Friday 28 August 2020

गरीबों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं-प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य

कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य के कर कमलो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में कोविड-19 मास्क बैंक का उद्घाटन, कोविड-19 ई-प्रत्रिका का विमोचन एवं गरीबों के सहायतार्थ खाद्य समाग्री का वितरण किया गया तथा राज भवन के निर्देश पर गोद लिए गये गांव जासोपुर के लिए वितरण हेतु खाद्य समाग्री से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कुलपति महोदया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रमों की माननीय कुलपति महोदया ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि व्यक्तिगत रूप से कुलपति होने के नाते जो भी आर्थिक सहयोग गरीबों की सहायता के लिए चाहिए मै सदैव तत्पर रहूगीं। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा मास्क बैंक के लिए 5700 मास्क प्रदान किये गये जो गोद लिए गये गांवो को पूर्ण रूप से मास्क से संतृप्त किया जायेगा । जासोपुर गांव में 51 गरीबों को आवश्यक खाद्य समाग्री के पैकेट भी वितरित किये गये। 

स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव  एवं मा0 कुलपति महोदया का परिचय डाॅ0 उदय भान यादव तथा कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी जौनपुर डाॅ0 अजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी गाजीपुर डाॅ0 अमित यादव द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम  विशेष कार्याधिकारी मा0 कुलपति डाॅ0 के0एस0तोमर, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 राजबहादुर यादव, डाॅ0 राम मोहन अस्थाना, डाॅ0 राजश्री सिंह, डाॅ0 शालिनी सिंह, डाॅ0अनामिका मिश्रा, डाॅ0 अवधेश मौर्य, डाॅ0 मनीष सोनकर डाॅ0 श्रीनिवास तिवारी, डाॅ0 संतोष पाण्डेय, डाॅ0  विनोद कुमार ंिसह, डाॅ0 राकेश कुमार बिन्द, प्राचार्य-डाॅ0 तबरेज आलम, श्री अनिल कुमार मौर्य, डाॅ0 मंगल यादव, डाॅ0 हरिश्चन्द्र मौर्य, मुन्ना राउत, रघुनन्दन यादव, स्वयंसेवक-सत्यम् सुन्दरम् मौर्य, सुमित सिंह स्वयंसेविका-शरियत फात्मा, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment