Friday 28 August 2020

गरीबों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं-प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य

कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य के कर कमलो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में कोविड-19 मास्क बैंक का उद्घाटन, कोविड-19 ई-प्रत्रिका का विमोचन एवं गरीबों के सहायतार्थ खाद्य समाग्री का वितरण किया गया तथा राज भवन के निर्देश पर गोद लिए गये गांव जासोपुर के लिए वितरण हेतु खाद्य समाग्री से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कुलपति महोदया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रमों की माननीय कुलपति महोदया ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि व्यक्तिगत रूप से कुलपति होने के नाते जो भी आर्थिक सहयोग गरीबों की सहायता के लिए चाहिए मै सदैव तत्पर रहूगीं। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा मास्क बैंक के लिए 5700 मास्क प्रदान किये गये जो गोद लिए गये गांवो को पूर्ण रूप से मास्क से संतृप्त किया जायेगा । जासोपुर गांव में 51 गरीबों को आवश्यक खाद्य समाग्री के पैकेट भी वितरित किये गये। 

स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव  एवं मा0 कुलपति महोदया का परिचय डाॅ0 उदय भान यादव तथा कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी जौनपुर डाॅ0 अजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी गाजीपुर डाॅ0 अमित यादव द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम  विशेष कार्याधिकारी मा0 कुलपति डाॅ0 के0एस0तोमर, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 राजबहादुर यादव, डाॅ0 राम मोहन अस्थाना, डाॅ0 राजश्री सिंह, डाॅ0 शालिनी सिंह, डाॅ0अनामिका मिश्रा, डाॅ0 अवधेश मौर्य, डाॅ0 मनीष सोनकर डाॅ0 श्रीनिवास तिवारी, डाॅ0 संतोष पाण्डेय, डाॅ0  विनोद कुमार ंिसह, डाॅ0 राकेश कुमार बिन्द, प्राचार्य-डाॅ0 तबरेज आलम, श्री अनिल कुमार मौर्य, डाॅ0 मंगल यादव, डाॅ0 हरिश्चन्द्र मौर्य, मुन्ना राउत, रघुनन्दन यादव, स्वयंसेवक-सत्यम् सुन्दरम् मौर्य, सुमित सिंह स्वयंसेविका-शरियत फात्मा, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 


Tuesday 25 August 2020

सभी सभ्यताओं ने गांधी के सत्य को स्वीकारा: प्रो. सुंदरलाल


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी चिंतन की प्रासंगिकता" विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन मंगलवार को अपराह्न 3.00 बजे से किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गांधीवादी चिंतक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुंदरलाल ने कहा कि गांधी जी वैज्ञानिक ही नहीं प्रयोगधर्मी थे।देश और समाज में बदलाव के‌ लिए वह अक्सर इन प्रयोगों को किया करते थें। उन्होंने सत्यव्रत को परिभाषित करते हुए कहा कि विश्व की सभी सभ्यताओं ‌ने गांधी जी के सत्य को स्वीकारा। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्यव्रत को  व्यक्ति की दिनचर्या के साथ- साथ सामाजिक आचार विचार में लाने की जरूरत है। उन्होंने ब्रह्मचर्य को परिभाषित करते हुए कहा कि इसका मतलब स्वयं पर भरोसा रखना दिनचर्या में अनुशासन लाना और समय का सम्मान करना है।

विश्वविद्यालय के कुलपति वेबिनार की मुख्य संरक्षक प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने स्वराज को स्वरोजगार से जोड़ते हुए कहा कि उद्यमशील बन कर ही हम स्वराज की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने गांधी के स्वच्छता अभियान को परिभाषित करते हुए कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को ईश्वर भक्ति माना तब जाकर यह जनमानस से जुड़ा। उन्होंने गांधीजी के सत्य अहिंसा परमो धर्म को संक्षेप में परिभाषित किया।

विशिष्ट वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के  प्रो. वशिष्ठ अनूप ने कहा गांधीवाद कोई नई चीज नहीं है यह शाश्वत मूल्य है, इसे जब कोई व्यक्ति अपने आचरण में शामिल कर लेता है तो लोग उससे प्रभावित होने लगते हैं और वह व्यक्ति आदर्श बन जाता है। उन्होंने कहा कि मन, कर्म और वचन में एकता लाना ही असली गांधीवाद है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों में साहित्य जगत को भी प्रभावित किया। मुंशी प्रेमचंद सोहनलाल द्विवेदी समेत कई साहित्यकारों ने उन्हें अंगीकार किया।

विशिष्ट वक्ता तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा के गांधी का मानना था कि गुफा में जाकर आत्मज्ञान प्राप्त करने से अच्छा है कि संसार में रहकर गरीबों वंचितों की सेवा करके हम आत्मज्ञान को पा सकते हैं। हमें अपने जीवन में तुलनात्मक सत्य की खोज करनी चाहिए। उन्होंने अहिंसा को विस्तृत रूप से परिभाषित करते हुए कहां कि गांधी ने कहा था अहिंसा और कायरता में अगर हमें एक को अपना ना हो तो हमें हिंसा को अपनाना चाहिए। हालांकि यह अपवाद है। उन्होंने स्वदेशी की जमकर वकालत की। साथ ही कहा कि तकनीक हमारी आवश्यकता के अनुरूप होनी चाहिए।

अतिथियों का स्वागत एवं वेबिनार के वक्ताओं का परिचय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के विभागाध्यक्ष एवं वेबिनार संयोजक  प्रो.बीबी तिवारी ने किया। संचालन डॉ नीतेश जायसवाल और धन्यवाद-ज्ञापन कार्यक्रम के  आयोजन सचिव डॉ. राज कुमार ने किया।वेबिनार में प्रमुख रूप से प्रो. एके श्रीवास्तव, डॉ संदीप सिंह, प्रो सुरेन्द्र त्रिपाठी, प्रो बीडी शर्मा, प्रो.देवराज सिंह, प्रो वंदना राय, डॉ.मनोज मिश्र, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ राकेश यादव, प्रशांत यादव, कृष्ण कुमार यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ मुराद अली, डॉ.रसिकेश गुप्ता, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अवध बिहारी सिंह, अनु त्यागी, डॉ गिरधर मिश्र आदि ने प्रतिभाग किया।



Sunday 23 August 2020

पीयू के विकास में संग चलने वालों का स्वागत: कुलपति

अभिनंदन समारोह में कुलपति ने शिष्यों -सहयोगियों संग साझा किए विचार
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य का अभिनन्दन समारोह उनके शिष्य एवं शुभेच्छु गण द्वारा शनिवार की देर शाम ऑनलाइन किया गया है |
इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वे कभी भी पद का गरूर नहीं करेंगी, विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में साथ जो भी चलेगा उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को एक नई पहचान दिलाने के लिए आगामी तीन वर्षों का एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता नई शिक्षा नीति को अंगीकार कर विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के प्रयास में उनके माता-पिता और पति के साथ -साथ उनकी सासू मां का भी हाथ रहा, जिन्होंने उन्हें अध्ययन अध्यापन के लिए हमेशा प्रेरित किया। इन्हीं कारणों से प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल जी ने आशीर्वाद देकर उन पर भरोसा किया।
कार्यक्रम का संचालन उनकी शिष्या डॉ सुधा त्रिवेदी ने करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कुलपति निर्मला एस मौर्य जी का जीवन परिचय एवं उपलब्धियों के बारे में उनके शिष्य डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया | उन्होंने कहा कि 30 साल के अध्यापन काल में उनके 90 विद्यार्थी एम. फिल, 89 पीएचडी, पांच डी. लिट् की उपाधि पा चुके हैं। करीब 20 शोधकार्य तुलनात्मक है। उनकी आठ पुस्तकें, 160 रिसर्च पेपर व लेख प्रकाशित हो चुके हैं। इनका प्रयोग शोधार्थी अपने शोध में उद्धरण के लिए करते हैं। चेन्नई, वाराणसी, भुज के आकाशवाणी केंद्रों से उन्होंने लगातार समय-समय पर कार्यक्रम दिए और जीटीवी से भी जुड़ी।
उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा,मद्रास में उनके सानिध्य में काम करने वाले प्रो अवनीश कुमार, डॉ मंजू रस्तोगी जी ने बताया कि प्रो निर्मला एस मौर्य सबकी प्रिय गुरु, स्नेही अभिभावक, विदुषी मार्गदर्शक होने के साथ साथ वात्सल्य एवं विम्रता की साक्षात् देवी हैं | वे सच्चाई के रास्तों पर चलने वाली बेहद परिश्रमी रही हैं | इस आयोजन में प्रो. केसरी लाल वर्मा कुलपति रायपुर विश्वविद्यालय, प्रो.नंद किशोर पांडेय केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा, प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी बीएचयू, डॉ.संत प्रसाद माथुर पूर्व पुलिस महानिदेशक तमिलनाडु, प्रो. उषा सिन्हा, श्रीएस श्रीनिवासन के साथ उनके पिता पूर्व कुलपति प्रो० सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा,भाई प्रो. साकेत कुशवाहा कुलपति, राजीव गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश, छोटे भाई उत्तर प्रदेश के जाने-माने आर्किटेक्ट अनुराग कुशवाहा ने अपने पारिवारिक अनुभवों एवं जीवन संघर्षों को साझा किया |

Thursday 20 August 2020

पीयू में 227 लोगों ने कोरोना वायरस की कराई जांच

 

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षकों कर्मचारियों के कोरोना वायरस की टेस्टिंग गुरुवार को हुई। चिकित्सक की टीम ने 227 लोगों की जांच की।

Wednesday 19 August 2020

कुलपति ने डीन और प्रोफेसर के साथ बैठक कर की चर्चा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को  कुलपति प्रो  निर्मला एस मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर के डीन एवं प्रोफेसरों के साथ बैठक की।

कुलपति ने  बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभागों में पठन-पाठन, परीक्षाएं, विभागीय कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में शिक्षकों से  विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तायुक्त शोध हो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। नैक मूल्यांकन शिक्षण संस्थाओं के लिए बहुत ही जरुरी है. हमें ए प्लस ग्रेड पाने के लिए तैयारी करने कि जरुरत है. 

बैठक में प्रो मानस पांडेय ने केंद्रीय पुस्तकालय,आइक्यूएसी एवं रूसा के अंतर्गत किए गए कार्यों के बारे में बताया।
इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो बीबी तिवारी ने तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों पर अपनी बात रखी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो रामनारायण नारायण, सामाजिक अनुप्रयुक्त एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो अविनाश पाथर्डीकर, इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रो एके श्रीवास्तव, रज्जू भैया भौतिकी अध्ययन एवं शोध संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, प्रो वंदना राय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो अजय प्रताप सिंह ने संचालित पाठ्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया।

बैठक का संचालन कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल एवं विशेष कार्याधिकारी  डॉ के एस तोमर मौजूद रहे।

Monday 17 August 2020

प्रो निर्मला एस मौर्या ने कुलपति पद संभाला

हम सब साथ मिल कर करेंगे काम- कुलपति


जौनपुर. वीर बहादुर सिं
ह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को नवनियुक्त कुलपति  प्रो निर्मला एस मौर्या ने पदभार ग्रहण किया. प्रो निर्मला एस मौर्य उच्च शिक्षा और शोध संस्थानदक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभामद्रास की  कुलसचिव रही है.


निवर्तमान कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने नवनियुक्त कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुलपति पद का चार्ज दिया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल एवं ओएसडी डॉ के एस तोमर ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई.

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् कुलपति सभागार में  शिक्षक एवं कर्मचारियों  को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सब  साथ मिलकर काम करेंगे हमारी प्राथमिकता  विद्यार्थी है। हम पढ़ाई के साथ- साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करेंगे।

न्होंने कहा कि आज हम उन दो महिलाओं का स्मरण करना चाहते है पहली माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी सास, जिसके कारण मेरा व्यक्तिव का विकास हुआ और मैं यहा तक पहुँचीं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का साथ चाहती हूँ.

इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री एम.के. सिंहपरीक्षा नियंत्रक श्री वी. एन.सिंहसहायक कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. बी. बी. तिवारीप्रो. मानस पांडेयप्रो अविनाश प्रो. अजय द्विवेदीडॉ. मनोज मिश्र, प्रो. राम नारायण, डॉ राज कुमार, प्रो. देवराज सिंह प्रो. बीडी शर्माप्रो.अजय प्रताप सिंह, डॉ. संतोष कुमार डॉ. अलोक सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार,डॉ अवध बिहारी सिंह,  डॉ. विजय तिवारी  समेत  शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे.


 निवर्तमान कुलपति को दी गई विदाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर टी एन सिंह ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मुझे बहुत ही अल्प समय  कार्य करने को मिला। इस अल्प समय में अधिकारियों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित कर बेहतर कार्य करने 

का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान संवाद में है अगर हम किसी समस्या के हल के लिए एक साथ बैठकर संवाद करें तो उसका हल सामने होता है। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम के  सिंह ने कहा कि कुलपति जी ने अपने छोटे से कार्यकाल में तमाम महत्वपूर्ण कार्यों को बड़े सरलता से निर्णय लेकर किया है । कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल ने कहा कि आपने कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन से ही हर समस्या का समाधान किया है। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने  आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह सहायक कुलसचिव अमृतलाल, डॉ के एस तोमर समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।