विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने सरस्वती सदन पर झंडारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। भारत के नागरिक होने के कारण हम जहां भी जैसी स्थिति में हो सदैव राष्ट्र भावना के अनुरुप कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो बी बी तिवारी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो वंदना राय, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ संतोष कुमार डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ पुनीत धवन, डॉ के एस तोमर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कुलपति ने 15 कर्मचारियों को किया सम्मानित
परिसर में हुआ पौधरोपण
मीराबाई छात्रावास में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने जामुन का पेड़ लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसकी रक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुक्तांगन में पौधरोपण किया इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए गए। छात्रावास में विद्यार्थियों द्वारा हाथों में तख्तियां लिए
पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. महिला छात्रावास की वार्डन डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव एवं अनु त्यागी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव एवं विनय वर्मा की देखरेख में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment