Friday 29 March 2019

प्रौद्योगिकी के अनुकूल विकसित करें अकादमिक योजना - डॉ० एहतेशाम

चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 

विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वाधान में पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षक मिशन एवं शिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में उच्च शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने के अनेक रणनीतियों के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हुआ।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ऊर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ० एहतेशाम अहमद ने चौथे औघोगिक क्रांति में शिक्षकों की चुनौतियों के बारे में बताया । सूचना  प्रौद्योगिकी युग में शिक्षकों को अपने शिक्षण कला को नवीनीकृत  करने की जरूरत है। इसके साथ शिक्षण संस्थानों की अपने अकादमिक  योजना को बदलते हुए प्रौद्योगिकी के अनुकूल विकसित करना चाहिए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ०मुराद अली ने चार दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस दैरान 58 प्रतिभागियों  को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें  संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालयों  के प्रचार्य शामिल रहे । प्रतिभागीयों  ने प्रशिक्षण के दौरान अपना अनुभव व्यक्त किया। 

इससे पहले सत्र में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ऊर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ के डॉ० नीरज शुक्ल ने भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिवेश में उच्च शिक्षण संस्थानों  के बारे में जानकारी दी। संचालन डॉ० मुराद अली,स्वागत अमित सिंह वत्स एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सुशील सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रो० ए०के० श्रीवास्तव, डॉ० राजकुमार सोनी, डॉ० प्रमोद कुमार यादव, डॉ० वन्दना दूबे, डॉ० सोनाली बिसोय, डॉ० प्रदीप कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Wednesday 27 March 2019

ऑनलाइन एस.एल.ए परीक्षा

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व् इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वितीय एवं चतुर्थ  वर्ष के विद्यार्थियों  ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी व एन०पी०आई०यू० भारत सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन एस.एल.ए परीक्षा में भाग लिया I  प्रथम पाली  में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व द्वितीय पाली  में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की  परीक्षा हुई  I परीक्षा की अवधि  ढाई घंटे थी  जिसमे फिजिक्स, मैथ्स  व डिपार्टमेंट के विषयों के प्रश्न के साथ ही मानसिक दक्षता के प्रश्न तथा  इंजीनियरिंग संस्थान  के विषय में सर्वे शामिल था I
टेस्ट कोऑर्डिनेटर सत्यम उपाध्याय ने बताया कि  ये टेस्ट टेकनिकल एजुकेशन क़्वालिटी  इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम-III में चयनित हुए देश के सभी अग्रणी संस्थानों में हर वर्ष होता है I पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने इसका आयोजन दूसरी बार किया हैI  इस टेस्ट का उद्देश्य अपने देश में इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्रो का विदेशी छात्रो से पढाई व मानसिक क्षमता का स्तर मापना है। ये परीक्षा दो दिवसीय  है जिसमे द्वितीय एवं चतुर्थ  वर्ष के छात्रो के साथ साथ शिक्षको का भी सर्वे होना है I
इस टेस्ट में छात्रो की उपस्थिति शत प्रतिशत रही तथा छात्रो ने इसे बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।  इस टेस्ट को कराने के लिये टेकनिकल एजुकेशन  क़्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम द्वारा मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज,गोरखपुर के प्रोफेसर अमर नाथ तिवारी को प्राक्टर नियुक्त किया गया है I इनके निर्देशन में दोनों दिन का टेस्ट होना है I इस परीक्षा के दौरान टेकिप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बी० बी० तिवारी , डा० दीप प्रकाश सिंह व श्री रोहित रस्तोगी मौजूद रहेI

Tuesday 26 March 2019

समय के अनुसार अपनी भूमिका निभाए शिक्षक - प्रो आर एन सिंह




विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट के द्वारा मंगलवार को  चार दिवसीय अकादमी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक मिशन एवं शिक्षण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है। 
विश्वेश्वरैया सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के आचार्य  आर०एन०सिंह ने कहा कि शिक्षकों को समाज के परिवर्तन में एवं भूमिका निभानी चाहिए | आज के बाजारीकरण युग में शिक्षकों को  में प्रबंधकीय नेतृत्व का गुण होना चाहिए जिससे वह अपने विद्यार्थियों के रोजगारपरक  गुणवत्ता को बढ़ा सकें।  शिक्षकों को समय के अनुसार अपने भूमिका में परिवर्तन लाना चाहिए। 
कार्यक्रम के विशेष अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया ,नई दिल्ली ,के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर आफताब आलम ने कहा कि ज्ञान के प्रसार के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को पारंपारिक विधि के  अलावा ऑनलाइन कार्यक्रम, डिजिटल पाठ्यक्रम और दूरस्थ शिक्षा आदि को अपनाना चाहिए। इसके  लिए शिक्षकों को इन विधियों में भी कार्मिक प्रशिक्षण देना जरूरी है।  अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय बाध्य हैं और भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के लिए हर संसाधन उपलब्ध करवाएगा । कार्यक्रम के संयोजक एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मुराद अली ने परिचय देते हुए कहा कि प्रशिक्षण  कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से विश्वविद्यालय एवं कालेज से 60 से अधिक संकाय अध्यक्ष, प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष आदि प्रति भाग कर रहे हैं। उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठित शिक्षक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एच०पी० माथुर, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद अकत्तर सिद्दिकी,इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की  डॉक्टर सारा नशरिन आदि प्रशिक्षण देंगे।अतिथियों का स्वागत अमित सिंह  वत्स एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील सिंह ने किया और कार्यक्रम संचालन डॉ मुराद अली ने किया।

Sunday 17 March 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन प्रारम्भ


परिसर में पहली बार शुरू होगा बीकॉम (ऑनर्स)  

विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में सत्र 2019 -20 में  प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। परिसर में पहली बार बीकॉम (ऑनर्स) का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव  सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल साइंस फॉर स्टडी एंड  रिसर्च में एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी और फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रम और बीए -एलएलबी (ऑनर्स) पंचवर्षीय  इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ  किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एमएससी  बायो टेक्नोलॉजी,एमएससी माइक्रोबायोलॉजी ,एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, प्रबंध अध्ययन संकाय के एमबीए,एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए एचआरडी, एमबीए फाइनेंस कंट्रोल, एमबीए ईकॉमर्स , एमबीए एग्रीबिजनेस,  इंजीनियरिंग संकाय में  एमसीए और अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय  में एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता ,.एमए व्यावहारिक मनोविज्ञान विषयों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित   हैं।  कुलसचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र करने की  अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा 11 जून को एवं परिणाम की घोषणा  21  जून को होगी।  प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का प्रवेश 1 से 5 जुलाई 2019 को होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य और पिछड़ी जाति के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 और एससी-एसटी के परीक्षार्थियों के लिए ढाई सौ रुपए है । आवेदन पत्र और इससे संबंधित समस्त  जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

Saturday 16 March 2019

ऊर्जावान है पूर्वांचल का खिलाड़ी - गोकर्ण

खिलाडी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार को पूर्वी क्षेत्र की विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव आवास एवं  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नितिन रमेश गोकर्ण कहा कि पूर्वांचल का विद्यार्थी हमेशा ऊर्जावान रहा है बस जरूरत अवसर उपलब्ध होने की है।   विश्वविद्यालय के खिलाडियों के प्रदर्शन के कारण खेलकूद में यह विश्वविद्यालय प्रदेश में सबसे आगे है। उन्होंने इस सत्र में विश्वविद्यालय के  खिलाडियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर  अभी तक  66 मेडल अर्जित किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा  कि लक्ष्य पाने के बाद रुके नहीं बल्कि लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहे। 
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाडियों की मेहनत के कारण हर साल मेडलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलसचिव डॉ बी एल आर्य ने कहा कि हमारे यहां के युवाओं में अनंत ऊर्जा है इसे बनाए रखने की जरूरत है।   खेलकूद परिषद के सचिव डॉ शेखर सिंह ने खेल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत डॉ के एस  तोमर ने किया । मुख्य अतिथि नितिन रमेश गोकर्ण एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल  ने खो खो महिला टीम, कबड्डी महिला टीम, हॉकी महिला टीम और कबड्डी पुरुष टीम के खिलाड़ियों और कोच को सम्मान स्वरूप ब्लेजर,  चेक के जरिये धनराशि  और अन्य  ड्रेस वितरित किया। इस अवसर पर कुल अस्सी खिलाडियों को सम्मानित किया गया। 
समारोह का संचालन अशोक सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय प्रताप तिवारी ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर  परीक्षा नियंता राजीव कुमार, डॉ मनराज यादव, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ जेबी सिंह, डॉ रामाश्रय शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, राकेश यादव, डॉ आलोक सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार,  डॉ संजय नारायण, डॉ मुन्ना सिंह, डॉ प्रशांत कुमार राय, डॉ त्रिपुरारी उपाध्याय, रजनीश सिंह,राजेश सिंह  आदि मौजूद थे।

21वीं सदी में मानव संसाधन प्रबंधन के समक्ष चुनौतियां विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन


विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा शनिवार को 21वीं सदी में मानव संसाधन प्रबंध के समक्ष 
चुनौतियां विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव आवास एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में हो रहे परिवर्तन के कारण प्रबंध प्रक्रिया में भी बदलाव आया है।  परिवर्तन के इस दौर में मानव संसाधन प्रबंधक चुनौतियां  का सामना करते हुए बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने सकल घरेलू उत्पादन, जनसंख्या लाभांश, भारत की युवा पीढ़ी एवं तकनीकी विकास के परिप्रेक्ष्य  में मानव विकास प्रबंधन कौशल विकसित करने पर जोर दिया।  श्री गोकर्ण ने उत्तर प्रदेश एवं देश में हो रहे आर्थिक बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश के आधारभूत ढांचे में तेजी से विकास हो रहा है उसका सकारात्मक असर उद्योगों एवं अन्य क्षेत्र पर भी पड़ा है।

विशिष्ठ अतिथि दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर एस सी पुरोहित ने कहा कि 21वीं शताब्दी में चुनौतियों का सामना करने के लिए बुद्धिमता, संवेदना के साथ ही साथ आध्यात्मिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है।  प्रबंधकों को कार्यस्थल पर साधारण कार्यों को भी प्रोफेशनल कौशल के साथ करना चाहिए। उन्होंने  उद्योग जगत में  वर्तमान में अपनाई जा रही मानव संसाधन नीतियों एवं योजनाओं को उदाहरण के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए छात्रों को सही दिशा में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र का योगदान जीडीपी में 50% है जबकि उनकी भागीदारी 93% है असंगठित क्षेत्र के लोगों की क्षमता  बढ़ाने के लिए शोध कार्य की आवश्यकता है। प्रोफेसर मानस पांडे ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रसिकेश ने किया .इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, प्रो बीडी शर्मा, डॉ मुराद अली, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ कमलेश पाल, अंजली मौर्या समेत विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Tuesday 12 March 2019

मूल्याङ्कन कार्य शुरु

विश्वविद्यालय  परिसर स्थित केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र  पर मंगलवार को  उत्तर पुस्तिकाओं का   मूल्याङ्कन कार्य  शुरु हुआ।  कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव   के साथ अधिकारियों ने  केंद्र पर विधिवत पूजन अर्चन किया।पहले दिन पत्रकारिता, सैन्य विज्ञान एवं राजनीतिशास्त्र  विषय की  पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ है। समय से परीक्षाफल घोषित करने के लिए  इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याङ्कन हेतु  परिसर में 5  मूल्यांकन केंद्र बनाये गए है।
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव  ने मूल्यांकन के  लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण  किया एवं व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय का  परीक्षाफल समय से घोषित होगा। 
परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पहले दिन 100  अधिक परीक्षकों ने मूल्याङ्कन कार्य प्रारम्भ किया है। सम्बंधित विषय के परीक्षकों को मूल्याङ्कन  लिए पत्र भेजा गया है। विश्वविद्यालय की  परीक्षाएं आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर एवं गाज़ीपुर जनपदों में 24 अप्रैल तक चलेगी। शासन के दिशा निर्देश के क्रम में शुचिता के साथ परीक्षाएं चल रही है। 
इस  अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , डॉ मनोज मिश्र,डॉ अम्बिकेश्वर  सिंह, डॉ केबी यादव ,डॉ  रजनीकांत द्विवेदी , डॉ के एस तोमर, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव,एम एम भट्ट, अमलदार यादव, श्याम त्रिपाठी,अशोक सिंह  समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Monday 11 March 2019

वार्षिक खेल प्रतियोगिता समापन सत्र


विजयी खिलाडी हुए पुरस्कृत 

 विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में चल रही पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ समापन सत्र में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया ।अंतिम दिन दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई। सोमवार को दौड़ की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  विद्यार्थियों की  100 मीटर पुरुष दौड़  में इंजीनियरिंग के संतोष राजभर, महिला वर्ग में बीफार्मा की आकांक्षा दुबे, 100 मीटर शिक्षकों की रेस में डॉ प्रदीप कुमार,कर्मचारियों के लिए आयोजित 100 मीटर की रेस में नीलेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की 200 मीटर पुरुष दौड़ में इंजीनियरिंग के शिवेंद्र यादव,महिला दौड़ में माइक्रोबायोलॉजी की क्रांति यादव ने बाजी मारी।400 मीटर पुरुष रिले रेस में सैय्यद इकबाल,महिला वर्ग में फार्मेसी की आकांक्षा अव्वल रही। 50 मीटर  शिक्षक मटका रेस में फार्मेसी के डॉ धर्मेंद सिंह जीतें। रस्साकसी प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग के शिक्षकों ने बाजी मारे। चौथे दिन को  शाम को हुई भाला फेंक महिला प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस की सुप्रिया सिंह प्रथम एवं 400 मीटर  इकबाल हुसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में सबसे  अधिक पुरस्कार डॉ मनोज पांडेय को मिला। 
बतौर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है नियमित खेलकर और भी बेहतर कर सकते हैं। खिलाडियों  को विश्वविद्यालय की तरफ उच्च स्तरीय  सुविधा उपलब्ध कराई जाती रहेगी। विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार ने खिलाड़ियों  कहा कि आज पूरी लगन और मेहनत के साथ खेला  है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्तित्व का विकास होता है।
प्रतियोगिता के संयोजक  रजनीश भास्कर ने स्वागत किया। सहसंयोजक डॉ प्रवीण सिंह ने  प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 450 अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। धन्यवाद् डॉ संतोष कुमार एवं सञ्चालन अशोक सिंह ने किया।
समापन सत्र में प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ  राजकुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, , डॉ एस  तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, अन्नू त्यागी, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव,  डॉ सुशील कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ विवेक पांडेय, वंदना सिंह,डॉ विनय वर्मा, रजनीश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Saturday 9 March 2019

लंदन के अकादमिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे डॉक्टर आलोक





वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ आलोक दास 11 से 15 मार्च तक इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आयोजित विभिन्न अकादमिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए शनिवार को रवाना हुए।

हीथ्रो लंदन में 11 से 12 मार्च तक यूरोसाइकान भैषज्य ज्ञान  एवं औषधीय पौधे विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 14 से 15 मार्च तक स्टेम सेल पर आयोजित विश्व कांग्रेस में रीजेनरेटिव मेडिसिन विषय पर अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही विश्व कांग्रेस में नैनो मेडिसिन पर एलाइड एकेडमिक्स यूएसए एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान  में कार्यशाला आयोजित करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने डॉ आलोक दास को बधाई दी है। डॉ दास के 35 शोध पत्र प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में पूर्व में प्रकाशित हो चुके हैं इसके साथ ही राष्ट्रीय गौरव एवं भारत विकास अवार्ड से सम्मानित भी किए जा चुके है।

पीयूके व्यवसाय प्रबंध विभाग के पुरातन छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न



 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शनिवार को व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।  सम्मेलन में देश-विदेश में कार्यरत पुरातन छात्रों ने शिरकत की।  उन्होंने अपने अनुभवों को वैश्विक परिदृश्य में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इन अनुभवों से विद्यार्थियों ने नए गुर सीखे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो बी बी तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे पुरातन छात्र और विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र मिलकर  वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नवागत छात्रों के लिए पुरातन विद्यार्थियों का स्नेह  सम्बल  का कार्य करता है। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हित में सदैव सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के  प्रशासनिक निर्णय सदा विद्यार्थियों के हित में  रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है विभाग भविष्य में भी ऐसे सम्मेलनों को आयोजित करता रहेगा।
व्यवसाय प्रबंध विभाग के अध्यक्ष डॉ मुराद अली ने विभाग के पुरातन छात्रों के बारे में बताते हुए कहा कि पुरातन छात्र अतीत एवं भविष्य को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय मैनेजमेंट पुरातन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश -विदेश के कार्यरत पुरातन छात्र विभाग के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निश्चित रूप से निभाएंगे और ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट विश्वविद्यालय को सदैव अपना योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के पुरातन छात्रों के एक डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। 


व्यवसाय प्रबंध विभाग के पुरातन विद्यार्थियों द्वारा स्थापित की गई एलएम प्रसाद मेरिट कम मिन्स स्कॉलरशिप अवार्ड 2018 को  विभाग की 2018 बैच की विद्यार्थी रोशनी गौतम को प्रदान किया गया। विभाग के प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं डॉ अमित वत्स ने  धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन आयशा खान एवं प्रतीक श्रीवास्तव ने किया। 

एकेडमिक इंडस्ट्री इंटरफेस 2019 का हुआ आयोजन

 इस अवसर पर एकेडमिक इंडस्ट्री इंटरफेस 2019 का भी आयोजन आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश से कई वरिष्ठ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स एवं उद्योग उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों को विश्वस्तरीय एवं उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार विकसित करने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाय प्रबंध विभाग के अध्यक्ष डॉ मुराद अली ने की। इस अवसर पर डॉ सुशील सिंह, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार,मनोज कुमार त्रिपाठी ,अंकुर शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।

सभी बाधाओं को पार करने वाला ही खिलाड़ी


 वार्षिक खेल का हुआ शुभारम्भ 

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार  को  वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2019 का एकलव्य स्टेडियम में मार्चपास्ट कर शुभारम्भ हुआ। सलामी मुख्य अतिथि  सीओ सदर  सुशील कुमार ने ली। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी  विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 
शुभारम्भ के अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कुलपति प्रो.डॉ राजाराम यादव ने  कहा कि जो सभी क्षेत्र की बाधाओं को पार करने में सफल होते हैं, वास्तव में वही सफल खिलाड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारा विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। उन्होंने खिलाडियों को बड़े सपने देखने की सलाह दी।
 मुख्य अतिथि सीओ सदर सुशील कुमार ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, दूरदृष्टि और अनुशासन बहुत जरूरी है ।  
विशिष्ट अतिथि   परीक्षा नियंत्रक  डॉ राजीव कुमार ने  कहा कि  खिलाड़ी हार जीत   से आगे बढ़ कर  खेल भावना से खेलें  । 
इसके पूर्व आयोजन सचिव राजकुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो बी बी तिवारी  प्रो बीडी शर्मा ,प्रो अशोक  श्रीवास्तव,डॉ मनोज मिश्र, डॉ विजय प्रताप तिवारी , डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संजीव गंगवार,डॉ रसिकेश, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ अमरेंद्र सिंह , प्रवीण सिंह,  डॉ मनोज कुमार पांडेय,  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अन्नू  त्यागी, डॉ महेंद्र यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. एसपी तिवारी ,डॉ सुशील कुमार सिंह, शैलेश प्रजापति, विनय वर्मा, डॉ विवेक पांडे, अंकुश गौरव आदि उपस्थित रहे। स्वागत डॉ रजनीश भास्कर द्वारा  संचालन   अशोक सिंह   एवं  आभार ज्ञापन डॉ संतोष  कुमार ने  किया  ।
बॉक्स 
घोषित हुए परिणाम 


 वालीबाल पुरुष में एमबीए प्रथम ईसी एवं  सीआई दूसरे नंबर पर और ईईसी तीसरे नंबर पर। इसी तरह महिला में बीटेक प्रथम , फार्मेसी दूसरे नंबर पर और बायोटेक विभाग  तीसरे नंबर पर रहा । कबड्डी पुरुष में ईसी प्रथम, फार्मेसी दूसरे तथा बायोटेक विभाग  तीसरे नंबर पर रहा। महिला मे सीएसआईटी प्रथम, बायोटेक विभाग दूसरे स्थान पर, एमसीए  विभाग तीसरे स्थान पर रहा । बास्केटबॉल पुरुष में सीएसआईटी प्रथम, फार्मेसी दूसरे स्थान पर एमबीए तीसरे स्थान पर, बास्केटबॉल महिला में फार्मेसी प्रथम, साइंस फैकल्टी दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन  महिला प्रतियोगिता में ईआई प्रथम ,ईसी विभाग दूसरे पर, सीएसई विभाग तीसरे स्थान पर रहा ।

Tuesday 5 March 2019

केजीएमयू से पीयू का शोध के लिए हुआ समझौता






लखनऊ में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति ने एमओयू- समझौता ज्ञापन पर  किया हस्ताक्षर

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं  किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ का शोध के लिए समझौता हुआ। मंगलवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के कलाम भवन में दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति ने एमओयू- समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर  केजीएमयू  लखनऊ के कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट ने कहा कि   वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर  के साथ किये गए एमओयू- समझौता ज्ञापन से  शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दोनों  संस्थानों में अकादमिक, ट्रेनिंग, शोध कार्य, संयुक्त शोध प्रकाशन एवं पेंटेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही फैकेल्टी विजिट, स्टूडेंट, एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम एवं संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं  किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में शोध की उच्च स्तर की सुविधाएं है। इससे विश्वविद्यालय के  फार्मेसी संस्थान , बायो टेक्नोलॉजी विभाग  , राजेंद्र सिंह रज्जू  भइया  भौतिकीय विज्ञान संस्थान एवं इंजीनियरिंग  संस्थान  में होने वाले शोध में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न  फंडिंग एजेंसीज में दोनों विश्वविद्यालय का संयुक्त रूप से मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु आवेदन किया जाएगा। इस अवसर पर केजीएमयू  से  डॉ सुधीर सिंह एवं पीयू से डॉ मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।