Wednesday 29 November 2023

नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में पीयू के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण रखें विचार 

जौनपुर। नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट (एनइवाईपी -2024) जो यूजीसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट, एवं मिनिस्ट्री ऑफ़  यूथ अफेयर-भारत के तत्वाधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर प्रतिभाग दिनांक 29-11-23 को  किया,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर उपाध्याय जो पर्यावरण विषय, गंगा संरक्षण एवं जल संरक्षण पर अपने द्वारा किए गए शोध से विख्यात है, डॉ उपाध्याय के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से इन प्रतिभागियों को लगातार ट्रेनिंग करने के उपरांत आज प्रतिभाग करने का मौका मिला, इस नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में 18 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बी एच् यू वाराणसी, महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, पूर्वांचल विश्वविद्यालय इत्यादि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयो ने भाग लिया, इस दो  दिवशीय आयोजन को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने आयोजित कराया,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रतिभागी  गोपाल दुबे, , मेधा, रिन्शिका दुबे, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, , यात्न्दीप दुबे, ने गंगा नदी संरक्षण एवं जल संरक्षण के विभिन्न अवधारणाएँ, जैसे जल संरक्षण के प्राचीन साधन, नदी और जल संरक्षण की आधुनिक तकनीकें, विधायी रणनीति का उपयोग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अति आधुनिक सिंचाई तकनीक आदि पर अपने अपने विषय को रखा I सफल चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में भाग लेने के लिए नागपुर या दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त होगा जहा भारत के सभी राज्यों से चयनित विद्यार्थियों के बिच प्रतियोगिता करने का अवसर प्राप्त होगा I

No comments:

Post a Comment