विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की शिक्षिका डॉ. झांसी मिश्रा को नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भैषज्य विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया। डॉक्टर मिश्रा ने एम्स्टर्डम में 16- 17 अप्रैल को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में फार्मूलेशन एंड इवेलवेशन ऑफ़ फ़ास्ट डिसॉल्विंग टेबलेट्स हैविंग एंटी डायबटिक एक्टिविटी विषय पर शोध प्रस्तुत किया।डॉ मिश्रा ने बताया कि 15 से अधिक देशों के शिक्षक एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।डॉ. झांसी मिश्रा भुवनेश्वर उड़ीसा की मूल निवासी हैं। वर्तमान समय में डॉ. मिश्रा के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय 30 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं।
शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में डॉ झाँसी मिश्रा को कुलपति डॉ राजाराम यादव एवं महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ आलोक कुमार दास, डॉ. पुनीत धवन, संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment