![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjSnYU5WCVKFSJo5UEPPRh6Xj4Luo1FmG4-UfzH3vloJXWpD7oaaet-1QCvA1MXpfHMtrylqPjuYIOdAa77ZIevZdEypT_bwcLTIXrV8kg8xQDgkfj7lDsLL25VJC7sqvNrMNSf4ll1gC_e/s200/NSS-WA0064.jpg)
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस परेड 2019 के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के दो स्वयंसेवको का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक धीरज कुमार यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध फरीदुलहक मेमोरियल डिग्र्री कालेज, सबरहद, शाहगंज, का बी0काम0 अन्तिम वर्ष का एवं तिलकधारी महिला महाविद्यालय की बी0ए0-भाग दो में अध्ययनरत स्वयंसेविका ममता चौबे का चयन प्रतीक्षा सूची में हुआ है। इस चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ0 राजाराम यादव ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। मंगलवार को चयनित स्वयंसेवक एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल स्वयंसेविका को एनएसएस के समन्वयक राकेश यादव ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment