फार्मेसी संस्थान में शुक्रवार को डा प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयन्ती मनाई गई l कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम० के० सिंह ने डाक्टर प्रफुल्ल चन्द्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल चन्द्र राय भारत के एक विख्यात उद्यमी, रसायनज्ञ, तथा एक महान शिक्षक थे। महात्मा गाँधी की “सादा जीवन उच्च विचार” की धारणा प्रफुल्ल चन्द्र राय के बहुआयामी व्यक्तित्व से ही प्रभावित थी । प्रफुल्ल चन्द्र राय की काबिलियत का पता उनकी आत्मकथा “लाइफ एण्ड एक्सपीरियेंसेस ऑफ बंगाली केमिस्ट” से ज्ञात होती है । ‘नेचर’ पत्रिका ने प्रफुल्ल चन्द्र राय के बारे में लिखा है कि- “किसी के बारे में लिखने के लिए प्रफुल्ल चन्द्र राय से ज्यादा अच्छा जीवन चरित्र किसी और का नहीं हो सकता” l
संस्थान के शिक्षक डा० धर्मेन्द्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रफुल्ल चन्द्र राय के व्यक्तित्त्व और कृतित्व से परिचित कराया। सञ्चालन डा० विनय वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय बहादुर मौर्य ने किया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण की भावना के तहत पौधरोपण किया l कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment