जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में गुरूवार को इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के गणित एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग में न्यूमेरिकल कम्प्यूटेशन यूजिंग मैटलैब विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला 26 से 30 नवम्बर का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रबंध संकायाध्यक्ष डा. एचसी पुरोहित ने कहा कि मैटलैब साफ्टवेयर अनेक क्षेत्रों की मैथमेटिकल माॅडलिंग में बहुत उपयोगी है, तथा इसे हर इंजीनियरिंग एवं वैज्ञानिक को जानना चाहिए।
कार्यशाला में संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि आज के भावी इंजीनियरों के लिए मैटलैब एक आवश्यक टूल है इसका विज्ञान और इंजीनियरिंग के विविध क्षेत्रों में अनेक प्रयोग है। इसकी मदद से गणितीय प्रश्नों को सरलता से हल किया जा सकता है। उद्घाटन सत्र में बतौर स्रोत विद्वान सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरत के सहायक प्रोफेसर डा. सुनील कुमार ने कहा कि इस साफ्टवेयर की मदद से कम्प्यूटर ग्राफिक जैसे कठिन विषयों को सरल तरीके से समझा जा सकता है। इस साफ्टवेयर की मदद से कम्प्यूटर साइंस, वैद्युत एवं यांत्रिकी अभियंत्रिकी, सूचना प्रौद्योगिकी आदि में ग्राफिक एवं न्यूमेरिकल साल्यूशन निकाले जा सकते है। कार्यशाला के संयोजक डा. राजकुमार ने विषय प्रवर्तन किया एवं डा. संजीव गंगवार ने कार्यशाला की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. रविप्रकाश ने किया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा. संतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर डा. अजय प्रताप सिंह, डा. वंदना राय, डा. अजय द्विवेदी, डा. प्रदीप कुमार, डा. अशोक यादव, डा. वीडी शर्मा, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. ज्ञानेंद्र पाल, डा. संतोष यादव, अर्पणा गौर, अंकिता श्रीवास्तव समेत विभिन्न संकायों के शिक्षक विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment