Friday 29 July 2022

शहीदों को समर्पित मार्ग विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

• पग- पग पर शहीदों के बलिदान की याद दिलाते है यह मार्ग

• आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ आयोजन
 

जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को  परिसर के मार्गों पर शहीदों के नाम पर लगे शिलापट्ट पर पहुँचकर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें नमन किया .
 कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मुख्य द्वार के समीप शहीद मातादीन,बल्लू राम और बांके  मार्ग की शिलापट्टिका पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर  एवं देश के अन्य स्थानों के शहीदों की याद में एक दशक पूर्व ही विश्वविद्यालय के मार्गों का नामकरण किया गया था. यह मार्ग विद्यार्थियों को पग- पग पर शहीदों के त्याग और बलिदान की याद दिलाते है. मार्गों का नामकरण शहीदों के नाम करने  पर तत्कालीन कुलपति प्रो. सुन्दर लाल का भी  उन्होंने आभार व्यक्त किया.  

उन्होंने शहीद मातादीन के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने ही मंगल पाण्डेय में स्वतंत्र भारत के लिए क्रांति की भावना पैदा  की थी.  इसके साथ ही  रामानंद रघुराई, बल्लू राम, बांके, ऊदा देवी, मक्का पासी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य शौर्य को नमन किया. कुलपति ने देश की सरहदों पर लड़ने वाले वीर सैनिकों की चर्चा करते हुए जो सरहदों पर अपना जीवन बिताते है,फर्ज के नाम पर देखो कैसे यह वीर मुस्कराकर मौत को गले लगाते हैं........ कविता सुनाई.
 
वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने भी शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि वीरांगना उदा देवी ने अपने पति मक्का पासी की मौत का बदला पीपल के पेड़ पर चढ़ 36 अग्रेजों का खात्मा करके लिया था.उनके नाम पर विश्वविद्यालय में मार्ग होना हमें गौरवान्वित करता है.
नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने शहीदों के नाम पर बने मार्गों की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए शहीदों के बारे में बताया. धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने किया.
 
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो. मानस पांडेय,  प्रो. वंदना राय, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली,डॉ. राजकुमार, डॉ प्रमोद यादव,  एआर अजीत कुमार सिंह, बबिता सिंह, डॉ. राजीव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत,डॉ. नितेश, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह, विनय वर्मा, डॉ. पीके कौशिक, श्याम श्रीवास्तव,पंकज सिंह  समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें.  

इन शहीदों के नाम पर है विश्वविद्यालय के मार्ग
विश्वविद्यालय में रामानंद रघुराई मार्ग, माता बदल -बालदत्त चौहान मार्ग, मातादीन- बल्लू राम- बांके मार्ग, ऊदा देवी -मक्का पासी मार्ग, पीर अली खान मुजतबा हुसैन मार्ग एवं रानी गाइडिल्यू मार्ग हैं.

Tuesday 26 July 2022

अजीत सिंह ने सहायक कुलसचिव पद पर कार्यभार ग्रहण किया

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से स्थानांतरित होकर आये सहायक कुलसचिव अजीत सिंह को विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया। इसके पहले भी आप 8 माह तक विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधीक्षक कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया।

हर घर तिरंगा अभियान को मिलकर बनाएं सफल


आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी के संयोजन में जनपद के प्राचार्य गण की एक आनलाइन बैठक आहूत की गई । इस बैठक में शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार दूबे द्वारा जौनपुर जनपद के प्राचार्य गण को आवश्यक निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है जिसमें समस्त शैक्षणिक संस्थानों,समस्त कार्यालयों, प्रतिष्ठानों तथा हर घर में तिरंगा लहराया जाए। तिरंगा किस प्रकार फहराया जाना है उसका उल्लेख शासनादेश के सलंग्नकों में किया गया है। शैक्षणिक संस्थान अपने संस्थान के छात्रों की रैली का आयोजन करेंगे जिसमें कुछ छात्र विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वेशभूषा में रहेंगे तो रैली विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी.उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों का विवरण उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए , तिरंगा यात्रा में श्याम लाल गुप्त पार्षद की रचना झंडा ऊंचा रहे हमारा का गान हो । स्वाधीनता समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जाए उस दिन समस्त शैक्षणिक संस्थान खुले रहेंगे ।तिरंगा झंडा का आकार 30 इंच × 20 इंच × 15 इंच या इसी अनुपात में होगा ।खादी से बने हुए झंडों के साथ साथ पॉलिस्टर , कॉटन , ऊन , सिल्क को भी अनुमति दी गई ।हाथ से बने हुए झंडों के साथ मशीन से बने झंडे का उपयोग कर सकते हैं ।आम जनमानस , गैर सरकारी संगठन तथा शैक्षणिक संस्थान कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिवस पर झंडा फहरा सकते हैं ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र , सह नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार यादव सहित जनपद के महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे

Monday 25 July 2022

भारत भूमि शहीदों की सदा रहेगी ऋणी- प्रो. निर्मला एस मौर्य

धनियामऊ में शहीदों को नमन कर परिवारजनों को किया सम्मानित 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत धनियामऊ शहीद स्तंभ पहुँचकर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने शहीदों को नमन किया और उनके परिवारजनों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों को शहीद स्तम्भ पर अंकित शहीद जमींदार सिंह,राम अधार , राम पदारथ , रघुराई चौहान, राम निहोर कहार और रामानंद चौहान के बारे में अंकित परिचय और वीरता की गाथा को सुनाया।देश भक्ति के नारों से पूरा परिसर गूंजता रहा।
शहीद स्तम्भ परिसर में आयोजित शहीद नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आज हम शहीदों के कारण खुली हवा में साँस ले रहे है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी एक दिन में नहीं मिली थी लम्बे समय तक सभी ने भेदभाव से दूर एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने १९४२ के आन्दोलन की चर्चा करते हुए  धनियामऊ पुल काण्ड के शहीदों को नमन किया। कहा कि यह धरती इन वीर सपूतों की सदा ऋणी रहेगी। यह स्मारक युगों- युगों तक इन शहीदों की  वीर गाथाओं को लोगों से परिचित कराता रहेगा।
विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय एवं कुलसचिव महेंद्र कुमार, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राहुल सिंह ने अपने संबोधन में शहीदों को नमन किया।
शहीद स्मारक स्थल पर भोलानाथ मिश्र महाविद्यालय, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज,माँ गुजराती महाविद्यालय , धर्मा देवी महाविद्यालय, विद्याधर तिवारी महाविद्यालय, गौरीशंकर महाविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। कुलपति ने वहां  उपस्थित रामानंद चौहान, रघुराई चौहान के पौत्र और बहू एवं शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ. प्रभात विक्रम सिंह को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव ने नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रो. एस पी सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, राम कृपाल यादव, डॉ. लीना सिंह, डॉ. इन्द्रभान यादव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. सुशील यादव, डॉ. दिव्येंदु मिश्र, डॉ. महेंद्र सिंह समेत क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे।




Sunday 24 July 2022

माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को पुस्तक भेंट करती हुई कुलपति जी

कुलपति की पुस्तक गर्भ संस्कार: एक उत्कृष्ट परंपरा का राज्यपाल ने किया विमोचन

भ्रूण से शिशु ही नहीं उसके संस्कार का भी होता है जन्म: प्रो. निर्मला एस. मौर्य 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की पुस्तक गर्भ संस्कार: एक उत्कृष्ट परंपरा का विमोचन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को किया। यह पुस्तक कुलाधिपतिजी की प्रेरणा से ही कुलपति ने लिखी। कुलाधिपति जी ने एक मीटिंग में महिलाओं के गर्भ संस्कार के बारे में चर्चा की थी। इसी के बाद इस पुस्तक को लिखने का मन बना। इस पुस्तक के सहलेखक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव हैं, जो गाजीपुर के महाविद्यालय में शिक्षक हैं।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा
कि हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में एक संस्कार गर्भ संस्कार भी है। इस संस्कार को आत्मसात करके हम शिशु के अंदर अच्छे संस्कार प्रदान कर सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। अधिकतर महिलाएं जागरूकता के अभाव में इस पर ध्यान नहीं देती हैं। उनका मानना है कि भ्रूण से शिशु के साथ उसके संस्कार का भी जन्म होता है। यह पुस्तक सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत बनेंगी ऐसा मुझे विश्वास है। इसे बुकलेट फॉर्म प्रकाशित कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं शिक्षकों और अन्य गांव की महिलाओं को वितरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसे पढ़े और इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि भागवद् गीता की तरह रामायण और हरिवंश पुराण जैसी पौराणिक किताबों में भी गर्भ संस्‍कार का वर्णन है। इन्‍हें पढ़ने से मानसिक स्थिति संतुलित रहती है और ईश्‍वर के बनाए गए मूल्‍यों का ज्ञान प्राप्त होता है। गर्भवती महिलाएं रामायण या अपने धर्म के किसी भी ग्रंथ को पढ़कर अपने बच्‍चे में संस्‍कार डालने की शुरुआत कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही यह प्रथा हिन्दू परंपरा का हिस्सा रहीं हैं और उदाहरण के तौर पर देखे तो गर्भ संस्कार का असर अभिमन्यु, अष्टक्रा और प्रह्लाद जैसे पौराणिक चरित्रों पर बहुत सकारात्मक रूप में पड़ा था, जैसा की कहानियों में स्पष्ट किया गया है की ये अपनी माता के गर्भ से ही ज्ञान अर्जित कर के आये थे। इस अवसर पर राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल. जानी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो.देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,‌सुशील कुमार, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ.काजल डे, सत्यम उपाध्याय डॉक्टर आलोक दास डॉ धर्मेंद्र सिंह डॉ प्रियंका कुमारी डॉक्टर प्रभाकर सिंह, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

Monday 18 July 2022

हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान का कुलपति ने किया शुभारंभ

विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जागरूकता का शुभारम्भ कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने गांधी वाटिका में गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नमन करते हैं, जिनके बदौलत हम स्वतंत्र हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन नामी-बेनामी शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, देश की युवा पीढ़ी को  उनके बलिदान के बारे में जानकारी देकर देशभक्ति के संस्कार को सृजित करना है। आजादी का अमृत महोत्सव सच्चे अर्थों में तभी सफलीभूत हो सकेगा। जनजागरुकता अभियान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जनपद के सभी शहीद स्थलों को भ्रमण कर उनके इतिहास को समझेंगे और हर घर तिरंगा फहराये जाने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक के दिलोदिमाग में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है। 

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मंगल प्रसाद ने कहा कि भावी पीढ़ी जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को ना देखा ना भोगा है उनमें देशभक्ति की भावना भरने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया। यह कार्यक्रम हमारे युवा मन में शहीदों के समर्पण को आत्मसात करेंगे।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान से विद्यार्थी शिक्षक और नागरिकों के मन में देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होगा। इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डा. मनोज मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. गिरधर मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेल, डा. श्याम कन्हैया, डा. पुनीत धवन, डा. शशिकांत यादव, डा. विनय वर्मा, डा. कमलेश पाल, सोनम झा, रेखा पाल आदि लोग उपस्थित थे।

Sunday 17 July 2022

पीयू के 10 केंद्रों पर हुई पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा



मातहतों संघ निरीक्षण करने कुलपति पहुंचीं सभी परीक्षा केंद्रों पर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के 10 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को संपन्न हुई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित 49 विषयों में शोध के लिए आयोजित की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सभी केंद्रों पर परीक्षा हुई।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से बातचीत भी की। कुलपति ने केंद्राध्यक्षों से परीक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्रथम पाली में सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए शोध पद्धति की परीक्षा हुई वहीं द्वितीय पाली में सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई।
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, प्रवेश परीक्षा के प्रभारी डॉ रमेश मणि त्रिपाठी,डॉ मनीष कुमार गुप्ता एवं सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने परिसर परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा कराने में अपना योगदान दिया।

Monday 11 July 2022

बढ़ती जनसंख्या को खाद्य उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती- डॉ. मनोज

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कड़े प्राविधानों की जरूरत

विश्व जनसंख्या दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग  में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या विस्फोट एवं खाद्य सुरक्षा विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया.

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि सरकार को जन जागरुकता के साथ कड़े नियम बनाने होंगे जिससे जनसँख्या विस्फोट की स्थिति को रोका जा सके. सबके लिए खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना आज और भविष्य के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. यदि दुनिया में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नई चेतना पैदा करनी होगी.उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसँख्या के चलते हमारे संसाधन सीमित हो रहे है जिसका एक नवीनतम उदाहारण देश के कुछ महानगर है जहा भूमिगत जल ही समाप्त हो रहे है.  

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने  इतनी बड़ी जनसँख्या को खाद्यान उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं की. इससे सरकार को बड़े आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ा है. अगर जनसँख्या वृद्धि नहीं रूकी तो देश को गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा. विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अवध बिहारी सिंह ने सेमिनार के विषय जनसंख्या विस्फोट एवं खाद्य सुरक्षा पर विस्तार से  प्रकाश डाला.

धन्यवाद ज्ञापन सह नोडल प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव एवं संचालन संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर डॉ. चन्दन सिंह, अन्नू त्यागी, आनंद कुमार सिंह, पंकज सिंह समेत सामाजिक अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी  संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

Tuesday 5 July 2022

अभियान में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें- कुलपति

स्वच्छ वातारवरण  के लिए पौधरोपण जरूरी - बृजेश सिंह प्रिन्सू 
 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद् के सदस्य बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू' ने पाकड़ का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कहा कि विश्वविद्यालय पौधरोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के सपनों को पंख दे रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातारवरण उपलब्ध कराने के लिए पौधरोपण जरूरी है.
 
इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण के लिए बहुत ही संवेदनशील है. वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इसे सफल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी ऐसी गतिविधि न करें जिससे पर्यावरण को नुकसान हो.
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि जौनपुर जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों को  दिए गए 15 हजार 300 पौधरोपण के लक्ष्य को आज पूर्ण किया गया.
 
वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम के पहले दिन कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वी.एन. सिंह,डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव आदि ने पौधे रोपित किए. कार्यक्रम का संयोजन पौधरोपण के नोडल अधिकारी विनय वर्मा ने किया.
इस अवसर पर प्रो. रजनीश भास्कर, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, डॉ. सुनील कुमार,डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ. विजय तिवारी,  डॉ पुनीत धवन,डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ. जेपी दुबे, डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. दीपक मौर्य, डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ. दिव्येंदु मिश्र, डॉ लक्ष्मी मौर्य,राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.