Friday 28 July 2023

किसानों को मिले मृदा परीक्षण का लाभः प्रो. निर्मला एस. मौर्य


पीयू में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ     
                   
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मिशन लाइफ” अभियान के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।|  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्नो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह प्रयोगशाला
 लैब टू लैंड योजनान्तर्गत आसपास के किसानों को मृदा परीक्षण से सूक्ष्म  तत्व  संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेगा, जिससे आसपास के गांव के किसानों को उनकी भूमि में पाए जाने वाले उर्वरकों की मात्रा का पता लगेगा। साथ ही वे अपने खेत में  लगने वाली फसल के लिए आवश्यक उर्वरक तत्व का प्रयोग कर सकेंगे l  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा हमें मृदा परीक्षण के साथ रासायनिक  उर्वरकों का प्रयोग कम करते हुए,कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट जैसे  जैविक उर्वरक उपयोग करने की जरूरत है, जिससे प्रदूषण रहित मृदा के द्वारा फसलों का उत्पादन   बढ़ाया जा सके,जो जैव विविधता को बढ़ावा देने में कारगर होगा।
   मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के  समन्वयक डॉ. विवेक कुमार  पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया  
धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुधीर कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया
इस दौरान कुलपति  द्वारा छात्रों को मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा पर्यावरण स्नातक छात्रा शालिनी मिश्रा को लाइफस्टाइल फार एनवायरमेंट के  क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्राप्त  प्रमाण पत्र  प्रदान किया गया,साथ ही  बी.एस-सी.ऑनर्स एनवायरमेंटल  साइंस के छात्र सुधांशु मौर्य , सुमित, पूजा, अंकिता, ज्योति, पवन चली, एम.एस-सी. एनवायरमेंटल साइंस के छात्र चंद्रभूषण पाल, गोपाल दुबे, रितिक शर्मा को राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता एन.एस.पी.सी.-2023 में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र  एवं  पौधे भी प्रदान किए गए l
इस अवसर पर  प्रो. बंदना राय, प्रो. मानस पांडेय,प्रो.अजय द्विवेदी,  प्रो.रजनीश भास्कर,  डॉ. अमरेंद्र सिंह डॉ.मनीष कुमार गुप्ता,डॉ. मनोज मिश्र जी,  डॉ सुनील कुमार,डॉ. विनय वर्मा,  डॉ.अवधेश मौर्य,  डॉ. दिनेश, डॉ मारुति, डॉ. राजेश, डॉ संजीव मौर्य,डॉ.आशीष गुप्ता तथा मिशन लाइफ समिति के सभी सदस्य एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे l

Wednesday 26 July 2023

सावन का महीना आस्था और उमंग का प्रतीकः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

नवनिर्वाचित महिला सभासदों को किया गया सम्मानित

शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण नृत्य और कजरी ने बांधा समा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में गुरुवार को पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन पीयू महिला अध्ययन केंद्र की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहीं। महोत्सव का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और नगर पालिका की चेयरमैन मनोरमा मौर्य ने किया। उन्होंने उद्घाटन के दौरान मेले में लगे स्टालों को सराहा। मिशन शक्ति की ओर से नवनिर्वाचित महिला सभासदों को सम्मानित किया गया। देर शाम तक विद्यार्थी झूले पर पेंग मारते रहे। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने  कहा कि सावन का महीना हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। इस महीने के सभी दिन हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माने जाते हैं। हिन्दू धर्म के कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार भी इसी महीने में आने से सावन का महीना और भी ख़ास बन जाता है। आज पूरे महोत्सव में हरियाली की अनुभूति लोगों के परिधान से हो रही है। इस दौरान शिव-पार्वती नृत्य, पेड़ों की बारात और राधा-कृष्ण नृत्य और कजरी गायन राहुल पाठक और सविता पाठक द्वारा किया गया। महोत्सव में स्वागत भाषण महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजक डा. जाह्नवी श्रीवास्तव और संचालन उग्रसेन यादव और हिदायत फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापन सोनम झा ने किया। 

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में  दिव्या सोनकर प्रथम,  वात्सल्य द्वितीय और अंबुज विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली श्रृंगार में  अंजली यादव प्रथम, साक्षी द्वितीय और दिव्या को तृतीय स्थान मिला। चूड़ी प्रतियोगिता में  रिया प्रथम,  स्वीटी द्वितीय एवं अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं। राखी प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम,  अंजलि द्वितीय एवं अंजली मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। हस्तनिर्मित झुमका प्रतियोगिता  में शालू प्रथम स्वीटी द्वितीय पर रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया।  इस दौरान नगर निकाय के चुनाव में विजयी सभी महिला प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय,  परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृत लाल, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. भारती, डॉ. डाली, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, बबिता सिंह, अजीत सिंह,  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ अनु त्यागी, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

धैर्य और सतत प्रयास से ही मिलेगी मंजिल : कुलसचिव

"समकालीन समाज में समान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता" पर हुई प्रतियोगिता


पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में "समकालीन समाज में समान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 10 छात्रों ने पक्ष में और 10 छात्रों ने विपक्ष में अपने मत प्रकट किए। पक्ष में  शिवम पांडेय ने बेस्ट डिबेटर का अवार्ड जीता, तो वहीं विपक्ष में मेधा को बेस्ट डिबेटर अवार्ड मिला।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने छात्रों को सफल होने के लिए टिप्स दिए और कहा कि धैर्य और सतत प्रयास से ही मंजिल प्राप्त की जा सकती है। आपको जीवन में जो भी दायित्व मिले उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से पूरा करिए।  आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. मानस पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लाने के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर आम जनमानस में चर्चा करा रही है । भारत विविधताओं वाला देश है जहां आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर असमानताएं दिखाई पड़ती हैं।खुला प्रश्न यही है कि क्या प्रस्तावित समान नागरिक संहिता में इन विविधताओं को समाहित किया जा सकेगा।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर देवराज सिंह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था उस समय की सामाजिक परिस्थितियां और वातावरण कुछ ऐसा था,जिसके कारण समान नागरिक संहिता लागू होने में दिक्कत थी, किंतु संविधान निर्माताओं की यह मंशा थी कि समय के साथ पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उनकी सरकार संविधान निर्माताओं की मंशा के अनुरूप इस मुद्दे पर गंभीर है और पूरे देश में इस विषय पर लोगों से सुझाव व सलाह मांग रही है और मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर सभी समुदायों से बातचीत कर इस पर कानून बनाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजित राम सोनकर ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ.अंकित कुमार ने सबका आभार प्रकट किया। डॉ.राहुल राय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ दिनेश कुमार सिंह निर्णायक मंडल के सदस्य रहे।इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ अनुराग मिश्र, डॉ वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका कुमारी, श्री प्रकाश यादव, डॉ इंद्रजीत सिंह आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tuesday 25 July 2023

विज्ञान में हिंदी माध्यम के पुस्तकों की जरूरत: कुलपति

 

तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के  डॉ.राजकुमार एवं डॉ. अवशेष कुमार के द्वारा बी.एस-सी. तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर की पुस्तकें क्रमशः 'पुष्पीय पौधों की पहचान एवं सौंदर्यपरक विशेषताएं और सूक्ष्मजैविकी कवक एवम पादप रोग विज्ञान' का लेखन किया।इस पुस्तक टीडी कालेज के शिक्षकों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को भेंट की।इस अवसर पर कुलपति प्रो मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 के तहत  विज्ञान विषयों में हिंदी  माध्यम की पुस्तकें विज्ञान की समझ को  बढ़ायेंगी।  इस दौरान डॉ. विजय सिंह, डॉ.राहुल सिंह, डॉ.राज बहादुर यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ.अवधेश कुमार मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।

Monday 24 July 2023

पौध लगाएं हीनहीं निगरानी भी करेः डा. राजकुमार

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय केकौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्र-छात्राओंद्वारा प्राप्त पौधों को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को लगाया गया।इसमें आम,  अमरूद,  अर्जुन,  जामुन  एवं आंवला के 25पौधे हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य कीनिगरानी में पौधरोपण का कार्य तेजी से परिसर में चल रहा है।  कौशल विकासप्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी डा. राजकुमार और बायोटेक्नोलॉजी के डा. मनीष कुमारगुप्ता ने कहा कि पौध लगाना बड़ी बात नहीं उसकी निगरानी करके उसे पेड़ का रूप देनाजरूरी है। पर्यावरण स्वच्छ वृक्षों के द्वारा ही होता है और साथ ही हमारे द्वारा छोड़ेगए कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर वृक्ष हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन दान देता हैइसके अलावा वृक्षों के द्वारा हमें सुंदर फूल और स्वादिष्ट फल भी प्रदान होता हैसाथी पेड़ पौधों द्वारा कई सारी औषधियां भी प्राप्त होती है और पेड़ पौधे ही पक्षीऔर पशु का सहारा होते हैं।  इन 25 पौधों को कौशलविकास प्रशिक्षण केंद्र के भवन एवं विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि गृह के पास लगायागया l परीक्षा नियंत्रक वीएनसिंह द्वारा आम के 3 पौधों का दानदिया गया l वृक्षारोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा छात्र कल्याण अधिष्ठाताप्रोफ़ेसर  अजय द्विवेदी, डॉ इंद्रेशगंगवार, राजन गुप्ता, अभिषेक यादव एवं अर्जुन शामिल थे।

Thursday 20 July 2023

जीवन में सतुष्टि के लिए करें कामः अभिषेक सिंह


कैरियर,  स्टार्टअप्स एंड इनोवेशन विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को कैरियर, स्टार्टअप्स एंड इनोवेशन विषय पर एक व्याख्यान हुआ। यह व्याख्यान इनक्यूबेशन सेंटर और ट्रेनिंग सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर जनपद के आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर अभिषेक सिंह ने कहा कि जीवन में सतुष्टि के लिए काम करें। मानव के दिल को अमीर बाप की बिगड़ी औलाद की तरह होना चाहिए जो दिमाग से कुछ भी मांग सके और दिमाग इस तरह होना चाहिए कि उसकी हर बात को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि सोच तर्कपूर्ण हो इमोशनल नहीं अगर किसी विषय पर आपका मन नहीं लग रहा तो इसका कारण यह है कि आपका उस पर ध्यान केंद्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि विकसित और विकासशील देशों में कल्चर का अंतर होता है। सबसे बड़ा धर्म मानवता है। उन्होंने कहा कि बिजनेस के लिए पूंजी नहीं आइडिया की जरूरत होती है अगर आपके पास इनोवेटिव आईडिया है तो लोग उसे हाथों-हाथ ले लेते हैं। व्याख्यान के दौरान प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को काफी उत्साह देखने को मिला। 

कार्यक्रम के पश्चात अभिषेक सिंह ने इन्क्यूबेशन सेंटर की सुविधाओं को देखा और कहा कि निश्चित तौर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय युवाओं के लिए नए तरीके से कार्य कर रहा है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अपनी पुस्तक गर्भसंस्कार अभिषेक सिंह को भेंट की। 

अध्यक्षता प्रो. वंदना राय ने किया। इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने स्वागत और विषय प्रवर्तन किया। संचालन डा. दिग्विजय सिंह राठौर और धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल  प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, डा. प्रमोद यादव, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. नीतेश जायसवाल, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. अनु त्यागी, डा. सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Wednesday 19 July 2023

पौध भिक्षा कार्यक्रम में कुलपति को भेंट किए गए 25 पौधे

पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया पौधरोपण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पौध भिक्षा के रूप में बुधवार को 25 पौध दिए गए। महाविद्यालय के प्राचार्यों ने कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को संकाय भवन में पौधे भेंट किया। पौधारोपण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय निकट पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डा. मनीष कुमार गुप्ता की निगरानी में चलता रहेगा।   

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में महीने में 35 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है । उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड वाराणसी को पौधे प्रदान करने हेतु बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा अनुरोध किया गया था। इस क्रम में सिरकोनी रेलवे यार्ड उत्तर प्रदेश जौनपुर द्वारा औद्योगिक व इमारती प्रजाति , फलदार प्रजाति अर्जुन, कांजी के पौधे को बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजी को उपलब्ध कराए गए । पौधारोपण कार्यक्रम 20 दिनों तक चलता रहेगा। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर सुधाकर सिंह गन्ना कृषक महाविद्यालय जौनपुर द्वारा 10 पौधे विश्वविद्यालय को दान किए, प्रो. अल्केश्वरी बयालसी महाविद्यालय जौनपुर  द्वारा 5 पौधे दान किए गए तथा कुटीर पीजी महाविद्यालय के द्वारा 10 पौधे दान किए गए।  पौधारोपण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय निकट पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया।  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष राजेश शर्मा,  प्रो. वंदना राय , प्रो. रमेश मणि त्रिपाठी, प्रो. सुधाकर सिंह, प्रो. अलकेश्वरी सिंह, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डा. एसपी तिवारी, डॉ सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, ऋषि श्रीवास्तव, डा. विवेक कुमार पांडेय, डा. अवधेश मौर्य आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण लेने आए चेन्नई के विद्यार्थियों का कुलपति ने किया स्वागत

पीयू में कुछ अच्छा ज्ञान मिलेगा हमारे विद्यार्थियों कोः डा. भारती 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरु नानक महाविद्यालय आटोनामस चेन्नई के अतिथियों और प्रशिक्षण लेने आए विद्यार्थियों का कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को कुलपति सभागार में स्वागत किया। विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के तहत 11 विद्यार्थी विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए आएं हैं। इसमें आठ विद्यार्थी लाइफ साइंस और तीन विद्यार्थी गणित विभाग में 10 दिन का प्रशिक्षण लेंगे।  उद्घाटन समारोह के बाद से प्रशिक्षण शुरू हो गया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में अच्छे अनुसंधान हो रहे हैं। यहां के वरिष्ठ प्रोफेसरों से उन्हें काफी अनुभव और सीख मिलेगी। साथ ही विद्यार्थी यहां के बारे में एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बाद अब हम फैकल्टी एक्सचेंज की दिशा में काम करेंगे। गुरु नानक कालेज की प्रो. डा. भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय में हमारे बच्चों को कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। यहां का लैब अत्याधुनिक है। इसका लाभ हमारे विद्यार्थियों को जरूर मिलेगा।

विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि  माइक्रोबायोलॉजी में चार दिन खाने-पीने की सामग्री में मिलावट, बायोटेक्नोलॉजी में तीन दिन कंप्यूटेशनल बायोलॉजी और दो दिन मशरूम प्रशिक्षण केंद्र और एक दिन फार्मेसी लैब में प्रशिक्षण लेंगे। सभी की निगरानी संकायाध्यक्ष करेंगे।

गुरुनानक चेन्नई की एमओयू नोडल अधिकारी डा. डाली ने कहा कि हम लोग के समझौते का फोकस अभी विद्यार्थियों पर है। खासतौर से हमारे विद्यार्थी यहां सोशल, एकेडमिक, रिसर्च के क्षेत्र में आदान-प्रदान करने के लिए आएं है।  आगे हम फैकल्टी समेत अन्य प्रोग्राम भी साथ चलाएंगे। समारोह का संचालन नोडल अधिकारी डा. मनोज पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मुराद अली ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में प्रो. वंदना राय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मिथिलेश सिंह, डा. प्रमोद यादव, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. एसपी तिवारी, डा. सुनील कुमार, डा. सौरभ सिंह, डा. अमित वत्स, डा. विवेक पांडेय, डा. लक्ष्मी मौर्य, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

Monday 17 July 2023

विद्यार्थियों के सपनों को पंख दें कंपनियां - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

देश की चार प्रतिष्ठित संस्थानों से पीयू का एमओयू

कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र के काम को प्रतिनिधियों ने सराहा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन, स्टार्टअप तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश की चार प्रतिष्ठित संस्थानों के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। इससे इनक्यूबेशन सेंटर को भी नए-नए विचार मिलेंगे और विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर में मार्गदर्शन करने का मार्ग खुलेगा। उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि विद्यार्थियों के सपनों को पंख दें जिससे वह ऊंची उड़ान भर सकें। बिमटेक के कार्तिकेय मनन और मनीष सिंह ने कहा कि इन्क्यूबेशन के दौरान आने वाली विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। विद्यार्थियों के आइडिया जनरेट से लेकर उसे धरातल पर उतारने में पूरा मदद किया जाएगा। उन्हें हर स्टेप पर मार्गदर्शन किया जाएगा। स्टार्टअप के लिए बेहतरीन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने विचार को आयाम दे सकें। मुंबई अराइज एन. अवेक संस्था की रमा सिंह दुर्गवंशी ने कहा कि महानगरों के शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को जो विशेषज्ञ मिल रहे हैं वह अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से भी जुडेंगे। इसी क्रम में गाजियाबाद की एरोमा प्राइवेट लिमिटेड की (मिस्टर प्रोफेसनल) के सुनील जायसवाल ने कहा कि स्टार्टअप के लिए लीगल सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों को कारपोरेट जगत के लिए तैयार किया जाएगा।

लखनऊ बीएसएन इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के रमाशंकर ने कहा कि शिक्षा जगत और उद्योग के बीच गैप को दूर करने के लिए कदम बढ़ाएंगे। उद्योग की आश्यकताओं को पढ़ाई के दौरान पूरा करने से आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इसके बाद डा. राजकुमार के प्रस्ताव पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। गांव के बच्चों को प्रशिक्षण देकर विश्वविद्यालय द्वारा स्वरोजगार देना और आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिनिधियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इसके पूर्व कंपनी के प्रतिनिधियों का विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रदीप कुमार,  डा. प्रमोद कुमार यादव, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा. राजकुमार, डा. गिरधर मिश्र,  डॉ. सुनील कुमार,  डा. दिग्विजय सिंह राठौर,  डा. नितेश जायसवाल, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा. नृपेंद्र सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अनुपम, इशिका समेत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Sunday 16 July 2023

पर्यावरण सुधार के लिए पेड़ पौधे जरूरी : डॉ राजकुमार

विद्यार्थियों में 90 पौध दान कर किया पौधरोपण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  बीटेक कंप्यूटर साइंस सेकेंड सेमेस्टर और शोध छात्रों के द्वारा  90 पेड़ पौधों का दान किया गया।इन पौधों को इंजीनियरिंग संस्थान के पास नवनिर्मित डिवाइडर एवं सड़क किनारे लगाया गया l 
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमारा वातावरण संतुलित होता है तथा जलवायु परिवर्तन भी ठीक होता है। पौधरोपण करने से ना सिर्फ हमारा जीवन बल्कि जंगलों में जीव जंतुओं को भी राहत मिलता है।  पेड़ पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है, इसीलिए कहा जाता है वृक्ष है तो जीवन है।
इन पौधों में आम, फॉक्सटेल पाम, बोतल पाम, बौगैनविलिया कामिनी, पीपल शामिल है l विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए पंजिका पर इन छात्र-छात्राओं द्वारा  इसकी प्रविष्टि कराई गई l इसको यूपी गवर्नमेंट के पोर्टल हरीतिमा अमृत पर भी अपलोड किया गया l पौधरोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ मनीष कुमार गुप्ता,  डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉक्टर इंद्रेश गंगवार एवं डॉक्टर नितेश जायसवाल समेत सैकड़ों विद्यार्थी भी शामिल थे।

Saturday 15 July 2023

जॉब फेयर की तैयारियों को लेकर छात्र प्रतिनिधियों की हुई बैठक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों /विभागों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष एवं फाइनल ईयर के छात्र प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को इंजीनियरिंग संकाय के विश्वेश्वरैया सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने उपस्थित छात्रों को जॉब फेयर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।मुख्य रूप से जॉब को कहां आर्गनाईज किया जाएगा तथा गूगल डेवलपर्स स्टूडेंट क्लब पर चर्चा हुई। समन्वयक ने कहा कि कई कंपनियों के ऑफर आए हैं । छात्रों को मॉक इंटरव्यू के बारे में जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने कहा कि मॉक इंटरव्यू की जानकारी से हम अपने आप को बेहतर साबित कर सकते हैं। किसी भी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने में यह प्रशिक्षण अत्यंत सहायक होगा। इस अवसर पर डॉ. आलोक दास, डॉ.दिव्येन्दु मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Friday 14 July 2023

मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है शोध: गौरव राव

प्री पीएचडी कोर्स वर्क पर विस्तार से हुई चर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में प्री पीएचडी कोर्स वर्क कक्षा में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले  रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एजुकेशन विभाग के आचार्य डॉ गौरव राव ने रिसर्च मेथोडोलॉजी‌ के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 
शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित एवं परिमार्जित करता है।
 इस अवसर पर  विज्ञान संकाय में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र जिसमें बॉयोटेक्नोलॉजी, नैनो साइंस, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय के शोधार्थी पंजीकृत है और अभियांत्रिकी  एवं प्रौद्योगिकी संकाय पर भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं गणित विषय के  पंजीकृत शोधार्थी उपलब्ध रहे है। शोधार्थियों के कई प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा की पूर्ति की गई।

विश्वविद्यालय में मनाई गई रज्जू भैया की पुण्यतिथि

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष रहे। रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में  प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, किंतु सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े।
डॉ यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ गिरिधर मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. अजीत सिंह, डा आलोक वर्मा, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. दिनेश वर्मा,  डॉ. आशीष वर्मा , डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ सौरभ कुमार सिंह, डा संदीप वर्मा, डा धीरेन्द्र चौधरी, डा काजल कुमार डे व अन्य शिक्षक, शोधार्धी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Wednesday 12 July 2023

साक्षात्कार में बॉडी लैंग्वेज और वाइस टोन पर दें ध्यान: प्रो. प्रदीप कुमार

आर्यभट्ट सभागार में दिया गया रिज्यूम बनाने का प्रशिक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सेंट्रल ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में बुधवार को छात्रों के कैम्पस सलेक्शन में सहायता देने वाले सीवी और रिज्यूम के बारे में सही मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सेंट्रल ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को सीवी, रिज्यूम और बायोडाटा में अंतर बताया। इसके साथ ही उन्होंने डार्विन का उदाहरण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि उनका प्रतिद्वंदी कौन है और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को साक्षात्कार के समय अपनी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ पोस्चर और वॉइस टोन का भी ध्यान रखना चाहिए। साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के सहनशक्ति की भी परीक्षा ली जाती है तो वे इस बात का पूर्ण ध्यान रखें कि वह किसी भी परिस्थिति में अपनी सहनशक्ति को न खोएं। इसके साथ ही वह जिस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं उन्हे उसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सरोजनी सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ सुनील कुमार, दीप प्रकाश सिंह, पीसी यादव, ऋषि श्रीवास्तव, सुधीर कुमार उपाध्याय, मुलेन्दर सिंह, राकेश उपाध्याय, आलोक दास, संदीप कुमार, श्याम जी त्रिपाठी समेत कई विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tuesday 11 July 2023

विश्वविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के नवीन भवन में शिक्षण शुरू

जौनपुर। दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान तैयार हो गया है । मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने हवन-पूजन के साथ नए भवन में शिक्षण कार्य शुरू हो गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है। यहां के शिक्षक भी पूरी कर्मठता के साथ पठन-पाठन करते हैं साथ ही छात्रों के चौमुखी विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम विभाग में कराए जा रहे हैं। निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह ने कहा कि बीए.एल.एल.बी.(आनर्स )एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है और बीए. एलएल.बी कर रहे छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के लिए मूट कोर्ट, लीगल एंड क्लीनिक और इंटर्नशिप जैसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस वर्ष कुलपति की अनुमति से विश्वविद्यालय एलएलएम पाठ्यक्रम की शुरुआत भी करेगा। इससे कि यहां से इंटीग्रेटेड लॉ करने वाले छात्र एलएलएम कर सकें। आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। छात्रों और शिक्षकों के बीच एक बेहतर संवाद है मेंटर- मेंटी की नियमित बैठकें हो रही हैं जहां छात्रों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।  इस अवसर पर मंगला प्रसाद यादव,  डॉ अनुराग मिश्र, श्री प्रकाश यादव, डॉ राहुल राय, डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ डॉ रजित सोनकर, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ इंद्रजीत सिंह, , डॉ दिनेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Saturday 8 July 2023

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर है मंथन: प्रो निर्मला एस मौर्य

शिक्षा मंथन में प्रतिभाग करने कानपुर पहुंचीं पीयू की टीम 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की शिक्षकों और अधिकारियों की टीम कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य के नेतृत्व में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रतिभाग करने पहुंची। कुलपति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव और सुधार के लिए यह मंथन किया जा रहा है।
शिक्षा मंथन 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कुलपति और प्रोफेसरों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कुलपतियों से कहा कि यहां से जो सीखा उसे अपने विश्वविद्यालय और संस्थान तक लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि 
कॉलेज भी नैक में आगे आएं और वीसी उनका नेतृत्व करें।  उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी विदेश के संस्थानों में पढ़े हैं। अपनी यूनिवर्सिटी से दोबारा संपर्क कर प्रदेश के संस्थानों के साथ एमओयू साइन करें, ताकि इसका लाभ वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को मिल सके।
इस कार्यक्रम में  कुलसचिव महेंद्र कुमार,वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो मानस पांडेय, प्रो.राम नारायण प्रोफेसर प्रदीप कुमार,प्रो रजनीश भास्कर, डॉ गिरधर मिश्र, डॉ विक्रांत भटीजा, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ मनोज पाण्डेय, डॉ अनु त्यागी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।

Monday 3 July 2023

विद्यार्थियों में सकारात्मकता का संचार करें शिक्षकः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुलपति ने अंगवस्त्रम् भेंट कर शिक्षकों का किया सम्मान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में गुरु पूर्णिमा  के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मौर्य ने कहा कि गुरु और शिष्य के बीच स्वस्थ परंपरा होनी चाहिए। गुरु निरंतर विद्यार्थियों में सकारात्मकता का संचार करते रहें। उन्होंने  कहा कि किसी भी संस्था की पहचान उसके गुरुओं से होती है और गुरुओं द्वारा दी जाने वाली शिक्षा विद्यार्थियों को सद्मार्ग पर ले जाती है। कहा कि चींटी भी हमें कर्मठता, अनुशासन और एकता का परिचय देतीं है। हमें अपने अंदर सीखने की प्रवृत्ति का निरंतर विकास करते रहें।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि लौकिक और पारलौकिक दोनों का ज्ञान देने वाला ही गुरु होता है। 
  वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि गुरु पूर्णता का प्रतीक है। उन्होंने गुरु और शिक्षक के अंतर को परिभाषित किया।   
इस अवसर पर आईक्पूएसी प्रकोष्ठ के प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि अध्यापक होना पूर्व जन्मों का प्रताप  है। उन्होंने गुरु शिष्य के शास्त्रीय और अध्यात्मिक महत्व को विस्तार से बताया। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने गुरु-शिष्य की परंपरा को लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो मुराद अली, डॉ मनोज पाण्डेय रहे। संचालन हुजैफा खान और धन्यवाद ज्ञापन हिदायत फातिमा ने किया।
इस अवसर पर  प्रो. वंदना राय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो.रामनारायण, प्रो. मुराद अली प्रो. देवराज सिंह,प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राकेश यादव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. नुपुर तिवारी,. प्रमोद कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजबहादुर यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ रसिकेश, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,  सहायक कुलसचिव  अजीत सिंह, बबिता सिंह और दीपक सिंह, डा. राजेश सिंह. रजनीश सिंह आदि उपस्थित थे।