विश्वविद्यालय के 3 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद परिषद द्वारा सोमवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। खेलकूद के राष्ट्रीय परिदृश्य में पूर्वांचल विश्वविद्यालय विषयक वेबीनार में बतौर अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय खेलकूद के क्षेत्र मे देश के सभी विश्वविद्यालयों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर पिछले तीन वर्षों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाडियों द्वारा प्राप्त पदक इस हकीकत को आज प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की खेल मैदान पर की गई वीरता से विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है।खेलकूद की गतिविधियों में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 में जहां 41 पदक प्राप्त किये थे वहीं वर्ष 2018-19 में 104 पदक जिसमे 51 स्वर्ण, 09 रजत तथा 44 कांस्यपदक तथा वर्ष 2019-20 में कुल 109 पदक जिसमे 37 स्वर्ण,28 रजत और 44 कांस्य पदक प्राप्त किए। यह उत्तरोत्तर वृद्धि खिलाड़ियों की निष्ठा,लगन और उनके पराक्रम को प्रदर्शित करता है। इसी कारण खेलकूद मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रदेश के पहले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि इसके लिए खेलकूद परिषद,कोच और खिलाड़ी सभी बधाई के पात्र हैं। इसके पूर्व वेबिनार में खेलकूद परिषद के सचिव डॉ आलोक सिंह ने स्वागत व विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना अलग स्थान है। खेलकूद के क्षेत्र में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान रखने के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों जैसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड ,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ ,नागालैंड ,मिजोरम, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम इत्यादि राज्यों में स्थित सभी विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई है जिसमे हाकी खिलाड़ी श्री कोथाजीत सिंह ,श्री ललित उपाध्याय, श्री अजीत पांडे ,श्री राजकुमार पाल ,श्री रोशन कुमार एवं प्रतिभा चौधरी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्तर दर्जा प्राप्त हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय तथा भारत सरकार द्वारा प्रथम बार आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी सुश्री गौरी पांडेय ने भी वेबिनार में प्रतिभाग कर अपने अनुभव साझा किया। वेबिनार का संचालन डॉ अनुराग मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव डॉ विजय प्रताप तिवारी ने किया।तकनीकी सहयोग संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ,डॉ धीरेंद्र चौधरी तथा रामांशु प्रभाकर सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह,रजनीश सिंह,मोहन पांडेय,अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment