Monday 24 December 2018

ऐतिहासिक होगा युवा दिवस समारोह - विश्वविद्यालय में तैयारियों हुई बैठक


 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों के लिए संबंध में बैठक हुई।  कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश कुमार यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस  समारोह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि समारोह में २ लाख विद्यार्थियों के प्रतिभाग लक्ष्य रखा  गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध  चारों जनपदों के महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को 12 जनवरी को विश्वविद्यालय लेकर आएंगे। विभिन्न जनपदों में इसके लिए अलग से टीमों का गठन हुआ  है। पंजीकरण  प्रोफोर्मा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड  कर दिया गया है। 
वित्त अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि यह समारोह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसमें हर वर्ग की सहभागिता हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना पड़ेगा।
कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल समिति के समन्वयकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समिति के समन्वयक अपने स्तर पर अपनी टीमों को तैयार कर काम करें।   इस अवसर पर रोवर्स रेंजर के समन्वयक डॉ जगदेव, प्रो मानस पांडे, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो एके श्रीवास्तव डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ के एस तोमर,रहमतुल्लाह, एम  एम भट्ट, डॉ संजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह समेत तमाम लोग मौजूद। 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के 95 वीं जयंती


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के 95 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अटल  कविता पाठ का आयोजन किया गया । इस  अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी  बाजपेई  देश  के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए जिससे भारत विश्व में अपनी अलग छवि निर्माण कर  सका ।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने बताया की अटल बिहारी वाजपेई जी की  वाकपटुता,दृढ़ता  एवं सम्यकदृष्टिकोण से अपना देश  विश्व में एक मजबूत इरादों वाला देश बन कर उभरा । प्रवक्ता श्री अच्छे लाल यादव ने बच्चों को अटल की तरह अटल रह कर उत्तम शिखर पर पहुंचने  का संदेश दिया।  डॉ विवेक पांडेय  एवं डॉ झांसी मिश्रा  ने भी भारत रत्न अटल  पर अपने  विचार व्यक्त किये।  अटल जी की कविताओं के पाठ में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ नूपुर तिवारी, डॉ सुधीर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह
सहित विद्यार्थी  उपस्थित रहे ।  संचालन डॉ विनय वर्मा  एवं धन्यवाद  डॉ अवध बिहारी सिंह ने दिया ।

प्रशिक्षण से होगा शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार- कुलसचिव बेसिक एवं एडवांस रोवर्स रेंजर्स लीडर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर्स भवन में बेसिक एवं एडवांस रोवर्स रेंजर्स लीडर्स प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को
शुभारंभ हुआ। 30 दिसंबर तक चलने वाले इस  सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में  विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ एवं जौनपुर जनपद के महाविद्यालयों से जुड़े हुए  100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 

उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के शताब्दी वर्ष में पहली बार विश्वविद्यालय में इस तरह का एडवांस प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना गौरव की बात है। प्रशिक्षण शिविर निश्चित रूप से शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।  रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ जगदेव ने सात दिवसीय शिविर के विविध आयामों पर अपनी बात रखी।  

शिविर में ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, गाँठ,बंधन एवं फास, आपदा प्रबंधन समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी।  प्रशिक्षक डॉ सफीउज्जमा ने  धन्यवाद ज्ञापन किया। 

पहले दिन प्रतिभागियों को दल निर्माण एवं स्काउट गाइड के नियमों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम दुबे ने किया।  इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ मनोज पांडेय, डॉ आलोक सिंह, डॉ राकेश मिश्र, डॉ अवधेश यादव, डॉ संजय श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Friday 21 December 2018

राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की तैयारियां जोरो पर


विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को राष्ट्रीय  युवा दिवस समारोह का आयोजन वृहद् स्तर  पर किया जा रहा है।  इस बार का आयोजन योग  पर केंद्रित होगा।  समारोह में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और  गाजीपुर जनपद के महाविद्यालयों के करीब 2 लाख विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने गठित समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक की। बैठक में  समारोह की विभिन्न तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में सह संयोजक डॉ राजकुमार सोनी ने समिति के  समन्वयकों के साथ बैठक कर समिति के गठन को विस्तार दिया। 
विशेष आमंत्रित  सदस्य पतंजलि योगपीठ के उत्तर प्रदेश प्रांत प्रभारी  आचार्य संजीव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति का सम्मान कर रही है. युवा दिवस के  अवसर पर योग के माध्यम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा  का संचार होगा। उन्होंने  विश्वविद्यालय को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। वित्त अधिकारी एम के सिंह एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने समिति के सदस्यों के कार्य दायित्वों पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष युवा दिवस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे इस बार योग गुरु बाबा रामदेव विद्यार्थियों से रुबरु होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर के कैडेटों की सहभागिता विशेष रुप से होगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव को  संयोजक एवं डॉ राजकुमार व डॉ उदयभान को सहसंयोजक बनाया गया है।  पतंजलि योगपीठ के केंद्र प्रभारी डॉ राकेश मित्तल अध्यक्ष है। 
बैठक में प्रो बीबी  तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो वंदना राय, प्रो राम नारायण, डॉ रजनीश भास्कर,  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, रहमतुल्ला, डॉ संजय श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ई गवर्नेंस में पुरस्कार के लिए भेजे प्रस्ताव


भारत सरकार द्वारा आयोजित 22 वे ई गवर्नेंस सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु ई गवर्नेंस से संबंधित नवप्रयोगों को भेजे जाने के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र लिखा है।
प्रत्येक वर्ष प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में ई-गवर्नेंस से संबंधित नवप्रयोगों के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संगठनों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है।
इसी क्रम में शासन द्वारा विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया है जिसके क्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर अजय द्विवेदी ने संबंधित महाविद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए पत्र लिखा है।

पी-एच0डी0 के लिए संस्थानों में अब 10 जनवरी तक करे आवेदन

विश्वविद्यालय ने  पी-एच0डी0 प्रवेश-2018 से सम्बन्धित समस्त राजकीय/अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य/एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष/शोध निर्देशक एवं पी-एच0डी0 प्रवेश- 2018 हेतु शोध निर्देशकों/प्राचार्यों के लिए आवश्यक दिशा --निर्देश जारी किये है।
अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्थानों में जमा करने की पूर्व में अन्तिम तिथि 20 दिसंबर  को बढ़ाकर  10 जनवरी, 2019, सायं 4.30 तक की गई है । प्रवेश परीक्षा में सफल एवं अन्य अर्ह अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त निर्धारित प्रपत्रों की छायाप्रतियों के साथ सम्बन्धित विभागों/संस्थानों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। दिनांक 10 जनवरी, 2019 के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अर्ह अभ्यर्थी का आवेदन फार्म सम्बन्धित संस्थानों के प्राचार्य/विभागाध्यक्ष स्वीकार करेंगे। सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा दिनांक 11 से 31 जनवरी तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया सम्पन्न करा ली जाएगी। तत्पश्चात् विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने माध्यम से समस्त प्रपत्रों सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय को 10 फ़रवरी तक उपलब्ध करायेंगे। सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र विश्वविद्यालय परिसर के विभागाध्यक्ष एवं सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य/विभागाध्यक्ष के पास ही जमा करेंगे। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अनुभाग/कुलसचिव कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।  

Wednesday 19 December 2018

विद्यार्थी भगवान की सबसे उत्कृष्ट कृति - कुलपति

दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन 

विश्वविद्यालय  के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार  को प्राचार्य/प्रबंधकों की नैक एवं परीक्षा संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । दूसरे दिन आज़मगढ़  और जौनपुर  जनपद के प्रबंधक प्राचार्य कार्यशाला में शामिल हुए।
अध्यक्षीय कुलपति प्रो डा. राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थी भगवान की सबसे उत्कृष्ट कृति है। विद्यार्थियों को सवारने और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों की है। महाविद्यालय से जुड़े लोगों को इस कार्य को पूर्ण लगन से करना चाहिए। 
कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा की तैयारियों में  जुटा  है। नकलविहीन पारदर्शी परीक्षा करने किये विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। उन्होंने महाविद्यालयों से सहयोग की अपील की।  
वित्त अधिकारी श्री एम.के. सिंह ने कहा कि नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा होने से त्रुटियाँ काम होंगी। महाविद्यालय नेट बैंकिंग का प्रयोग करें। 
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  राकेश यादव ने  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर के संयोजक डॉ जगदेव ने रोवर्स रेंजर की गतिविधयों को विस्तार से बताया। 
आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा. धमेंद्र सिंह ने महाविद्यालयों से नैक मूल्यांकन कराने पर जोर  दिया। नैक  की तैयारियों के लिए टिप्स भी दिए। 
 प्राचार्य सतेंद्र प्रताप सिंह ने प्रायोगिक  एवं मुख्य परीक्षा के सम्बन्ध में सलाह दिया। प्रबंधक अमित कुमार दुबे, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई  प्रबंधक एवं प्राचार्यों  ने  अपनी बात रखी।कार्यशाला का संचालन डॉ संजय श्रीवास्तव ने किया। 
इस अवसर पर  डॉ वीरेंद्र  विक्रम यादव,डॉ एस  के सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ देवरूप तिवारी, विजय तिवारी, डॉ मातबर मिश्रा, ज्योतिष यादव, राजबहादुर सिंह, राम सूरत यादव  समेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक मौजूद रहे।

Tuesday 18 December 2018

विद्यार्थी के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी महाविद्यालय की- कुलपति



विश्वविद्यालय  के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में मंगलवार को प्राचार्य/प्रबंधकों की नैक एवं परीक्षा संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन मऊ और गाज़ीपुर जनपद के प्रबंधक प्राचार्य कार्यशाला में शामिल हुए।
अध्यक्षीय कुलपति प्रो डा. राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थी के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी महाविद्यालय की है। परीक्षा संचालन ठीक से हो, सुचितापूर्ण हो इसकी देखरेख के लिए अधिकारी और शिक्षक  लगाए गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंदजी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को विश्वविद्यालय में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम के दिन दो लाख से अधिक युवाओं के आने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय सेवा योजना को दी गई है। इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधकों भाग लेने की अपेक्षा की जाती है।
कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने और समय से मूल्यांकन कराने में विश्वविद्यालय सफल रहा। ऐसा महाविद्यालय के सहयोग से ही संभव हो सका। वित्त अधिकारी श्री एम.के. सिंह ने कहा कि इस बार परीक्षा में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी का होना अनिवार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश यादव ने कहा कि किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए आई.क्यू.ए.सी एक अच्छा मंच है। इसके माध्यम से महीने दो महीने पर एक कार्यशाला होना जरूरी है, तभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होने 12 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डा. धमेंद्र सिंह ने आई,क्यू.ए.सी. के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबंधित हर महाविद्यालय को नैक कराने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।प्रबंधक सूर्यभान यादव एवं संदीप  तिवारी ने अपनी ने बात रखी। 
उन्होंने परीक्षा के समय आने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यशाला का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ ईशदत्त सिंह, राजेंद्र यादव, रविंद्र यादव, जयभान यादव, देवेश सिंह, उदयभान सिंह समेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक मौजूद रहे। 

Monday 17 December 2018

मुख्य परीक्षा की तैयारियों के लिए 18 -19 दिसंबर को बैठक

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय में 18 और 19 दिसंबर को  संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव करेंगे।
शैक्षिक सत्र 2018- 19 की मुख्य परीक्षा 1 मार्च 2019 से प्रस्तावित है। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्य परीक्षा की तैयारियों के लिए संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा में होने वाली समस्याओं के निदान हेतु इस बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। 18 दिसंबर को महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में मऊ एवं गाजीपुर जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक दिन में 12 बजे बुलाई गई है।19 दिसंबर को जौनपुर, आजमगढ़ एवं हड़िया महाविद्यालय इलाहाबाद के प्राचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक होगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने संबंधित महाविद्यालय के प्रबंधकों एवं प्राचार्य को इस बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है।

Sunday 16 December 2018

गणतंत्र दिवस परेड 2019 हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी हुए चयनित



 भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस परेड 2019 के लिए  वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के दो स्वयंसेवको का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक धीरज कुमार यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध फरीदुलहक मेमोरियल डिग्र्री कालेज, सबरहद, शाहगंज,  का बी0काम0 अन्तिम वर्ष का एवं  तिलकधारी महिला महाविद्यालय  की बी0ए0-भाग दो में अध्ययनरत स्वयंसेविका ममता चौबे  का चयन प्रतीक्षा सूची में हुआ है। इस चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ0 राजाराम यादव ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि  यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है।   मंगलवार को चयनित स्वयंसेवक एवं प्रतीक्षा सूची  में शामिल स्वयंसेविका को एनएसएस के समन्वयक राकेश यादव ने  बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें दी। 

Friday 14 December 2018

डॉ० उपेन्द्र यादव को नीदरलैंड के न्यूरोसाइंस लेटर्स जर्नल द्वारा मिला सम्मान

एम्स्टर्डम नीदरलैंड से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पब्लिशिंग ग्रुप एल्सेवियर द्वारा प्रकाशित जर्नल  ‘न्यूरोसाइंस लेटर्स’ द्वारा डॉ उपेंद्र यादव को  सर्टिफिकेट ऑफ़ आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिव्यूइंग  सम्मान प्राप्त हुआ है। इस जर्नल में मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र के बनने व उससे सम्बंधित बीमारियों जैसे मस्तिष्क पक्षाघात, विकास संबंधी विकार, मस्तिष्क विकृति, मिरगी आदि से संबन्धित शोधपत्र प्रकाशित किये जाते हैं | इन शोधों की समीक्षा उस विषय से सम्बंधित विशेषज्ञों द्वारा की जाती हैं | विशेषज्ञ पैनल में शामिल डॉ० उपेन्द्र यादव   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप  हैं |  डॉ० उपेन्द्र यादव ने अपनी एमएससी व पीएचडी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से  की है | उन्होंने  अपना शोध कार्य जैव प्रौद्योगिकी विभाग में प्रो० वंदना राय के निर्देशन में किया था | वर्तमान में डॉ० उपेन्द्र यादव के 22 से अधिक शोधपत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स  में प्रकाशित हो चुके हैं | वे  ह्यूमन मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स लैब के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में लगातार मानव आनुवंशिकी के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं | वर्तमान में डॉ० उपेन्द्र यादव न्यूरोसाइंस लेटर्स के अलावा छह अन्य ख्यातिप्राप्त जर्नल्स  में भी शोधपत्रों की समीक्षा कर रहे हैं | इस सम्मान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव,प्रो वंदना राय ,प्रो रामनारायण , डॉ प्रदीप कुमार ,डॉ मनोज मिश्र ने डॉ उपेंद्र यादव को बधाई दी है। 

Sunday 9 December 2018

स्वच्छ भारत मिशन में महाविद्यालयों की हो भागीदारी

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के  क्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि  प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी शीर्ष  प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में रखा है। इसमें  निर्देश दिया है स्वच्छ भारत मिशन में   विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की भी भागीदारी सुनिश्चित हो। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में साफ सफाई अभियान चलाया जाए।  विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के परिसर में एकत्रित हुए कूड़ों  का समुचित निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी स्वच्छता सतत बनी रहे। इस अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित हो. साथ ही साथ संगोष्ठी एवं रैली के आयोजन की बात की गई है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महाविद्यालयों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है और यह उम्मीद की गई है कि वह स्वच्छ भारत मिशन में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।

Saturday 8 December 2018

सामुदायिक रेडियो से हो रहा है सामजिक परिवर्तन

विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को सामुदायिक रेडियो विशेष विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
विशेष व्याख्यान में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के पत्रकारिता विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ साधना श्रीवास्तव ने कहा कि नव  माध्यम के तेजी से विस्तार के बावजूद बहुत सारे क्षेत्रों में सामुदायिक रेडियो आज भी सूचना का सशक्त माध्यम बना हुआ है।  आज दुनिया के तमाम देश सामुदायिक रेडियो के महत्व को बखूबी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो की लोकप्रियता ने युवा को फिर से रेडियो से जोड़ दिया है।  एफएम रेडियो मनोरंजन पर केंद्रित है वही सामुदायिक रेडियो विशेष समुदाय को ध्यान में रखकर सूचना संप्रेषण करते हुए सामाजिक परिवर्तन का कारण बन रहे है।  स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने किया।  इस अवसर पर डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ चंदन सिंह, डॉ रुश्दा आज़मी समेत  विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।