Monday 20 December 2021

रचनाकार अपने अंदर द्रष्टाभाव‌ भी रखे : राघवेश अस्थाना

मीडिया: वीडियो संपादन कला एवं रोजगार की संभावनाएं विषय पर हुई कार्यशाला

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को मीडिया: वीडियो संपादन कला एवं रोजगार की संभावनाएं विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनसंचार विभाग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिनेमा की दुनिया में एक कुशल रणनीतिकार एवं वर्तमान में मितवा टीवी के प्रबंध निदेशक श्री राघवेश अस्थाना ने कहा कि एक रचनाकार को अपने अंदर द्रष्टाभाव‌ भी रखना चाहिए। संपादन व कला है जो दर्शक और पाठक को बांधे रखती है खासतौर से भावनाओं की एडिटिंग के समय इस मामले में काफी सतर्कता बरती जाती है अगर कहीं संपादन गलत हुआ तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि अच्छा संपादक वो होता है जो कंटेंट में जान भर दे, इसलिए अक्सर संपादक का दर्जा व्यवहारिक तौर पर निर्देशक से बड़ा होता है, क्योंकि वह निर्देशक के कंटेंट को ही सुधार का प्रस्तुत करता है। उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

इस अवसर पर मितवा टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अविनाश राज ने कहा कि मीडिया में रोजगार के अवसर बहुत हैं। सफल वही है जो एंबीशन ( उद्देश्य) छोड़कर गोल (लक्ष्य )पर ध्यान रखता है। इसके लिए अपनी रूचि के अनुसार विषय का सेलेक्शन करना होगा। उन्होंने मार्केटिंग में सफलता के 3-सी सूत्र बताए। कहा कि पहले कस्टमर को कन्विंस करिए, फिर कन्फ्यूज और बाद में ना माने तो करप्ट कर दीजिए। कार्यशाला में ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को नौकरी के भी आफर दिए गए। इससे विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल था।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबंध अध्ययन संकाय के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय ने कहा किसी भी कला को सीखने के लिए उम्र को बाधक नहीं बनाना चाहिए हमें अगर आगे बढ़ना है तो हर नए काम में रूचि पैदा करनी होगी। इस अवसर पर स्वागत भाषण कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर संजीव गंगवार ने और अतिथियों का परिचय डॉ. अवध बिहारी सिंह और मनोज कुमार यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रसिकेश ने और धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के संयोजक डॉ. सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में मितवा टीवी की प्रोडक्शन टीम के रोशन शशांक और आदर्श सिंह भी थे। इस अवसर पर प्रोफेसर देवराज सिंह प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर अजय द्विवेदी जी डॉ सुशील कुमार, डॉ धीरज चौधरी, डॉक्टर गिरिधर मिश्र, डॉ पुनीत धवन, डॉ. अशोक कुमार यादव, डॉक्टर दिव्यंदू, श्रीमती करुणा निराला, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।

Sunday 19 December 2021

विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बायोटेक्नोलॉजी के डॉ. प्रदीप कुमार को फेलोशिप

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के डॉ प्रदीप कुमार को विज्ञान के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की गई। यह फेलोशिप वाराणसी के एक समारोह में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर नोनी साइंस, आई सी ए आर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी और इंडियन सोसाइटी ऑफ वेजिटेबल साइंस द्वारा प्रदान की गई। 17 एवं 18 दिसंबर 2021 को आयोजित थर्ड वर्ल्ड नोनी कांग्रेस वाराणसी में हुई। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. प्रदीप कुमार को उनके द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गए योगदान हेतु इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर नोनी साइंस की फेलोशिप प्रदान की गयी। यह पुरस्कार उन्हें कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के पूर्व कुलपति प्रोफेसर कीर्ति सिंह द्वारा दिया गया।

डॉ प्रदीप कुमार की बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 60 से भी अधिक शोध पत्र और कई पुस्तकें प्रकाशित है। लगभग 22 वर्षों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में फोलिक एसिड के महत्व पर जनता को वह लगातार जागरूक कर रहे है।
डॉ.प्रदीप कुमार के मुताबिक फोलिक एसिड हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इससे हमारा पाचन अच्छा होता है और पेट संबंधी दिक्कतें कम होती हैं। कब्ज, जी मिचलाने और दस्त जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए फोलिक एसिड युक्त फूड्स का इस्तेमाल किया जाता है। पूरे शरीर में ऑक्सीजन का संचार सुचारू ढंग से हो इसके लिए भी फोलिक एसिड की जरूरत होती है। अगर आपके शरीर में फोलिक एसिड की कमी है तो आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके निदान के लिए वह ग्रामीणों को हमेशा जागरुक करते रहे हैं।

Thursday 16 December 2021

कैंपस सलेक्शन में पीयू के 10 छात्रों का चयन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में 14 ,15 व 16 दिसंबर को पुणे महाराष्ट्र स्थित कंपनी टेक्नोवेस वुड कोटिंग द्वारा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल रुप से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

लिखित परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 30, एमबीए के 29 एवं बीएससी / एमएससी केमिस्ट्री के 17 छात्र उत्तीर्ण हुए । लिखित परीक्षा के उपरांत 2 दिनों तक तीन चरणों में साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया गया ।  कंपनी की एचआर मैनेजर सुश्री अपूर्वा गुट्टे, टेक्निकल मैनेजर श्री गौरव अहूजा एवं कंपनी के एमडी श्री पंकज सिंह द्वारा बुधवार देर रात तक साक्षात्कार लेने के बाद गुरुवार को अंतिम चयनित छात्रों की सूची जारी की गई । अंतिम रूप से चयनित छात्रों में केमिस्ट्री विभाग के श्री वरुण सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से शुभम यादव, आलोक कुमार त्रिपाठी, एवं ईश्वर शरण का चयन हुआ । एमबीए विभाग के 6 छात्र अंतिम चरण के लिए चयनित हुए हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि इनमें से 4 छात्रों को शीघ्र ही चयन पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 6 छात्रों का एक और चरण कंपनी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करेगी । केमेस्ट्री विभाग के दो छात्र बलवंत यादव एवं सुश्री फातिमा तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से परवेज अंसारी का नाम प्रतीक्षा सूची में है । ट्रेनिंग प्लेसमेंट के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति जी के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान  अंतिम रूप से चयनित छात्रों को कुलपति ने बधाई दी । डॉ सिंह ने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के 10 छात्र प्रति वर्ष इंटर्नशिप पर कंपनी में भेजे जाएंगे जिनके आने-जाने एवं रहने का खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कंपनियों को भी कैंपस के लिए बुलाया जा रहा है । कंपनी के अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी कंप्यूटर दक्षता एवं भाषा दक्षता पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । प्लेसमेंट सेल इन विषयों से संबंधित कुछ विशेषज्ञों को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित करने जा रहा है । डॉ सिंह ने बताया कि जो छात्र चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है शीघ्र ही उन्हें पुनः अवसर प्राप्त होंगे । कैंपस आयोजन में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक डॉ हेमंत कुमार सिंह ,डॉ नितेश जयसवाल, डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ अंकुश गौरव, डॉ नवीन चौरसिया, डॉ मोहम्मद रेहान डॉ सुबोध कुमार एवं सेल के कार्यालय प्रभारी श्री श्याम त्रिपाठी , श्री नितिन यादव, मनु मिश्रा एवं बीटेक तृतीय वर्ष के वॉलिंटियर्स छात्र आदर्श कुमार यादव, अमित कुमार यादव, शिवम मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह, शशिकांत एवं राजेश प्रजापति आदि ने प्रतिभाग किया एवं आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ।


Wednesday 15 December 2021

देश की एकता के लिए समर्पित था सरदार पटेल का जीवन: कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना पूर्ण जीवन देश के एकीकरण में समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों के उपरांत  ही भारत का वर्तमान स्वरुप संभव हो सका है। देश हमेशा उनकी असाधारण सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक,अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
Attachments area

 

Friday 10 December 2021

सोच में परिवर्तन से बेटियां आगे बढ़ीः राज्यपाल

 शिक्षा चरित्र निर्माण के लिए होनी चाहिएः प्रो. जे. एस. राजपूत

पीयू के विद्यार्थियों में असीम क्षमताः कुलपति

विश्वविद्यालय ने प्रो. जे. एस. राजपूत को दी डी. एससी. की मानद उपाधि

विश्वविद्यालय में मनाया गया 25 वां दीक्षांत समारोह

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह शुक्रवार को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में मनाया गया। इस अवसर पर मेधावियों को 65 गोल्ड मेडल दिए गए। मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. जे.एस. राजपूत को डी.एससी. की मानद उपाधि प्रदान की गई। इसी के साथ रसायन विज्ञान के प्रो, दीपक पठानिया को भी डी.एससी की उपाधि दी गई।


इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पूर्वांचल की मिट्टी में कुछ खास है तभी यहां की बेटियां बेटों से आगे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ 75 फीसदी बेटियां मेडल प्राप्त की हैं, स्थिति काफी अच्छी है। बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं। आज के वातावरण में सोच और समझ में परिवर्तन आया है उसी से बेटियां आगे बढ़ी हैं। उन्होंने छोटे बच्चों पर कहा कि ऐसे छोटे बच्चे गाँव से जब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आते हैं तो यहाँ की भव्यता देखकर वह मन में सोच कर जायेंगे कि जब हम पढेंगे तभी यहाँ तक पहुंचेंगे। इस सोच के साथ बच्चों को आमंत्रित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जब बच्चे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वालों को देखतें है तो उनमें उन जैसा बनने की चाहत होती है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हो इसके लिए गाँव में जाकर ग्रामीणों को प्रेरित करना चाहिए। समाज के साथ निरंतर विश्वविद्यालय का संपर्क बना रहना चाहिए। उन्होंने भाषण के अंत में विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में ऐसा काम करें जिससे कि आपको आने वाली पीढ़ी याद करे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का विकास हम स्वयं करें तभी सम्पूर्ण देश का विकास होगा।  

दीक्षांत उद्बोधन में मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. जे. एस. राजपूत ने कहा कि ज्ञान से पवित्र कुछ नहीं है। शिक्षा चरित्र निर्माण के लिए होनी चाहिए।  इसका विश्लेषण करिए की आप ने व्यक्तित्व विकास के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि शिक्षा अध्ययन, मनन, चिंतन और उपयोग के लिए होनी चाहिए। हमें देश, परम्परा और ज्ञान की शक्ति को पहचानना होगा। उनका मानना है कि शिक्षा जीवनपर्यंत सीखने की बात है। समय बदल रहा है, पहले विज्ञान पर बात होती थी फिर विज्ञान, तकनीक और अब तकनीक और संचार की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्व में वही देश आगे जाएगा जिसके पास बौद्धिक संपदा होगी। शिक्षक बनने जा रहे लोग यह समझें की आप भविष्य के निर्माता हैं। आपकी शिक्षा देश की प्रगति में योगदान देने वाली हो।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में असीम उत्साह एवं क्षमता है। उन्हें जीवन के प्रति आधुनिक विचारों के साथ नये-नये तकनीकी, आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तनों से प्रशिक्षित करने की जरूरत है ताकि वे जीवन की ऊँचाइयों पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि नारी को स्वावलम्बी, सशक्त, आत्मनिर्भर एंव जागरूक बनाने के दिशा में विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रयास किये जाएँ, इस दिशा में लगातार विश्वविद्यालय, महिला अध्ययन केन्द्र के माध्यम से प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस, महिला अध्ययन केन्द्र, मिशन शक्ति, कौशल विकास केन्द्र एवं रोवर्स रेंजर्स जैसी गतिविधियों में विश्वविद्यालय का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी बताया।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। शोभायात्रा में अतिथियों के साथ कार्य परिषद् एवं विद्या परिषद के सदस्य शामिल हुए। दीक्षांत समारोह का संचालन डॉ. मनोज मिश्र  ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. वंदना राय, डा.  विजय सिंह, डा. राहुल सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रामनारायण, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. बीडी शर्मा, डा. केएस तोमर, लक्ष्मी मौर्य, उपकुलसचिव वीरेंद्र मौर्य, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनीष गुप्ता, एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव, रोवर्स रेंजर्स डा. जगदेव, डा. विजय तिवारी, डा. संतोष कुमार,. डा. रजनीश भास्कर, डा. रशिकेस, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह. डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, अन्नु त्यागी, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. चंदन सिंह, डा. मनोज पांडेय, डा. आशुतोष सिंह, डा. अमित वत्स, रामजी सिंह, स्वतंत्र कुमार, डा. पीके कौशिक, सुशील प्रजापति, श्याम श्रीवास्तव, राजेश जैन, हेमंत श्रीवास्तव आदि शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

                                                   गतिमान के अंक का हुआ लोकार्पण

विश्वविद्यालय के २५वें दीक्षांत समारोह में गतिमान वार्षिक पत्रिका का विमोचन राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। इस पत्रिका में विश्वविद्यालय के वर्ष भर की गतिविधियां स्वर्ण पदक धारकों की सूची, अतिथियों का परिचय समेत विश्वविद्यालय की विविध गतिविधियों को बड़े आकर्षण ढंग से प्रकाशित किया गया है। विमोचन अवसर पर  सम्पादन मण्डल में डॉ. मनोज मिश्र, प्रो. अजय द्विवेदी,  डॉ० दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ० सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डॉ० मिथिलेश कुमार यादव मंच पर रहें।

                    51 बच्चों को राज्यपाल के हाथों मिला उपहार


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले 51 बच्चों को स्कूल बैग, फल, महापुरुषों पर प्रकाशित पुस्तकें आदि प्रदान किया। इस बच्चों को एनएसएस के समन्वयक डा. राकेश यादव स्कूल के प्राध्यपकों के साथ लेकर आए थे।


      शाकम्बरी को मिला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक 


विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एम.ए. जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक  दिया जाता है.  वर्ष 2021 में एम०ए० जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने पर शाकम्बरी नंदन सोंथालिया को यह पदक मिला।.


सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर दो मिनट का शोक

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में शोकसभा का आयोजन किया गया। सीडीएस बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोग की मौत हो गई।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह‌ घटना बहुत ही दुखद है। श्री रावत पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे वह थल सेना के 27 में चीफ रहे। दीक्षांत समारोह में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

64 मेधावियों को स्वर्ण पदक

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 64 मेधावियों को प्रथम प्रयास में अपने विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 65 स्वर्ण पदक प्रदान किया।

स्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में शशांक सिंह, बीटेक (इलेक्ट्रिकल) में हरिकेश्वर प्रजापति, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी) में राहुल पटेल, बीटेक (सूचना प्रौद्योगिकी) में ऐश्वर्या सिंह, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग) में महिमा, बीटेक(कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) में श्रेया गुप्ता, बी फार्मा में आकांक्षा दुबे, बी.ए. में दीक्षा यादव, बी.एस.सी. में कु. अक्षिता यादव, बी.कॉम. में कुशाग्र सिंह, बी.एससी. (कृषि) में दीपा विश्वकर्मा, बी.पी.ई. में श्वेता सिंह, बी.एड. में पूजा मिश्रा, एल.एल.बी. में नवीन कुमार लाल, बी.सी.ए. में चंद्रेश विश्वकर्मा, बी.बी.ए. में हीना गुप्ता, बी.ए.एम.एस. में निक्की सोनी, बी.यू.एम.एस. में मोहम्मद नबील निज़ाम

स्नातकोत्तर में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी

एम.सी.ए. में अंजलि सिंह चौहान, एम.बी.ए. (ई-कॉमर्स) में साक्षी साहू, एम.बी.ए. में  स्वप्निका राय, एम.बी.ए. (कृषि-व्यवसाय) में शशि राज, एम.बी.ए. (बिजनेस इकोनॉमिक्स) में काजल सिंह, एम.बी.ए. (वित्त और नियंत्रण) में सागर कुमार शुक्ला, एम.बी.ए. (एचआरडी) में शिवांगी सिंह, एम.एस.सी. (जैव प्रौद्योगिकी) में अमीना नाज़ एम.एस.सी. (सूक्ष्म जीव विज्ञान) में तज़ीम ज़हरा, एम.एस.सी. (जैव रसायन) में कुंजलता प्रजापति, एम.एस.सी. (पर्यावरण विज्ञान) में सैयद मोहम्मद हैदर, एम.एस.सी.(रसायन विज्ञान)में नीलेश यादव, एम.एस.सी. (पृथ्वी और ग्रह विज्ञान अनुप्रयुक्त भूविज्ञान) में अंजू यादव, एम.एस.सी./एम.ए. (गणित) में बिपिन कुमार, एम.एस.सी.(भौतिक विज्ञान) में कायनात फातिमा, एम.ए.(एप्लाइड साइकोलॉजी) में आकांक्षा सिंह, एम.ए.(मास कम्युनिकेशन) में शाकंभरी नंदन सोनथालिया एम.ए. (मास कम्युनिकेशन) में शाकंभरी नंदन सोनथालिया (अतुल माहेश्वरी गोल्ड मेडल), एम.ए.(शारीरिक शिक्षा) में सोमा कुशवाहा, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व और संस्कृति में विकास मौर्य, रक्षा और सामरिक अध्ययन में प्रिया सिंह, अर्थशास्त्र में सलोनी चौरसिया, शिक्षा में वैशाली सिंह, अंग्रेज़ी में अनिल कुमार राय, भूगोल में कु0 ज्योति वर्मा, हिंदी में कु0 सोनी सिंह, संगीत (सितार) में वर्षा श्रीवास्तव, गृह विज्ञान (खाद्य पोषण) में अर्चिता चौबे, गृह विज्ञान (मानव विकास) में आरती प्रजापति, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास में पारो यादव, दर्शन में रश्मि सिंह, दर्शन में विनय कुमार, राजनीति विज्ञान में अंकुश यादव, संस्कृत में प्रियंका यादव, समाज शास्त्र में सोनम राय, उर्दू में नेहा फातमा, अरबी में सहला तबस्सुम, मनोविज्ञान में कुमारी सुनीता चौहान, एम.एड. में प्रज्ञा सिंह, एम.कॉम. में स्वच्छा सिंह, वनस्पति विज्ञान में निधि यादव, रसायन शास्त्र में ज्योतिका पांडेय, औद्योगिक रसायन विज्ञान में किशन शुक्ला, गणित में सत्य प्रकाश गुप्ता, भौतिक विज्ञान में पूजा यादव, प्राणि विज्ञान में संध्या मौर्य एवं विनीता सिंह पटेल।

96 शोधार्थियों को मिली पीएच.डी. की उपाधि


दीक्षांत समरोह में विभिन्न संकायों के 96 शोधार्थियों को  पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की गई। इसमें कला संकाय के 64  विज्ञान संकाय के 09 शिक्षा संकाय के 13 कृषि संकाय के 02 विधि संकाय के 05, वाणिज्य संकाय के 02 तथा इंजीनियरिंग संकाय के एक शोधार्थियों को उपाधि मिली। इंजीनियरिंग संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रो. दीपक पठानिया को डी.एससी. की उपाधि दी गई।

Wednesday 8 December 2021

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का विश्वविद्यालय में किया गया स्वागत

कुलपति और अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री ने की बैठक

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के अतिथि गृह में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का आगमन हुआ।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस अवसर पर कुलपति जी ने उन्हें जानकारी दी कि नया पाठ्यक्रम संबद्ध महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर कुलपति ने स्वागत किया। इस अवसर पर आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उपमुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो.मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, उपकुलसचिव वीरेंद्र मौर्या, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह,डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. सुनील कुमार, अमित वत्स डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.अमित, डॉ. पी.के. कौशिक, सुशील कुमार प्रजापति और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।




 

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी

  गुरुवार को होगा दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास

• राज्यपाल मेधावियों को देंगी 65 स्वर्णपदक

• पद्मश्री प्रो. जे. एस. राजपूत होंगे मुख्य अतिथि

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का पच्चीसवां दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह कअध्यक्षता करेंगी। एनसीइआरटी के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रो. जे. एस. राजपूत मुख्य अतिथि होंगे।

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को 65 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इसमें स्नातक के 18 विद्यार्थियों जिसमें 7 छात्र एवं 11 छात्राएं हैं। इसी तरह परास्नातक में 47 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलेगा जिसमें 13 छात्र और 34 छात्राएं शामिल हैं। विभिन्न संकायों के 96 शोधार्थियों को भी दीक्षांत समारोह में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की जायेगी।

मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. जे. एस. राजपूत को विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए दीक्षांत समारोह में डी.एससी. की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। रसायन विज्ञान विषय में प्रो. दीपक पठानिया को डी.एससी. की उपाधि मिलेगी।

इस अवसर पर राजकीय स्कूलों के 51 छात्र- छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल इन बच्चों को स्कूल बैग ज्योमेट्रिक बाक्स, फल और पुस्तक प्रदान करेंगी।

कुलपति प्रोफेसर डा. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि पद्मश्री प्रो. जे.एस. राजपूत ने मुख्य अतिथि के तौर पर हमारा निमंत्रण स्वीकार कर समारोह का गौरव बढ़ाया है। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए 10 दिसंबर को माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आगमन विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में बने हैलीपैड पर होगा।

दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे से अपराह्न 12.30 तक अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सम्पन्न होगा। इसके लिए नौ दिसंबर को पूर्वाभ्यास किया जाएगा। समारोह में शामिल होने के लिए स्वर्णपदक धारकों को वेशभूषा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। छात्राओं को सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा हल्के रंग का कुर्ता या हल्के रंग की साड़ी धारण करने को कहा गया है। स्वर्णपदक छात्र हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट, गाढ़े रंग की पैंट ही पहनें। छात्राओं को जींस, टाप वर्जित है वहीं छात्राओं को काला, नेवी ब्लू, ब्राउन रंग की पैंट जींस टी शर्ट पहनना वर्जित है।

दीक्षांत समारोह में आमंत्रित आगंतुओं को अनिवार्य रूप से आमंत्रण पत्र लाना होगा। मोबाइल, ब्रीफकेस हैंडबैक और इलेक्ट्रानिक उपकरण साथ न लाने के लिए कहा गया है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनेगें.

बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह समेत अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ परिसर में दीक्षांत समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।



Monday 6 December 2021

जिस क्षेत्र में भी रहें समरसता का भाव स्थापित करें: घनश्याम शाही

समाज को एकता के सूत्र में पिरोती है समरसता: कुलपति

बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर पीयू में हुई संगोष्ठी

 
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय सामाजिक समरसता एवं सद्भाव था।
इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष ही भारती संविधान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि समरसता हमारी संस्कृति का मूल आधार है यह सभी धर्मों, विचारों और समाज को एकता के सूत्र में पिरोती है।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री घनश्याम शाही ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में भी रहे वहां समरसता का भाव स्थापित करें। उन्होंने कहा कि भेदभाव अंधेरे के समान है। इसे ज्ञानरूपी दीया जलाकर ही दूर किया जा सकता। यह काम विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी ही कर सकते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि समाज और समरसता एक दूसरे से जुड़े हैं। हम जब एक दूसरे समाज के महापुरुषों को नहीं जानेंगे तो बताएंगे कैसे? उन्होंने कहा कि देश के विकास और अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत जरूरी है।
संगोष्ठी का संचालन उद्देश्य सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज पांडेय ने किया।
इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो.वंदना राय, प्रो. रामनारायण, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो.बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ.प्रदीप कुमार, डा.मनीष गुप्ता, डॉ रसिकेश. गिरधर मिश्र, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ.सुशील कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अमित वत्स, डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.अमरेंद्र सिंह, डॉ.नीतेश जायसवाल, डॉ.अनुराग मिश्र, डॉ.राजीव कुमार, डॉ. आलोक दास आदि लोग उपस्थित थे।

विनोद दुआ का निधन पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति: कुलपति

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुई शोकसभा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वह बेहतरीन इन्सान थे और बेबाकी से अपनी बात रखते थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को नया आयाम दिया।  देश के समसामयिक मुद्दे पर लोग उनके विचारों का सम्मान करते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर उप कुलसचिव वीरेंद्र मौर्य सहायक कुलसचिव बबीता सिंह, प्रोफ़ेसर मानस पांडेय, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, प्रो .देवराज सिंह ,प्रो. मनोज मिश्र, डॉ मनोज पांडेय, डॉ सुनील कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, श्री कृष्ण कुमार यादव, डॉ मिथिलेश यादव, लक्ष्मी मौर्य आदि शामिल थे।

पीयू और गुरुनानक महाविद्यालय चेन्नई के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

दोनों शिक्षण संस्थान शोध, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में करेंगे मदद


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और गुरुनानक महाविद्यालय स्वायत्तशासी चेन्नई के बीच सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। यह कार्यक्रम आनलाईन हुआ।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि दोनों शिक्षण संस्थान एक दूसरे की शोध में मदद करेंगे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस एमओयू से हमारे छात्र और शिक्षकों को लाभ मिलेगा। हम संयुक्त प्रयास से एक दूसरे को सामाजिक सांस्कृतिक और अकादमिक विशेषताओं में सहयोग करेंगे। हम एक दूसरे के शिक्षक और छात्रों को वर्कशॉप , सेमिनार में प्रतिभाग का अवसर देंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रोफ़ेसर मानस पांडेय ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का मिलन है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक सेमेस्टर में दो या तीन कार्यक्रम भी आपसी सहयोग से करेंगे ताकि शिक्षक और छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

प्रबंध संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि गुणवत्ता समसामयिक है। हमारे यहां प्रोफेशनल कोर्स चल रहा है। गुरुनानक महाविद्यालय चेन्नई शोध पर अच्छा कार्य कर रहा है हम समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और इसके समन्वयक  डॉ .मनोज पांडेय  ने एमओयू की औपचारिकता पूरी कर हस्ताक्षर करवाया। इस अवसर पर गुरु नानक महाविद्यालय के प्राचार्य एमजी रघुनाथन, डॉ. डाली मौर्य, स्वातिजी इत्यादि शामिल थीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव वीरेंद्र मौर्य, सहायक कुलसचिव बबीता सिंह, प्रोफेसर देवराज सिंह डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार यादव, डॉ मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे।

Sunday 5 December 2021

सफल जीवन के लिये आत्म विश्लेषण करें छात्रः कुलपति

 वर्कशॉप आन लाइफ स्किल्स के वितरित किये गये प्रमाण पत्र

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में वर्कशाप आन लाइफ स्किल्स के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम शनिवार को हुआ। समारोह की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि छात्रों को सफल जीवन जीने के लिए आत्मविश्लेषण करने की आवश्यकता है। हमें जीवन को खुशहाल तरीके से जीने के लिए अपने अंदर सकारात्मक मानसिकता को विकसित करना चाहिए और छात्रों के लिए ये कार्यशाला उनके जीवन को सफल बनाने व हर तरफ खुशी का संचार करने मे मददगार होगी। छात्रों को जीवन की मांगों एवं चुनौतियों को प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम बनाने हेतु छात्रों में अनुकूल एवं सकारात्मक व्यवहार विकसित करने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी.एससी बायो व बी काम (आनर्स) के छात्रों के लिए 10-10 दिनों की दो लाइफ स्किल्स कार्यशालाओ (30 घंटे प्रति कार्यशाला) का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर और 15 से 22 नवंबर और 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया गया। इसमें बी.एससी (बायो) के 24 छात्र-छात्राओं ने व बी कॉम (आनर्स) के 42 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 
सभी सत्र संकाय भवन स्थित सेमिनार हाल में कराये गए स कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक मानस पांडेय ने कहा कि विश्वविध्यालय में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन प्रत्येक महीने होते रहना चाहिए जिससे निरंतरता बनी रहती है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इस पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. वंदना राय ने स्वागत भाषण में कहा कि डबल्यूएचओ ने भी विध्यार्थियो के लिए 10 जीवन कौशल कि बात कही है जिसे अब सभी शिक्षण संस्थाओं में लागू किया जा रहा है। कार्यशाला की रूप-रेखा व रिपोर्ट आयोजन सचिव डा. प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत की व धन्यवाद ज्ञापन डा. आशुतोष सिंह ने किया।संचालन पवनदीप व जेया फातिमा ने किया। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव श्रीमती बबीता, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. देवराज सिंह, डा. संतोष कुमार, डा. रजनीश भास्कर, डा. प्रमोद यादव, डा. प्रमोद यादव, डा. गिरिधर मिश्रा, डा. सुशील कुमार, डा. मनोज पांडेय, डा. अमरेन्द्र, डा. श्याम कन्हैया, डा. आलोक वर्मा, डा. पुनीत धवन, डा. धीरेंद्र चौधरी, डा. सुजीत चौरसिया, डा. आलोक दास, डा. प्रभाकर सिंह, डा. ऋषि श्रीवास्तव, डा. राकेश उपाध्याय, डा. नेहा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।


