Friday, 18 December 2015
Friday, 11 December 2015
संपन्न हुई पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक प्रतियोगता
एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हुई पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक प्रतियोगता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के साथ कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल,वित्त अधिकारी एम के सिंह एवं अन्य
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय 27वीं अंतर महाविद्यालीय महिला एवं पुरुष एथलेटिक प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हुआ। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर व महिला वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर चैंपियन रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम पर शुक्रवार को आयोजित हाफ मैराथन 21 किमी पुरुष वर्ग में हंडिया पीजी कॉलेज के छात्र मुकेश पाल प्रथम, इसी कॉलेज के विनय ¨बद द्वितीय और टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर के जगदीश पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाफ मैराथन महिला में वर्ग में हण्डिया पीजी कॉलेज की ज्योति सिंह ने प्रथम और इसी कॉलेज की नीतू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में 20 किमी वाक में पीजी कॉलेज गाजीपुर के शैलेश कुमार प्रथम, टीडी कॉलेज के अकरार अहमद को द्वितीय और इसी कॉलेज के महेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच किमी वाक महिला वर्ग में पीजी कॉलेज गाजीपुर की वंदना पटेल प्रथम, सैदपुर गाजीपुर की सरिता यादव को द्वितीय और इसी कॉलेज की रोशनी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर महिला रेस में पीजी कॉलेज गाजीपुर की प्रवीणा तिवारी प्रथम, रामराजी महिला डिग्री कॉलेज आजमगढ़ की संगीत सिंह को द्वितीय और बयालसी डिग्री कॉलेज जौनपुर की सरिता प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर पुरुष वर्ग रेस में राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के गया प्रसाद यादव को प्रथम, पीजी कॉलेज गाजीपुर के संजय को द्वितीय और इसी कॉलेज के सुनील सिंह कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग ट्रिपल जम्प में मर्यादपुर कॉलेज मऊ की वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ट्रिपल जम्प पुरुष वर्ग में युसूफपुर मोहम्मदपुर के छात्र धर्मेन्द्र यादव प्रथम, आरएमएम कॉलेज जौनपुर के रामपति पाल ने द्वितीय और आरएचएस पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के राजकेशर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो पुरुष वर्ग में राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के शिवम् शुक्ल प्रथम और इसी कालेज के मुलायम सिंह यादव ने द्वितीय और टीडी कॉलेज के आकाश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1इसी क्रम में 400 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम, हंडिया पीजी कालेज द्वितीय और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कालेज सैदपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष वर्ग रिले रेस में टीडी कॉलेज जौनपुर प्रथम, पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय और हंडिया पीजी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेकाथलान, पोल वाल्ट महिला में टीडी कॉलेज की मनीषा यादव प्रथम, प्रतापगंज डिग्री कॉलेज की अस्मिता यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय डिग्री कॉलेज गाजीपुर की प्रतीक्षा पांडेय ने सफल योगासन कर लोगों को जागरूक किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गाजीपुर प्रथम व हंडिया कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पुरुष वर्ग में टीडी कॉलेज प्रथम एवं राजा हरपाल सिंह ने द्वितीय स्थान कायम किया। समारोह में बतौर अतिथि कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि पूर्वांचल की अपनी शक्ति जिसे छात्रों को पहचानना होगा। बच्चे अपने अंदर शक्ति और आत्मविश्वाश पैदा करें तभी आपको दूसरे देश पहचानेंगे। छात्र अपने व्यक्तित्व से ही पहचाने जाते हैं। इसलिए शारीरिक मानसिक स्थिति को मजबूत बनाना होगा। विशिष्ठ अतिथि वित्त अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता करते हुए स्पोर्ट कौंसिल के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि स्पोर्ट कौंसिल द्वारा प्रत्येक जिले में योग शिविर चलाने का निर्णय लिया है। जिसका पचास हजार खर्च विश्वविद्यालय उठाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक कुमार सिंह, पूर्व सचिव खेलकूद परिषद देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रणधीर कुमार, राम आसरे शर्मा, डीन डॉ.एचसी पुरोहित, डॉ.अविनाश पार्थिडेकर, पूर्व सचिव खेलकूद जेबी सिंह, डॉ.राजेश सिंह, मुम्बई विश्वविद्यालय के प्रो.आरएस तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक सिंह ने किया। अंत में खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।(साभार -जागरण )
इसी क्रम में 20 किमी वाक में पीजी कॉलेज गाजीपुर के शैलेश कुमार प्रथम, टीडी कॉलेज के अकरार अहमद को द्वितीय और इसी कॉलेज के महेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच किमी वाक महिला वर्ग में पीजी कॉलेज गाजीपुर की वंदना पटेल प्रथम, सैदपुर गाजीपुर की सरिता यादव को द्वितीय और इसी कॉलेज की रोशनी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर महिला रेस में पीजी कॉलेज गाजीपुर की प्रवीणा तिवारी प्रथम, रामराजी महिला डिग्री कॉलेज आजमगढ़ की संगीत सिंह को द्वितीय और बयालसी डिग्री कॉलेज जौनपुर की सरिता प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर पुरुष वर्ग रेस में राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के गया प्रसाद यादव को प्रथम, पीजी कॉलेज गाजीपुर के संजय को द्वितीय और इसी कॉलेज के सुनील सिंह कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग ट्रिपल जम्प में मर्यादपुर कॉलेज मऊ की वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ट्रिपल जम्प पुरुष वर्ग में युसूफपुर मोहम्मदपुर के छात्र धर्मेन्द्र यादव प्रथम, आरएमएम कॉलेज जौनपुर के रामपति पाल ने द्वितीय और आरएचएस पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के राजकेशर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो पुरुष वर्ग में राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के शिवम् शुक्ल प्रथम और इसी कालेज के मुलायम सिंह यादव ने द्वितीय और टीडी कॉलेज के आकाश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1इसी क्रम में 400 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम, हंडिया पीजी कालेज द्वितीय और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कालेज सैदपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष वर्ग रिले रेस में टीडी कॉलेज जौनपुर प्रथम, पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय और हंडिया पीजी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेकाथलान, पोल वाल्ट महिला में टीडी कॉलेज की मनीषा यादव प्रथम, प्रतापगंज डिग्री कॉलेज की अस्मिता यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय डिग्री कॉलेज गाजीपुर की प्रतीक्षा पांडेय ने सफल योगासन कर लोगों को जागरूक किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गाजीपुर प्रथम व हंडिया कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पुरुष वर्ग में टीडी कॉलेज प्रथम एवं राजा हरपाल सिंह ने द्वितीय स्थान कायम किया। समारोह में बतौर अतिथि कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि पूर्वांचल की अपनी शक्ति जिसे छात्रों को पहचानना होगा। बच्चे अपने अंदर शक्ति और आत्मविश्वाश पैदा करें तभी आपको दूसरे देश पहचानेंगे। छात्र अपने व्यक्तित्व से ही पहचाने जाते हैं। इसलिए शारीरिक मानसिक स्थिति को मजबूत बनाना होगा। विशिष्ठ अतिथि वित्त अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता करते हुए स्पोर्ट कौंसिल के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि स्पोर्ट कौंसिल द्वारा प्रत्येक जिले में योग शिविर चलाने का निर्णय लिया है। जिसका पचास हजार खर्च विश्वविद्यालय उठाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक कुमार सिंह, पूर्व सचिव खेलकूद परिषद देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रणधीर कुमार, राम आसरे शर्मा, डीन डॉ.एचसी पुरोहित, डॉ.अविनाश पार्थिडेकर, पूर्व सचिव खेलकूद जेबी सिंह, डॉ.राजेश सिंह, मुम्बई विश्वविद्यालय के प्रो.आरएस तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक सिंह ने किया। अंत में खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।(साभार -जागरण )
मानवाधिकार दिवस
fo'ofo|ky; esa ekuokf/kdkj fnol ds volj ij deZpkfj;ksa] f'k{kdksa ,oa fo|kfFkZ;ksa dks ekuokf/kdkjksa ds çfr tkx:d djrs gq,
'kiFk fnykbZ xbZA çlk'kfud Hkou esa dqylfpo M‚ ch ds ik.Ms; ds deZpkfj;ksa dks
'kiFk fnyokbZA mUgksaus dgk fd lHkh ekuoksa dks lkeku vf/kdkj çkIr gS gesa vius
vf/kdkjksa ds lkFk gh lkFk nwljs ds Hkh vf/kdkjksa ds çfr laosnu'khy jguk pkfg,A
vf/k"Bkrk Nk= dY;k.k çks ch ch frokjh us bathfu;fjax laLFkku esa
fo|kfFkZ;ksa dks 'kiFk fnyokbZA bl volj
ij jfo çdk'k ]M‚ ds ,l rksej] jgermYyk] jketh flag] Lora= dqekj] lqcks/k ik.Ms;]
y{eh ekS;kZ vkfn ekStwn jgsA
Monday, 7 December 2015
२७ वीं एथलेटिक प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर
२७ वीं एथलेटिक प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोरोमंडल इंटरनेशनल में पांच छात्र चयनित
विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में आज कोरोमंडल इंटरनेशनल ने कैंपस सिलेक्शन किया। इस अवसर पर श्री शिवाजी सिंह, रीजनल मैनेजर, एच.आर. ने आज सर्वप्रथम छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एग्री-बिजनैस के छात्रों की आज कै दौर मै काफी मांग है और पूर्वांञ्चल विश्वविद्यालय में संचालित एम.बी.ए. एग्री बिजनैस पाठ्यक्रम कार्पोरेट जगत को अच्छे छात्र उपलब्ध करा रहा है और कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को वे सभी जानकारियां दी जाती है जिसकी एग्री-बिजनेस जगत में मांग है। उन्हौने छात्रों को संभोधित करते हुए कोरोमंडल इंटर्नेशनल कंपनी के बारे मे विस्तार से बताया उसके बाद दो चरणों में छात्रों के साक्षात्कार लिए । इस अवसर पर पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट इंटरफेस के समन्वयक और एच.आर.डी. विभाग के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि विश्विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और कार्पोरेट जगत के समूहों को आमंत्रित कर कैंपस सिलेक्शन आयोजित करवाने हेतु सतत प्रयत्नशील है। उन्हौने इस अवसर पर कोरोमंडल इंटर्नेशनल से आए अतिथियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी यह संस्था विश्विद्यालय के छात्रों को चयनित करती रहेगी। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुशील सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें पूरी आशा है कि चयनित पाचों छात्र संस्थान की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे ।
Tuesday, 1 December 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)