Saturday 30 September 2023

पर्यावरण की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी - कुलपति

जहाँ अनेकता में एकता, यही है हिन्द की विशेषता

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह के दूसरे दिन पेंटिंग, कविता और शांति गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह के  दूसरे   दिन शनिवार को  प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में  पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता    एवं अहिंसा, अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव विषय  पर कविता एवं शांति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहाँ अनेकता में एकता, यही है हिन्द की विशेषता, यही धरा भगत की भी, गांधी की भी यही धरा .....जैसे गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया.कुलपति प्रो वंदना सिंह ने सरस्वती सदन में पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग को देखा और उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा रंगों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का जो संदेश दिए गए है वह बहुत ही प्रभावशाली है. आज पर्यावरण का संरक्षण वैश्विक मुद्दा बन गया है. इसकी सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. 

नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाया था. आज समाज में छोटी- छोटी बातों पर लड़ाई- झगडे हो रहे है. सामाजिक स्नेह बढ़ाने के लिए गाँधी के जीवन चरित्र को अपने अन्दर समाहित करना होगा. निर्णायक मंडल में प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ प्रियंका सिंह एवं डॉ आलोक दास शामिल रहे. आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नितेश जायसवाल एवं डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय,डॉ. अंकित कुमार  एवं पंकज सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया. 

Friday 29 September 2023

आज के दौर में भी गांधी के विचार हैं प्रासंगिक- प्रो. वंदना सिंह

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह की कुलपति ने की शुरुआत 

रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह एवं स्थापना दिवस के अंतर्गत होने वाले विविध कार्यक्रमों  की शुरुआत शुक्रवार को  गांधी वाटिका से  हुई. गाँधी वाटिका में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

 उन्होंने  कहा कि  महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर देशवासियों  को एकजुट कर आजादी दिलाई थी. आज के दौर में हमारे आस- पास जो बहुत सारी असामाजिक  घटनाएँ  हो रही है. ऐसे में  महात्मा गांधी का अहिंसा के प्रति दृष्टिकोण और भी प्रासंगिक हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे जिससे वह एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहेंगे.

आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर  गाँधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव  की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.  02 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.

 अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में  स्वच्छ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं जनसंचार विभाग में सामाजिक सद्भाव विषय  पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. 30 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता ,अहिंसा , अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव पर  कविता एवं शांति  पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

 आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नितेश जायसवाल एवं डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय,डॉ. अंकित सिंह एवं पंकज सिंह ने कार्यक्रमों का समन्वय किया. गांधी वाटिका में समारोह के शुभारम्भ अवसर पर प्रो ए के श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर,एनएसएस के समन्वयक डॉ.राज बहादुर यादव, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डॉ.लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,  डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ मारुती सिंह समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Thursday 28 September 2023

विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का होगा आयोजन


29 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर  गाँधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव  की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । 02 अक्टूबर  को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने हेतु जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र को  नोडल अधिकारी नामित किया है । 29 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।  29 सितम्बर से कार्यक्रमों   का शुभारम्भ गाँधी वाटिका से होगा ।  अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, सामाजिक सद्भाव  पर रंगोली प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर  पोस्टर प्रतियोगिता ,अहिंसा , अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव कविता एवं शांति  पर गीत प्रतियोगिता, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता  कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता  कार्यक्रम एवं महात्मा गाँधी पर फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा ।
 02 अक्टूबर को संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के साथ ही  विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।  आयोजन हेतु  कुलपति ने समिति गठित की है जिसमें डॉ. नितेश जायसवाल एवं डॉ. श्याम कन्हैया सिंह को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही समिति में   डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय,डॉ. अंकित सिंह, डॉ. अवधेश मौर्य एवं पंकज सिंह  को शामिल किया गया है।

Wednesday 27 September 2023

नशा मुक्त समाज' पर दिखाया गया नाटक

मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा  महाविद्यालय, जौनपुर एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत करंजाकला ब्लॉक स्थित सिद्दीकपुर गांव के काशीराम आवासीय परिसर में नशा और उसका हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाते हुए व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसका शीर्षक था 'नशा मुक्त समाज' । नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा दिखाया गया कि एक हंसता खेलता परिवार कैसे नशे की लत की वजह से बर्बाद हो जाता है । कैसे हमारा युवा वर्ग नशे की ओर अग्रसर होते है। इसके तत्पश्चात उमानाथ सिंह स्वशासी महाविद्यालय के मनोचिकित्सक डॉक्टर विनोद वर्मा ने नशे की रोकथाम, इलाज की सलाह गांव के लोगों को दी।अभियान समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने नशे के हानिकारक प्रभाव को बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी तथा बताया कि कैसे एक नशा हमारे परिवार और समाज का नाश कर रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र हिदायत फातिमा, दिव्या, पवन सोनाली, अनिकेत, सत्य प्रकाश,  अंजलि, भूमिका, कृति, इशिता, प्रतिभा, शिवांश, अभिनाश, संजीव, विक्की, उज़मा आदि द्वारा नाटक का मंचन किया गया ।

Tuesday 26 September 2023

बीमार व्यक्ति के इलाज फार्मासिस्ट का अहम रोलः डॉ. राजीव कुमार

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुए कई आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सोमवार को कई प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि बीमार व्यक्ति के इलाज में डॉक्टर के साथ ही फार्मासिस्ट का भी योगदान होता है । मरीज को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने में फार्मासिस्ट महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में रहते है।  इन्ही फार्मेसिस्टों पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से हर साल 25 सितंबर को दुनियाभर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ झांसी मिश्रा ने कहा कि फार्मासिस्ट, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स हैं, जो रोगियों या कस्टमर को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के द्वारा मेडिसिन्स उपलब्ध कराते हैं और सलाह देते हैं। फार्मासिस्ट की भूमिका केवल दवा खरीदने और बेचने तक ही सीमित नहीं है।इस अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आदर्श तिवारी बीफार्म द्वितीय वर्ष, रस्साकशी में प्रद्मन्न बीफार्म तृतीय वर्ष, पोस्टर में सत्यम सिंह डीफार्म द्वितीय वर्ष, निबंध में आस्था गुप्ता बीफार्म तृतीय वर्ष, रंगोली में उत्कर्ष त्रिपाठी डी.फार्म द्वितीय वर्ष पहले स्थान पर रहे।आयोजन संयोजक आलोक अवस्थी थे। इनके साथ राजा, रूपाली, सौरभ, शिवम, हर्षिता, आंचल, समरिद्धी, आदर्श, नितेश, वर्षा, किशन,दिलीप, ओमप्रकाश, सिंह दयाल, प्रमुख थे। इस अवसर पर डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. आशीष गुप्ता समेत विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

Monday 25 September 2023

राष्ट्रवाद पर आधारित थी पंडितजी की अर्थनीतिः प्रो. दिनेश मणि


वसुधैव कुटुम्बकम की है भारतीय संस्कृतिः प्रो. वंदना सिंह

भारतीय संस्कृति एवं अर्थ नीति पर पं दीनदयाल उपाध्याय के विचार विषयक संगोष्ठी का आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति एवं अर्थ नीति पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार विषयक संगोष्ठी का सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के रसायन विभाग के प्रोफेसर दिनेश मणि ने विज्ञान के परिवेश में पंडित जी की भारतीय संस्कृति और अर्थनीति को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि उनकी अर्थनीति राष्ट्रवाद पर आधारित थी। उन्होंने उनकी अंत्योदय योजना मे देश के अंतिम नागरिक की चिंता को सराहा और कहा कि वर्तमान सरकार उसका क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने पंडित जी के मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए प्रेमी और सेवी बनना जरूरी होता है। इसके बिना कोई मिशन पूरा नहीं हो सकता क्योंकि दोनों में त्याग और समर्पण की भावना रहती है। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि विश्व और पाश्चात्य देशों की संस्कृति सिर्फ अपने कल्याण के लिए है लेकिन भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है। इसी कारण पाश्चात्य देशों की निगाहें हमारी संस्कृति पर टिकी है। भारत पूरे दुनिया का ऐसा देश है जो सभी धर्म और संस्कृति के लोगों को स्वीकार करता है। साथ ही पंडित जी ऐसी अर्थनीति चाहते थे जो विषमता पर आधारित न हो। स्वागत भाषण और विषय प्रवर्तन प्रो. मानस पांडेय ने संचालन डॉ अनुराग मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंकित कुमार ने किया। इसके पूर्व विधि के विद्यार्थी अभिनव कीर्ति पांडेय और तनु श्रीवास्तव ने विस्तार से पंडित जी की संस्कृति और अर्थनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव,  प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. रजनीश भास्कर,  प्रो. रविप्रकाश,  डॉ. प्रमोद यादव,  डॉ मनोज मिश्र,  डॉ अमित वत्स,  डॉ सुनील कुमार,  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ.शैलेंद्र कुमार सिंह,  डॉ विजय सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह,  डॉ रसिकेश,  डॉ अमरेंद्र सिंह,  डॉ नितेश जायसवाल,  डॉ वनिता सिंह,  डॉ राहुल राय,  डॉ राजित राम सोनकर,  डॉ प्रियंका कुमारी,  महामंत्री रमेश कुमार यादव,  डॉ पीके कौशिक आदि उपस्थित थे। 




Sunday 24 September 2023

व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है एनएसएस: डॉ. राज बहादुर यादव

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलपति प्रो.वंदना सिंह के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ. राज बहादुर यादव ने सर्वप्रथम मदर टेरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वयंसेवकों को मदर टेरेसा के जीवन दर्शन एवं सेवा भाव को विस्तारपूर्वक बताया। डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों को सदैव समाज के साथ जुड़ा रहना चाहिए जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि कांत यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने किया और स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर एवं आस-पास साफ- सफाई करके समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया तथा परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री मुन्ना रावत तथा स्वयंसेवक अंकित सोनकर,अंकित यादव, सनी सरोज, रितेश कुमार, विशाल प्रजापति, रविंद्र कुमार प्रजापति, अजीत वर्मा, वैभव चौरसिया, अमन राय, सावन यादव, सचिन मौर्य, आकाश मणिपाल एवं गजोधर यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।


Saturday 23 September 2023

पीयू के विधि छात्रों ने देखा लाॅयर्स कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण देखा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, लाॅ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एवं कामनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन के सहयोग से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 23 एवं 24 को आयोजित "इंटरनेशनल लाॅयर्स कांफ्रेंस" के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा-प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में किया गया। दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के सभी शिक्षक एवं सभी छात्र-छात्राए जिसके साक्षी बनें। "अंतरराष्ट्रीय लॉयर्स कांफ्रेंस" का उद्घाटन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड थे। इस कार्यक्रम को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री (कानून एवं न्याय) अर्जुन राम मेघवाल ने संबोधित किया।उद्घाटन कार्यक्रम के अतिरिक्त छ: टेक्निकल सेशन भी आयोजित हुआ, जिससे सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उक्त कांफ्रेंस के सीधा-प्रसारण कार्यक्रम में

दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, डा.वनिता सिंह (विभागाध्यक्ष), मंगला प्रसाद यादव (पूर्व निदेशक), डा दिनेश कुमार सिंह, डा इंद्रजीत सिंह, श्री प्रकाश यादव, डा प्रियंका कुमारी, डा अंकित कुमार, डा राजित राम सोनकर, डा प्रमोद कुमार, डा राहुल कुमार राय एवं विधि के सभी छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

Friday 15 September 2023

विश्वेश्वरैया की झलक देखना चाहती हूं पीयू के विद्यार्थियों में प्रो. वंदना सिंह

इंजीनियरिंग संस्थान में मनाया गया इंजीनियर्स डे समारोह



 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में इंजीनियर्स डे समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कुलपति समेत संस्थान के शिक्षकों ने विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में शैलेंद्र प्रताप सिंह और पोस्टर में वात्सल्य प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इंजीनियर्स डे पर बधाई देते हुए कहा कि एम. विश्वेश्वरैया देश के जाने माने अभियंता थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान दिया था। मैं अपने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में विश्वेश्वरैया की झलक देखना चाहती हूं। मेरी यही कामना है कि यहां के छात्र देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।  संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी विश्वस्तरीय इंजीनियर थे। आजादी के पहले भी उन्होंने देश के लिए बहुत काम किया। वे हैदराबाद शहर के बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य डिज़ाइनर थे और मुख्य अभियंता के तौर पर मैसोर के कृष्ण सागर बाँध के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अप्रतिम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा की जिंदगी भी इंजीनियरिंग का एक पार्ट है क्योंकि इंजीनियरिंग फैक्ट पर चलता है अगर इसे अनुमान पर चलाने की कोशिश करेंगे तो आशातीत सफलता नहीं मिलेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्रों को कुलपति ने पुरस्कृत भी किया। क्विज में शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रथम, अनुराग प्रिया द्वितीय और आदित्य पांडेय तृतीय स्थान पर रहें। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में वात्सल्य प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय और काजल यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संचालन प्रो रजनीश भास्कर ने और धन्यवाद प्रो संदीप सिंह ने किया। समारोह में प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो रवि कुमार, प्रो. नुपुर तिवारी,  डॉ. राजकुमार,  डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ विक्रांत भटेजा,  डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. द्विवेन्दु मिश्र, कृष्णा सिंह, डॉ. दीपक कुमार सिंह, सत्यम उपाध्याय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह और महामंत्री रमेश यादव, रामजी सिंह, श्यामजी त्रिपाठी उपस्थित थे।  



Thursday 14 September 2023

इंटरनेट पर बढ़ रही है हिंदी में सामग्रीः प्रो. अविनाश पाथर्डीकर


पीयू में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में गुरुवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का प्रयोग गर्व से करना चाहिए। भाषा ही हमें जोड़ती है। आज इंटरनेट पर हिंदी भाषा सामग्रियों में लगातार वृद्धि हो रही है। इंटरनेट पर अंग्रेजी के बाद हिंदी के सबसे अधिक विषय-वस्तु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विश्व के कई  देशों के विश्वविद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई हो रही है। इस मौके पर उन्होंने स्वरचित एक कविता भी सुनाया। परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने कहा कि विश्व भर में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं जो हिंदी में उपलब्ध न हो। किसी भी देश के विकास और उन्नति में मातृभाषा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने इस मौके पर एक गीत भी प्रस्तुत किया। प्रो. देवराज सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा का प्रयोग अब आईटी कंपनियां भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में शिक्षकों और छात्रों का योगदान भी आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुए प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में फिल्म और टीवी धारावाहिक काफी अहम भूमिका निभाते हैं। हिंदी भाषी क्षेत्र के रहने वाले हम सभी देशवासियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम जहाँ भी जाए वहाँ  हिंदी भाषा का प्रचार- प्रसार करे। संचालन विद्युत मल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रवि प्रकाश ने किया। इस मौके पर उप कुलसचिव अमृत लाल,  सहायक कुलसचिव बबिता,  अजीत सिंह,  अवधेश कुमार,  , डॉ प्रवीण कुमार सिंह,  सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। इसके पूर्व जनसंचार विभाग में भी हिंदी दिवस मनाया गया। इसमें डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. सुनील कुमार ने विचार व्यक्त किए। जनसंचार के छात्र आशीष कुमार पाल ने रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी का धारा प्रवाह पाठ किया। संचालन संस्कार श्रीवास्तव ने किया।

Wednesday 13 September 2023

पुण्यतिथि पर उमानाथ सिंह को किया नमन

पूर्व सांसद और कुलपति ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान के पार्क में स्थापित उमानाथ सिंह की प्रतिमा पर पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह और कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने उन्हें सहज प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर बीबी तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, डॉ राजकुमार,  डॉ मनीष प्रताप सिंह,  डॉ संतोष कुमार,  डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. विनय वर्मा, डॉ दीपक कुमार सिंह,  कृष्ण कुमार यादव,  विशाल यादव,  कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद किशोर सिंह,  महामंत्री  रमेश यादव,  श्याम त्रिपाठी,  चंद्र प्रकाश सिंह, शिवेंद्र सिंह,  सोनू,  विनय तिवारी एडवोकेट, पंकज सिंह, संस्कार श्रीवास्तव,  आदित्य सिंह, नितिन यादव इत्यादि  उपस्थित रहे।

Tuesday 5 September 2023

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को कुलपति ने किया नमन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर  माल्यार्पण कर नमन किया.उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उप राष्ट्रपति  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भी विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  नंद किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रजनीश सिंह ने भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.