Saturday 4 December 2021

सफल जीवन के लिए आत्म विश्लेषण करें छात्र: कुलपति

र्कशॉप ऑनलाइन स्किल्स के वितरित किए गए प्रमाणपत्र


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में वर्कशॉप ऑन लाइफ स्किल्स के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम शनिवार को हुआ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि छात्रों को सफल जीवन जीने के लिए आत्मविश्लेषण करने की आवश्यकता है।  हमे जीवन को खुशहाल  तरीके से जीने के लिए अपने अंदर सकारात्मक मानसिकता को विकसित करना चाहिए और छात्रों के लिए ये कार्यशाला उनके जीवन को सफल बनाने व हर तरफ खुशी का संचार करने मे मददगार होगी l छात्रो को जीवन की मांगों एवं  चुनौतियों  को प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम बनाने   हेतु  छात्रो में अनुकूल एवं सकारात्मक व्यवहार विकसित करने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविध्यालय परिसर में संचालित बी.एससी बायो व बी कॉम (ऑनर्स) के छात्रों के लिए 10- 10 दिनों की  दो लाइफ स्किल्स कार्यशालाओ (30 घंटे प्रति कार्यशाला ) का आयोजन  25 अक्तूबर से‌,29 अक्टूबर और 15 नवंबर से 22नवंबर और 23 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक किया गया। इसमें  बी.एससी (बायो) के 24 छात्र -छात्राओं ने व बी कॉम (ऑनर्स) के  42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया l सभी सत्र संकाय भवन स्थित सेमिनार हाल में कराये गए l कार्यक्रम में आइक्यूएसी समन्वयक मानस पांडेय ने कहा कि विश्वविध्यालय मे ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन प्रत्येक महीने होते रहना चाहिए  जिससे निरंतरता बनी रहती है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इस पर ज़ोर दिया गया है  l कार्यक्रम  की संयोजक प्रो वंदना राय ने स्वागत भाषण मे कहा कि डबल्यूएचओ ने भी विध्यार्थियो के लिए 10 जीवन कौशल कि बात कही है जिसे अब सभी शिक्षण संस्थाओ में लागू किया जा रहा है l कार्यशाला की रूपरेखा व रिपोर्ट आयोजन सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत की व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया l संचालन श्री पवनदीप व ज़ेया फातिमा ने किया l इस अवसर पर सहायक कुलसचिव श्रीमती बबीता, प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो अविनाश पाथर्डीकर , प्रो देवराज सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ प्रमोद कुमार यादव , डॉ प्रमोद यादव ,डॉ गिरिधर मिश्रा, डॉ सुशील कुमार , डॉ मनोज पांडे , डॉ अमरेन्द्र, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ आलोक वर्मा , डॉ पुनीत धवन, डॉ धीरेंद्र चौधरी,  डॉ सुजीत चौरसिया  डॉ आलोक दास, डॉ प्रभाकर सिंह डॉ ऋषि श्रीवास्तव डॉ राकेश उपाध्याय, डॉ नेहा विश्वकर्मा व छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे  l

Wednesday 1 December 2021

नैनोटेक्नोलॉजी पर गंभीर शोध की जरूरत:प्रो. एन बी सिंह

एनवायर्नमेंटल साइंस  द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनवायर्नमेंटल साइंस विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह के पूर्व व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो. रामनारायण ने कियाl कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि यू.एस.ए, मेरी लैंड बाल्टी मोर, विश्वविद्यालय के प्रो. एन बी सिंह ने मैटेरियल साइंस एवं मैटेरियल के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। इसमें पर्यावरण प्रदूषण कम करने इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक दृष्टिकोण रखा। उन्होंने नैनोटेक्नोलॉजी विषय पर समझदारी से रिसर्च करने की सलाह दी तथा मेडिकल साइंस, सेटेलाइट स्टडी में मेटेरियल की उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने तथा यूएसए के अपने लैब में आने की प्रेरणा दी l इस अवसर पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज, बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एम पी सिंह ने मशरूम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी और बताया कि मशरूम उत्पादन मे पर्यावरण कृषि अपशिष्ट का प्रयोग कर हम पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही साथ भारत में कुपोषण जैसी बहुत बड़ी समस्या की रोकथाम कर सकते हैंl उन्होंने यह भी बताया कि मशरूम की विभिन्न प्रजातियां कैसे बायो रेमिडिएशन प्रोसेस के द्वारा पर्यावरण में व्याप्त प्रदूषण को खत्म करती हैं उन्होंने इसका विधिवत वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बच्चों को समझाया l

 इस अवसर पर आयोजकों ने कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी प्रेरणा से इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में होते रहते हैं l इस अवसर पर डॉ एस. पी. तिवारी, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, एवं विभिन्न विभागों के अध्यापकों के साथ एनवायरर्मेंटल साइंस तथा विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के  शोध छात्र, तथा छात्र एवं छात्रायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया।


Tuesday 30 November 2021

बैड टच का बच्चियां करें विरोध : प्रो० निर्मला एस० मौर्य

       सामाजिक बुराई रोकने के लिए बच्चियां आगे आएं: डॉ.अंकिता राज

'गुड टच एवं बैंड टच एवं  चुप्पी ‌तोड़ो मुंह खोलो' कार्यशाला का हुआ आयोजन

 
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के नवाचार केंद्र में मंगलवार को महिला अध्ययन केंद्र एवं मिशन शक्ति द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 'गुड टच एवं बैंड टच तथा चुप्पी ‌तोड़ो मुंह खोलो' कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति फेज -3 के अन्तर्गत किया जा रहा है। यह आयोजन माननीय राज्यपाल‌ एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के निर्देश और कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के प्रेरणा से किया गया  है।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बच्चियों और महिलाओं पर बुरी नीयत और शोषण की शुरुआत उनके घर के आसपास  से ही शुरू होती है। इस तरह की हरकत करने वाले लोग उन्हें डराते है और  ब्लैकमेल कर शोषण करते रहते  हैं। उन्होंने बच्चियों को ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए बच्चियों और महिलाओं को आगे आना होगा।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने ‌कहा कि कार्यशाला का विषय संवेदनशील है। बैड टच के प्रति बच्चियों को जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बच्चियां शांत न रहकर मुखर हों, नहीं तो यह एक घर के बाद दूसरे घर फिर धीरे- धीरे पूरे समाज में फैल जाएगी, जो परिवार के साथ, समाज और पूरे देश की बच्चियों और महिलाओं के लिए खतरा है।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष  डा. अंकिता राज ने  बच्चियों और महिलाओं को बैड टच का मुंहतोड़ जवाब देने की नसीहत दी। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से बच्चियों को बैड टच के प्रति  जागरुक किया। उन्होंने कहा कि बिना भुक्तभोगी की पहल के इस बुराई को नहीं रोका जा सकता।
समाजसेवी नीतू सिंह ने कहा कि बच्चियां लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें और आत्मनिर्भर बनकर बैड टच जैसी बुराई का सामना करें।
कार्यक्रम संयोजक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि समाज‌ में बुराइयों को रोकने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व स्कूलों और आंगनबाड़ी से आई बच्चियों को पुस्तक की किट और सामग्री कुलपति द्वारा भेंट की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी नीतू सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, प्रो. वंदना राय, डॉ नुपुर तिवारी, अन्नू त्यागी, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. वनिता सिंह, डा. प्रियंका कुमारी, डॉ.रेखा पाल, सोनम झा आदि उपस्थित थीं।

Friday 26 November 2021

संविधान की मूलभावना को जीवन में उतारें : कुलपति


विधि संकाय के विद्यार्थियों ने मनाया संविधान दिवस

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दतोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान की ओर से संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने अभिव्यक्ति की आज़ादी, समानता और भाईचारे  पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का प्राक्कलन अद्भुत था। कहा कि  विधि संस्थान के शिक्षक और विद्यार्थी संविधान की मूलभावना का अपने जीवन में अनुसरण करें।
इस अवसर पर प्रबंध संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो.अविनाश पार्थीडेकर ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर संविधान बनाया, इसलिए हमारा संविधान विश्व के संविधान से श्रेष्ठ माना जाता है। इसके बाद कुलपति प्रो  निर्मला एस. मौर्य ने संविधान की शपथ दिलाई। 
संचालन डॉ. अनुराग मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ.मंगला प्रसाद यादव ने किया।
समारोह में प्रो .मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र,  डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ अमित वत्स, डॉ. वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका कुमार, डॉ अवधेश मौर्य, रहमतुल्लाह आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व कुलपति सभागार में कुलपति जी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। 

Thursday 25 November 2021

महिलाएं वोट की ताकत को समझें: कुलपति


वोट के प्रति जागरूकता का लाभ अगली पीढ़ी को मिलेगा: डॉ अंकिता राज

महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कुलपति ने दिलाई शपथ





वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग की ओर से किया गया। इसके प्रायोजक गौतम ग्रुप/साड़ी सम्राट लोकप्रिया परिचय एंड एजेंसी हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शास्त्रों में नारियां पूज्यनीय मानी जाती है। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाएं कहीं कमजोर नहीं है वह वह सब कुछ कर सकते हैं जो पुरुष करते हैं। आज महिलाओं को सकारात्मक सोच रखने और अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत है तभी वह समाज में आगे जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिला मतदाता जागरूकता अभियान में जो विचारों का संप्रेषण हुआ है वह बहुत ही आसानी से लोगों तक संप्रेषित हुआ है। इसके लिए कार्यक्रम के आयोजक और प्रायोजक दोनों का सहयोग सराहनीय है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सोचने समझने का मौका दें उन्हें विचारों की आजादी दें तभी वह समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने कहा कि महिलाओं को अपनी सोच और समझ के साथ मतदान में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि यह निर्णय एक दिन का नहीं पूरे पांच साल का होता है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए महिलाओं का आज का संघर्ष उनकी आने वाली पीढ़ियों को देखने को मिलेगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह अपनी अलग पहचान बनाए। इस अवसर शिवम् सिंह  कार्तिक सेठी और करने सिंह समेत कई विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किए।

इसके बाद मतदाता जागरूकता के संदर्भ में नाटक का मंचन किया गया और सभी मतदाताओं को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने शपथ  दिलाई। नाटक में महवीन, जिया, वैष्णवी सोनी, आदित्य मोदनवाल रिया हर्षिता सौम्या समेत दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधान अध्ययन संकाय के पूर्व डीन प्रो.मानस पांडेय ने महिला मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के प्रति आयोजक और प्रायोजक के प्रति आभार जताया।

अतिथियों का स्वागत फिरदौस फातिमा, संचालन शिफा अरसद, रीतिका और धन्यवाद ज्ञापन आस्था पांडेय ने किया।

इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, प्रो. वंदना राय, प्रो.देवराज सिंह, डा . नुपुर गोयल, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. मुराद अली,  डॉ. गिरधर मिश्र, अनु त्यागी, डॉ सुनील कुमार, डॉ पुनीत धवन, इंद्रेश गंगवार आदि उपस्थित थे।




Tuesday 23 November 2021

पीयू के विद्यार्थियों ने जेल में जाकर कैदियों से की मुलाकात

विद्यार्थियों की टीम को कुलसचिव ने किया रवाना

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र और मिशन शक्ति की ओर से मंगलवार को विद्यार्थियों की एक टीम  डा. जाह्नवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचीं।
विश्वविद्यालय परिसर में कुलसचिव ‌महेंद्र कुमार, उपकुलसचिव  विजय मौर्य और कुलपति के ओएसडी डॉ.के.एस. तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कारागार में विद्यार्थियों ने कैदियों से बातचीत की। वह कैसे और किस अपराध में जेल में बंद है? अपराध के पूर्व उनके मन में क्या भावना थी ? अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं? विद्यार्थियों का उनसे मिलने का मकसद उनके मन में बदलाव लाना है। यह‌ योजना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं  प्रदेश की राज्यपाल माऩनीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर किया जा रहा है। महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने महिला कैदियों की काउंसलिंग की और उन्हें तनाव मुक्त होने के टिप्स दिए। जौनपुर जिला कारागार में 56 विचाराधीन कैदियों और तीन सजायाफ्ता कैदियों की काउंसलिंग की गई। जेल में खानपान और रहने की व्यवस्था का विवरण भी पूछा गया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. एसपी तिवारी, डॉ विनय वर्मा, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ रेखा पाल, सोनम झा आदि उपस्थित थे।

Thursday 18 November 2021

तीनों ‌वैज्ञानिक शिक्षकों को कुलपति ने किया सम्मानित

शिक्षकों ने बढ़ाया पीयू का गौरव: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन तीनों शिक्षकों को गुरुवार को कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हमारे यहां के शिक्षक ऊर्जावान है,  बस इन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है। इन वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह जो पुष्पगुच्छ आपको मिला है यह भी संदेश देता है कि इसकी खुशबू अन्य शिक्षकों तक भी पहुंचे।

कुलपति प्रो. मौर्य ने तीनों वैज्ञानिकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।बताते चलें कि  स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बी वी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों जिसमें विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार और केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश यादव ने जगह बनाई है.इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे शिक्षक ऊर्जावान है इसका प्रयोग वह सकारात्मक रूप से कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमारे शिक्षकों को विश्वस्तरीय सम्मान मिला। परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों के सम्मान से हम सबका और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है।

इसके पूर्व अधीक्षक डा.पीके कौशिक ने वैज्ञानिकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।समारोह का संचालन प्रो. मानस पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आलोक वर्मा ने किया।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रोफेसर राम नारायण, प्रोफेसर एके श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश शर्मा, प्रोफेसर देवराज सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह ,डॉक्टर संदीप सिंह, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉक्टर गिरधर मिश्र, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉक्टर संजीव गंगवार, डॉ नूपुर तिवारी आदि उपस्थित थे।


रणनीति सत्य पर आधारित हो: गिरीश नारायण पांडेय


प्रबंधन में सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन होना चाहिए: कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को विन स्ट्रेटजी फॉर इफेक्टिव लीडरशिप विषय पर राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर गिरीश नारायण पांडेय ने कहा कि पीड़ा, वेदना, उपहार हैं  ईश्वर के वेदना से संवेदना पनपती है।

संवेदना का विस्तार करने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। उन्होंने कहा कि रणनीति बनाते समय आंखें और मस्तिष्क खुला होना चाहिए। रणनीति सत्य पर आधारित होनी चाहिए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि प्रभावी रणनीति , सफल नेतृत्व वह है जो सब को संवेदना से जोड़ दें। कुर्सी के साथ न्याय होना चाहिए शिक्षा के साथ समझौता नहीं होगा ! सरल रास्ते पर चलने वाले जीवन में सफल नहीं होते ! संतों का प्रबंधन सीखे। ईश्वर को आभार दें । उन्होंने कहा कि  प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रबंधकों को कंपनी की सफलता के अलावा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना चाहिए। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए व्यवसाय प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मुराद अली ने कहा कि विभाग ऐसे कार्यशाला कराने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रबंधन कौशल की गुणवत्ता की जानकारी हो।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि व्यवसायिक निगमों को अपनी रणनीति बनाते समय यह ध्यान देना चाहिए कि पर्यावरण को कुछ नुकसान न हो।कार्यशाला का संचालन डॉ. मुराद अली ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, प्रो. राम नारायण, प्रो.राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह, डॉ नूपुर तिवारी, प्रमोद यादव, डॉक्टर रसिकेश, डॉ संदीप सिंह , अमित वत्स आदि उपस्थित रहे।


Wednesday 3 November 2021

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद

आजमगढ़ और मऊ जिले में माननीय राज्यपाल के कार्यक्रम में की गई घोषणा

महिला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीयू करता रहेगा प्रयास: कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया। इसमें आजमगढ़ के 125 और मऊ के 75 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यह घोषणा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने आजमगढ़ और मऊ जिले में आयोजित 'आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने की अनूठी पहल' समारोह में माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की इस पहल और नारी को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने पीयू की कुलपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आजमगढ़ और मऊ जिले के महाविद्यालयों द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र की ओर से महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ गांव में चौपाल लगाकर उन्हें कुपोषण, प्लास्टिक का बहिष्कार, महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाती हैं जिसका सीधा-सीधा लाभ महिलाओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति जी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय लगातार महिलाओं के उत्थान के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने 66 क्षयरोगियों को गोद लिया था,जिसमें से 52 रोगी ठीक हो गए। विश्वविद्यालय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें देसी गाय के गोबर की धूपबत्ती, राखी, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, एंटी रेडिएशन चिप और मिट्टी के खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसके बाद स्वरोजगार मेला लगाकर उसकी बिक्री भी कराई जा रही है ताकि उनको आर्थिक मदद मिल सके। इस कार्यक्रम में कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव सुश्री बबीता सिंह, विशेष कार्य अधिकारी डॉ.के एस. तोमर, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के साथ आजमगढ़ और मऊ के महाविद्यालयों के प्रबंधक शिक्षक और प्राचार्य के अतिरिक्त एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश यादव रोवर रेंजर समन्वयक डॉक्टर जगदेव भी उपस्थित थे।

Saturday 23 October 2021

बेटी पैदा होने पर ढोल बजाकर स्वागत करें : कुलपति

पीयू में समूह की महिलाओं की हुई गोद भराई

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को महिला अध्ययन केंद्र  द्वारा गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें  समूह की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि गर्भ में बच्चों की देखरेख मातृशक्ति जिस भाव से करती हैं वह सबसे कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं गर्भवती हो तो उन्हें पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। मुख्य रूप से उन्हें हरी साग सब्जी का सेवन करना चाहिए। जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन की कहावत चरितार्थ है। उन्होंने कहा कि जिस मां को बेटी हो वह उनका स्वागत ढोल बजाकर करें।इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी ने महिलाओं को शुभ आशीष दिया कहा कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता।कार्यक्रम में शशिकांत त्रिपाठी एवं त्रिभुवन पांडेय ने वैदिक रीति से गर्भवती महिलाओं का गर्भ संस्कार पूर्ण कराया। उन्होंने संस्कार के मंत्रों का पाठ कर लोगों को संकल्प दिलाया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर प्रो देवराज सिंह, डॉ मनोज मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार,डॉ विनय वर्मा, शशिकांत यादव, डा धीरेन्द्र चौधरी, अन्नू त्यागी, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ.पूजा सक्सेना डॉ जया शुक्ला आदि शामिल थीं।

Friday 22 October 2021

कोडिंग डिकोडिंग की व्यवस्था भ्रष्टाचार रोकने के लिए बनी: कुलपति

विद्यार्थियों से गुमराह नहीं होने की अपील


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि मूल्यांकन में गड़बड़ी रोकने के लिए कोडिंग और डिकोडिंग की नई व्यवस्था की गई है। यह प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय मूल्यांकन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी कोडिंग डिकोडिंग की नई व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन से लेकर अंक पत्र बनाने तक की व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को  रोकने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है । इस पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके अंकपत्र में गड़बड़ी हुई है वह चुनौती मूल्यांकन करा सकते हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर श्रेणी सुधार की परीक्षा भी शीघ्र कराने पर विचार कर रहा है। कुलपति प्रोफेसर मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हित के लिए है और किसी भी प्रकार उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र संगठन एवं अन्य लोग उन्हें गुमराह करके विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए ला रहे हैं जो कि गलत है और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है । उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि  उनकी जो भी समस्या हो वह अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से भिजवायें। विश्वविद्यालय प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान करेगा।

Tuesday 12 October 2021

बेटी को जन्म देने वाली माताओं का किया गया सम्मान

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिशन शक्ति ने की पहल

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में उन माताओं को पुष्प,सेनिटरी पैड और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया था। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने माताओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के साथ -साथ सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। रागिनी यादव, रंजना, रुखसार, शिवानी, मंजू आदि माताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुना।इस अवसर पर डॉ पूजा सक्सेना, डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका, डॉ पूनम एवं श्रीमती उर्वशी ,निरुपमा सिंह आदि मिशन शक्ति की पूरी टीम उपस्थित रही।

Monday 11 October 2021

मोबाइल फ्राड से बचने की जानकारी दी गई


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को दूरसंचार जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश पूर्व लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया। 

इस मौके पर मुख्य वक्ता डायरेक्टर  दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश (ईस्ट ) श्री नीतीश कटारिया  ने मोबाइल फ्रॉड से बचने के जानकारी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि मोबाइल रेडिएशन का मानव शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । इसी क्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर, दूरसंचार विभाग लखनऊ श्री देवांशु शुक्ला ने कहा कि कैसे मोबाइल उपभोक्ता अनचाहे कॉल से बचे । उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 1909 पर एसएमएस करके अनचाहे कॉल से छुटकारा पा सकता है । एडिशनल डायरेक्टर ,दूरसंचार विभाग श्री रविन्द्र वर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय अवैध कॉल से दूरसंचार विभाग को करोड़ों के राजस्व हानि का सामना करना पड़ता है। इन्होंने साइबर स्वच्छ केंद्र के बारे में कहा कि इसके माध्यम से हम अपने मोबाइल टूल्स में मौजूद वायरस को हटा सकते है । कार्यक्रम में एडिशनल डायरेक्टर दूरसंचार विभाग लखनऊ श्री प्रसून चंद्र, ने बताया की मोबाइल उपकरण से निकले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का हमारे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। श्री आर पी सिंह , ज्वाइंट डायरेक्टर,दूरसंचार विभाग ,लखनऊ ने  सरकार की पीएम वानी योजना के बारे में विस्तार से बताया । इसके बाद बच्चों का क्विज करवाया गया जिसमे उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्विज सेशन में आंचल सिंह, हर्षवर्धन, स्वर्णिम मिश्र, सत्यार्थ शुक्ला, अम्बुज यादव को क्विज में पुरस्कार दिए गए।

इस कार्यक्रम में दूरसंचार विभाग लखनऊ से आए हुए अतिथियों का स्वागत डीन इंजीनियरिंग संकाय प्रो बी बी तिवारी  ने किया। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला उपभोक्ताओं के लिए काफी लाभदायक और उपयोगी है। इसमें मोबाइल से संबंधित अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई जिसकी जानकारी पूर्व में सभी उपभोक्ताओं के पास नहीं थी।

अंत में डा रवि प्रकाश ने धन्यवाद दिया।

इस मौके पर श्री प्रवीण सिंह, श्री शैलेश प्रजापति,श्री रीतेश बरनवाल, सुश्री पूनम सोनकर, श्री दीपक सिंह, श्री पी सी यादव,श्री सुधीर सिंह,श्री प्रीति शर्मा,श्री अजय मौर्य,श्री तुषार श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति सिंह, डा अनीश अंसारी  आदि विभाग के अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

Friday 8 October 2021

कार्यशाला का आयोजन

 


गोबर से निर्मित उत्पादों को विश्वविद्यालय उपलब्ध कराएगा बाजार- कुलपति

महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गऊ, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को महिला अध्ययन केंद्र एवं कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में   पांच दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र में महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति से जुड़ी है। गाय गाय का दूध, घी और दही अमृत है। सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य बिना पंचगव्य के नहीं होता। गाय के गोबर से बने दीपक वातावरण को शुद्ध करेंगे एवं बहुत सारी बीमारियों से निजात मिलेगी। विश्वविद्यालय महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से निर्मित किए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में हर स्तर पर मदद करेगा।

प्रशिक्षिका रीना तिवारी ने कहा कि अगरबत्ती जलाने से प्रदूषण होता है क्योंकि उसमें बांस की लकड़ी का प्रयोग होता है जबकि गोबर से निर्मित उत्पाद पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं होते। महिलाओं को गाय के गोबर से दीप,धूपबत्ती, दशांग, मूर्ति, एंटी रेडिएशन चिप बनाने का प्रशिक्षण भी दिया।
कुलसचिव महेंद्र कुमार में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक संपन्नता देगा।
कार्यक्रम संयोजक महिला अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य विक्रम देव, डॉ मनोज मिश्र,सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ झांसी मिश्रा, डॉ विनय मौर्य डॉ विजय प्रताप तिवारी डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ प्रमोद कुमार अनंग, संतोष कुमार यादव, राजेंद्र गुप्ता, अभिषेक यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Thursday 7 October 2021

समुद्र विज्ञान में शोध के असीमित अवसर: प्रो सिंह*

मानसून नियंत्रण का केंद्र है हिन्द महासागर : प्रो. सुनील कुमार सिंह

विश्वविद्यालय एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकी अध्ययन संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को समुद्र विज्ञान में अनुसंधान के अवसर विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।यह आयोजन भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग, आंतरिक गुणवत्ता एवं सुन्नचयन प्रकोष्ठ तथा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था जीडीपी में समुद्र क्षेत्र का चार प्रतिशत योगदान है। उन्होंने बताया कि 50% ऑक्सीजन समुद्र द्वारा उत्पादित होता है। उन्होंने ओसियन बायोलॉजिकल पंप पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वातावरण से CO2 की मात्रा को कम करने में समुद्र का बड़ा योगदान है। समुद्र वातावरण की तुलना में 50 गुना ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं। मौसम परिवर्तन में समुन्द्र का बड़ा योगदान है।  उन्होंने रामसेतु पर वैज्ञानिक द्वारा प्रारंभ किए जा रहे शोध पर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा शीघ्र ही इसकी प्रकृति एवं उसके निर्माण की उम्र की प्रमाणिक वैज्ञानिक जानकारी  दी जाएगी।

प्रो सिंह ने कहा कि परिवहन के लिए समुंद्र एक सरल और सस्ता माध्यम बना है। जिससे व्यापार में काफी सुगमता आई है। उन्होंने कहा कि समुद्र में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों से औषधियों के निर्माण में काफी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि समुंद्र विज्ञान में शोध की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी, फिजिक्स के विद्यार्थी भी अपना भविष्य देख सकते हैं। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोधों पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि शोध का ही नतीजा रहा है कि समुंद्र के अंदर डूबे जहाजों को वैज्ञानिक खोज कर निकाल रहे हैं। इसके साथ ही समुद्र में मौजूद विभिन्न पदार्थों को निकालने के लिए भी बड़े स्तर पर शोध कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी विषय के विद्यार्थियों के लिए समुंद्र की जीनोम मैपिंग के अवसर पर भी चर्चा की।

विषय प्रवर्तन विज्ञान संकाय की प्रोफ़ेसर वंदना राय में किया। अतिथि का परिचय कार्यक्रम संयोजक डॉ श्याम कन्हैया सिंह ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. मनोज मिश्र ने किया।अतिथियों का स्वागत आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो मानस पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो राजेश शर्मा, डॉ प्रमोद यादव, डॉ गिरधर मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत यादव समेत विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।