पी सिंह, प्रो अनिता गोपेश, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो बी डी शर्मा, समन्वयक राकेश यादव, डॉ के एस तोमर, डॉ जगदेव, डॉ विजय प्रताप तिवारी, डॉ अनिल यादव, डॉ राजकुमार, डॉ सुबास चंद्र बिसोई, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ अनुराग मिश्र, प्रमेन्द्र सिंह, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ पुनीत धवन, डॉ विनय वर्मा, अमलदार यादव, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ राजेश सिंह, रजनीश सिंह, अशोक सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Friday 27 September 2019

जीवन में मुस्कुराने की वजह खोजते रहें -विष्णु सक्सेना


जनसंचार विभाग के तत्वावधान में साहित्य एवं सृजनधर्मिता विषयक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन  

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में साहित्य एवं सृजनधर्मिता विषयक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात गीतकार  कवि डॉ विष्णु सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों का मन सबसे कोमल होता है।  अपने जीवन में सदा मुस्कुराने की वजह खोजते रहें , सभी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी।उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों को गणित के सूत्र दो से दो की तरह तुम तो दूने हुए और गुणन खंड से हम टूटते रहे- बड़े मोहक अंदाज में सुनाया.
जनसंचार विभाग के विद्यार्थी आकाश भूषण, शाकंभरी एवं आराध्या ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। प्रख्यात कवि विष्णु सक्सेना ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रस्तुति के टिप्स भी दिए। वीर रस की प्रख्यात कवयित्री  कविता तिवारी ने कलमकार , शिक्षक एवं साहित्यकारों के लिए गीत के माध्यम से विजयी संदेश दिया। कलम की धार धारदार करेंगे, लिखा करो शब्दों को संभालकर के, ब्रह्मा बन श्रेष्ठ शब्दकोश लिख दो, कायरों के बाजुओं में जोश भर दो सुनाकर बड़ा विद्यार्थियों को रोमांचित कर दिया ।
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र एवं संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अतिथियों ने संस्थान में उपलब्ध उच्च तकनीकी के उपकरणों का अवलोकन कर उन्नत शोध संस्थान की स्थापना हेतु कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव  प्रशंसा की । इस अवसर पर डॉ मनीष गुप्ता, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ अजीत सिंह समेत विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

सोलह दिवसीय इंजीनियरिंग एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक,: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए के विद्यार्थियों के लिए चल रहे सोलह दिवसीय इंजीनियरिंग एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ.  साफकान ट्रेनिंग इंडिया लखनऊ के प्रशिक्षकों द्वारा कंप्यूटर की विभिन्न भाषाओं पाइथन, एंसिस, मशीन लार्निंग, आईओटी में प्रशिक्षण दिया गया. 
समापन समारोह में प्रो ० राजाराम यादव ने  विद्यार्थियों को अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं का का ज़िक्र करते हुए छात्र कठिन परिस्थितियों में सफलता के गुण बताये।  । 
 समापन समारोह में  कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव द्वारा प्रशिक्षण में  में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों  को प्रमाण पत्र दिया गया।  पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  में मनीष श्रीवास्तव, कृति गुप्ता, हर्ष, ज़ैनाब जाफरी, तृप्ति साहू, अमन, पुनम मिश्रा आदि रहे। टेकिप निदेशक प्रो. बीबी  तिवारी ने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए टेकिप  की तरफ से सहयोग करने का वचन दिया। 
ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो  रंजना प्रकाश ने  आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि  ये विद्यार्थी ट्रेनिंग के पश्चात  अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करेंगे। कंपनियों की मांग के अनुरूप हमारे विद्यार्थी तैयार हो इसके लिए आगे भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। समारोह में निदेशक प्रो ० रंजना प्रकाश ने  कुलपति प्रो डॉ  राजाराम यादव को स्मृति चिन्ह भेंट  किया। प्रशिक्षण का संयोजन सौरभ सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार ने किया। 
इस मौके पर प्रो. हरिप्रकाश, डॉ संदीप सिंह, डॉ अमरेन्द्र सिंह , डॉ रजनीश भास्कर ,डॉ संजीव गंगवार , डॉ सौरभ पाल , डॉ राजीव कुमार , डॉ कमलेश पाल एवं सभी विद्यार्थी  विश्वसरैया सभागार में मौजूद रहे।

सात दिवसीय श्री रामकथा अमृत वर्षा का आयोजन 29 से



आचार्य श्री शांतनु जी महाराज के श्री मुख से होगी कथा 
तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में जुटेंगे प्रतिष्ठित कलाकार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन  में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक श्री रामकथा अमृत वर्षा का आयोजन किया गया है । यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया है। कथा का अमृत पान कथा व्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज के श्री मुख से होगा । यह कथा प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:00 बजे तक चलेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव  ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं  अध्यात्मिक संचार के लिए श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि   विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास  को दृष्टिगत रखते हुए  विश्वविद्यालय में नैतिक मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक एवं  आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन समय की जरूरत  है। उन्होंने कहा कि देश के प्रख्यात  कलाकारों को विश्वविद्यालय में बुलाने का उद्देश्य इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इन कलाकारों और उनकी प्रतिभा    से  रूबरू कराना   है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से इस राम कथा से विद्यार्थियों के साथ जनपद के जनमानस में नव चेतना जागृत  हुई है।   श्री राम  कथा अमृत वर्षा को सुनने के लिए पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी लोग आते हैं। 
विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत ही एक से तीन  अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। यह आयोजन सायं 7:30 से 9:30 महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में किया गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को देश के सुप्रसिद्ध कथक   कलाकार रवि सिंह प्रयागराज का कथक पर आधारित नृत्य होगा साथ ही  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव का उप शास्त्रीय गायन आयोजित है । 2 अक्टूबर को लखनऊ की मनीषा मिश्रा का कथक नृत्य और नंद कुमार जोशी का बांसुरी वादन है । 3 अक्टूबर को अयोध्या के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित सत्य प्रकाश मिश्र का शास्त्रीय गायन , नंद कुमार जोशी का बांसुरी वादन एवं  साहित्य कुमार नाहर का सितार वादन होगा।


Wednesday 25 September 2019

एकात्म मानव दर्शन का युगबोध विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन



दीनदयाल उपाध्याय ने अखंड भारत के लिए काम किया- डॉ महेश



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर एकात्म मानव दर्शन का युगबोध विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि एकात्म मानव दर्शन अनुसन्धान एवं विकास प्रतिष्ठान दिल्ली के अध्यक्ष  डॉ महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ब्रह्म  समग्र है, समग्र में ही  एकात्ममानववाद निहित है जिसे बांटा नहीं जा सकता। आज  वो  विचारधाराएं समाज को बांटने का काम कर रही है जो व्यक्ति और समाज को अलग अलग दृष्टि से देखती है।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने अखंड भारत के लिए काम किया। भारत से पुर्तगालियों और फ्रेंच उपनिवेश को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसकी चर्चा कम हुई।  उन्होंने कहा कि उपाध्याय जी का दर्शन सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का था। उन्होंने ही यह आवाज उठाई थी कि कश्मीर का फैसला कश्मीरी नहीं भारतीय करेंगे।
बतौर विशिष्ट अतिथि अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ के निदेशक डॉ चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि आज हमें बार-बार अंतरचेतना का युगबोध करना होगा।  जब हम स्वयं को राष्ट्र के साथ जोड़ते हैं तो हमें एकात्म मानववाद का दर्शन दिखता है।  उन्होंने कहा कि आज के मानव में अहंकार का भाव बढ़ता जा रहा है पर्यावरण असंतुलन, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश को हमने दूषित कर दिया है।  वैदिक ऋषि प्रकृति को शुद्ध रखने की कामना करते थे यही मानववाद का दर्शन है।
अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि देश में जो बिखराव आ रहा है उसे एकात्म  दर्शन से रोक सकते हैं। एकात्म मानववाद एक ऐसा दर्शन है जो प्रयोग और अनुभव पर आधारित है।  यह आध्यात्मिक विज्ञान भी है जिसको भौतिक के सिद्धांतों ने सिद्ध कर दिया है।  परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी पवनदीप सिंह एवं सलोनी सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।  प्राचार्य डॉ  एसपी सिंह ने पंडित    दीनदयाल उपाध्याय पर केंद्रित पुस्तक भेंट की।  अतिथियों का स्वागत शोध पीठ के अध्यक्ष डॉ मानस पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन  डॉ अनुराग मिश्र ने किया। संगोष्ठी के पूर्व अतिथियों ने संकाय भवन  में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।  कार्यक्रम में विधायक डॉ लीना तिवारी, प्रोफेसर रंजना प्रकाश, प्रो अजय द्विवेदी, डॉ  मनोज मिश्र, प्रो ए पी सिंह, प्रो बी डी शर्मा,  प्रो वंदना राय, प्रो अजय  प्रताप सिंह, प्रो  रामनारायण, प्रो अविनाश पाथर्डिकर, डॉ, संदीप सिंह, डॉ  प्रमोद यादव, डॉ राजीव प्रताप सिंह, डॉ  समर बहादुर सिंह, डॉ  विजय सिंह डॉ विजय तिवारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय  सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार  समेत शिक्षक विद्यार्थी मौजूद। 

Tuesday 24 September 2019

एमए जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को दिया जायेगाअतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक



 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एमए जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को दीक्षांत समारोह में  अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जायेगा।  अमर उजाला फाउंडेशन के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय की सहमति बनी है।   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव से अमर उजाला लखनऊ के सीनियर न्यूज एडिटर राजेंद्र सिंह ने मुलाकात कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी  की ।
कुलपति  प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अमरउजाला के प्रतिनिधि   को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई  हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थियों की विशेष मांग पर यूजी कक्षाओं में बीएससी,बीकॉम ऑनर्स एवं बीए पाठ्यक्रम भी पाठ्यक्रम परिसर में संचालित हुए हैं।   परिसर के विद्यार्थियों के लिए कैंपस सलेक्शन भी  कराया गया है। आज प्रदेश में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शोध गंगा ,खेल एवं कैम्पस प्लेसमेंट में पहले पायदान पर है।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने जनसंचार विभाग के पुरातन छात्रों एवं उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग के साथ अमर उजाला का यह जुड़ाव ऊर्जा प्रदान करेगा। विभाग के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ,डॉ सुनील कुमार ,डॉ अवध बिहारी सिंह ,डॉ  चन्दन सिंह सहित विद्यार्थियों ने अमर  उजाला के इस नवोन्मेष का स्वागत किया है।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, प्रो मानस पांडे,डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर, राकेश यादव, विनोद तिवारी , डॉ मनोज वत्स समेत तमाम शिक्षक  मौजूद रहे।

जनसंचार विभाग में संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन




पत्रकारिता में शब्द और भाषा का ज्ञान जरूरी -राजेंद्र सिंह

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जनसंचार विभाग में मंगलवार को नए दौर की हिंदी पत्रकारिता विषयक संवाद का आयोजन किया  गया। इस संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह से सीधी बात की और आधुनिक पत्रकारिता के गुण से परिचित हुए.

बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ के  वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।  शब्द और भाषा की मजबूत से आप आसानी से पत्रकारिता में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री और उसके व्यावहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ने पर अहंकार  त्याग कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि  फील्ड में काम करने के दौरान रिपोर्टर की विश्वसनीयता, धैर्य और विनम्रता ही उसे सफल बना सकती है।  विद्यार्थियों को साहित्यिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। साथ ही कहा कि शब्द ब्रह्म है जितना आपकी शब्दों पर अच्छी पकड़ होगी, उतना ही आपकी लेखनी में निखार आएगा। व्याख्यानमाला में बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी मुख्य अतिथि ने दिया।
 इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद् ज्ञापन विभाग के पूर्व छात्र डॉ मनोज वत्स ने किया। इस अवसर पर राकेश यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंदन सिंह , विनोद तिवारी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Thursday 19 September 2019

डॉ नृपेन्द्र को मलेशिया में मिला बेस्ट पेपर अवार्ड




नीम के जेल से परिवार नियोजन पर प्रस्तुत किया शोध पत्र

 विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ नृपेंद्र सिंह को एआईएमएसटी विश्वविद्यालय मलेशिया में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट रिसर्च पेपर प्रस्तुतीकरण पर अवार्ड दिया गया।
मलेशिया के शुंगइपेटानी शहर में 14 से 15 सितंबर को स्वास्थ्य विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें विश्व के विभिन्न देशों से 177 शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। डॉ सिंह को पूर्व में भी स्वास्थ विज्ञान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में चार बार बेस्ट पेपर प्रस्तुतीकरण पर अवार्ड मिल चुका है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ नृपेन्द्र सिंह ने मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नीम की पत्तियों का शुक्राणुओं पर प्रभाव विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया।  जिस पर उन्हें बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ नृपेन्द्र सिंह ने बताया कि नीम की पत्तियों से बने जेल  में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शुक्राणुओं को मृत कर देते हैं। गर्भनिरोधक के रूप में जनसंख्या नियंत्रण के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। चूहों के ऊपर प्रायोगिक तौर पर इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। भारत में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के लिए यह बहुत ही लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि गर्भनिरोधक गोलियों का साइड इफेक्ट देखने को मिलता है लेकिन नीम की पत्तियों द्वारा तैयार किए गए इस जेल का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
गुरुवार को डॉ नृपेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने बेस्ट पेपर अवार्ड पाने के लिए बधाई दी कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों  को शोध के लिए  हर संभव सहायता प्रदान करेगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
मलेशिया में आयोजित सम्मेलन में देश के चार कुलपतियों ने भी हिस्सा लिया था. डॉ सिंह की उपलब्धि पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट प्रो  शैलेंद्र सर्राफ  ने भी बधाई दी है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ पुनीत धवन,सुरेन्द्र कुमार सिंह  समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Monday 16 September 2019

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन


=प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने सपनों को करेंगे  साकार  - डॉ महेंद्र

विश्वविद्यालय परिसर में  सोमवार को  कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। इसके पश्चात अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत कर एक अच्छी पहल की है। युवाओं की आबादी  वर्किंग फ़ोर्स बने यह हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है। इसके लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है। कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने सपनों को साकार करेंगें। परंपरागत रूप से कार्य करने वाले बहुत से लोग कुशल है लेकिन उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं होता उन्हें कौशल विकास केंद्रों से प्रमाणपत्र देकर मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि  परंपरागत पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को मिले जिससे पढाई पूरी करते ही उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके. इसके लिए राज्य सरकारों से सहमति ली जाएगी।उन्होंने  कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से हमारा देश मजबूत हुआ है। हमारी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की टीम आएगी और अध्ययन करेगी कि किस क्षेत्र में यहाँ के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने  विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने पूरे देश में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। पतवार चलाते जायेगे मंजिल आएगी आएगी गीत के माध्यम से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया।विशिष्ट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल ने कहा कि जिनके पास कौशल है कुशलता है समाज उन्हें सम्मान देगा।  विश्वविद्यालय में स्थापित कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र निश्चित तौर पर कारीगरों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।
डेजा व्यू के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी पूर्व आईएएस शिवराज अस्थाना ने कौशल विकास केंद्र में आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा। आयोजन सचिव डॉ राजकुमार ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो बीबी तिवारी रहे। आभार प्रो अविनाश पाथर्डीकर एवं   कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया।

इस  अवसर पर विधायकद्वय हरेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश मिश्र, सीमा द्विवेदी, पीयूष सक्सेना, प्रो आर एन त्रिपाठी, प्रो रंजना प्रकाश, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो ए के श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, प्रो बी डी शर्मा, प्रो वंदना राय, प्रो राम नारायण, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, पुष्पराज सिंह, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ आलोक सिंह, राकेश यादव, डॉ जगदेव, डॉ सुरजीत यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ  सुनील कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर समेत शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुस्तक का किया विमोचन

श्री अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज आज़मगढ़ की प्राचार्या डॉ निशा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक संगीतिका का विमोचन केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।


 प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान का किया अवलोकन   


केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान का किया अवलोकन  किया. संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद यादव ने केन्द्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट किया. 


Sunday 15 September 2019

जुलियस सीजर की तकनीकी का नेटवर्क सुरक्षा में हो रहा है प्रयोग



मोबाइल सुरक्षा  लिए जागरूक हो उपभोक्ता 
विश्वविद्यालय के  कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी  विभाग के सभागार कक्ष में क्रिप्टोग्राफ़ी एवं नेटवर्क सुरक्षा विषयक  साप्ताहिक कार्यशाला के दुसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर  सुन्दर लाल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में डेटा सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है एक सिरे से दूसरे सिरे तक सूचना सुरक्षित पहुचें यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने  क्रिप्टोग्राफ़ी की विस्तृत ऐतिहासिक जानकारी दी. कहा कि  यूनानी शासक जुलियस सीजर द्वारा निर्मित सीजर साइफर का प्रयोग आज भी नेटवर्क सुरक्षा में हो रहा है | उन्होंने कहा कि मौजूदा नेटवर्क सुरक्षा मैकेनिज्म बहुत मजबूत नहीं  है | भविष्य में आरएसए अल्गोरिथम द्वारा इसे और अधिक मजबूत और सक्रिय बनाया जा सकता है | इस दिशा में खोज छात्रों एवं कंप्यूटर साइंस वैज्ञानिकों  के लिए यह क्षेत्र बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान करता है |

अगले सत्र में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर कारण सिंह द्वारा मोबाइल सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने कहा  कि आज मोबाइल का प्रयोग सिर्फ बात करने के लिए नहीं वरन तमाम तरह की जानकारियों को एकत्रित और साझा करने  किया जा रहा है, सुरक्षा उपायों की जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक होने की जरुरत है  |कार्यक्रम में कुल ९० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | इस मौके पर डा संजीव गंगवार डॉ सौरभ पाल, डॉ कमलेश पाल, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  ज्ञानेंद्र कुमार पाल, दिलीप, प्रशांत, अशोक,संतोष, सुनील, कृष्ण कुमार, पुर्नेंद्र श्रीवास्तव , रितेश,दीप्ति सहित विभाग के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Saturday 14 September 2019

हिंदी दिवस

विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित कांफ्रेंस हाल में जनसंचार विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के विविध आयामों पर अपने विचार व्यक्त किये. विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि अंतरजाल ने हिंदी को वैश्विक बना दिया है. विश्व में निरंतर हिंदी लिखने, बोलने और पढ़ने वालों की संख्या में वृद्धि सुखद है. विभाग के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह ने हिंदी की  दशा और दिशा पर प्रकाश डाला. विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का सञ्चालन आदित्य भारद्वाज ने किया. इस अवसर पर विभगा के विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

Friday 13 September 2019

उमानाथ सिंह को कुलपति ने किया नमन




विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय में उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान परिसर में  स्थापित   शहीद उमानाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी  पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि   उमानाथ सिंह सामाजिक चेतना के प्रकाशवान पुंज  थे। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रवाद से प्रभावित था। उन्होंने कहा कि वे अपनी  कार्य कुशलता और समाजसेवा से जौनपुर का नाम रोशन किया।  इस अवसर पर प्रो ए के श्रीवास्तव,  डॉ के एस तोमर, श्याम त्रिपाठी, सी पी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Saturday 7 September 2019

ज्ञान का उपयोग जनकल्याण के लिए करें- प्रो शर्मा


विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए चल रहे अभिप्रेरण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रीतम बाबू शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप  नए व्यवसायिक जीवन में प्रवेश कर रहे हैं  इस पढाई के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग जनकल्याण के लिए करें।
प्रोफेसर शर्मा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,भोपाल,  दिल्ली तकनीकी  विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली के कुलपति रहे है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप  विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी है. जहां आधुनिकता और  परंपरा का एक  साथ मिश्रण है. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए तथा खोज के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने  कहा कि हमें पर्यावरण, मौसम परिवर्तन और पानी को भी ध्यान में रखना होगा जो हमारे भविष्य की शांति एवं खुशियों में सहयोग करेगा। आज नदियों की दशा बहुत दयनीय है कभी अमृत वर्ष करने वाली यह नदियां दूषित है इनके उद्धार के लिए आगे आना होगा। समन्वयक  प्रोफेसर बी बी तिवारी ने  प्रोफेसर प्रीतम बाबू शर्मा का स्वागत किया एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की.मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष  डॉ संदीप कुमार सिंह ने अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया । डॉ रवि प्रकाश टी क्यू आई पी 3 कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद दिया। अभिप्रेरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई प्रतियोगिता  में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें बालीवाल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग ,ग्रुप डांस सोलो डांस, ड्रामा, क्विज डिबेट, रंगोली, पेंटिंग,प्रोफिशिएंसी टेस्ट, मथमैथिक टेस्ट आदि प्रतियोगिताएं हुई थी. समापन सत्र में प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार सोनी, संयोजक  ज्योति सिंह,  रितेश बरनवाल, विशाल  यादव ,पूनम सोनकर ,सुधीर सिंह, नवेंदु ,दीप प्रकाश सिंह, शशांक हिमांशु नवीन, कृष्ण कुमार,प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

Thursday 5 September 2019

शिक्षक दिवस

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में धूम- धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।  शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
प्रसारण में  प्रदेश के राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा 32 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि और अंगवस्त्रम देते हुए देखकर शिक्षक समाज गौरवान्वित  हुआ. संगोष्ठी भवन में ऑनलाइन प्रसारण का संचालन छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने किया।
विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान, फार्मेसी संस्थान, विज्ञान संकाय, संकाय भवन, प्रबंध अध्ययन संकाय एवं प्रो राजेंद्र सिंह भौतिकीय संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को नमन किया गया. विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।