Wednesday, 25 April 2018

जॉब फेयर का अंतिम परिणाम जारी, 561 विद्यार्थियों का चयन हुआ


पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संपन्न हुए दो दिवसीय जॉब फेयर में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं महाविद्यालय से आए 561 विद्यार्थियों का अंतिम चयन हुआ है। बुधवार को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश द्वारा अंतिम परिणामों की सूची जारी की गई।
जॉब फेयर में 17  कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की। जिसमें  भारत स्टार सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, मोबिलिटी, अरनव इन्फो  सॉफ्ट लिमिटेड, एनसीआर कॉरपोरेशन इंजीनियरिंग, कोहिनूर एग्रो, न्यूट्री लाइफ प्राइवेट लिमिटेड, चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड, यूरेका फोर्ब्स, यूएसजी, जी एन एन, इंडिया मार्ट, कार्वी ग्रुप, भीलवारा समेत अन्य कंपनियों ने चयन किया । चयनित विद्यार्थियों को कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

No comments:

Post a Comment