![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6btmdH06yjJdVJJuUGzHz56dbAmt0yaJrUnHf93vr4L8R0B9jb6MFSlOPEcXZm3up-Ei1-Z_aKk3aVMWKGdjOHX4VRJ_jTNMyAbpB36mi2ypa-xzqt_rmMUPHX-r26saWEegJeut9eQYi/s400/vbspu+%25281%2529.JPG)
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के 95 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अटल कविता पाठ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई देश के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए जिससे भारत विश्व में अपनी अलग छवि निर्माण कर सका ।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने बताया की अटल बिहारी वाजपेई जी की वाकपटुता,दृढ़ता एवं सम्यकदृष्टिकोण से अपना देश विश्व में एक मजबूत इरादों वाला देश बन कर उभरा । प्रवक्ता श्री अच्छे लाल यादव ने बच्चों को अटल की तरह अटल रह कर उत्तम शिखर पर पहुंचने का संदेश दिया। डॉ विवेक पांडेय एवं डॉ झांसी मिश्रा ने भी भारत रत्न अटल पर अपने विचार व्यक्त किये। अटल जी की कविताओं के पाठ में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ नूपुर तिवारी, डॉ सुधीर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह
सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे । संचालन डॉ विनय वर्मा एवं धन्यवाद डॉ अवध बिहारी सिंह ने दिया ।
No comments:
Post a Comment