देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को शोक सभा आयोजित गई। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह शलाका पुरुष थे। सभी वर्गों के लिए उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। उनका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन बेदाग़ रहा है।शोक सभा में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment