Saturday 24 September 2022

अत्याधुनिक टेक्निकल सेल का उद्घाटन किया कुलपति ने

सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई: अमरेंद्र सिंह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित टेक्निकल सेल के अत्याधुनिक कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि  टेक्निकल सेल में अब विद्यार्थियों  की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इससे किसी भी विद्यार्थी को अपनी समस्या के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  टेक्निकल सेल के प्रभारी डॉ अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई है। मार्कशीट, सर्टिफिकेट, पुनर्मूल्यांकन, स्क्रुटनी की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है , ताकि कार्य में पारदर्शिता हो और विद्यार्थियों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, प्रो. वंदना राय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर,प्रो.अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार,‌ प्रो. संदीप सिंह,  प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो. नुपुर तिवारी, डॉ.संतोष कुमार, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ.राजकुमार, डॉ.मनीष गुप्ता, डॉ मनोज मिश्र, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.रसिकेश, सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.धीरेंद्र चौधरी, डॉ.अमित वत्स, डॉ.पुनीत धवन, डॉ. मंगला यादव, प्रवीण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ पीके कौशिक,सतीश सिंह, अंकुर, श्रीमती मीना, लाल बहादुर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment