Wednesday 14 August 2024

देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का लें संकल्पः कुलपति

पांच पूर्व सैनिकों को कुलपति ने किया गया सम्मानित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सरस्वती सदन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने पांच पूर्व सैनिकों को  अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह  ने कहा कि यह देश आप सबसे मिलकर बना है जैसा आप चाहेंगे उसका रूप वैसा ही होता जायेगा, इसको और सुन्दर बनाने और इसकी कीर्ति सम्पूर्ण विश्व में बनी रहे इसके लिए जो जहा भी है अपने कर्तव्य और दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करता रहे। आज हम संकल्प लें कि हम अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं।  हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी भी है।  हमारी स्वतंत्रता ने हमें चिंतन, अभिव्यक्ति और कार्य करने की आज़ादी दी है। इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी समझना और निभाना होगा। उन्होंने  स्वतंत्रता संग्राम की महान यात्रा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया।कुलपति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. बी डी शर्मा,  प्रो. राजेश शर्मा और डॉ रसिकेश ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. संचालन परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने और आभार कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों में अरविन्द कुमार सिंह, रामसेवक यादव, मनोज कुमार सिंह, चन्द्रचुड राय और राम सागर पाण्डेय शामिल रहे।इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा प्रो. मानस पांडेय, प्रो.अविनाश डी. पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो राज कुमार,  प्रो  मनोज मिश्र,  प्रो संदीप सिंह,  प्रो. प्रदीप कुमार,  प्रो. नुपूर तिवारी, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. गिरधर मिश्र. मनीष गुप्ता, डॉ मनीष प्रताप सिंह,  डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,  डॉ सुनील कुमार, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. मनोज पांडेय, उप कुलसचिव अमृत लाल,  अजीत सिंह,  बबिता सिंह,  संचालन राज नारायण सिंह, रामजी सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, राजेंद्र सिंह, कपिल त्यागी, श्रीनाथ यादव, हेमंत श्रीवास्तव, जगदम्बा मिश्रा, सुशील प्रजापति, इंद्रेश गंगवार समेत समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद थे

Tuesday 13 August 2024

बीकॉम (ऑनर्स ) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया भ्रमण


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित  बीकॉम (ऑनर्स ) प्रोग्राम के  नवप्रवेशित विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार को  विवेकानंद केन्द्रीय पुस्तकालय का  भ्रमण किया । कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से पूर्ण रूप से परिचित कराने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है 

डॉ. विद्युत मल्ल  ने पुस्तकालय में विद्यार्थियों को बुक बैंक,  प्रिंट पुस्तकई रिसोर्स की उपलब्धता के  बारे में जानकारी दी तथा पुस्तकालय की उपयोगिता पर  विद्यार्थियों से विस्तार से  चर्चा की एवं  विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देने के साथ ही उनका ज्ञानवर्धन भी किया विद्यार्थियों को बताया गया कि पुस्तकालय सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक उनके  अध्ययन के लिए खुला  है। विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में स्थापित हेरिटेज गैलरी का अवलोकन किया.  विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के रूप में विभाग के शिक्षक डॉ. रोहित पांडेय एवं डॉ. सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे ।

 

तिरंगे की गरिमा और मान को बनाए रखें- प्रो. वंदना सिंह


विश्वविद्यालय में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार   को  हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा की शुरुआत सरस्वती सदन से हुई. तिरंगा यात्रा में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा सरस्वती सदन से एकलव्य स्टेडियम होते हुए वापस लौटी. यात्रा में शामिल सभी के हाथों में तिरंगा था और पूरी यात्रा में देश भक्ति के नारे लगते रहे.

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस तिरंगे  की गरिमा और मान को बनाए रखने की  जिम्मेदारी  हम सबकी है . यह केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह हमारे देश की आत्मा और पहचान का प्रतीक है. हमें अपने व्यक्तिगत और सामूहिक कार्यों के माध्यम से इस ध्वज की गरिमा को सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की यह तिरंगा  की यात्रा हमें एकजुटता और देशभक्ति का संदेश देती है.कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि अपने घरों में तिरंगे को गर्व और सम्मान के साथ फहराकर देशभक्ति की भावना को प्रकट करें. आज इस यात्रा में तिरंगे के साथ जो जोश  देखने को मिला है वह सदा बरकरार रहना चाहिए.

हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो मनोज मिश्र ने कहा कि आजादी के दीवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें स्वतंत्र भारत में रहने का सौभाग्य दिया है. हम सभी उन महान बलिदानियों के प्रति सदैव कृतज्ञ  है. हम सभी उनको नमन करते है.

इस अवसर पर  वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो अजय द्विवेदी,  उप  कुलसचिव  अमृतलाल, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, हेमंत श्रीवास्तव, रजनीश सिंह,डॉ राजेश सिंह, सुशील प्रजापति, उत्तम चौबे, पंकज सिंह, अमित मिश्र समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी   शामिल हुए 

विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड़


कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की कराई शुरुआत

नोडल अधिकारी प्रो. मनोज के साथ विद्यार्थियों ने गाया तिरंगा गीत

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा... गीत गाया। विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ के पहले सरस्वती सदन के सामने लगे 100 फीट की ऊँचाई पर  तिरंगे को कुलपति ने फरहाया. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों, शिक्षकों के साथ तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हमारे देश ने स्वतंत्रता प्राप्त करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है हमें गर्व है कि हम एकजुट राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहे है. हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है.

परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. हमारा  राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण ही इसकी चमक को बरकरार रख पायेगा. उन्होंने तिरंगा दौड़ को एकता और अखंडता का उत्सव बताया. डॉ. अवधेश मौर्य के नेतृत्व में विद्यार्थी मुख्य द्वार से एकलव्य स्टेडियम तक तिरंगा लेकर दौड़ें. तिरंगा दौड़ में शामिल विद्यार्थी भारत माता की जय, वंदेमातरम के  नारे लगाते रहे. हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने तिरंगा गीत गाकर जोश भर दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो अविनाश पाथर्डीकर,उप कुलसचिव गण अमृतलाल,  दीपक कुमार सिंह, प्रो. सौरभ पाल, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव,  प्रो. रजनीश भास्कर,  प्रो. प्रमोद कुमार यादव,डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार,  डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, प्रियंका जायसवाल, डॉ. अमित वत्स, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, रजनीश सिंह,डॉ राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

Monday 12 August 2024

विपणन में प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस , प्रमोशन का अपना महत्व


बीकॉम ऑनर्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित  बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम के नव‌ प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम  का आयोजन सोमवार को किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कामर्स के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत शुक्ल  ने विपणन के महत्व पर प्रकाश डालते नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया ।उन्होंने कहा कि विपणन के विभिन्न पैरामीटर किस प्रकार एक दूसरे से संबंधित हैं जैसे विपणन के चार पी  यथा प्रोडक्ट, प्राइस,  प्लेस एवं प्रमोशन किस प्रकार अपना महत्व रखते हैं तथा एक व्यवसाय को किस प्रकार मदद कर सकते हैं ।इसके साथ ही इन्होंने सेवा विपणन के अन्य पी की भी बात की एवं उस पर प्रकाश डाला । उन्होंने ट्रेड कॉमर्स एवं प्रबंधन पर सूक्ष्मता से समझाते हुए इसमें क्या अंतर है इसे भी स्पष्ट किया।

बिजनेस इकोनॉमिक्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडे ने  विद्यार्थियों को बताया कि वाणिज्य एवं प्रबंधन का क्षेत्र ही वह क्षेत्र है जिससे देश की आर्थिक समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है । लोगों की बेरोजगारी दूर करने  और लोगों का प्रति व्यक्ति आय बढ़ा कर गरीबी रेखा से बाहर रखा जा सकता है ।

कार्यक्रम समन्वयक  डॉ.  आशुतोष सिंह  ने आधुनिक संदर्भ में वाणिज्य की उपयोगिता विषय पर अपना उद्बोधन दिया और  बताया कि वाणिज्य किस प्रकार आधुनिक परिवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इन्होंने बताया कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए वाणिज्य एवं उसके विशेषज्ञ अपनी अमूल्य सुझाव के जरिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अतिथियों का स्वागत डॉ आशुतोष सिंह धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर  डॉ सुशील सिंह,  डॉ निशा पांडे,  डॉ रोहित पांडे , नितिन  एवं समस्त  विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Sunday 11 August 2024

विद्यार्थी अपने घर फहराए तिरंगा - कुलपति


विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को  हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की. उन्होंने सरस्वती सदन में  अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई और विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया .  विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वह  तिरंगा फहराएंगे, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करेंगे और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत गांधी वाटिका से हुई. महात्मा गांधी को नमन किया गया.
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे लिए अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश  के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने का एक तरीका है. यह हमें न केवल अपने देश के इतिहास को याद दिलाता है बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हमें एक दूसरे के करीब लाता है। हमारा विश्वविद्यालय छात्रों के साथ साथ सभी में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए इस अभियान को  आइए हम सभी अपने घरों में गर्व से झंडा फहराकर अपने देश के प्रति अपना प्यार दिखाएं.
हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो मनोज मिश्र ने कहा कि  घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है.  हम सभी लोग अपने गाँव, अपने पड़ोस और अपने घर तिरंगा फहराएँगे.  उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को विद्यार्थियों द्वारा  तिरंगा दौड़, 14 अगस्त को कुलपति , समस्त अधिकारी, शिक्षक- विद्यार्थियों, एवं  कर्मचारी द्वारा  तिरंगा यात्रा और 15 अगस्त को ध्वजारोहण एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा. इस अवसर पर छात्रा स्वाति सिंह द्वारा  काकोरी ट्रैन एक्शन के बारे में सभी को विस्तार से बताया.
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव गण अमृतलाल, बबीता सिंह, प्रो अजय प्रताप सिंह,  प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. रजनीश भास्कर,  प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र,  डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, राज नारायण सिंह, रजनीश सिंह,डॉ राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. 

Saturday 10 August 2024

पीयू के दो स्वयंसेवकों का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में चयन

नई दिल्ली के लाल किले में जाएंगे दोनों स्वयं सेवक 


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, अभिनव कीर्ति पांडेय विश्वविद्यालय परिसर एवं स्वयंसेविका महक बानो, डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया कालेज, जौनपुर का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि स्वयंसेवक 2024 के रूप में चुना गया है। दोनों स्वयंसेवक नई दिल्ली के लाल किले की परेड में शामिल होंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामना दी। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि "यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।" इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और यह दर्शाता है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशिकांत यादव, डॉ. विशाल यादव, डॉ, अंकित राय, डॉ. अवधेश मौर्य व अन्य शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

Thursday 8 August 2024

शहीदों के सम्मान में पीयू में निकाला गया साइकिल मार्च


काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शहीद शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित कर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहीदों की वीरता और उनके द्वारा दिए गए बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता के प्रति हमारे वीर क्रांतिकारियों की अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान की प्रतीक थी। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम हिस्सा है, जिसने हमें आजादी की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस महोत्सव का उद्देश्य नई पीढ़ी को उस संघर्ष की गाथा से अवगत कराना और उन्हें राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित करना है। साथ ही साथ शहीदों की याद में एक विशेष साइकिल मार्च का भी आयोजन किया गया। साइकिल मार्च का उद्देश्य न केवल शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना और स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवित रखना भी था। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक विनोद सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हम उन वीरों को नमन करते है जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर सशक्त भारत का निर्माण करना होगा। इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई एवं क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही डॉ. नितेश जायसवाल ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित आलेख का वाचन कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी,  निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव,  प्रो. आचार्य विक्रम देव,  प्रो. मिथिलेश सिंह,  प्रो. सौरभ पाल,  प्रो. रजनीश भाष्कर,  काकोरी ट्रेन एक्शन के नोडल अधिकारी प्रो. गिरिधर मिश्र,  डॉ. पुनीत कुमार धवन एवं डॉ. शशिकांत यादव,  हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो. मनोज मिश्र, उपकुलसचिव अमृत लाल, डॉ. श्याम कन्हैया,  डॉ. मनोज कुमार पांडेय,  डॉ. नीरज अवस्थी,  डॉ. सुजीत चौरसिया,  डॉ. संदीप वर्मा,  डॉ. विशाल यादव,  डॉ. ज्ञानेंद्र पाल,  डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक, डॉ. इंद्रेश गंगवार, नीरज कुमार आदि एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

विधि के छात्र का विषय पर सूक्ष्म अवलोकन होना चाहिएः विनोद सिंह

बीए.एलएल.बी (आनर्स) के नवप्रवेशित का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

 

दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में बीए.एलएल.बी (आनर्स) पाठ्यक्रम के नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह नए छात्रों को सफलता के मूल मंत्र दिए। श्री सिंह ने कहा कि छात्रों को आज ही अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर उस मिशन पर जुट जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश यादव ने कहा की विधि के छात्र का किसी भी विषय पर बहुत सूक्ष्म अवलोकन होना चाहिए और एक घटना को कम से कम 5 तरीके से देखने की दृष्टि होनी चाहिए।

इसके पूर्व संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने नवागत छात्रों का परिचय विभाग के अध्यापकों और कर्मचारियों से कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह ने बीए.एलएल.बी ऑनर्स पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला तथा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में भी छात्रों को अवगत कराया। संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह ने छात्रों को संबोधित किया तथा डॉ राजितराम सोनकर ने छात्रों के करियर काउंसलिंग की। अंत में डॉ अनुराग मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे चरण में छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने एकलव्य स्टेडियम, अमृतसरोवर, छात्रावास, प्लेसमेंट सेल, केंद्रीय पुस्तकालय, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, कौशल विकास केंद्र आदि का भ्रमण किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित रहने वालों में डॉ राहुल राय डॉ प्रियंका कुमारी श्री प्रकाश यादव मंगला प्रसाद यादव डॉ प्रमोद कुमार डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ राजन तिवारी डॉ० शुभम सिंह, प्रगति सिंह ,जीशान अली ,सूरज सोनकर आदि रहे। संचालन शिवम पांडेय ने किया और भ्रमण कार्यक्रम का संचालन अभिनव कीर्ति पांडेय ने किया।

Tuesday 6 August 2024

विद्यार्थियों को समग्र विकास के अवसर देगा विभागः प्रो. सौरभ पाल

प्रोडक्शन पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम में रोजगार के अवसरः प्रो. संदीप सिंह

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सत्र 2024-25 से प्रारंभ हो रहे नए पाठ्यक्रम डिप्लोमा (पॉलीटेक्निक)  इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) के दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को किया गया।इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो सौरभ पाल ने विद्यार्थियों ने कहा कि यह गर्व और प्रसन्नता की बात है कि आप सभी हमारे पॉलिटेक्निक संस्थान में अपना शैक्षिक सफर शुरू कर रहे हैं। पॉलिटेक्निक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग  (प्रोडक्शन) का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करना नहीं है,  बल्कि आपको एक समग्र विकास के अवसर देना भी है। आपका चयन इस प्रतिष्ठित संस्थान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने अध्ययन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे तथा इसके साथ ही सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी क्षमताओं को और विस्तारित करेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉक्टर संदीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रोडक्शन में पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम छात्रों को उत्पादन प्रक्रिया की गहरी समझ प्रदान करता है, इससे विभिन्न निर्माण तकनीकों का ज्ञान मिलता है, जैसे कि कास्टिंग, फोर्जिंग, वेल्डिंग आदि।  प्रोडक्शन पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम के बाद रोजगार के अवसर अधिक होते हैं, क्योंकि छात्रों को विशिष्ट कौशल और ज्ञान प्रदान किया जाता है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों को प्रो. रजनीश भास्कर,  प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. संतोष कुमार,  डॉ विक्रांत भटेजा,  प्रो रवि प्रकाश, डॉ मनीष प्रताप सिंह , शिक्षकगढ़ डॉ. रामनारायण यादव,  डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, शशांक दुबे, हिमांशु तिवारी, अंकुश गौरव एवं अन्य शिक्षकों तथा तकनीकी कर्मचारियों श्री संतोष कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा और राकेश कुमार से परिचित करवाया गया। इसके  बाद छात्रों को पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम संयोजक डॉ नवीन चौरसिया, सहसंयोजक सुबोध कुमार एवं मो रेहान द्वारा विभिन्न विभागों के प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी कराया गया।

Sunday 4 August 2024

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की हॉकी टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों का ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन

 कुलपति ने व्हाट्सएप कॉल पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित को दी बधाई

ललित और राज कुमार रहे है विश्वविद्यालय की हॉकी टीम के सदस्य  

 

पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की हॉकी टीम के दो पूर्व खिलाड़ी भी शामिल है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह सोमवार को व्हाट्सएप कॉल पर ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर ललित कुमार उपाध्याय को बधाई दी. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ी आज देश के लिए खेल रहे है यह बहुत गौरव की बात है. उन्होंने आगे होने वाले मैच के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रोमांचक मैच रहा.  भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस बार ओलंपिक में प्रतिभाग करने गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो पूर्व खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल शामिल है. ललित कुमार उपाध्याय एवं राज कुमार पाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय श्री मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज, करनपुर गाजीपुर से स्नातक किया है.

अध्ययन के दौरान वह विश्वविद्यालय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य रहे और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया था. ललित कुमार उपाध्याय पिछले ओलंपिक में भी भारतीय टीम के सदस्य रहे थे टीम को कांस्य पदक मिला था.विश्वविद्यालय के खेल- कूद परिषद के सचिव प्रो.ओपी सिंह  कहा कि यह दोनों खिलाडी अद्वितीय प्रतिभावान है और निश्चित तौर इस बार भारत की टीम गोल्ड लाएगी. इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,  खेल सहायक रजनीश सिंह, डॉ राजेश सिंह और विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी.

पढ़ाई के साथ विशेष कौशल से लैस होंगे विद्यार्थी


• पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नई पहल
• कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा सॉफ्ट स्किल को बढ़ाने पर जोर
• पिछले सत्र में 68 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ
• महाविद्यालय के विद्यार्थी भी ले सकेंगे लाभ
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल छात्रों को कार्यबल के लिए महत्वपूर्ण कौशल से लैस करने के लिए सप्ताह में तीन दिन विशेष प्रशिक्षण दे रहा है. इसकी शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर की गई है. इस प्रशिक्षण का सीधा फायदा विद्यार्थियों को जॉब के लिए सफलतापूर्वक  इंटरव्यू देने के लिए होगा.  

गौरतलब है कि प्लेसमेंट सेल द्वारा पिछले सत्र में अधिकतम 6 लाख तक के पैकेज पर 68 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया गया है. कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का ज्ञान देने के साथ ही साथ उनके सॉफ्ट स्किल को विकसित करने के लिए प्लेसमेंट सेल द्वारा विशेष प्रशिक्षण शुरू कराया गया है. इससे  आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है.  उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी भी प्लेसमेंट सेल से जुड़कर इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते है.
सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो प्रदीप कुमार ने बताया कि परिसर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के सॉफ्ट स्किल को विकसित करने के लिए  सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें मॉक इंटरव्यू, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल और रिज्यूम निर्माण की तकनीकों से विद्यार्थियों को लैस किया जा रहा है. हम अपने छात्रों को नौकरी के क्षेत्र में लगातार बदलते  बाजार में  सफलता के लिए  प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्लेसमेंट के लिए कंपनियों से अभी से संपर्क प्रारंभ कर दिया गया है. गत वर्ष प्लेसमेंट हेतु विश्वविद्यालय में कई कंपनियों की  प्लेसमेंट ड्राइव ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कराई  गई जिसमें  प्रमुख रूप से ब्लिंकिट, क्रेनाई सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूचर गुरुकुलस,
केवीबी स्टाफिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ओसियन टेक्नोलॉजीज/सनकैप टेलीकॉम प्रा. लिमिटेड, आई सी आई सी आई (एन आई आई टी ) एक्सिस (एन आई आई टी ), एबीआईएस एक्सपोर्ट्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड, आदि थी.