Monday 29 August 2022

खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल : राज्यपाल

 नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है पीयू: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित हुए 121 खिलाड़ी



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मेडल प्राप्त विजेता 121 खिलाड़ियों को  29 अगस्त सोमवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में  सम्मानित किया गया।यह‌ समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया है। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश माननीय आनंदीबेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 121 खिलाड़ियों  में 36 को स्वर्ण, 23 को रजत एवं 62 को कांस्य पदक से सम्मानित किया।इसके साथ  टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि खेल भावनाओं के सम्मान से ही राष्ट्र के गौरव का निर्माण होता है।खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल है, ऐसे में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।सामाजिक जीवन में मनुष्य को जो पाठ शिक्षा नहीं सिखाती वह खेल का मैदान सिखाता है। खेल स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है। पीएम की फिट इंडिया, खेलों इंडिया इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने परंपरागत खेलों को सिर्फ यादों और गांव तक कैद रहने पर चिंता जताई । साथ ही स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि आज के  दिन हांकी के महान जादूगर ध्यान चंद्र  की जयंती है, उनके लिए सम्मान प्रकट करने का दिन है। उन्होंने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके बचपन की कहानी सुनाई और कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।कुलपति प्रोफेसर प्रो.डॉ. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि खेल से युवाओं में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि राजभवन, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट सफलता का न केवल साक्षी रहा है, अपितु मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी करता रहता है। यहां एनएनएस, महिला अध्ययन केंद्र, मिशन शक्ति, कौशल विकास केंद्र एवं रोवर्स रेंजर्स जैसी गतिविधियों में विश्वविद्यालय का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, वहीं बौद्धिक विकास की यह प्रयोगशाला अपने उद्देश्यों के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोविड काल के दौरान सामाजिक सरोकार में भी विश्वविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के अन्तर्गत भाषा की अनेकता में एकता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस भाषा की स्थापना की गयी है। अब तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 12 सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना हो चुकी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाई। कहा कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 104 पदक पाया था, अब यह संख्या बढ़कर 121 हो गई है।खेलकूद परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने खेल गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत की।विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल कानपुर की छात्रा अनुष्का दीक्षित ने हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आई हूं... सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।कुलपति ने कुलाधिपति को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के साथ खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों की ग्रुप फोटोग्राफी हुई। समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष  डॉ. मनोज मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रो.सुरेश कुमार पाठक ने किया।

इस अवसर पर  कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, श्रीमती बबिता सिंह, दीपक सिंह, प्रो. बीबी तिवारी  प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. वंदना राय, प्रो. रामनारायण,  प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ विजय तिवारी, एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ मुहम्मद ताहा, डॉ. जगदेव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ. अमित वत्स, रजनीश सिंह, डॉ.  राजेश सिंह,  अशोक सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अरुण आदर्श सहित आदि लोग शामिल रहे।

Sunday 28 August 2022

डॉ. काजल डे को मिला 23 लाख का स्टार्ट-अप ग्रांट

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के  सेंटर फॉर नैनोसाइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. काजल कुमार डे को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) के अंतर्गत साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसइआरबी) द्वारा शोध के लिए स्टार्ट-अप ग्रांट प्राप्त हुआ है | दो वर्षीय इस परियोजना के दौरान डॉ. डे को एसइआरबी से लगभग रु.23 लाख का अनुदान प्राप्त होगा |इस परियोजना के तहत डॉ. काजल डे पानी के विभाजन से हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए नवीन कैटेलिस्ट तैयार करने पर काम करेंगे | हाइड्रोजन को वैज्ञानिकों द्वारा भविष्य का ईंधन माना जाता है | उपरोक्त शोध विषय भारत सरकार की ग्रीन हाइड्रोजन पालिसी के अनुरूप है | इस शोध से वैकल्पिक ईंधन के उत्पादन और हमारे जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है |डॉ. डे ने इससे पहले आई.आई.टी दिल्ली में हाइड्रोजन ईंधन से संबंधित शोध कार्य कर चुके है | इस अवसर पर रज्जू भईया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, नैनोसाइंस सेंटर के डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया, रिन्यूएबल एनर्जी रिसर्च सेंटर के डॉ. धीरेंद्र कुमार चौधरी समेत विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापको ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई।

Saturday 27 August 2022

विजेता खिलाड़ियों की टीम राजभवन के लिए रवाना

कुलसचिव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को भेजा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खेलकूद परिषद की विजेता खिलाड़ियों की टीम लखनऊ राजभवन के लिए शनिवार को रवाना हुई । 29  अगस्त को राजभवन में खिलाड़ी सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया है।  इन खिलाड़ियों को  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगीं। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में खेलकूद परिषद की टीम नई उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं। टीम को विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी । कुलसचिव ने कहा कि इन खिलाड़ियों की वजह से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। खिलाड़ियों का सम्मान करने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है ऐसे में विश्वविद्यालय का दायित्व है कि ऐसे खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साहवर्धन करके उन्हें और आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव दीपक सिंह,  डॉ विजय तिवारी रजनीश कुमार सिंह,  अशोक सिंह , डॉ राजेश सिंह,  सत्येंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, डॉक्टर विजय कुमार राय, संजय कुमार राय, अरुण आदर्श,, दिनेश जायसवाल, मनोज कुमार यादव, शकील अहमद, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।


Friday 26 August 2022

मानवता और करुणा की प्रतिमूर्ति थी मदर टेरेसा- कुलपति

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मदर टेरेसा की मनाई गई जयंती 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में मदर टेरेसा की  जयंती मनाई गई. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया.
उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा  मानवता और करुणा की प्रतिमूर्ति थी. उन्होंने भारत के दीन-दुखियों की जीवन पर्यंत सेवा की. उनका  गरीबों और असहायों के प्रति जो सेवा का भाव था उसे भारत भूमि कभी भुला नहीं सकती. मदर टेरेसा को 1979 में  उनकी सेवा भावना के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने मदर टेरेसा के कथन हम सभी जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते हैं लेकिन हम जो भी कार्य करे उसे प्रेम से कर सकते हैं..पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे- छोटे कार्यों को करने पर ही व्यक्ति बड़ा कार्य करता है. हमें जो भी कार्य मिले उसे बोझ नहीं बल्कि पूरे मनोयोग के साथ करना चाहिए. 
 इस अवसर पर  प्रो बी० बी० तिवारी, प्रो ए० के० श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता सिंह,डॉ० अमरेन्द्र सिंह, डॉ० दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० श्याम कन्हैया सिंह, डॉ० नितेश जायसवाल, डॉ० शशिकांत यादव, डॉ० कमलेश पाल, डॉ० सुजीत चौरसिया एवं अन्य शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Saturday 20 August 2022

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट जरूरी

पॉलीमर नैनोकंपोजिट महत्वपूर्ण बहुउपयोगी पदार्थ : डॉ ओमेश 

जौनपुर। वीर बहादुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा "संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट के विभिन्न उपयोग" विषयक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन शनिवार को किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में किंग अब्दुलाजीज़ विश्वविद्यालय, सऊदी अरब के डॉ ओमेश अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट के प्रयोग से अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे स्मार्ट टीवी स्मार्टफोन की डिस्प्ले आदि बनाए जा रहे हैं। डॉ अंसारी ने पालिएनिलिन नेनोकॉम्पिजिट के संश्लेषण, गुण व अनुप्रयोग पर चर्चा की। डॉ अंसारी ने बताया कि पालिएनिलिन प्रकाश उत्प्रेरक के साथ साथ कार्बन नैनो ट्यूब की कोटिंग में प्रयोग के ऊपर प्रकाश डाला। डॉ उमेश ने पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन में पेंट के रूप में होने वाली उपयोग के बारे में भी चर्चा की। डॉ. अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन के विभिन्न आयामों में महत्वपूर्ण उपयोग होता है।
अतिथियों का स्वागत रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने किया l कार्यक्रम का संचालन एमएससी के छात्र विकास व अनम फातिमा ने किया तथा सरस्वती वंदना व कुल गीत सुप्रिया ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के डॉ मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा,  डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. दीपक मौर्य, डॉ. सौरभ सिंह, पीएचडी शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

पीयू के महिला छात्रावास में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय की महिला छात्रावासों में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। छात्राओं ने सजावट कर खूबसूरत झांकियां बनाई।
मीराबाई छात्रावास में  पूजा हवन का आयोजन हुआ । इस अवसर पर चीफ वार्डन डॉ रजनीश भास्कर ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमारे जीवन में प्रेम प्रेरणा और सरल जीवन जीने का प्रतीक है। हजारों साल पूर्व श्री कृष्ण पैदा हुए थे परंतु द्वारकाधीश आज भी हमारे भक्ति और मुक्ति के प्रतीक बने हैं । श्री कृष्ण जी के विचार अगर सारे संसार में फैला दिए जाएं और हम सब आत्मसात कर ले तो दुनिया में सारे उपद्रव अराजकता बंद हो जाएगी और चारों तरफ पूरी दुनिया में शांति सुख समृद्धि और आनंदमय जीवन जीने  का वातावरण बन जाएगा। 
लक्ष्मीबाई छात्रावास की वार्डन डॉ जया शुक्ला तथा प्रधान योगेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी उपस्थित थे। मीराबाई छात्रावास की वार्डन डॉक्टर झांसी मिश्रा के मार्गदर्शन में पूजा का आयोजन हुआ।  इस पूजा में मीराबाई की छात्राएं समृद्धि वर्मा, प्रिया सिंह, रिया शर्मा, आंचल विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, अनुषा, प्रज्ञा, मोनिका, प्रियंका, रूपाली, शिखा, साक्षी आदि सभी छात्राओं ने मिलकर इस आयोजन का संचालन किया। इस झांकी में मिट्टी से गोवर्धन पर्वत यमुना नदी, छप्पन भोग , गोकुल नगरी, कारावास आदि बहुत ही खूबसूरत चीजें बनाई तथा श्री कृष्ण जी के मंदिर एवं पालकी बनाई जिसमें लड्डू गोपाल को सजाकर पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया ।

Thursday 18 August 2022

कवि सम्मेलन में कवियों ने भरा देशभक्ति का जज्बा


आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीयू में हुआ आयोजन


जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार की देर शाम तक चले कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं कविगण की देशभक्ति केंद्रित रचनाओं से श्रोतागण झूम उठे। कवि सम्मेलन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।

कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में जन जन में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। लहराते तिरंगे के पीछे बहुत से बलिदानों की कहानी है। उन्होंने इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की तथा इस अवसर पर कारगिल के जवानों के दर्द को भी गीत के माध्यम से सुनाया।

कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि कवि सितारों में सूर्य की तरह होते है। उन्होंने अपनी रचना कौन सी कविता होती है पूरी, सदा रहती है अधूरी, इच्छाओं की तरह......सुना कर खूब तालियां बटोरी।

 डॉ. पी. सी विश्वकर्मा ने देशभक्ति रचना सरहद पर लड़ने वालों का दुनिया में नाम है, भारत के इन सपूतों को मेरा सलाम है...बड़े जोश के साथ सुनाया।

कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के समय तिरंगे की ताकत पूरी दुनिया ने देखा। मिल जुल कर रहेगा प्यारा यह हमारा देश, होने वाला कभी नहीं यहा पर दंगा.... सुनाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

गिरीश श्रीवास्तव 'गिरीश' ने बड़े रोचक अंदाज में हिन्द के वासी है हम, हर दिल में हिंदुस्तान लिख दो...सुनाया। डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मैं देशभक्त का परचम हूँ, मैं आज़ादी का राग हूँ, मैं जलियावाला बाग हूँ....सुनाया। लोक भाषा में देश के जवानों की ताकत बया की। कवि डॉ. प्रतीक मिश्र ने कदम से कदम मिलाते चलो के साथ कई रचनाएँ सुनाई।

एचआरडी विभाग के विद्यार्थी रितिक पांडे ने अपनी स्वरचित रचना आओ सब मिलकर बोले भारत देश महान बा......... की शानदार प्रस्तुति दी। बीटेक के विद्यार्थी नितेश दुबे ने माँ पर मार्मिक प्रस्तुति दी। बीटेक के ही विद्यार्थी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भारत माता और आजादी पर काव्य पाठ कर जोश भर दिया।
 प्रस्तुति की श्रृंखला में परिसर अन्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में डॉ अवधेश मौर्या, कीर्तिलता राव, खुशबू प्रजापति, सुमित मौर्य, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, रितेश पांडे, विवेक सिंह, वैष्णवी गुप्ता, वैभव बिंदुसार, सुंदरम दुबे ने काव्य पाठ कर खूब तालियां बटोरी।
अतिथियों का स्वागत हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने एवं आभार प्रो अजय प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह, प्रो बीबी तिवारी,एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, प्रो वंदना राय, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो राजेश शर्मा, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो संदीप सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो नूपुर तिवारी, डॉ प्रमोद यादव, डॉ. रसिकेश, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, ए आर अजीत सिंह, श्रीमती बबिता सिंह, अमृतलाल, दीपक सिंह, शशिकांत यादव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. चंदन सिंह समेत विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Monday 15 August 2022

देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मनमोहा


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों द्वारा लोक गीत, मूक अभिनय, समूह नृत्य, एकल नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.  नाटक के माध्यम से 

देश भक्ति  के संदेश दिए गए. कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने प्रतिगिताओं में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. देश के विभिन्न प्रान्तों के नृत्य पर  श्रेया प्रजापति और प्रियांशु पटेल ने  शानदार प्रस्तुति दी.फार्मेसी के फार्मा ईलाइट ग्रुप  ने सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी पर  समूह नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बंटोरी. मानव संसाधन विभाग के तिरंगा ग्रुप की छात्राओं द्वारा मूक अभिनय की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं की आँख भर गई. हर्ष साहू ग्रुप द्वारा नाटक के माध्यम से सामाजिक सद्भाव का सन्देश दिया गया. गंगेश पाठक ग्रुप द्वारा शहीदों के शहादत पर नाटक प्रस्तुत किया गया.  वैभव बिन्दुसार एवं निधि तिवारी ने गीत प्रस्तुत किए. गौरव मौर्य ने  बासुरी से राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी. छात्र सूर्यांश और नितीश ने स्वरचित रचना का पाठ किया.प्रबंध संकाय के  प्रो. अविनाश पाथर्डीकर कर्मचारी राज नारायण सिंह, राधे श्याम सिंह, रजनीश सिंह ने गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संयोजन विनय वर्मा एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया. 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत विश्वविद्यालय में हुई पोस्टर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, भाषण, काव्य पाठ एव अन्य प्रतियोगिताएं में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया. कुलपति द्वारा आज़ादी  के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह, हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव,डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. विनय वर्मा, शशिकांत यादव,डॉ दिव्येंदु मिश्र को सम्मानित किया गया. 
इस अवसर पर प्रो. बी. बी. तिवारी,परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, ,प्रो.एके श्रीवास्तव,प्रो प्रदीप कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. संतोष, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. रसिकेश, अनु त्यागी, डॉ. मनोज पाण्डेय,  एआर अजीत प्रताप सिंह, अमृत लाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे. 

स्वतंत्रता दिवस समारोह

                  विश्वविद्यालय में 100 फीट के ध्वज का हुआ लोकार्पण

                                        




वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इस बार विश्वविद्यालय में 100 फीट के ध्वज का लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व कुलपति ने महात्मा गांधी,  वीर बहादुर सिंह,  सरदार वल्लभभाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज इनकी वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है ताकि देश के हर नागरिकों तक बलिदानों की गौरव गाथा पहुंचाई जा सके। उन्होंने शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों से कहा कि आपको जो काम मिला है उसे निष्ठापूर्वक करना ही असली देशभक्ति है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी का असली मतलब आत्मनिर्णय का अधिकार होता है। सैकड़ों साल की गुलामी के बाद हमें ये अधिकार मिला है। हमें इस जश्न को धूमधाम और सबकी सहभागिता से मनाना होगा। इसके पूर्व सरस्वती सदन से एकलव्य स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली गई। पूरा परिसर देशभक्ति के नारे से गूंज उठा। इसके बाद महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।    ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। समारोह का संचालन राजनारायन सिंह ने किया। इस अवसर पर आभार हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डा. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, दीपक सिंह चीफ प्रॉक्टर, चीफ वार्डन, समस्त संकायाध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष समेत शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद थे।









Sunday 14 August 2022

विभाजन की स्मृतियां सुन खड़े हो गए लोगों के रोंगटे

                              विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हुई परिचर्चा


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में वक्ताओं द्वारा उनके परिवारों पर विभाजन की विभीषिका के दर्द को सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई.
 इस अवसर पर पाकिस्तान के मीरपुर पंजाब से विस्थापित हुए अब लखनऊ में रह रहे पीड़ित परिवार के सरदार स्वर्ण सिंह ने कहा कि विभाजन वस्तु का ठीक है मुल्क का कष्टकारी होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग बंटवारे के शिकार हुए वे कितने दर्द सहे होंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि १९४७ का विभाजन बहुत महंगा था इसका कोई हल निकाला जाना चाहिए था। उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृतियों को साझा किया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के अपने घर की वीडियो मंगाकर प्रदर्शित किया.
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह विभाजन एक विभीषिका को लपेटे हुए था। विभाजन के दर्द को आज भी लाखों लोग महसूस करते है. इस विभाजन में सजीव तो बंटे निर्जीव का भी बंटवारा हुआ, इसलिए इसकी विभीषिका को आज तक लोग नहीं भूल सकें।

पाकिस्तान के फ्रंटियर प्रान्त से विस्थापित हुए दीपक चिटकारिया ने अपने परिवार की विभीषिका सुनाया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी के लिए एकजुट होकर लड़े वह विभाजन में एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये। उन्होंने कहा कि देश भक्ति ऐसा नशा है जो गद्दारों पर चढ़ेगा नहीं और देशभक्तों पर उतरेगा नहीं।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि 14 अगस्त का विभाजन जमीन का नहीं दिल का हुआ था। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पहले है इसके बाद अन्य चीज।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा विभाजन की विभीषिका पर भेजी गई सामग्री का डिजिटल प्रदर्शन हुआ. इसके साथ ही चिल्ड्रेन ऑफ़ पार्टीशन वृतचित्र एवं विभाजन की विभीषिका पर कई वीडियो दिखाएं गए. उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा नामित लोक गायक आशीष पाठक अमृत द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके पूर्व द्रोपदी  छात्रावास में भारत माता के पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.  स्वागत एवं विषय प्रवर्तन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया. 
संचालन डॉ जान्हवी श्रीवास्तव एवं आभार अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह  ने किया.
इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो संदीप सिंह,प्रो देवराज सिंह, डॉ प्रमोद यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रसिकेश, डॉ धीरेन्द्र, ए आर अजीत प्रताप सिंह, अमृत लाल, दीपक सिंह, डा. मनोज पांडेय, संजीव गंगवार, वनिता सिंह, अनु त्यागी, रामजी सिंह, पी के कौशिक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.  

Saturday 13 August 2022

पूरे उत्साह से निकली तिरंगा यात्रा

आवासीय परिसर के तिरंगा लगाने की अपील 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान से तिरंगा यात्रा निकली। यह यात्रा आवासीय परिसर होते हुए वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रो बीबी  तिवारी ने कहा कि तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। प्रबंध संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि तिरंगा यात्रा में हमारे स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत किया। इसलिए हम तेज धूप में भी उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में चल रहे हैं।तिरंगा यात्रा में नारे के साथ लोगों का उत्साहवर्धन नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा विश्वविद्यालय गूंजता रहा।
इस अवसर पर प्रो रजनीश भास्कर, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार, डा. मनीष गुप्ता, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ.आशुतोष सिंह डॉ. रसिकेश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ.पुनीत धवन, डॉ आलोक वर्मा, डॉ रेखा पाल, डॉ वनिता सिंह, सोनम झा, प्रियंका कुमारी, परमेंद्र सिंह, पी. के कौशिक, श्यामा यादव, लाल बहादुर, समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।

Thursday 11 August 2022

तिरंगे की शान बनाएं रखें - कुलपति

विश्वविद्यालय में निकली तिरंगा यात्रा



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में  आज़ादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को विश्वविद्यालय में तिरंगा यात्रा निकली. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा की शुरुआत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हुई. यात्रा का नेतृत्व कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने किया.

विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर एकलव्य स्टेडियम से होते हुए वापस लौटी. मुक्तांगन में तिरंगा यात्रा के प्रतिभागियों  को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि देश के तिरंगे को हाथों में लेने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है. हमारा तिरंगा भारत की एकता ,अखंडता और विविधता का प्रतीक है. हमारे सेनानियों ने तिरंगे में देश के भविष्य को देखा, सपनो को देखा और इसे कभी झुकने नहीं दिया.  आज़ादी के ७५ वें वर्ष को पुरे जोश से मनाएं. कुलसचिव महेंद्र कुमार ने उत्साहवर्धन किया. नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने झंडा ऊँचा रहे हमारा,विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गान किया. तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति  नारों से पूरा विश्वविद्यालय गूंजता रहा.

इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो ए. के. श्रीवास्तव, प्रो अजय द्विवेदी,प्रो रामनारायण, प्रो  संदीप सिंह,प्रो  प्रो रजनीश भास्कर, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ मनोज पाण्डेय, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ.संजीव गंगवार, डॉ धीरेन्द्र,ए आर अजीत सिंह, अमृत लाल, बबिता सिंह ,दीपक सिंह, राम जी सिंह, पी के कौशिक, श्री नाथ यादव, स्वतंत्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए. 



Tiranga Yatra @ Veer Bahadur Singh Purvanchal University, Jaunpur

Monday 8 August 2022

रोवर्स-रेंजर्स की पत्रिका का विमोचन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रोवर्स-रेंजर्स की पत्रिका अस्मिता- 2022 का सोमवार को विमोचन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने किया। इसके प्रधान संपादक रोवर्स- रेंजर्स समन्वयक डा. जगदेव हैं। इस पुस्तिका में पूरे एक वर्ष के कार्यक्रम का विवरण दिया गया है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो. बीबी तिवारी सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, अम़तलाल पटेल, अजीत सिंह, दीपक सिंह, एसएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव. मीडिया प्रभारी डा. सुनील कुमार प्रो देवराज सिंह, प्रमोद यादव, डॉ. पीके कौशिक, डॉ. आलोक दास आदि उपस्थित थे।

सावन का महीना खुशहाली का प्रतीक : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में मना पूर्वांचल सावन महोत्सव

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन मुक्तांगन परिसर में सोमवार को किया गया। इस महोत्सव में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद राखी, आचारनमकीन,  अगरबत्ती की दुकानें लगाई गई थी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सावन का महीना हिंदुओं के लिए पवित्र माह होता है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना होती है। सावन का महीना सभी के लिए सुख समृद्धि लेकर आता है। इस महीने में जहां धरती की प्यास बुझती है वहीं खेतों में कई फसलों की बुवाई भी होती है। सावन का महीना जीव-जन्तुपक्षी के लिए खुशहाली लेकर आता है। सबको गर्मी से निजात मिलती हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जोड़ने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। महोत्सव की मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह थी। उन्होंने पूर्वांचल सावन महोत्सव के कार्यक्रम की सराहना की। महोत्सव की संयोजक डा. जाह्नवी श्रीवात्सव ने कहा कि मिशन शक्ति और महिला अध्ययन केंद्र दोनों का मकसद महिलाओं को सबल और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने महोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत किया। महोत्सव में बाल विवाह निषेध को कठपुतली के माध्यम से दिखाया गया। इसके बाद रामकिशुन महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से शिव पार्वतीराधाकृष्ण नृत्य और शिव तांडव को लोगों ने सराहा। इसके बाद महिलाओं की ओर से कजरी का गायन हुआ। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन सलमान शेख और धन्यवाद ज्ञापन डा. वनिता सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेन्द्र कुमार वित्त अधिकारी श्री संजय कुमार राय प्रो. बीबी तिवारीप्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. मनोज मिश्रा,  एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादवडा. जगदेवडा. सुनील कुमारसहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेलबबिता सिंहअजीत सिंहदीपक सिंह डा. अनिता सिंहडा. माया सिंहडा. ज्योत्सना श्रीवास्तव डा. सुनीता गुप्ताडा. सिंधुजा श्रीवास्तवडा. नीतू सिंहडा. संगीता सिंहडा. रीतू मौर्याडा. माया मौर्याअनु त्यागीडा. पूजा सक्सेनाडा. रेखा पालअन्य शिक्षक तथा आसपास की लोग महोत्सव में उपस्थित रहे।

सावन प्रिंसेज श्वेता, सावन क्वीन प्रीति बनीं             जौनपुर। पूर्वांचल सावन महोत्सव के तहत सोमवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसमें सावन प्रिंसेज  श्वेता साहू दूसरे और तीसरे नंबर पर वंशिका जायसवाल और कीर्ति सिंह रहीं। इसी क्रम में सावन क्वीन प्रीति श्रीवास्तव बनीं दूसरे स्थान पर मोहिनी श्रीवास्तव और तीसरे पर नीतू सिंह रहीं। सावन किंग का सम्मान इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो. बीबी तिवारी को मिला। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथमद्वितीय और तृतीय स्थान पर सारिकास्नेहा मिश्रा और सारिका रहीं। इसी प्रकार कजरी प्रतियोगिता में प्रथम विनीता यादवद्वितीय आशीष यादव और तृतीय पर मोहनी श्रीवास्तव रहीं। सावन प्रिंसेज प्रतियोगिता में निखिल कुमार सिंह प्रथम समरजीत सोनकर द्वितीयपवन सोनकर तृतीय और विवेक सिंह चौथे स्थान पर रहे। सावन कपल में प्रथम स्थान पर डा. आलोक दास संग झांसी मिश्रा और द्वितीय स्थान पर मनु मिश्रा संग अनामिका मिश्रा रहीं। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेलबबिता सिंहअजीत सिंहदीपक सिंह डा. अनिता सिंहडा. माया सिंह आदि रहीं।   

 

 


Saturday 6 August 2022

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं


काव्यपाठ, संभाषण, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति आधारित काव्यपाठ, निबंध, संभाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवम शोध संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान संकाय तथा रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय तथा सहायक कुलसचिव बबिता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की कला से रूबरू हुए । विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 348 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ श्याम कन्हैया, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ अनु त्यागी, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. रेखा पाल, डॉ. नवीन चौरसिया, जया शुक्ला रहे। 
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में  प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश यादव, रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ. जगदेव, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Thursday 4 August 2022

आजादी के लिए लड़ने वाले रणबांकुरे हमारे आदर्श - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

सेनापुर में बने शहीद स्तंभ पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन




वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सेनापुर शहीद स्तंभ पहुंचकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। शहीद स्तम्भ परिसर में आयोजित शहीद नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं। इस गांव का सौभाग्य है कि यहां की मिट्टी में देश के लिए कुर्बानी देने वाले 22 शहीद थे।उनके पराक्रम को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। १८५७ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जौनपुर के शहीदों की कुर्बानी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. आज की पीढ़ी उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे.ग्रामीण चंद्र प्रकाश एवं अब्दुल हक़ अंसारी ने शहीदों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में झंडा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गान किया।
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने संबोधित किया।शहीद स्मारक स्थल पर सैनिक गिरजा शंकर महाविद्यालय, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरहीं, आरपीएस संस्थान उदयचंदपुर केराकत, स्व. दिग्विजय सिंह महाविद्यालय भौंरा, डीएवीपी संस्थान पतरहीं के शिक्षक और विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविकाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया।इस अवसर पर सुमन यादव,सुरेंद्र प्रताप सिंह, बीएम पांडेय, प्रहलाद सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, सहायक कुलसचिव अमृत लाल पटेल, बबीता सिंह, अजीत सिंह, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,राहुल यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद, अव्दुल हक अंसारी नरेंद्र प्रताप, अजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।





Tuesday 2 August 2022

रंगों के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया देशभक्ति का संदेश

कुलपति ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता की सराहना की




वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में मंगलवार को  ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने देशभक्ति आधारित  विषय पर रंगोली एवं पोस्टरों को बनाया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने प्रतिभागियों के सृजनात्मकता की प्रशंसा की. पोस्टर प्रतियोगिता में 52 एवं रंगोली प्रतिभागियों में 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया.  

कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि  रंगोली और पोस्टर के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया है. इस तरह के सन्देश लोगों के दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ते है. उन्होंने कहा कि हम सब भाग्यशाली है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दे रहे है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र 15 अगस्त 2022 को प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. पूजा सक्सेना,डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ. विजय बहादुर मौर्य एवं सोनम झा रही. नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने संचालन एवं स्वागत संयोजक डॉ विनय वर्मा ने किया.

इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, एआर अजीत सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह,डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. दिव्येंदु मिश्र समेत शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित रहे.


 

Monday 1 August 2022

शहीदों से धन्य हुई है हौज की माटी - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

हौज में बने शहीद स्मारक पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन 

विश्वविद्यालय में इस गाँव के शहीद मातादीन के नाम पर है मार्ग 
शहीद के परिजनों को कुलपति और कुलसचिव ने किया सम्मानित 
 


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत  सोमवार को  हौज शहीद स्मारक पहुंचकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों को शहीद स्तम्भ पर अंकित 16 शहीदों के बारे में प्रधान चंदन सिंह ने जानकारी दी। शहीद स्तम्भ परिसर में आयोजित शहीद नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि 
 हौज गांव के लोग बहुत भाग्यशाली है कि  यहां की मिट्टी में 16 शहीदों ने जन्म लिया, उनकी गौरव गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का गौरव उसकी भाषा और उसका प्रतीक चिन्ह होता है। इन शहीदों ने अपनी जान की परवाह किये बिना अंग्रेजों से मोर्चा लेते रहे.  इतिहास के पन्नों में वह अमर हो गए है. इनके योगदान को भावी पीढ़ी को बताने की जरूरत है ताकि उनमें  देशभक्ति की भावना जागृत हो। विश्वविद्यालय ने इस गाँव के शहीद मातादीन के नाम पर है मार्ग का नाम रखा है. 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ. राहुल सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो.अजय द्विवेदी  ने संबोधन में शहीदों को नमन किया।
शहीद स्मारक स्थल पर राज राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बयालसी पीजी कालेज, राज बहादुर पीजी कॉलेज, सरजू प्रसाद महाविद्यालय,माँ आशा ज्ञानदीप संस्थान सेवईनाला के शिक्षक, विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविकाएं  बड़ी संख्या में पहुंची थी। कुलपति ने वहां  उपस्थित शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।  धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आंनद शंकर चौधरी, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव बबीता सिंह,  डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. दिव्येंदु मिश्र, डॉ. अमित वत्स, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्या, डॉ. पीके कौशिक समेत क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे।