वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने सरस्वती सदन पर तिरंगा फहराया। विश्ववविद्यालय में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर महापुरुषों को नमन किया। सुरक्षा कर्मियों के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि हमारे महापुरुषों के संघर्ष और बलिदान के बाद हमने यह दिन देखा है। आज हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसकी ताकत देश के नौजवान हैं। आज हमें ऐश्वर्य और भोग वादी संस्कृति से दूर होने की जरूरत है। हाल के वर्षों में आयी समृद्धि हमे विलासिता और ऐश्वर्य की ओर न ले जाये इससे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों ,अधिकारीगण,कर्मचारी गण एवं विद्यार्थियों से ऊर्जा संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम यह संकल्प लें कि अपने कार्यालय अथवा कक्षाओं से निकलने वाला हर अंतिम व्यक्ति विद्युत के समस्त उपकरण आफ करेगा। कुछ सेकंड में संपादित होने वाले इस कार्य से जो ऊर्जा की बचत होगी जब वह किसानों के खेतों और उद्योगों तक पहुंचेगी जिससे ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हमारे देश में प्रचुर अन्न और रोजगार दोनों की उपलब्धता बढ़ेगी ।
वित्त अधिकारी एम के सिंह नें कहा कि विश्वविद्यालय के सभी लोग नई सोच के साथ प्रगति के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक ,अधिकारीगण,कर्मचारी गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment