विश्वविद्यालय में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय के समस्त संकायों में ख्यातिलब्ध विद्वानों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में गुरूवार को इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय द्वारा संगोष्ठी भवन में ‘‘आॅपरेशन मैनेजमेंट एवं मेन्यूफैक्चरिंग’’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता आई.आई.टी. बीएचयू के प्रो. एस.पी. तिवारी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कार्य प्रणाली प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्वागत एवं संचालन संयोजक डा. अजय द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डा. राजकुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. डी.डी. दूबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. एच.सी. पुरोहित, अविनाश पाथर्डीकर, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुशील कुमार, डा. आलोक गुप्ता, डा. राजेश शर्मा, डा. एस.पी. तिवारी, पंकज कुमार सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment