Thursday 20 June 2024

                        अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुलपति जी का सन्देश 

विश्व इस समय दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, योग हमारे तन,  मन, और आत्मा के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है. दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना अति आवश्यक है. यह हमारे मन की एकाग्रत को बढ़ाता है,  हमारे शरीर के संतुलन को बढ़ाता है और हमको एक सकारात्मक सोच प्रदान करता है. किसी भी व्यक्तित्व के सम्पूर्ण उत्थान के लिए नियमित योग एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है. हमारे विश्वविद्यालय में पिछले कई माह से लगातार  इंडोर स्टेडियम में योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें  हमारे सभी शिक्षक,  कर्मचारी तथा छात्र तथा स्वयं मैं भी लगातार उसका अभ्यास करते है और इस अभ्यास के दौरान हम लोगों ने पाया कि ये बच्चों के सोच को बहुत सकारात्मक कर दे रहा है और बहुत ही ऊर्जावान बना रहा है. हमारे छात्र कर्मचारी तथा शिक्षक इससे लगातार लाभान्वित हो रहे हैं. मेरा ये सन्देश है कि योग को सभी लोग चाहे वो छात्र हो शिक्षक हो या कर्मचारी हो लगातार अपनी दैनिक दिनचर्या में लाये तथा योग का पूरा पूरा लाभ उठाये.  मैं एक बार फिर आप सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ .

        प्रोवंदना सिंहकुलपतिवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयजौनपुर

No comments:

Post a Comment