देश के ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों से रूबरू होंगे विद्यार्थी
21 दिनों तक छात्र के संपूर्ण विकास हेतु होंगी विविध गतिविधियां
विश्वविद्यालय में एआईसीटीई एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्व बैंक के संकल्पों के अनुक्रम में तकनीकी शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत नवप्रवेशित बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 14 अगस्त से 7 सितंबर तक अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित होगा।
टी क्यू आई पी के निदेशक प्रो बी बी तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 दिनों तक छात्र के संपूर्ण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के साथ चलेगा। इस कार्यक्रम में देश से लगभग 40 विशेषज्ञ विद्यार्थियों से इंटरेक्शन हेतु आयेंगें। इसमें इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में व्यवसाय के उत्तम अवसरों से लेकर प्रगति ,शोध के संदर्भ में विश्व की स्थिति से छात्रों को रूबरू कराया जाएगा। इंजीनियरिंग एथिक्स एवं इंजीनियरिंग के विविध आयामों से छात्रों को रूबरू कराया जाएगा ।इस अभिप्रेरण कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के कौशल ,संगीत ,गणित की आवश्यकता ,साहित्यिक विषय ,समय काल, प्रबंधन, भविष्य की चुनौतियां एवं उनका सामना करना , सृजन की कला, जीवन की कला, संगणक ज्ञान ,खेलकूद, शारीरिक शिक्षा ,शिक्षा के मूल्य , उद्योग भ्रमण,स्थानीय भ्रमण, मिट्टी के बर्तन बनाने की कला, योग के सत्र ,दुर्गम स्थानों पर जीवन जीने की कला, एंटार्कटिक के रहस्य, प्राकृतिक चिकित्सा ,उद्यमिता के गुण जैसी बृहद संदर्भों से विद्यार्थियों को अभीप्रेरित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में विशिष्ट विशेषज्ञ प्रोफेसर पी बी शर्मा ,श्री पी सी पतंजलि ,प्रो नरेश चंद गौतम, एसपी जौनपुर वीके मिश्रा ,प्रोफेसर अनुराधा धरा हैदराबाद ,प्रोफेसर नंदिनी, बैंगलोर ,श्री आरके उपाध्याय पूर्व सीएमडी बीएसएनल, विवेकानंद केंद्र के संचालक प्रोफेसर एन हनुमंत राव,प्रो नगवेनी,बैंगलोर, डॉ छाया सिंह, प्रो जसवंत सिंह एवं दर्जनों अन्य विषय विशेषज्ञ के आने की सहमति प्राप्त है। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
No comments:
Post a Comment