Friday 10 August 2018

21 दिवसीय अभिप्रेरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ



टेकिप-3 कार्य कलापों के परफॉरमेंस ऑडिट करने  पहुंचे प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागारमें  बी० टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु तीन सप्ताह तक चलने वाले अभिप्रेरण कार्यक्रम की शुरुआत हुईI  कार्यक्रम में  एन० आई० टी०  सूरथकल के प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन ने छात्रों को सफलता के अनेक गुर सिखाये I उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में  मानवीय मूल्यों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस  बात को आत्मसात करने  आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी०सी० पातंजलि  व्यक्तिव विकास पर  विद्यार्थियों से बात चीत की। 

 इसके पूर्व उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान में टेकिप-3 कार्य कलापों के परफॉरमेंस ऑडिट हेतु एन० आई० टी० सूरथकल, कर्नाटका से  प्रोफेसर के०वी० गंगाधरन द्वारा ऑडिट के प्रथम दिन शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं  टेकिप कोर टीम के सदस्यों से गहन विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में टेकिप-3 के संस्थान के समन्वयक प्रोफेसर बी० बी० तिवारी ने  संस्थान की  प्रगति आख्या एवं टेकिप-3 के कार्य कलापों  को  प्रस्तुत किया I  इस अवसर पर डीन प्रोफेसर ए० के ० श्रीवास्तव ने   स्वागत  कियाI    प्रोफेसर गंगाधरन ने  शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से  वार्ता कर टेकिप गतिविधियों की जानकारियां हासिल की I ज्ञातव्य है कि प्रोफेसर गंगाधरन अपने इस त्रिदिवसीय दौरे में टेकिप के कार्यान्वयन के विविध आयामों पर जानकारी प्राप्त करेंगेI द्वितीय सत्र में प्रोफेसर गंगाधरन नें दस्तावेजों का अवलोकन किया  तथा प्रगति पर संतुष्टि जाहिर कीI  प्रोफेसर गंगाधरन नें प्रसन्नता व्यक्त किया कि संस्थान में प्लेसमेंट, वर्कशॉप, इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल विजिट, ट्रेनिंग आदि  सराहनीय है। अंतिम दिन प्रोफेसर गंगाधरन द्वारा संस्थान का भ्रमण, विभागाध्यक्षों से वार्ता एवं अपनी रिपोर्ट तैयार की जायेगीI इन समस्त गतिविधियों में प्रोफेसर ए० के ० श्रीवास्तव, डा० रजनीश भास्कर, डा० संतोष कुमार, डा० सौरभ पाल, डा० संजीव गंगवार, डा० कमलेश पाल, डा० अमरेन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थेI

No comments:

Post a Comment