Sunday, 7 February 2021

डॉ. मनोज मिश्र बने सेंटर आफ एक्सीलेंस के समन्वयक

उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए अनुवाद उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया है । शासन द्वारा जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को  इस सेंटर आफ एक्सीलेंस का समन्वयक बनाया गया है । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुसार यह केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप भारतीय भाषाओं के प्रोत्साहन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा ।  यह केंद्र भाषा के लेखकों की कृतियों का अन्य भाषाओं में अनुवाद करेगा । इससे लोक साहित्य एवं संस्कृति को वैश्विक पटल पर  बढ़ावा मिलेगा ।  उन्होंने कहा कि केंद्र  अनुवाद के क्षेत्र में  देश  के लिए महत्वपूर्ण  सहयोग  देगा एवं  बहु -भाषी भाषा के  विषय विशेषज्ञ तथा अनुवाद एवं व्याख्या के विशेषज्ञों के परामर्श  और सहायता से  सभी भारतीय भाषाओं को प्रसारित और प्रचारित करने में मदद लेगा । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय में  यह केंद्र   स्थापित किये जाने पर परिसर में खुशी का माहौल है।

No comments:

Post a Comment