Monday 14 March 2022

पीसीआई की टीम का फार्मेसी संस्थान में निरीक्षण

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआई) की टीम का मान्यता के संदर्भ में निरीक्षण सोमवार को किया गया। दो सदस्यीय समिति में डॉक्टर एनके गुप्ता एवं डॉ डीएस राठौर थे। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में फार्मेसी संस्थान सभी संसाधनों से पूर्ण है। समिति सदस्यों का स्वागत विभागाध्यक्ष राजीव कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉ नृपेंद्र  सिंह ने किया. इसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा विभाग में स्थापित   प्रो. प्रफुल्ल चंद्र रायजी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया।  निरीक्षण के दौरान सभी प्रयोगशाला कक्षाएं भंडार कक्ष कार्यालय का स्टॉक रजिस्टर लाइब्रेरी स्टॉक रजिस्टर और पत्रिकाओं का स्टॉक का निरीक्षण किया गया l इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय कुलसचिव के साथ भी वार्तालाप किया l निरीक्षण समिति के सदस्य महिला छात्रावास का निरीक्षण भी किया l समिति के सदस्य विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर से काफी  प्रभावित हुए l सदस्यों ने विभाग के विद्यार्थियों से भी व्यक्तिगत रूप से वार्ता की और उनके शैक्षणिक गुणवत्ता से प्रभावित हुए। पीसीआई द्वारा मान्यता मिलने पर ही विद्यार्थियों की डिग्री फार्मासिस्ट नंबर के साथ वैलिड मानी जाती है।निरीक्षण के दौरान विभाग के सारे शिक्षक प्रयोगशाला सहायक एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment