Friday 31 March 2023

कुलपति ने किया छात्रावास में एम्बुलेंस का लोकार्पण



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में शुक्रवार को निजी एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विधि विधान से पूजन करके विद्यार्थियों के लिए एम्बुलेंस को लोकार्पित किया।  इस कार्य के लिए विद्यार्थियों ने कुलपति के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस, मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इसकी खरीद की गई है। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए हर सुविधा अपडेट करने की कोशिश कर रहा है। एम्बुलेंस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। विश्वविद्यालय में कुल चार पुरुष और तीन महिला छात्रावास हैं। रात्रि में उपचार के लिए अन्यत्र जाने की समस्या के समाधान करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर. सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा. पूजा सक्सेना, डा. झांसी मिश्रा, डा. जया शुक्ला, डा. प्रवीण सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. संजीव गंगवार, डा. गिरधर मिश्र, डा. पुनीत धवन, डा. सुनील कुमार, डा. सत्यम उपाध्याय, लाल बहादुर आदि मुख्य रूप से थे।

Thursday 30 March 2023

पीयू रोवर्स- रेंजर की दोनों टीम फिर प्रदेश चैंपियन बनीं


विश्वविद्यालय की कुलपति ने रोवर्स-रेंजर टीम को दी बधाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की रोवर्स -रेंजर्स की दोनों टीम प्रदेश चैंपियन हुई। प्रदेश चैंपियन का खिताब पीयू को कई वर्षों से लगातार मिलता आ रहा है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने रोवर्स- रेंजर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुलसचिव महेंद्र कुमार ,वित्त अधिकारी श्री  संजय कुमार राय  परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह रोवर रेंजर विश्वविद्यालय संयोजक डॉ. जगदेव  ने विजेता टीम को फोन पर बधाई दी l प्रादेशिक रोवर रेंजर  चैंपियनशिप 2023 में संयुक्त रूप से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला । तीन दिवसीय प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम कुलभास्कर आश्रम पीजी  कॉलेज प्रयागराज में आज 29 मार्च को संपन्न हुआ। निबंध, पोस्टर, हस्त कौशल, पायनियरिंग,  टेंट पुल सहित कुल 20 प्रतियोगिताओं में प्राप्तांक के आधार पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और काशी विद्यापीठ वाराणसी को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया। पीजी कॉलेज गाजीपुर का रोवर दल और राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर की रेंजर टीम चैंपियन बनी l यह दोनों टीमें गत वर्ष भी प्रदेश चैंपियन थीं। टीम प्रभारी लीडर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार, दिनेश यादव डीओसी गाजीपुर, राकेश कुमार मिश्र डीओसी जौनपुर आदि उपस्थित रहे l रेंजर टीम लीडर सविता रावत उप लीडर जैती जैन और श्रवण कुमार टीम लीडर ने कड़ी मेहनत करके यह सम्मान विश्वविद्यालय के नाम किया l विश्वविद्यालय संयोजक डॉ. जगदेव ने बताया कि टीम की वापसी  के बाद  विजेता रोवर्स रेंजर्स और टीम प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा I

Friday 17 March 2023

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर बना चैम्पियन


अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता 2022-23
 
 वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलब्य स्टेडियम में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता के चैथे दिन फुल कान्टेक्ट के 51 किलो ग्राम भार वर्ग  में वीर बहादुर सिंह पूर्वानचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सरवर इक्का ने स्वर्ण पदक, कालीकट विश्वविद्यालय, के मुहम्मद बासिल नें रजत पदक तथा चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के यशपाल राना एवं जम्मू विश्वविद्यालय के अमननीप एम. ने संयुक्त रूप  से कांस्य पदक प्राप्त किया। फुल कान्टेक्ट के 57 किलो ग्राम भार वर्ग  में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के रवि ने स्वर्ण पदक, काजी नजरूल विश्वविद्यालय, ंपं0 बंगाल के राहुल नें रजत पदक तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या के मनजीत कुमार एवं कालीकट विश्वविद्यालय के मो0 शाहिबिल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। फुल कान्टेक्ट के 63 किलो ग्राम भार वर्ग में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के रमेश साहू ने स्वर्ण पदक, पंजाबी़ विश्वविद्यालय, पटियाला के रोहित नें रजत पदक तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या के राज कुमार राना एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के शिवम दूबे ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। फुल कान्टेक्ट के 71 किलो ग्राम भार वर्ग में महराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के शुभम जायसवाल ने स्वर्ण पदक, चन्डीगढ़ विश्वविद्यालय, के अमन नें रजत पदक तथा लवली पं्रोफेशनल विश्वविद्यालय फगवाड़ा के ओजेन एवं मैसूर विश्वविद्यालय के गिब्सन ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। 
   अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता 2022-2023 की वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने 10 स्वर्ण, 2 रजत एवं 5 कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने 5 स्वर्ण एवं 7 कांस्य पदक प्राप्त कर उपविजेता, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने 3 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान एवं कालीकट विश्वविद्यालय, केरल ने 2 स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 
    समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य, कुलपति ने पुरस्कार वितरण किया और विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। उक्त अवसर पर श्री संजय कुमार राय, वित्त अधिकारी, प्रो0 ओ0 पी0 सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, श्री बी0एन0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक, श्री अमृत लाल, श्री अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती बबिता सिंह, सहायक कुलसचिव, प्रो0 रजनीश भाष्कर, चीफ प्राक्टर, प्रो0 देवराज, निदेशक, रज्जू भइया संस्थान, डाॅ0 रामाश्रय शर्मा, डाॅ0 अच्छे लाल यादव, सुशील प्रजापति, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानु प्रताप शर्मा, टीम प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 
निर्णायक की भूमिका में अरविन्द शेरावालीया, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी ंिरंग विवेक, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी ततामी सीमा सैनी, आकाश, आनन्द बालू, अमित कुमार, अन्जू शर्मा, सोनू सैनी, बलदेव राज, के0 सुमन, के0 समर्थ, सतेन्द्र कुमार, दीपक, विकास कुमार, कमलदीप विश्वकर्मा, अवनीश कुमार, संजू, रक्षिता गोड़ा, सलमान खान एवं तपश हलधर आदि रहे। 
                                                                 सचिव
                                                             खेलकूद परिषद

सम्मान के साथ खरीदारी के लिए है बापू बाजारः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, विशेष शिविर के समापन अवसर पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में बापू बाजार का आयोजन किया गया। बापू बाजार में आसपास से आए ग्रामीणों की काफी भीड़ थी। ग्रामीण कपड़े और अन्य सामग्री खरीदकर काफी खुश थे। कुलपति ने भी बापू बाजार के स्टाल से कपड़े और साड़ी खरीदकर ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को भेंट की। गांव वालों ने खाने- पीने के सामान का भी लुफ्त उठाया। सभी सामान दो, तीन और पांच रुपये में लोगों को उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ विनय वर्मा ने किया। 
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि ग्रामीणों को सम्मान के साथ खरीदारी करने के लिए यह आयोजन किया गया है। उनके सम्मान को ख्याल के लिए दो, तीन और पांच रुपये की टोकन मनी रखी गई है, ताकि कोई यह न कहें कि निःशुल्क लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वदेशी अपनाने पर बल देते थे। उनकी सोच लोगों को स्वावलंबी बनाने की थी। उनके सिद्धांतों की प्रेरणा से अभिभूत होकर विश्वविद्यालय ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत बापू बाजार का आयोजन किया है। खिलौने और कपड़े पाकर गांव के बच्चों में जो खुशी दिखाई दे रही है, इससे मेरा दिल प्रसन्न हो गया।  
वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि बापू बाजार कार्यक्रम के तहत आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को सम्मान और आर्थिक लाभ पहुंचाने की कोशिश पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर रहा है। इसी के तहत हम गांव- गांव में विश्वविद्यालय बापू बाजार का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने कहा कि गांव में बापू बाजार की लोकप्रियता बढ़ रही है कई ग्राम प्रधानों ने मुझे अपने गांव में बापू बाजार लगाने के लिए अनुरोध किया है। बापू बाजार के स्टाल पर साड़ी, पैंट, शर्ट, टीशर्ट, जींस पैंट, कैजुएल पैंट, स्वेटर, साल, कोट, जैकेट, टोपी, मफलर, पैजामा कुर्ता जैसे सामान्य और ऊनी कपड़े और स्कूली बैग और खिलौने इत्यादि उपलब्ध थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिकांत यादव ने किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबीता सिंह, अजीत सिंह, प्रो.वंदना राय, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो देवराज सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ रसिकेश, डॉ सुनील कुमार, डॉ अनु त्यागी, डॉ श्याम कन्हैया, डा. अजय मौर्य, डा. विशाल यादव, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ पीके कौशिक, सुशील प्रजापति समेत कई महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक शामिल थे।

Thursday 16 March 2023

नशा छोड़ जीवन से प्रेम करें युवाः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

हैप्पी हारमोंस ने दूर कर सकते हैं तनावः प्रो. वंदना राय

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में गुरुवार को सबस्टैंस ड्रग एब्यूज एंड एडीकशनः एक्शन टूवार्डस एडीक्शन टू डीडीकेशन विषय पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग और छात्र अधिष्ठाता कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कुलपति ने इससे छुटकारा दिलाने के विश्वविद्यालय में ड्रग एडिक्शन एंड रिहैबिलाइटेशन केंद्र बनाने की बात कहीं। बतौर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि समाज में अमन, चैन और खुशहाली के लिए मद्य निषेध की आवश्यकता है। नशा की प्रवृत्ति के चलते आज परिवार और समाज टूट रहे हैं। लोगों के क्रियात्मक व वैचारिक सोच में कमी आ रही है इसलिए युवा खासतौर से जीवन से प्रेम करें ताकि उनके परिवार के हर सदस्य के आंखों में उनका इंतजार और प्यार बना रहे। इस अवसर पर बायोटेक्नालाजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने कहा कि खुशी सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर आप खुश रहे तो बहुत सी समस्या अपने आप भाग जाएगी। नशा का कारण जेनिटिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशा के कारण शरीर में हैप्पी हारमोंस भी रिलीज होते हैं, मगर यह खुशी कुछ समय के लिए होती है, यह शरीर के लिए हानिकारक भी है। इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हैप्पी हारमोंस को बड़ाकर हम तनाव को दूर कर सकते हैं। छात्र उद्देश्य सिंह ने समाज में नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को विस्तार से समझाया।  संगोष्ठी का संचालन डा. मनोज पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डा. अनु त्यागी ने किया। इस अवसर पर डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. सुनील कुमार, डा. मंगला प्रसाद, डा. दिनेश कुमार सिंह, डा. राजित राम सोनकर, डा. इंद्रजीत सिंह, डा. राहुल राय, सुमित सिंह आदि थे।

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता 2022-2023

 जौनपुर- दिनांक 16.03.2023। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्वाइन्ट फाइट इवेन्ट के ओवर 84 किलो ग्राम भार वर्ग में अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के सरतसज अहमद स्वर्ण पदक, महार्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के लाविश कुमार रजत पदक तथा एम0जी0 विश्वविद्यालय कोट्यम केरल के रीज एम. साजी एवं जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू के रित्विक मनसोत्रा ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। प्वाइन्ट फाइट इवेन्ट के 84 किलो ग्राम भार वर्ग  में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के अजहर खान स्वर्ण पदक, आन्ध्र विश्वविद्यालय, के साई संदीप रजत पदक तथा चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के करनदीप एवं एल0पी0 विश्वविद्यालय, फगवाड़ा पंजाब के विशाल ठाकुर ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। प्वाइन्ट फाइट इवेन्ट के 74 किलो ग्राम भार वर्ग में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के सद्दाम खान ने स्वर्ण पदक, मैसूर विश्वविद्यालय के प्रीथम एम0एस0 नें रजत पदक तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के अजीत पटेल एवं एम0जी0 विश्वविद्यालय कोट्यम केरल के डान के. जेम्स ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। प्वाइन्ट फाइट इवेन्ट के 69 किलो ग्राम भार वर्ग में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के मो0 अब्दुल सलाम ने स्वर्ण पदक, आन्ध्र विश्वविद्यालय, के मधु सुधाकर रजत पदक तथा जे0सी0 बोस़ विश्वविद्यालय फरीदाबाद के ओम तेवातिया एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के सौरभ कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। 63 किलो ग्राम भार वर्ग में मैसूर विश्वविद्यालय के शशांक जी. ने स्वर्ण पदक, जे0सी0 बोस़ विश्वविद्यालय फरीदाबाद के देव प्रकाश रजत पदक तथा अरूणोदया़ विश्वविद्यालय अरूणांचल प्रदेश के ताना तागी तारा एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के तुलसी ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। 57 किलो ग्राम भार वर्ग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के अजय भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, जी.एन.ए. विश्वविद्यालय फगवाड़ा पंजाब के रोनित कुमार रजत पदक तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के निजामुद्दीन रेयान एवं आन्ध्र विश्वविद्यालय, के पी0परवीन ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। 52 किलो ग्राम भार वर्ग में आई.आई.एम.टी. मेरठ के आदित्य मोकरवाल ने स्वर्ण पदक, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के नीरज रजत पदक तथा पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला के रमनजीत सिंह एवं मैसूर विश्वविद्यालय, के दर्शन एम. ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।
लो किक के 71 किलो ग्राम भार वर्ग में महार्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के सुमित ने स्वर्ण पदक, उत्तरांचल विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के अंकित सिंह नें रजत पदक तथा चण्ड़ीगढ़ विश्वविद्यालय, चण्ड़ीगढ़ के हरीश मलिक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। लो किक के 75 किलो ग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय के मो0 हिसाम ने स्वर्ण पदक, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू के मो0 इरफान नें रजत पदक तथा रेवाड़ी विश्वविद्यालय हरियाणा के सिकन्दर एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। लो किक के 81 किलो ग्राम भार वर्ग में जी.एन.ए. विश्वविद्यालय फगवाड़ा पंजाब के हरिसिमरन सिंह स्वर्ण पदक, कालीकट विश्वविद्यालय, के इरशाद अहमद रफीक नें रजत पदक तथा अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के मो0 नसीम एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राघवेन्द्र चैहान ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। 91 किलो ग्राम भार वर्ग में उदयपुर विश्वविद्यालय राजस्थान के विजय राज सिंह स्वर्ण पदक, चण्ड़ीगढ़ विश्वविद्यालय, के सरताज अहमद नें रजत पदक तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के सांची मोग एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के वीरेन्द्र कुमार बघेल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।
    उक्त अवसर पर प्रो0 ओ0पी सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 वी मिश्रा, प्रो0 अजय द्विवेदी, प्रो0 रजनीश भाष्कर, डाॅ0 अच्छे लाल यादव, नन्द किशोर सिंह, अध्यक्ष, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, रमेश यादव, महामंत्री, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रामजस मिश्रा, सुशील प्रजापति, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानु प्रताप शर्मा, टीम प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 
निर्णायक की भूमिका में अरविन्द शेरावालीया, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी ंिरंग विवेक, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी ततामी सीमा सैनी, आकाश, आनन्द बालू, अमित कुमार, अन्जू शर्मा, सोनू सैनी, बलदेव राज, के0 सुमन, के0 समर्थ, सतेन्द्र कुमार, दीपक, विकास कुमार, कमलदीप विश्वकर्मा, अवनीश कुमार, संजू, रक्षिता गोड़ा, सलमान खान एवं तपश हलधर आदि रहे। 

                                                           

Wednesday 15 March 2023

बापू बाजार जरूरतमंदों की मुस्कानः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

बापू बाजार में आए ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी खुशी

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतर्गत  शिया कालेज की एनएसएस इकाई की ओर से मीरपुर में बापू बाजार का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं के साथ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भी स्टाल लगाएं।  

इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बापू बाजार स्वाभिमान के साथ-साथ जरूरतमंदों की मुस्कान है। इससे गांव के लोगों के भी शौक को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस बाजार से सामान लेकर जाएं तो कोई पूछे की कहां से लाए हो तो वह बिग बाजार. स्मार्टे बाजार की तर्ज पर शान और स्वाभिमान से कहें की बापू बाजार से लाएं हैं।   

विशिष्ट अतिथिएसएसएस समन्वयक डा. राजबहादुर यादव ने कहा कि  बापू बाजार सामाजिक समरसता के साथ समाज को जोड़ने का काम करता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि बापू बाजार युवाओं को संसाधन के सदुपयोग के साथ, राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है।
इस बापू बाजार में ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने भी खरीदारी की। 
इस अवसर पर  छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत एव प्राथमिक विद्यालय मीरपुर के बच्चों द्वारा आकर्षक भक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस बापू  बाजार में जीवन उपयोगी कपड़े, स्वेटर, साड़ी, फ्राक, शर्ट, पैंट, टोपी इत्यादि था जो मात्र ₹2 ₹3 व ₹5 में ग्रामीण को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भी बापू बाजार मे दुकान लगाया, जिसमें खिलौने, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबड़, पेन, कॉपी, चॉकलेट इत्यादि उपलब्ध थे ।
इस दौरान कुलपति के निजी सचिव डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य जी, डॉ.संजय पांडेय, डॉ. तस्नीम फात्मा, मुकेश सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, सतीश, ऋषिकेश, सादाब, आयुष, सिमरन, बोनी सेठ, धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थिति  रहे।

Tuesday 14 March 2023

बच्चों को कुलपति ने दी कॉपी, किताब

एनएसएस विशेष शिविर का कुलपति ने किया निरीक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, परिसर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना  विशेष शिविर का मंगलवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं एड्स जागरूकता अभियान की रैली निकालकर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए चारों गांव जासोपुर,  कुकडीपुर,  सुल्तानपुर और देवकली गांव में लोगों को मतदान एवं एड्स के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए जागरूक किया गया। चारों गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के 40 बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल खेलकूद सामग्री आदि कुलपति द्वारा प्रदान की गई। साथ ही कुलपति द्वारा स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सामाजिकता और समरसता के तालमेल से ही व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास होता है आज इसकी झलक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा देखने को मुझे देवकली ग्रामीण क्षेत्र के पोखरे पर मिलीं l स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा शिविर में बनाए गए भोजन का भी आनंद लिया l शिविर की रूपरेखा डॉ अजय मौर्या द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम एवं रैली का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल यादव द्वारा ज्ञापित किया गया l रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी कयामुद्दीन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l इस अवसर पर डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, मैलाश, मन्ना यादव,  मनोज, ओम प्रकाश यादव, सर्वेश यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव,   स्वयंसेवक विवेक पांडे आलोक मौर्य,अरमान शैख़, अल्तमश खान, सोशलिस्ट हस्सान आजमी, राज सिंह, आलोक यादव, सुभम साहू, उत्कर्ष त्रिपाठी, आकाश उपाध्याय, प्रशांत यादव आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा आवंटित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 14.03.2023 को वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में हुआ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर 56 विश्वविद्यालयों की टीमों ने बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट किया और गुब्बारों और पटाखों के साथ प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन की घोषणा की तथा देश के कोने-कोने से आये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच तथा आफिशियल से परिचय प्राप्त कर विभिन्न भाषाओं में वार्ता की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार राय, वित्त अधिकारी, श्री बी0एन0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक, अजीत प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव, प्रो0 ओ0पी0 सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 सुरेश कुमार पाठक, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद, मंचासीन रहे।  
  प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रो0 ओ0पी0 सिंह सचिव, खेलकूद परिषद द्वारा समस्त अतिथियों खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच का स्वागत किया गया। श्री संजय कुमार राय, वित्त अधिकारी, द्वारा प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शुभकामना दी। 
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रो0 सुरेश कुमार पाठक, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद, द्वारा समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच के प्र्रति आभार व्यक्त किया।
चीफ रेफरी अरविन्द शेरवालिया ने विश्वविद्यालय में खेल की सुविधाओं में हो रहे विस्तार की सराहना की।
उक्त अवसर पर डाॅ0 अच्छे लाल यादव, प्रो0 मानस पाण्डेय, डाॅ0 रजनीश भाष्कर, डाॅ0 विजय कुमार सिंह अध्यक्ष, शिक्षक संध, डाॅ0 राहुल सिंह, महामंत्री, शिक्षक संध, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, नन्द किशोर सिंह, अध्यक्ष, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, रमेश यादव, महामंत्री, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, केशव प्रसाद यादव, रामजी सिंह, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानु प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। 
निर्णायक की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी विवेक पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, दीपक, मनोज कुमार पटेल, सन्दीप यादव, लागू पद्मनावन, शुभम मिश्रा, जसवन्त सिंह, दीक्षा जैन, सचिन कुमार  आदि रहे। 
     

Monday 6 March 2023

डिजिटल दुनिया महिलाओं के लिए सशक्त हथियार: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

डिजिट ऑल : इन्नोवेशन एंड टेक्नोल़ॉजी फॉर जेंडर इक्वैलिटी पर हुआ वेबिनार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में मंगलवार को एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका विषय डिजिट ऑल : इन्नोवेशन एंड टेक्नोल़ॉजी फॉर जेंडर इक्वैलिटी।
 इस मौके पर अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि ऐसे दिवस मनाने का उद्देश्य होता है कि लोगों की उस विषय को लेकर जागरूकता बढ़ायी जाई। नारियों में वह शक्ति है कि वह अपने अधिकारों को अपने कार्यों से ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल दुनिया महिलाओं के लिए एक सशक्त हथियार है। उन्होंने कहा कि नारियां दुनिया की सबसे सुन्दर कल्पना है और नारियों के लिए कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है। 
विशिष्ट वक्ता नलिनी मिश्रा ने कहा कि शिक्षा वह यंत्र है जिससे हम लैंगिक समानता ला सकते है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों की सहायता से हम महिलाओं को जोड़कर शिक्षित कर सकते हैं। डिजिटल माध्यमों से ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को भी जोड़कर उन्हें शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल इतना आसान है कि हम सभी इसका उपयोग कर सकते हैं। 
विशिष्ट वक्ता मनीषा झा ने कहा कि कानूनी ज्ञान से ही महिला समानता संभव है। नई तकनीकी के आने से महिलाओं को कई क्षेत्र में समानता मिली है। वेबीनार का संचालन डॉ. सोनम और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर डॉ. अनु त्यागी, हेदायत फात्मा, आंचल सिंह, रिशु मौर्य, सूरज यादव, सोनी यादव, संस्कार श्रीवास्तव सहित तमाम छात्र वेबीनार से जुड़े रहे।

Friday 3 March 2023

गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयासः कुलपति

महिला अध्ययन केंद्र ने संकाय भवन में मनाया होलीकोत्सव

हस्त निर्मित सामान के स्टाल पर दस हजार की हुई खरीदारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय में महिला अध्ययन केंद्र की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नमकीन, गोजिया समेत होली में इस्तेमाल होने वाले कई खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाए गए थे। स्टाल और होलिकोत्सव पर्व का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। स्टाल पर लोगों ने दस हजार रुपये के सामान की खरीदारी की।  

कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा भारतीय त्योहारों में होली का बहुत महत्व है। होली को फाल्गुन ’या वसंत ऋतु के आगमन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरा जो लोकप्रिय है विश्वविद्यालय उसे अपने परिसर में मनाने का हर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई का भी पर्व है। कार्यक्रम संयोजक और प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र ने कहा कि स्टाल में बने सभी सामान पास के गांव की महिलाओं के द्वारा बनाए गए हैं। इस स्टाल को लगाने का मतलब उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। स्टाल में आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। कुल दस हजार के सामान आगन्तुकों ने खरीदें।

इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने जमकर नृत्य किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. मंगला प्रसाद, कुलपति के निजी सचिव डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, ईश्वर श्रीवास्तव, डा. वनिता सिंह, डा. प्रियंका कुमारी, डा. पूजा सक्सेना, डा. जया शुक्ला, डा. रेखा पाल, डा. विनय वर्मा आदि शामिल थे।

Wednesday 1 March 2023

रोजगार के लिए पीयू प्रयासरतः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर जौनपुर के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र और पीएमजी कॉमर्स एज फाउंडेशन के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर किया गया। एमओयू के दौरान कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य नोडल अधिकारी डा. राजकुमार और पीएमजी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ प्रतीक सिंह थे। कुलपति प्रो. मौर्य विश्वविद्यालय में शिक्षा और रोजगार के अवसर के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यह दसवां एमओयू है, जिससे विश्वविद्यालय को हर क्षेत्र में नई ऊचाई मिल रही है।

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस करार से उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मिशन के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं माइक्रो फाइनेंस एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम के सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जा रहे हैं।  27-27 प्रशिक्षुओं के दो बैच (कुल अवधि 400 घंटे) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  के अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा इंट्री ऑपरेटर और दो  बैच (कुल अवधि  400 घंटे) माइक्रो फाइनेंस एग्जीक्यूटिव के सर्टिफिकेट कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इससे विश्वविद्यालय के आस-पास के ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही उनके कौशल का भी विकास होगा।  उन्होंने कहा कि हमारी यह मंशा केवल शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक हितों के लिए भी विश्वविद्यालय को समाज मे आगे लाकर कार्य करना चाहती है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा सबको हुनर सबको काम को भी मूर्त रूप देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय और एक कदम आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार इस केंद्र के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हैं।  केंद्र का लक्ष्य बड़ी संख्या में युवाओं के कौशल का संवर्धन तथा उन्हें उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है,  जो उन्हें बेहतर आय प्राप्त करने में मदद करेगा। ऐसे युवा जो स्कूल / कॉलेज छोड़ चुके हैं एवं बेरोजगार हैं,  वे इस प्रशिक्षण केंद्र में दिए गए अल्पावधि प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 प्रशिक्षण प्रात्प करने के बाद पीएमजी कॉमर्स एज फाउंडेशन भदोही व्यावसायिक / रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्रदान करने में मदद कर रही है। एमओयू के अवसर पर डॉ प्रतीक सिंह,  डॉ राज कुमार , डॉ मनीष प्रताप सिंह,  डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव,  मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार,  चीफ वार्डन सिंह प्रो. रजनीश भास्कर डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, राजन कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार यादव आदि थे।