Thursday, 5 July 2012

रजत जयंती वर्ष में सम्मानित होंगे लोक कलाकार


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल  विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष में पूर्वांचल के लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। किसी भी विश्वविद्यालय का उद्देश्य उस क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं सामाजिक धरोहर को संरंक्षित, पुष्पित व पल्लवित करना होता है, इसी उद्देश्य के मद्देनजर विश्व्विद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुंदर लाल ने बारहवी पंचवर्षीय योजना के तहत लोक कला व साहित्य के संरक्षण हेतु विश्वविद्यालय में केन्द्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया है. उक्त केन्द्र का उद्देश्य पूर्वांचल की लोक कला को संरक्षित करना व उस दिशा मे शोध को प्रोत्साहित करना है, इसी कडी मे विश्वविद्याल्लय के रजत जयंती वर्ष मे क्षेत्रीय कलाकारों जिसमे लोक कलाकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा.
कुलपति जी नें  विश्वविद्यालय स्तर पर थिएटर एसोसिएशन का गठन किया है  जिसके माध्यम से रंगकर्मियों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी रंगमंच से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. कुलपति जी ने विगत दिनों चौताल सम्राट श्री वंशराज सिंह को उनकी अस्वस्थता के कारण उनके निवास स्थान पहुंचकर उनको सम्मानित किया था साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में कम्य़ूनिटी रेडियो सेंटर की स्थापना हो जाने के उपरांत क्षेत्रीय एवं लोक कलाकारों को मंच प्रदान करेगा. कम्य़ूनिटी रेडियो केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव सूचना एवं प्रसारण प्रेषित किया जा चुका है और शीघ्र ही उक्त केन्द्र के परिसर मे स्थापित होने की संभावना है. विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत उन छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा जो लोक कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. 

No comments:

Post a Comment