विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व् इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी व एन०पी०आई०यू० भारत सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन एस.एल.ए परीक्षा में भाग लिया I प्रथम पाली में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व द्वितीय पाली में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई I परीक्षा की अवधि ढाई घंटे थी जिसमे फिजिक्स, मैथ्स व डिपार्टमेंट के विषयों के प्रश्न के साथ ही मानसिक दक्षता के प्रश्न तथा इंजीनियरिंग संस्थान के विषय में सर्वे शामिल था I
टेस्ट कोऑर्डिनेटर सत्यम उपाध्याय ने बताया कि ये टेस्ट टेकनिकल एजुकेशन क़्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम-III में चयनित हुए देश के सभी अग्रणी संस्थानों में हर वर्ष होता है I पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने इसका आयोजन दूसरी बार किया हैI इस टेस्ट का उद्देश्य अपने देश में इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्रो का विदेशी छात्रो से पढाई व मानसिक क्षमता का स्तर मापना है। ये परीक्षा दो दिवसीय है जिसमे द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रो के साथ साथ शिक्षको का भी सर्वे होना है I
इस टेस्ट में छात्रो की उपस्थिति शत प्रतिशत रही तथा छात्रो ने इसे बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस टेस्ट को कराने के लिये टेकनिकल एजुकेशन क़्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम द्वारा मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज,गोरखपुर के प्रोफेसर अमर नाथ तिवारी को प्राक्टर नियुक्त किया गया है I इनके निर्देशन में दोनों दिन का टेस्ट होना है I इस परीक्षा के दौरान टेकिप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बी० बी० तिवारी , डा० दीप प्रकाश सिंह व श्री रोहित रस्तोगी मौजूद रहेI
No comments:
Post a Comment