Friday, 15 May 2020

कोविड १९ के दौर में मीडिया की भूमिका पर होगी चर्चा
पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 17 मई को

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं पी आर नीति के संयुक्त तत्वावधान में कोविड १९ के दौर में मीडिया की भूमिका के विविध आयामों पर चर्चा के लिए रविवार को ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी के संयोजक डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जयपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजीव भानावत  है . संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली के जाने माने पत्रकार  सतीश के सिंह अपनी बात रखेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव भी अपने विचार व्यक्त करेंगे.  
दिल्ली के  सूचना और प्रचार निदेशालय के  उप निदेशक  नलिन चौहान मुख्य वक्ता होंगे. गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ  विश्वविद्यालय, दिल्ली के डॉ सर्वेश त्रिपाठी द्वारा विषय प्रवर्तन किया जायेगा. एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा  की सहायक आचार्य डॉ आशिमा सिंह संगोष्ठी का संचालन करेंगी. संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, पत्रकार भाग लेंगें. संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, सह संयोजक डॉ सुनील कुमार एवं सदस्य डॉ अवध बिहारी सिंह एवं डॉ चन्दन सिंह है.  

No comments:

Post a Comment