Thursday 12 November 2020

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: प्रो. एच सी पुरोहित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के एच आर डी  द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2020 को एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विषय वस्तु “फ्यूचर जॉब्स फॉर इंट्री लेवल मैनेजर्स : स्किल्ड एंड कॉम्पीटेंसी” पर दून विश्वविद्यालय, देहरादून के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. एच. सी. पुरोहित ने सम्बोधित किया |

प्रो. पुरोहित ने आने वाले भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्त्व को बताते हुए रोजगार सम्बंधित अन्य जरुरी कौशल व इसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, साथ ही उन्होंने वर्तमान परिवेश को देखते हुए क्रिएविटी, इनोवेशन, ओरिजिनालिटी, नेत्तृव क्षमता, आदि गुणों की भविष्य में कार्यस्थल पर उपयोगिता पर सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला | अपने व्याख्यान में उन्होंने छात्रों को सफल होने के लिए आशावादी व अध्यात्मिक के होने के लाभ भी बताये | इसी क्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने कहा की रोजगार के संभावना व्यक्तित्व विकास के उन्नयन से संभव होगा । उन्होंने जोर देकर कहा  कि आने वाले समय में  एचआरडी विभाग  इस तरह के कार्यक्रम  देश के  लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के माध्यम से आयोजित करेगा |कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत श्री अनुपम कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन  प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने दिया | इस अवसर पर अवसर पर डॉ. रसिकेश, डॉ. कमलेश मौर्य, श्री अभिनव श्रीवास्तव, श्री अनुपम कुमार, अलका सिंह, श्री मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे |


No comments:

Post a Comment