Thursday 27 June 2024

अधिक अपेक्षा बनता है तनाव का कारण: प्रो.शिव कुमार

जन जागरूकता पखवाड़ा का समापन समारोह हुआ संपन्न 

जौनपुर । मिशन ड्रग्स फ्री केंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत  जन जागरूकता पखवाड़ा  का बुधवार को समापन हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमा नाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव कुमार ने कहा  कि आधुनिक जीवन में हमारे द्वारा अत्यधिक अपेक्षाओं और आवश्यकताएं हमारे तनाव का कारण है । इसी तरह से विद्यार्थियों द्वारा अनावश्यक तनाव लेना, उनके नशे की ओर उन्मुख होने का मुख्य कारण है। डॉ. शिव कुमार ने 'प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर' को  समझाते हुए बताया कि हम अपने स्ट्रेस को अपने परिवार मित्र से शेयर करें, तो हमारा स्ट्रेस कम होता है और हम नशे के प्रति एक भी कदम आगे बढ़ने से बच सकते हैं । उन्होंने सुपारी जैसी पान-मसाला को प्रारंभिक कैंसर का कारण बताया।

  विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि विद्यार्थियों को नशा के प्रति किस प्रकार खुद को बचाकर रखना चाहिए और साथ ही साथ अपने जीवन-शैली में योग के महत्व की बातें को प्रमुखता से रखा।  

अध्यक्षता कर रहे प्रो. अजय द्विवेदी ने अभियान से जुड़े विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए विगत वर्षो में विश्वविद्यालय के कुछ साथी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ नशा करने के कारण घटित जीवन समाप्त हो जाने वाली  घटनाओं को साझा करते हुए बताया कि वे सभी आज इस दुनिया में नहीं है, जिसका एक प्रमुख कारण उनके द्वारा नशा का सेवन रहा।

इस अवसर पर  'एक जन नशे के विरुद्ध' अभियान में सक्रिय भूमिका एवं समाज में अग्रणी भूमिका के निर्वहन करने हेतु विश्वविद्यालय के छात्र सेनट थामस, पवन सोनकर, समरजीत सोनकर, शुभाँग मिश्र, सोनाली मिश्र, अनिकेत सोनकर, अंजली मिश्र, प्रिया पाल, रश्मि पाल, सृष्टि विश्वकर्मा एवं उत्सव सिंह को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

संचालन समन्यवक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह, उपकुलसचिव बबिता सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ ममता सिंह, योगाचार्य जय सिंह, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, मोहमद अफसर अली, जितेंद्र शर्मा, संतोष मौर्य, सतेंद्र मौर्य, सत्यप्रकाश पाल इत्यादि रहे।


Sunday 23 June 2024

पीयू के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर हुआ चयन

फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का किया गया चयन

 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया गया। फ्यूचर गुरुकुल द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया गया। इसमें 47 छात्रों ने भाग लिया। उसके बाद 18 जून की शाम 5 बजे ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा सभी का इंटरव्यू लिया गया l  सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 47 में से 11 छात्रों का चयन कोडिंग एवं ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में यत्नदीप दुबे, अनुषा वर्मा, आकाश कुमार, वैभव साही, नदीम अहमद, नितीन भारती, अंकित विश्वकर्मा, सुरज प्रताप, शिवम अग्रहरी. सत्यम अग्रहरी, आलोक कुमार मिश्रा शामिल हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 यह पूरी प्रक्रिया डॉ अमरेंद्र सिंह एवं श्याम त्रिपाठी की देखरेख में हुई और  सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य विकास यादव, नवनीत मौर्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Saturday 22 June 2024

साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी पीयू से करेगा एमओयू

डॉ. सुधीर को रूस से मिला विजिटिंग प्रो. सम्मान 

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ. सुधीर के. उपाध्याय को विजीटिंग प्रोफेसर का सम्मान मिला है। यह सम्मान रूस की साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी, रोस्तोव-ऑन-डॉन ने विजिटिंग प्रोफेसर से सम्मानित किया गया है। डॉ. सुधीर उपाध्याय को रूस के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय ने 4 जून से 16 जून तक रूस में कई वैज्ञानिक व्याख्यान दने के लिए आमंत्रित किया था। इस क्रम में डॉ. सुधीर उपाध्याय ने गेलेंद्ज्हिक, रोस्तोव-ऑन-डॉन एवं मास्को के यूनिवर्सिटी का विजिट किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ उपाध्याय को यह आमंत्रण उनके शोध पत्रों की उच्च कोटि के गुणवत्ता के ही आधार पर मिला था। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. सुधीर उपाध्याय को रूस से मिले इस सम्मान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ सुधीर जैसे शिक्षकों की प्रतिभा से विश्वविद्यालय का नाम वैश्विक पटल पर पहुँच रहा है। देश के बाहर के विश्वविद्यालयों से शैक्षिक कार्य हेतु आमंत्रित किया जाना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन " पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के मृदा आवरण के सतत विकास की संभावनाएँ और समस्याएँ " और दूसरा अंतर्राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक स्कूल द्वारा आयोजित "मानव जनित भार के तहत मृदा पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी, सुरक्षा और बहाली" पर था। डॉ. सुधीर उपाध्याय रूस के अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में रुसी वैज्ञानिकों, शोध छात्रों के साथ कई दिनों तक वैज्ञानिक विवेचनों में अपना अमूल्य योगदान दिए।  

रूस की साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेसर मैक्सिम बोंडारेव, वाइस रेक्टर, एवं प्रो. तातियाना मिंकिना, प्रमुख, मृदा विज्ञान विभाग, साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी ने डॉ.सुधीर उपाध्याय के रिसर्च एवं वैज्ञानिक सोच को देखते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से समझौता ज्ञापन (एमओयू) करने के लिए तैयार हुए। इस अनुसंधान और सहयोग गतिविधियों से दोनों विश्वविद्यालयों को लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख मेम्बरों से ऑनलाइन मीटिंग भी की। कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी से साइंटिफिक समझौता करने को तैयार है। विश्वविद्यालयों के मध्य समझौता का मुख्य एजेंडा अनुसंधान क्षेत्र में विकास, विशेष रूप से पर्यावरण और मृदा विज्ञान अनुसंधान, जल अनुसंधान, प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों में फसलों की वृद्धि, फैकल्टी एंड स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम इत्यादि विषयों पर है

Friday 21 June 2024

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग  दिवस पर कुलपति ने कराया योग 

93 वर्ष की उम्र में मुख्य अतिथि ने पत्नी के साथ किया योग 
विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में  दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में पूरे जोश के साथ दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सबसे खास बात यह रही कि यहां की महिला कुलपति प्रोफेसर  वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को योग कराया. कुलपति ने कहा कि आज के मुख्य अतिथि  प्रो.  हनुमान प्रसाद तिवारी  ने उनके जीवन में कई दशक पूर्व  योग को जोड़ा. योग दिवस पर उन्होंने अपील की कि अगर  जीवन में  लम्बी आयु तक स्वस्थ रहना है तो योग करें. कुलपति ने प्रतिभागियों को  शलभ आसन,भुजंगासन, विपरीत सलभासन,धनुरासननौकासान,,अर्
धपवनमुक्तासन, पवनमुक्तासन, उत्तानपादासन, नटराज आसन, पर्वत आसान कराया. इसके साथ ही नड़ीशोधन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम भस्तीका  प्राणायाम कराया. इसके साथ ही ओम का सही उच्चारण भी करना बताया. 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर  हनुमान प्रसाद तिवारी ने पत्नी प्रमिला तिवारी के साथ 93 वर्ष में योग कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि अगर आनंद के साथ जीना है तो अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य जोड़ें. योग हमें सकारात्मक ऊर्जा देता है. 
 विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में प्रोटोकॉल के तहत योग हुआ. योग गुरु जय सिंह ने योग के लाभों को बताते हुए योग  कराया.  विश्वविद्यालय की  योग टीम द्वारा भजन पर योग किया गया. संचालन प्रो मनोज मिश्र ने किया.  
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बी. बी. तिवारी,  प्रो अजय द्विवेदी,परीक्षा नियंत्रक अजीत  सिंह,  डीआर अमृतलाल, बबिता सिंह , प्रो. विक्रम देव शर्मा, प्रो रजनीश भास्कर, डॉ.  राज बहादुर यादव, डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ  अमित वत्स, डॉ. शशिकांत यादव, रजनीश सिंह  आदि उपस्थित रहे।

हम सभी योग को जीवन में उतारे : कुलपति

शाही किले में पीयू के शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को शहर के शाही किले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से योगासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. योग प्रशिक्षक जय सिंह प्रतिभागियों को योग कराया.  उन्होंने योग और नशा मुक्त जीवन जीने में योग की भूमिका को जीवन में उतारने के लिए शपथ भी दिलाई.   इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि हम सभी योग को जीवन में उतारे. योग से शरीर के विकारों एवं व्याधियों को दूर करने में मदद मिलती है.  योग हमारे  मन और तन दोनों को स्वस्थ रखता है. उन्होंने कहा कि  आज पूरा विश्व योग के महत्व को समझ गया. कुलपति ने समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबंधक एवं प्राचार्यों को योग को नियमित दिनचर्या में रखने की अपील भी की.
नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि  बुधवार को योग एवं इसके विविध लाभ पर आधारित पोस्टर, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर  परीक्षा नियंत्रक अजीत  सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो विक्रम देव शर्मा, प्रो  गिरिधर मिश्रा,उप कुलसचिव बबिता सिंह,डॉ रसिकेश,डॉ आशुतोष कुमार सिंह,डॉ विनीता सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह,डॉ   विजय तिवारी, डॉ अनुराग मिश्र, डॉ लक्ष्मी मौर्य, राजनारायण सिंह, डॉ विद्युत मल्ल, आदि उपस्थित रहे.




Thursday 20 June 2024

                        अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुलपति जी का सन्देश 

विश्व इस समय दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, योग हमारे तन,  मन, और आत्मा के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है. दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना अति आवश्यक है. यह हमारे मन की एकाग्रत को बढ़ाता है,  हमारे शरीर के संतुलन को बढ़ाता है और हमको एक सकारात्मक सोच प्रदान करता है. किसी भी व्यक्तित्व के सम्पूर्ण उत्थान के लिए नियमित योग एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है. हमारे विश्वविद्यालय में पिछले कई माह से लगातार  इंडोर स्टेडियम में योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें  हमारे सभी शिक्षक,  कर्मचारी तथा छात्र तथा स्वयं मैं भी लगातार उसका अभ्यास करते है और इस अभ्यास के दौरान हम लोगों ने पाया कि ये बच्चों के सोच को बहुत सकारात्मक कर दे रहा है और बहुत ही ऊर्जावान बना रहा है. हमारे छात्र कर्मचारी तथा शिक्षक इससे लगातार लाभान्वित हो रहे हैं. मेरा ये सन्देश है कि योग को सभी लोग चाहे वो छात्र हो शिक्षक हो या कर्मचारी हो लगातार अपनी दैनिक दिनचर्या में लाये तथा योग का पूरा पूरा लाभ उठाये.  मैं एक बार फिर आप सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ .

        प्रोवंदना सिंहकुलपतिवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयजौनपुर