Monday, 7 December 2015

२७ वीं एथलेटिक प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर


२७ वीं एथलेटिक प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर






------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कोरोमंडल इंटरनेशनल में पांच छात्र चयनित
विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में आज कोरोमंडल इंटरनेशनल ने कैंपस सिलेक्शन किया। इस अवसर पर श्री शिवाजी सिंह, रीजनल मैनेजर, एच.आर. ने आज सर्वप्रथम छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एग्री-बिजनैस के छात्रों की आज कै दौर मै काफी मांग है और पूर्वांञ्चल विश्वविद्यालय में संचालित एम.बी.ए. एग्री बिजनैस पाठ्यक्रम कार्पोरेट जगत को अच्छे छात्र उपलब्ध करा रहा है और कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को वे सभी जानकारियां दी जाती है जिसकी एग्री-बिजनेस जगत में मांग है। उन्हौने छात्रों को संभोधित करते हुए कोरोमंडल इंटर्नेशनल कंपनी के बारे मे विस्तार से बताया उसके बाद दो चरणों में छात्रों के साक्षात्कार लिए । इस अवसर पर पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट इंटरफेस के समन्वयक और एच.आर.डी. विभाग के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि विश्विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और कार्पोरेट जगत के समूहों को आमंत्रित कर कैंपस सिलेक्शन आयोजित करवाने हेतु सतत प्रयत्नशील है। उन्हौने इस अवसर पर कोरोमंडल इंटर्नेशनल से आए अतिथियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी यह संस्था विश्विद्यालय के छात्रों को चयनित करती रहेगी। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुशील सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें पूरी आशा है कि चयनित पाचों छात्र संस्थान की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे ।

No comments:

Post a Comment