Thursday, 20 June 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मना पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस






वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन  में पंचम  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  योग दिवस के अवसर पर योग आचार्य अमित आर्य ने कॉमन प्रोटोकॉल  के तहत  वृक्षासन ताड़ासन, प्राणायाम, त्रिकोणासन समेत एक दर्जन से अधिक   योगाभ्यास करवाया। उन्होंने योग के लाभों  पर  विस्तार पूर्वक  चर्चा की । 
बतौर मुख्य अतिथि सामजसेवी एवं आशु कवि दरबारी लाल प्रेमी ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए   कहा कि आज पूरी दुनिया योग के लाभों से भिज्ञ है। नवीन शोध भी बताते है कि  नित्य योगाभ्यास से हम गंभीर बीमारियों पर विजय पा सकते हैं।  अध्यक्षीय  संबोधन में  आचार्य संजीव जी ने कहा कि मन में विकारों की निवृत्ति करना ही योग है। डॉ संतोष कुमार  ने आभार एवं  संचालन डॉ संजय श्रीवास्तव ने  किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के  सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , प्रो वीडी शर्मा , डॉ अनिल यादव ,राकेश कुमार यादव ,डॉ जगदेव ,डॉ मनोज मिश्र,  एमएम भट्ट ,  डॉ रसिकेश ,डॉ सुनील कुमार, डॉ पुनीत धवन, डॉ अवध  बिहारी सिंह,डॉ गिरधर मिश्र,डॉ मनोज  पांडे,  ‌डा विनय वर्मा ,  अशोक सिंह, रजनीश  सिंह,  अरुण  सिंह आदर्श  समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासियों ने  प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment