पं. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 24-25 फरवरी को उत्तर प्रदेश अंतरविश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव 2016 का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे है। विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत ये विद्यार्थी युवा महोत्सव के सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मंगलवार की दोपहर युवा महोत्सव में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, डा. एचसी पुरोहित, डा. वीडी शर्मा, डा. विनय वर्मा, श्याम त्रिपाठी, इंद्रेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Good Luck Champs :)
ReplyDelete