Monday 29 January 2024

रज्जू भैया का जीवन राष्ट्र को समर्पित: प्रो वंदना सिंह

रज्जू भैया समर्पण की प्रतिमूर्ति : अजीत

संघ के विभाग प्रचारक अजीत जी ने रज्जू भैया के साथ अपनी यादों को साझा किया

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान में रज्जू भैया की जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने रज्जू भैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रो. वंदना सिंह ने रज्जू भैया जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रज्जू भैया प्रयागराज विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर थे। इसी के साथ बचे हुए समय को उन्होंने समाज के साथ समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया आदि लोग उपस्थित थे।इसके बाद रज्जू भैया संस्थान में प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की जन्मजयंती पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,  जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक अजीत ने कहा कि प्रो राजेंद्र सिंह सरलता, सहजता व आत्मीयता के प्रतिमूर्ति थे। इसी कारण लोग प्रो राजेंद्र सिंह को प्यार से रज्जू भैया कहते थे। उन्होंने रज्जू भैया के जीवन के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। अजीत जी ने रज्जू भैया के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने रज्जू भैया के राजनीतिक प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि नानाजी देशमुख रज्जू भैया से प्रभावित होकर चित्रकूट में ग्रामोदय का कार्य प्रारंभ किया। सन 1966 में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) ने प्रयाग विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। तत्पश्चात् वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीवनव्रती प्रचारक के रूप में उस पथ के पथिक बनकर संघ कार्य में अहर्निश सक्रिय हो गए। रज्जू भैया बाद में 1994 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक बने।  उन्होंने एक शिक्षक, स्वयंसेवक, प्रचारक से लेकर सरसंघचालक तक की महती जिम्मेदारियों को बड़ी सहजता और सरलता के साथ निभाया। व्याख्यान में प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने भी रज्जू भैय्या के जीवन पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने किया। व्याख्यान का विषय प्रवर्तन डॉ नितेश जायसवाल ने किया किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ राज कुमार, डॉ मनीष गुप्ता,  डॉ. सुनील कुमार, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. जाहन्वी श्रीवास्तव, डॉ श्रवण कुमार, डॉ आलोक वर्मा, डॉ मनोज पांडे, डॉ नवीन चौरसिया, डॉ दिनेश सिंह, डॉ इंद्रजीत और अन्य शिक्षक तथा सभी शोध छात्र  उपस्थित रहे।

Friday 26 January 2024

अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी रहें  ईमानदार-  प्रो. वंदना सिंह 

पीयू में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों का प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्रम से सम्मान

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह  ने विश्वविद्यालय में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों को कुलपति ने सम्मानित किया । समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम मिलकर देश के विकास में योगदान करें, और समृद्धि और समाज में सुधार की दिशा में कदम से कदम मिलाकर बढ़ें । हमारा संविधान हमें एक समृद्ध, न्यायप्रिय, और सामर्थ्यपूर्ण भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करेगा ।

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और मजबूती हर नागरिक से जुड़ीं हुई है, हम अपने अधिकारों के साथ ही साथ अपने कर्तव्यों प्रति भी ईमानदार रहें यह बहुत ही आवश्यक है । जो व्यक्ति जहाँ भी कार्य कर रहा है वह नैतिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है तभी वह देश का आदर्श नागरिक है

ध्वजारोहण के पहले  कुलपति सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड आफ आनर दिया और उन्होंने ने अधिकारियों और कुलानुशासक डॉ राजकुमार के साथ  को परेड का निरीक्षण किया । समारोह का संचालन राजनारायन सिंह ने किया।  सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में श्री राम नाथ राम, अभय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार यादव, हेमन्त दुबे, गीता शामिल रहे

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह, प्रो. बी. बी. तिवारी,  प्रो. एच सी पुरोहित, प्रो. मानस पांडेय, प्रो .अविनाश पाथर्डीकर,  प्रो. अजय‌ द्विवेदी, प्रो वी डी शर्मा, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. रामनारायण,  प्रो. देवराज सिंह,  डॉ. मनोज मिश्र,डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नु त्यागी, रमेश यादव, रजनीश सिंह समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, विद्यार्थीगण मौजूद थे।


Thursday 25 January 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कुलपति जी का सन्देश

 प्रिय विद्यार्थियों,
आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब हम सभी नागरिकों के अधिकार और कर्तव्यों का आदान-प्रदान करते हैं। मतदान हमारे लोकतंत्र का सिर मात्र ही नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस महत्वपूर्ण दिन पर, मैं आप सभी से यह अनुरोध करती हूँ कि आप अपने मताधिकार का सही रूप से उपयोग करें और समाज के लिए जिम्मेदारीपूर्ण नागरिक बनें। मतदान एक आदर्श नागरिकता का प्रतीक है जो हमें अपने राष्ट्र के निर्माण में सहायक होने का अवसर प्रदान करता है।

आपमें से बहुत से विद्यार्थिगण इस बार मतदान करने का पहला अवसर हो सकता है। इस अवसर को सही रूप से समझें और अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करें।मतदान का अधिकार सिर्फ एक कर्तव्य ही नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र को एक मजबूत, सशक्त, और समृद्धि शील राष्ट्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस दिन को एक नए शुरुआत के रूप में देखें और सकारात्मक परिवर्तन की ओर कदम बढ़ाएं।मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी विद्यार्थियों ने अपने अध्ययनों में उत्कृष्टता के साथ काम किया होगा और आप अपने देश के लिए भी उतने ही समर्थन भाव से काम करेंगे।इस अवसर पर, हम सभी को यह समर्पित रहना चाहिए कि हम अपने मताधिकारों का उपयोग करके समृद्धि और समरसता की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं। आप सभी को मतदान के इस महत्वपूर्ण क्षण में सकारात्मक ऊर्जा के साथ यह कदम बढ़ाने का निमंत्रण है।

इस दिन को मतदान के माध्यम से हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के रूप में देखें और समर्थन जताएं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन्यवाद।

आपकी कुलपति

प्रो वंदना सिंह

पीयू में देखा गया नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का लाइव

 

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया नवमतदाताओं को संबोधित


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सीवी रमन छात्रावास में बृहस्पतिवार को मतदाता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम नमो नवमतदाता सम्मेलन को लाइव देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएंएक अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है और लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन भी हैयदि उन्होंने पहले से ही पंजीकरण नहीं कराया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली 'नव मतदाता सम्मेलनको संबोधित कियाजिसमें पूरे भारत से पहली बार मतदान करने वाले मतदाता एक साथ आए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश भर में  'नमो नव मतदाता सम्मेलनमें एकत्र हुए लाखों पहली बार मतदाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ राजकुमारडॉ .मनीष प्रताप सिंहडॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ नवीन चौरसिया कृष्णा यादव एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

Tuesday 23 January 2024

सुभाष चंद्र बोस थे एक अद्वितीय राष्ट्रनायकः प्रो. वंदना सिंह

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रोवर्स रेंजर भवन में कुलपति प्रो वंदना सिंह ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि आज हम सभी मिलकर नेता सुभाष चन्द्र बोस के उत्कृष्ट जीवन और कार्यों को स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और समर्पण से ब्रिटिश शासकों को टक्कर दी । आज के दिन हमें उनके उत्कृष्टता को याद करके स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक अद्वितीय राष्ट्रनायक थे, उनका  सपना था एक स्वतंत्र और समृद्धशाली भारत का निर्माण करना । इसके लिए उन्होंने अपने प्रबंध कौशल से भारत ही नहीं कई देशों से संपर्क कर समर्थन प्राप्त किया था । उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में उन आदर्शों को अपनाया जो साहस, स्वाधीनता, और समर्पण की मिसाल थीं ।

वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि नेता जी का संघर्ष और प्रतिबद्धता आज भी हमें प्रेरित करता है । उन्होंने भारतीय राष्ट्रीयता को एक मजबूत, समृद्ध और एकमत राष्ट्र की दिशा में एकाग्र किया उनका संदेश है कि समर्थ और समर्पित युवा समृद्धि और स्वतंत्रता के पथ पर अग्रसर हो सकता है।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, हम सभी को यह आदर्श बनाए रखना चाहिए कि हम एक सशक्त राष्ट्र की स्थापना के लिए समर्पित हैं । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर कुलपति समेत अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इस अवसर प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. मनोज मिश्र,  डॉ प्रमोद यादव,  डॉ गिरिधर मिश्र,  डॉ. रसिकेश, डॉ मनीष प्रताप सिंह,  डॉ सुनील कुमार,  डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ श्याम कन्हैया,  डॉ. शशिकांत यादव, डॉ पुनीत धवन, डॉ अमित वत्स,  डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंह,  डॉ पुनीत सिंह, डॉ. दीपक सिंह,  डॉ नवीन चौरसिया, राजेंद्र सिंह, स्वामीनाथ समेत विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Monday 22 January 2024

राम का चरित्र हमें दिखता है सही मार्ग-प्रो. वंदना सिंह

श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर  पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

जौनपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन कार्यक्रम को लेकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भी उत्सव की तरह मनाया गया। अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था कर शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।  विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह दिखा,भक्ति गीतों पर सभी जमकर झूमें । 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि श्री राम का आदर्श चरित्र हमें जीवन जीने का सही मार्ग दिखाता है। उनका धर्म, कर्तव्य और सामर्थ्य से भरा संदेश आज भी सभी को मार्गदर्शन करता है। भगवान राम ने हर रूप में एक आदर्श प्रस्तुत किया है।कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए बहुत गौरवशाली दिन है भगवान राम ने सदैव लोक हित में कार्य किया है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम अवध क्षेत्र के वासी हैं।विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। परिसर की आवासीय परिवार की महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। परिसर वासियों के सहयोग से भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर दीप जलाए गए। विश्वविद्यालय परिसर भवन में विशेष साफ-सफाई कराई गई तो वहीं परिसर  में लाइटिंग, झालर आदि लगाने का भी प्रबंध किया गया है।इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी,प्रो बीडी शर्मा, प्रो.अजय द्विवेदी,प्रो. देव राज,प्रो प्रदीप कुमार, प्रो नुपुर तिवारी,  एआर दीपक कुमार सिंह,डॉ. राज कुमार,डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ .मनीष प्रताप सिंह, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया,डॉ. शशिकांत, कपिल त्यागी, सुबोध पांडेय,राजनारायण सिंह, जगदम्बा मिश्र समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रहे।





Sunday 21 January 2024

स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी: संजय राय

समाज को बेहतर बनाने के लिए सफाई जरूरी: डॉ. राजकुमार

स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन मुक्तांगन, विज्ञान संकाय समेत कई जगह की हुई सफाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने मुक्तांगन परिषद, विज्ञान संकाय, छात्रावासों और मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। यह अभियान 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चला। 
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि सबसे पहले, हम सभी को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए। स्वच्छता न केवल हमारे आस-पास के वातावरण को सुंदर बनाए रखती है, बल्कि सुख, समृद्धि और स्वस्थता के लिए भी यह आवश्यक है। 
चीफ प्रॉक्टर डॉ राजकुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में, हमें अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखने का उत्साह दिखाना होगा। सभी नागरिकों को यह समझाना होगा कि इस कदम से हम अपने समाज को बेहतर बना रहे हैं। 
चीफ वार्डन डॉ मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सफाई अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छता अभियान से जगह की सफाई ही नहीं हमारे तन मन और पूरे शरीर की भी सफाई हो रही है। इस जागरूकता से हम एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में डॉक्टर राजबहादुर ने कहा कि झाड़ू लगाना एक ऐसा उपाय है जिससे विश्वविद्यालय का माहौल साफ-सुथरा रहता है और छात्रों में जिम्मेदारी भावना बढ़ती है। 
शिक्षकों का यह कदम छात्रों को जिम्मेदारी सहित सामाजिक उत्तरदाता बनाता है। 
इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो.बीडी शर्मा, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. दीपक सिंह डॉ. निमिषा यादव, राजनारायण सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, मोहम्मद इमाम समेत विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Wednesday 17 January 2024

ज्ञान बढ़ाने में करें स्मार्टफोन का उपयोगः कुलपति

 जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में बुधवार को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर 353 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। समारोह के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि सुनील यादव थे।
मुख्य अतिथि सुनील यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि विद्यार्थी नई तकनीक के साथ जुड़कर अपना बौद्धिक विकास करें। इसके माध्यम से डिजीटल इंडिया योजना में सहयोग कर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करें।
अध्यक्षता करतीं हुई विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि कोराना काल ने हमें सिखा दिया कि डिजीटल प्लेटफार्म पढ़ाई के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्मार्टफोन योजना का विद्यार्थी अपना ज्ञान बढ़ाने में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अभ्यासा एप समेत कई ऐसे एप है जो कि हमें हर चीज में मदद कर सकते हैं। 

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार चाहती है कि वे विद्यार्थी जो स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी इस योजना के माध्यम से वैश्विक स्तर पर जुड़कर अपना बौद्धिक विकास करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इसका सकारात्मक उपयोग कर अपना कैरियर बनाएं। पूर्व कुलपति डॉ. बीएल आर्या ने कंप्यूटर की तकनीक पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इंटरनेट पर अपार सामग्री उपलब्ध है आप इसका सपोर्टिंग रूप में इस्तेमाल करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि एआई आपके बुद्धि और ज्ञान से आगे न निकल पाए। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. धर्मेंद्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. झांसी मिश्रा ने किया । इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह, ड़ॉ. प्रमोद यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. राजेंद्र सिंह, विकास सिंह समेत शिक्षक विद्यार्थी और कर्मचारी शामिल थे।

Friday 12 January 2024

पीयू में देखा गया युवा दिवस पर पीएम, सीएम लाइव

युवाओं की ताकत पर अर्थव्यवस्था में मजबूती आईः नरेन्द्र मोदी

भारत से ही होकर जाता है विश्व कल्याण का रास्ताः योगी आदित्यनाथ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को युवा दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लाइव देखा गया। इस दौरान नासिक में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवाओं के ताकत पर ही भारत दुनिया कि पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आया है। आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 
2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

लखनऊ में एकेटीयू में युवा दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को टैबलेट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को राह दिखाई है। किसी भी समस्या का हल उस पर विचार करके हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण का रास्ता भारत से ही निकलता है। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आने वाला समय युवाओं का है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी के युवा अपनी पहचान छुपाते थेअब यूपी के युवा बेहतर कानून व्यवस्था के चलते खुल कर अपना परिचय दे पाते हैं। इस बीच मिशन शक्ति और राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से भी कई कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक व्यक्तित्व का विकास’  कुलसचिव, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक द्वारा वितरित की गई। इस मौके पर कुलसचिव महेन्द्र कुमारवित्त अधिकारी संजय कुमार रायपरीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंहउप कुलसचिव बबिता सिंहप्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह,  डॉ. प्रमोद यादव, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. राजकुमारडॉ. मनीष प्रताप सिंह,  डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. सुनील कुमारडॉ. दिग्विजय सिंह राठौर डॉ. अमित वत्स, डॉ. इंद्रेश कुमार, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।


युवा अपनी क्षमता का सही उपयोग करेः प्रो. मानस पांडेय


विद्यार्थियों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिएः कुलसचिव

युवा अपनी ऊर्जा को समाजहित में लगाएः वित्त अधिकारी

युवा दिवस पर विश्वविद्यालय में हुए कई कार्यक्रम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में युवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विषय प्रवर्तन मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि स्वामी जी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि युवा अपनी क्षमताओं का सही तरीके से उपयोग करें और समृद्धि और समर्थन के साथ समाज के लिए योगदान करें। परिचर्चा में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़ी लाइन को मिटाकर छोटा करने से अच्छा है खुद उससे बड़ी लाईन बना देना। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमें युवा शक्ति की महत्वपूर्णता को समझाया है। उनका संदेश है कि हमें अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन करना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि युवा शक्ति से ही नए भविष्य का निर्माण हो सकता है। युवा न सिर्फ अपने लिए बल्कि समाज के लिए भी कुछ कर सकता है। उनकी आदर्श जीवनशैली से हमें साहस, समर्पण, और सेवा की भावना मिलती है। इसके पूर्व विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। संचालन विद्युत मल और धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार ने किया।  इस अवसर पर डॉ. प्रमोद यादव, एनएसएस समन्वयक डा. राजबहादुर यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर. डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ धीरेंद्र चौधरी समेत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  


Monday 8 January 2024

पीयू में देखा गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाइव


सबका साथ-सबका विकास की सोच से कार्य कर रही भारत सरकारः नरेन्द्र मोदी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लाइव देखा गया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े लोगों से उनको प्राप्त हो रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने कहा कि भारत सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है।
इस यात्रा पर मात्र 10 दिन में ही 10 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश के मुकुट रत्न, अंजाव से लेकर गुजरात के पश्चिमी तट पर देवभूमि द्वारका तक, लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर चढ़ाई और अंडमान के फ़िरोज़ा तटों की शोभा बढ़ाने तक, विकसित भारत संकल्प यात्रा ने देश के सुदूरवर्ती इलाकों में समुदायों तक पहुंचकर सभी क्षेत्रों को गले लगाया है। इस आंदोलन का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के करीब लाने का साहसिक संकल्प लेना है।
इस मौके पर कुलपति प्रो वंदना सिंह, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, अमृतलाल, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मिथिलेश सिंह,  प्रमोद कुमार यादव, डॉ राजकुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. गिरधर मिश्र,  डॉ. सुनील कुमार,  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अनु त्यागी, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ सुजीत कुमार चौरसिया, डॉ राहुल कुमार, डॉक्टर अंकित कुमार, आदि मौजूद रहे।