Friday, 5 February 2021

महिलाओं की समस्याओं पर हुई गोष्ठी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव, कुकड़ीपुर के जूनियर ,हाईस्कूल में "महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इसका समन्वयन डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया.  संगोष्ठी में परामर्शदाता  डॉ. झांसी मिश्रा ने  वैश्विक महामारी कोविड-190 से बचने और सावधानी बरतने के उपाय बताए। परामर्शदाता डॉ. पूजा सक्सेना ने  छात्राओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं पर  विस्तृत जानकारी दी,  साथ ही खेल के माध्यम से कैसे अपनी स्मृतिशक्ति को बढ़ा सकती हैं। इस विषय में भी मनोवैज्ञानिक रूप से समझाया गया।अंत में उन्हें सैनिटाइजर और मास्क के साथ-साथ सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया,कार्यक्रम का संचालन जया शुक्ला ने तथा आभार डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया । इस अवसर पर भीम यादव एवम्  भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment