वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को वीर बहादुर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वीर बहादुर सिंह राजनीति में ऊंचे -ऊंचे पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने सहजता सरलता और सादगी को अपने जीवन में अपनाया। वह गरीबों के मसीहा थे l प्रदेश की राजनीति में उन्होंने विपक्षियों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ.के एस. तोमर, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ. श्रवण कुमार आदि उपस्थिति रहें।
प्रबंध अध्ययन संकाय में हुई संगोष्ठी
प्रबंध अध्ययन संकाय में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रबंध अध्ययन संकाय के पूर्व संकाय अध्यक्ष एवं आई क्यू ए सी के निदेशक प्रोफेसर मानस पांडे ने वीर बहादुर जी को एक कुशल राजनेता एवं समाज सुधारक बताया। प्रोफ़ेसर मानस ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके योगदान का स्मरण किया और पूरे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इस अवसर पर डॉ मनीष गुप्ता ने स्वर्गीय श्री वीर बहादुर सिंह के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में उनकी विशेष अभिरुचि थी और वह उत्तर प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान दिलाने के लिए तत्पर थे ।डॉ सिंह ने जौनपुर में उच्च शिक्षा में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के योगदान को स्वर्गीय वीर बहादुर जी को समर्पित किया। इस अवसर पर डॉ गिरधर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर बहादुर सिंह को पूर्वांचल के विकास के लिए उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया। डॉ पुनीत धवन ने कहा कि उच्च शिक्षा के मंदिर की स्थापना करके उन्होंने जौनपुर एवं आसपास के परिक्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया था ।इस अवसर पर एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स के छात्र करण सिंह ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल को छात्रों उन्मुख एवं उत्कृष्ट बताया ।करण सिंह ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके छात्र अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। बीकॉम की छात्रा सुश्री आकांक्षा ने स्वर्गीय वीर बहादुर जी को नमन किया और जौनपुर में ऐसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान खोले जाने पर साधुवाद दिया ।बीकॉम ऑनर्स के अतिथि प्रवक्ता राकेश कुमार उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स एवं बीकॉम ऑनर्स के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय इकाई द्वारा जागरूकता
विश्वविद्यालय इकाई की ओर से परिसर में वीर बहादुर सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात गांधी वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।इसके बाद परिसर इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम जाशोपुर चकिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर एनएसएस के समन्वयक डॉ.राकेश यादव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. कमलेश पाल, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह , डॉ. शशिकांत यादव ने स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मार्च निकाला।
No comments:
Post a Comment