Sunday 4 July 2021

मानव जीवन पर्यावरण संरक्षण से ही संभव: कुलपति

धरती पर ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है वृक्ष: कुलसचिव
विश्वविद्यालय के सभी जनपदों में 59246 पौधे रोपे गये

शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय योजना रोवर्स -रेंजर्स, खेलकूद परिषद एवं उद्यान विभाग के सहयोग से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आज वृहद पौधारोपण अभियान  के तहत कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर में पीपल के पौधरोपण से आभियान की शुरुआत की। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय को आवंटित लक्ष्य 69720 के सापेक्ष रविवार को चारों जनपदों में कुल 59246 पौधे रोपित किए गए जिसमे 9451 पीपल के पौधे भी सम्मिलित है।  कार्यक्रम  की मुख्य अतिथि  कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य  ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा में मंगलाचरण में सबसे पहले प्रकृति  और पर्यावरण की ही आराधना और शांति की कामना की गयी है तथा हमारे ऋषि-मुनियों ने ब्रह्मांड में, वायु, औषधियों और वनस्पतियों के शांति की कामना इसीलिए की हैं कि इनके अस्तित्व से ही इंसान का जीवन सुरक्षित है। पर्यावरण को शुद्ध व संरक्षित रखने से मनुष्य और प्राणियों का जीवन भी सुरक्षित रहेगा। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अहम पहलू है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। अगर वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। एनएसएस समन्यवक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र, समाज व संस्कृति की सम्पन्नता केवल वहाँ के निवासियों की भौतिक समृद्धि में निहित नहीं होती है बल्कि वहां की जैव विविधता पर भी निर्भर होती है। हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, धर्म, तीज-त्योहार सब प्रकृति पोषित हैं।संयोजक रोवर्स- रेंजर्स डॉ0 जगदेव ने कहा कि वृक्ष हमारे असली मित्र हैं।खेल-कूद सचिव डॉ० आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यदि पर्यावरण हरा -भरा रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।
वृहद् पौधरोपण के अवसर पर परीक्षा नियन्त्रक वी.एन.सिंह व सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, बबिता सिंह, दीपक कुमार सिंह, खेलकूद परिषद के सचिव डॉ0 आलोक कुमार सिंह, डॉ0 विजय प्रताप तिवारी, डॉ0 राहुल सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश कुमार यादव, डॉ0 जगदेव, संयोजक रोवर्स- रेंजर्स, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, डॉ0 राज बहादुर यादव, डॉ0 विनय कुमार वर्मा, डॉ0 अंसार खान, डॉ0 शशिकांत यादव, डॉ0 संदीप कुमार यादव, शारदानंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान, सर्वेश कुमार यादव, सुशील प्रजापति, अल्का सिंह चौहान, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह एवं परिसर के छोटे बच्चों तथा अन्य द्वारा पौधरोपण कर  कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment