Wednesday 6 November 2019

हजारों कांटो के बीच खिलता है गुलाब

 
विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में  बुधवार को "जीवन जीने की कला" पर  विशेष संवाद आयोजित किया गया. इसमें  आर्ट  आफ  लिविंग के प्रशिक्षक  जितेन्द्र प्रताप सिंह ने  लक्ष्य की  प्राप्ति को लेकर तमाम बाधाओं को आसानी से दूर करने के तरीके बताए । श्री सिंह ने कहा कि गुलाब हजारों काटो में खिलता है पर खुशबू  फैलता है उसी प्रकार जीवन की कठिनाईयों से लड़ कर अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ी रहें । उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने अंदर आत्मविश्वास  और एकाग्रता  बनाए रखना चाहिए और अपने आपको तबतक नहीं रुकने देना चाहिए जबतक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। इस कार्यक्रम में  विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज  मिश्र ,डॉ.  दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ. चन्दन सिंह  समेत छात्र- छात्राएं भी मौजूद रहीं। 

No comments:

Post a Comment