Wednesday, 13 January 2021

कुलपति ने वितरित किया इसरो पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को विश्वविद्यालय में संचालित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के  ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रमाण पत्रों का वितरण किया। हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का संचालन करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग को नोडल केंद्र के रूप में सम्मिलित किया था। विश्वविद्यालय में इसरो-आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम के समन्वयक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा पांच से अधिक ऑनलाइन कोर्सों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा चुका है, जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेजों के करीब 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं ऑनलाइन परीक्षा के उपरांत 10 छात्र उत्तीर्ण पाये गये जिनके प्रमाण पत्रों का वितरण कुलपति जी के द्वारा किया गया। इसरो के प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले वाले छात्रों एवं डॉ. श्रवण कुमार को कुलपति ने शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिये इस तरह के शैक्षणिक  कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि हमारे छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक प्रदर्शन के अवसर प्राप्त हो सके। इन पाठ्यक्रमों के सकुशल संचालन करने के लिए इसरो ने विश्वविद्यालय को तीन प्रशस्ति पत्र भी जारी किये | प्रोग्राम समन्वयक डॉ. कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्र / वैज्ञानिक कर्मचारी / शोधकर्ता भाग ले सकते हैं । वर्तमान में ऑनलाइन पाठ्यक्रम जैसे कि "जियो-प्रोसेसिंग अवलोकन में पाइथन प्रोग्रामिंग का उपयोग" आदि कोर्सों  के लिए छात्र IIRS आउटरीच प्रोग्राम के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को चुन कर आवेदन कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment